Update और Upgrade में क्या भिन्न है? जानिए संपूर्ण जानकारी

दोस्तों Update और Upgrade में क्या भिन्न है? यदि आप मोबाइल का इस्तेमाल करते हो तो आपने एक बार ना एक बार तो, जरूर Update और Upgrade के बारे में सुना होगा। ज्यादातर लोगों को लगता है की यह Update और Upgrade दोनों एक ही है, परंतु आपको जानकारी के लिए बता दे की Update और Upgrade में कई सारे अंतर है।

Update और Upgrade का मतलब अलग अलग होता है, ज्यादातर मोबाइल में यह 2 शब्द बहुत ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। क्या आप Update Kya Hai, Upgrade Kya Hai और Update और Upgrade मे क्या अंतर होता है के बारे में जानते हैं, यदि नहीं तब यह पोस्ट आप सभी के लिए बहुत फायदेमंद होने वाला है।

कोई कहता है Update का मतलब यह है तो कोई कहता है Upgrade का मतलब यह है, यदि आप यह सोच सोच कर परेशान हो गए है, की आखिर Update और Upgrade अलग अलग क्यों है, तब आज का यह ब्लॉग पोस्ट Update और Upgrade मे क्या अंतर होता है आपको Update आए Upgrade के बारे में जानने में सहायता करेगा।

Update और Upgrade में क्या भिन्न है? जानिए संपूर्ण जानकारी
TEJWIKI.IN

Update kya होता है? (What is Update)

आपने कई बार देखा होगा कि आपका स्मार्टफोन समय समय पर एप के Update की नोटिफिकेशन देता रहता है. जब आप अपने स्मार्टफोन में इनस्टॉल किसी सॉफ्टवेयर या एप को अपडेट कर लेते है तो एप में आपको कुछ नए फीचर देखने को मिलते है. अपडेट मुख्यतः स्मार्टफोन की सॉफ्टवेयर या एप्लीकेशन यानी एप में मिलता है ये इसलिए मिलता है ताकि एप पहले से ज्यादा अच्छी परफोरमेंस दे सके.

Update में जब आप किसी एप को अपडेट कर लेते हैं तो वह एप के सिस्टम का ही अपडेट होता है. एप में कुछ चेंज किये जाते है जैसे bug फिक्स्ड करना, कुछ नए ऑप्शन जोड़ दिए जाते हैं. एप अपडेट में फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम में कोई फर्क नहीं पड़ता है.

सॉफ्टवेयर निर्माता समय समय पर Update इसलिए देते हैं क्योंकि इससे कंपनियों की कोशिश रहती है कि यूजर इंटरफेस और बेहतर बनाया जा सकें. यूजर्स को ऑपरेटिंग सिस्टम या एप के इस्तेमाल के दौरान जहां परेशानी आ रही होती है उसे दूर करके आसान बनाया जा सके.

Upgrade kya होता है? (What is upgrade)

अपग्रेड मुख्यतः ऑपरेटिंग सिस्टम में होता है. जैसे आप स्मार्टफोन के ऑपरेटिंग सिस्टम किटकेट, जैलीबीन, मार्शमेल्लो और नौगट का यूज़ करते है तो इनमें आपको अपग्रेड का ऑप्शन मिलता है. जैसे मान लीजिये आप अपने स्मार्टफोन में फिलहाल एंड्राइड का मार्शमेल्लो ऑपरेटिंग सिस्टम इस्तेमाल कर रहे हैं और आप चाहते है कि आप एंड्राइड का नया ऑपरेटिंग सिस्टम यूज़ किया जाए तो ऐसी स्थिति में आपको अपने स्मार्टफोन के सिस्टम को Upgrade करना होगा.

सिस्टम के Upgrade होते ही आपका स्मार्टफोन का सिस्टम पूरी तरह से चेंज हो जायेगा. वहीं कंप्यूटर में भी आपको कुछ इसी तरह से चेंज देखने को मिलता है. कंप्यूटर में अगर आप विंडोज 7 यूज़ कर रहे है और आप चाहते है कि विंडोज का सबसे नया ऑपरेटिंग सिस्टम यूज़ किया जाए तो यहां आपको अपने कंप्यूटर में सिस्टम अपग्रेड करना होगा. तो Upgrade ज्यादातर ऑपरेटिंग सिस्टम में मिलता है. और अपग्रेड होते ही आपके स्मार्टफोन या कंप्यूटर का सिस्टम पूरी तरह से चेंज हो जाता है.

Update Vs Upgrade

अपडेट हमेशा फ्री होते हैं यानि इसका किसी भी प्रकार का कोई पैसे नहीं लिए जाते क्योंकि आपने सॉफ्टवेयर खरीदते समय ही पुरे पैसे भुगतान किये रहते है यही एक कारण है की आप जब नया विंडोज बेस्ड os लेते है तो आपसे बहुत ज्यादा पैसे लिए जाते हैं लेकिन विंडोज के अपडेट आपको मुफ्त मिलते है वो भी समय पर कई ऐसे open source software vendors होते हैं जो सॉफ्टवेयर और उनके updates दोनों ही मुफ्त में देते हैं.

अपग्रेड के साथ ऐसा नहीं होता जितने भी software vendors हैं शायद आपसे अपग्रेड के लिए पैसे लें जैसा की Windows and MacOS जैसी बड़ी बड़ी कंपनिया करती हैं.

जैसा की मैंने पहले भी बताया हैं की updates को इनस्टॉल होने में कम समय लगता है लेकिन एक अपग्रेड को इंस्टाल होने में काफी ज्यादा समय लगता हैं और यह काफी complicated और कठिन होता है क्योंकि बहुत बड़े अमाउंट में डाटा को replaced or copied किया जाता है.

एक और बात जो अपग्रेड को अपडेट से अलग रखती है वो यह है की जब भी कोई नया अपग्रेड रिलीज़ होता है तो उसके version नंबर में भारी बदलाव होता है जसे Android 6.0 से Android 7.0, या Windows 8 से Windows 10.

एक अपग्रेड को इनस्टॉल करना मतलब एक नया और fresh सॉफ्टवेयर इनस्टॉल करना होता है और एक अपडेट को इनस्टॉल करना मतलब पुराने सॉफ्टवेयर में ही कुछ bug fix करना या कुछ एडिशनल feature जोड़ना होता है.

Update और Upgrade में क्या भिन्न है? (What is the difference between Update and Upgrade)

इन दोनों में Diffrance समझने के लिए कुछ मुख्य बातों पर चर्चा करेंगे.

अपडेट किसी सॉफ्टवेयर या एप्लीकेशन में मिलता है जबकि अपग्रेड मुख्य रूप से किसी ऑपरेटिंग सिस्टम में होता है.

जब आप किसी एप को फ्री में या पैसे देकर इनस्टॉल कर लेते हैं तो उसे Update करने के पैसे नहीं लगते है जबकि दूसरी तरफ ऑपरेटिंग सिस्टम में अपग्रेड करने पर आपको पैसे देने पड़ते हैं.

उदाहरण जब आप कंप्यूटर में विंडोज 7 से विंडोज 10 पर Upgrade करते है तो आपको नए ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज 10 के लिए पैसे देने पड़ते है जबकि सॉफ्टवेयर या एप्लीकेशन में अपडेट बिल्कुल फ्री होता है.

जब एप को Update किया जाता है तो मोबाइल के ऑपरेटिंग सिस्टम पर कोई फर्क नहीं पड़ता है लेकिन जब सिस्टम को अपग्रेड किया जाता है पुराने इनस्टॉल सॉफ्टवेयर या एप्लीकेशन अनइनस्टॉल हो जाते हैं.

उपडेट एक एप्लीकेशन या सॉफ्टवेयर तक की सीमित होता है जबकि Upgrade में कंप्यूटर या मोबाइल का पूरा सिस्टम चेंज हो जाता है.

किसी भी कंप्यूटर या मोबाइल को अपग्रेड करने पर काफी समय लगता है जबकि किसी एप को अपडेट करने में कुछ मिनिट का समय लगता है.

अपग्रेड करना काफी कठिन काम होता है इसे सिर्फ जानने वाले लोग ही कर सकते हैं जबकि दूसरी तरफ एप अपडेट को कोई भी व्यक्ति कर सकता है.

Conclusion

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख दोस्तों Update और Upgrade में क्या भिन्न है? जानिए संपूर्ण जानकारी  जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.
यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

Leave a Comment