VidMate App क्या है? – जानिए VidMate एप्प डाउनलोड कैसे करें

दोस्तों – VidMate App क्या है? आज इस internet की दुनिया में ज्यादातर लोग ऑनलाइन यूट्यूब से या अन्य video sharing वीडियो देख कर अपना मनोरंजन करते हैं। वीडियो लोगों के Entertainment का एकमात्र सबसे बड़ा सहारा है। यही रीजन है कि आए दिन इंटरनेट पर New video sharing App Download किए जा रहे हैं। जिनकी माध्यम से हमें लगभग सभी प्रकार की video आसानी से देखने को मिल जाती है।

ऐसे में कई बार ऐसा होता है कि हमें कोई Video बहुत अधिक पसंद आ जाती है और हम उसे अपने स्मार्टफोन में Download करना चाहते हैं तो हम इन Video sharing App में वीडियो डाउनलोड नहीं करने का ऑप्शन नही दिया होता है इसी कारण हम वीडियो को Download नही कर पाते क्योंकि बहुत से वीडियो शेयरिंग में वीडियो डाउनलोड करने की सुविधा नहीं होती है। इसलिए video Download करने के लिए में थर्ड पार्टी वीडियो डाउनलोड करने वाले ऐप का उपयोग करना पड़ता है। जिसमें vidmate.app का नाम सबसे ऊपर लिया जाता है।

आपके मन मे एक सवाल जरूर होगा What is Vidmate? तो आपको बता दू यह एक ऐसा एप्लीकेशन है जिसका use आप अपने Android phone or Computer दोनों में कर सकते हैं लेकिन इसे डाउनलोड करना इतना आसान नहीं है। यदि आप जाना चाहते हैं How to Download Vidmate App तो आप इस पोस्ट में आज जानेंगे। vidmate कैसे डाउनलोड करें? इसके फीचर्स, और भी बहुत कुछ इसलिए आप इस लेख को लास्ट तक अवश्य पढ़ें। 

VidMate App क्या है? - जानिए VidMate एप्प डाउनलोड कैसे करें
TEJWIKI.IN 

Vidmate App Kya Hai  

Vidmate For Pc, एंड्राइड और आईओएस डिवाइस के लिए उपलब्ध एक फ्री ऐप है। यह फोन के साथ ही PC में भी वीडियो, सांग्स और ऍप्लिकेशन्स आदि को डाउनलोड करने की सुविधा देता है। अगर आप YouTube से वीडियो डाउनलोड नहीं कर सकते तो Vidmate App से आप मूवी और सांग्स को अच्छी क्वालिटी के साथ कम समय में डाउनलोड कर पाएंगे।

हमारे यूजर अक्सर विदमेट या फिर विद्मते गूगल पर सर्च करते है। इसकी जगह विडमेट सर्च करें तो आपको सही परिणाम मिलेगे।

VidMate – निशुल्क डाउनलोड (VidMate – Free Download) 

Vidmate एक थर्ड-पार्टी वीडियो स्ट्रीमिंग और डाउनलोडिंग ऐप है जो ऑफिसियल साइट्स के Video और Songs डाउनलोड करने की सुविधा प्रदान करता है। अगर आप एंड्राइड या iOS उपयोगकर्ता है तो यह आपको Google Play Store और Apple App Store पर डाउनलोड करने के लिए नहीं मिलेगा, क्योंकि यह उनकी नीतियों के अनुसार नहीं है।

विडमेट ऐप (Android डिवाइस के लिए) को आप इसकी ऑफिसियल साइट से फ्री में डाउनलोड कर सकते है। जिसके लिए आपको निचे बताई गई इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा –

  • सबसे पहले अपने मोबाइल की Settings के Security सेक्शन से ‘Unknown Sources’ को सक्षम करें।
  • अब अपने मोबाइल के ब्राउज़र में ‘VidMate APK’ टाइप करके सर्च करें।
  • विडमेट की पहली ऑफिसियल लिंक को ओपन करें।
  • अब होमपेज पर दिए गए ‘Download’ बटन पर क्लिक करके ऐप डाउनलोड करें।
  • ऐप सफलतापूर्वक डाउनलोड करने के बाद उस पर क्लिक करके उसे ‘Install’ करें।
  • फाइल एक्सट्रेक्ट होकर इनस्टॉल होने लगेगा, फिर VideMate आइकॉन पर क्लिक करके उसे ओपन करें।
  • अब आप होमपेज पर दी गई Category से सांग्स, वीडियो, एप्लीकेशन डाउनलोड कर सकते है।

Vidmate पर विडियो कैसे बनाएं ? (How to make video on Vidmate)

वीडियो बनाना बहुत इजी है वीडियो बनाने के लिए आपको बस नीचे इजी स्टेप्स को फॉलो करना है 
  • सेंटर में वीडियो का icon बना होगा जिसे आपको क्लिक करना है 
  • राइट साइड में बहुत सारे ऑप्शन होंगे जैसे कि फ़िल्टर , स्टिकेर्स , और म्यूजिक 
  • अगर वीडियो में म्यूजिक रखना है तो म्यूजिक ऑप्शन पर जाएं और अपने पसंद का सांग रख कर वीडियो आइकॉन को क्लिक करो , जिस के बाद कुछ सेक्. की वीडियो बन जाएगी

Vidmate App की विशेषताएं (Features of Vidmate App) 

Vidmate App की लोकप्रियता का सबसे प्रमुख कारण इसके फ़ीचर हैं जिसके कारण लाखों लोगों द्वारा इस एप्प को डाउनलोड किया जा चुका हैं औऱ Vidmate App download करने वालों को संख्या तेज़ी से बढ़ रही हैं इसलिए आपको इसके फ़ीचर के बारे में जाना बहुत जरूरी हो जाता है।

Trending Videos

इस सेक्शन में आपको इंटरनेट पर वायरल और ट्रेंड में रहने वाली सभी प्रकार की वीडियो देखने को मिल जाती हैं मतलब आपको एक ही जगह पर सभी सोशल मीडिया नेटवर्किंग साइट्स की पॉपुलर वीडियो देखने को मिल जाती हैं इसलिए यह काफ़ी अच्छा फ़ीचर हैं।

Guess You Like These Videos

इस सेक्शन में आपको यह वीडियो दिखाई जाती है जोकि लोगों द्वारा काफ़ी पसंद की जाती हैं और साथ ही यह वीडियो मिलती है जिसकों लोग पसंद कर सकें।

Trending Movies 

मूवीज़ देखना तो हर किसी को पसंद होता है इसलिए Vidmate App में इस बात को ध्यान रखा गया हैं औऱ ट्रेंडिंग मूवीज़ जो लोगो द्वारा पसंद की जा रही है या फिर वह मूवीज़ जो हाल ही में रिलीज़ हुई है वह सभी मूवी आपको यहाँ देखने को मिल जाती है इसलिए भी Vidmate बहुत अधिक स्पेशल हो जाता हैं।

Vidmate App Playstore पर क्यों नहीं है (Why Vidmate App is not on Playstore)

यह सवाल अक्सर उन लोगो के मन मे आता है जो लोग vidmate app को use करते हैं या उपयोग करना चाहते हैं सबसे पहले आप यह जान लीजिये की Google Play Store या Google किसी भी Downloading site को जगह नहीं देता है जब तक site के पास खुद का अपना डाटा न हो चूंकि सभी Movies या Videos copyright फ्री नहीं होते हैं ऐसे मे यदि कोई site या app इनको download करने का ऑप्शन देती है तो वह google के platform पर नहीं हो सकती है VidMate App क्या है? और इन site या app पर Google Adsense या Admob के ad भी नहीं लगाए जा सकते हैं।

Vidmate App एक ऐसी एप्प है जहां आपको लगभग सभी प्रकार का कंटैंट देखने को मिलता है इसलिए यह Google की policy को follow नहीं करता है इसलिए यह play store पर नहीं है आपको Playstore पर vidmate की तरह दिखने वाली कई apps मिल जाती है जिसे आप गलती से भी Install न करें।

VidMate की लाभ एवं हानियां (Advantages and disadvantages of VidMate) 

VidMate ऐप उपयोग करने के कुछ लाभ और कुछ हानियां भी है जो इस प्रकार है –

Pros:

  • असीमित डाउनलोड
  • 200 से अधिक स्ट्रीमिंग चैनल उपलब्ध
  • 1,000 से अधिक वेबसाइटों के साथ संगत
  • उपयोगी फ़ाइल रूपांतरण टूल

Cons:

  • ऐप के भीतर वीडियो एडिट नहीं किए जा सकते।
  • कुछ स्ट्रीमिंग चैनल ही एंटरटेनिंग है।
  • फ़ाइल एक्सट्रेशन टूल का उपयोग करते समय यह कभी-कभी धीमा हो जाता है।

Vidmate ऐप इतना लोकप्रिय क्यों है? (Why is Vidmate app so popular) 

यह यूजर्स के बीच इतना लोकप्रिय इसलिए है क्योंकि Vidmate में कई कैटेगेरी हैं जैसे- मूवीज़, म्यूजिक, रियलिटी शोज, कॉमेडी, ऐप्स इत्यादि। इस ऐप से आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के वीडियोज को आसानी से मुफ्त में डाउनलोड कर सकते है। VidMate App क्या है?और इसकी एक और खास बात ये है कि यह अपनी मीडिया लाइब्रेरी को नए कंटेंट से अपडेट करता रहता है।

Vidmate के बारे मे रोचक जानकारी (Interesting information about Vidmate) 

1.Vidmate में आपको Incognito Mode भी मिलती है। अगर आप नहीं चाहते ही किसी को पता चले की आपने Vidmate पर क्या Search किया है या देखा है तो आप Incognito Mode On कर सकते हैं।

2.इसमें आप 50 से अधिक Website तथा Apps के Icon मिल जाते है, जिन पर क्लिक करके आप Direct उन्हे बिना इंस्टाल किए Use कर सकते हैं।

3.Vidmate में आपको Private Files का Feature भी मिलता है, जिसमे आप किसी भी Video, Photo तथा Song को आसनी से छुपा सकते है।

4.इसमें आप किसी भी Video Song को Audio Format में Play कर सकते हैं।  

5.अगर आप किसी भी Video Song को Audio में Download करना चाहते हैं, तो आप Vidmate का उपयोग कर सकते हैं। यह Video Song को Audio में Convert करके Download करने में सक्षम है। 

6.Vidmate में आपको Dark Mode भी मिलती है, जिससे जब चाहे आप Vidmate के Theme को Dark कर सकते हैं 

7.Vidmate में आप Online Game भी खेल सकते है।

Conclusion

मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख VidMate App क्या है? – जानिए VidMate एप्प डाउनलोड कैसे करें जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.

यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

hi.wikipedia.org/wiki

VidMate App क्या है? – जानिए VidMate एप्प डाउनलोड कैसे करें

Join our Facebook Group

   Join Whatsapp Group

Leave a Comment