Vidmate App क्या है? VidMate App की विशेषताएं जानकारी हिंदी

 

दोस्तों क्या आपको Vidmate App क्या है? VidMate डाउनलोड करना है, यदि हाँ, तो ये आर्टिकल आपके काम का है। इस लेख में VidMate कैसे download करना है और इस ऐप के किसी भी वर्जन को मोबाइल में कैसे इनस्टॉल करना है के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है। इस ऐप से जुड़ी सभी जानकारी पाने के लिए इस लेख को पूरा पढ़ें।

आज के समय में इंटरनेट और सोशल मीडिया साइट्स से वीडियो डाउनलोड करने के लिए विदमेट एक बहुत ही लोकप्रिय ऐप है। विडमेट ऐप के फीचर्स की वजह से इसके लाखों यूजर्स हैं। लोग इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए गूगल में सर्च करते हैं क्योंकि गूगल प्ले स्टोर में विदमेट ऐप उपलब्ध नहीं है।

इंटरनेट पर विडमेट सर्च करने पर कई वेबसाइट मिल जाएगी, जिनसे आप विडमेट एपीके डाउनलोड करके अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर सकते हैं। इस लेख में विडमेट ऐप क्या है (VidMate Kya Hai), विडमेट कैसे डाउनलोड करें (VidMate App Kaise Download karen) की पूरी जानकारी दी गई है। साथ में विदमेट डाउनलोड लिंक भी दिया गया है, जिसकी मदद से आप इसका एपीके आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। 

Vidmate App क्या है? VidMate App की विशेषताएं जानकारी हिंदी
TEJWIKI.IN 

Vidmate App क्या है? 

Vidmate For Pc, Android और iOS डिवाइस के लिए उपलब्ध एक फ्री ऐप है। यह फोन के साथ ही PC में भी वीडियो, सांग्स और ऍप्लिकेशन्स आदि को डाउनलोड करने की सुविधा देता है। अगर आप YouTube से वीडियो डाउनलोड नहीं कर सकते तो Vidmate Apk से आप मूवी और सांग्स को अच्छी क्वालिटी के साथ कम समय में डाउनलोड कर पाएंगे। 

हमारे यूजर अक्सर विदमेट या फिर विद्मते गूगल पर सर्च करते है। इसकी जगह विडमेट सर्च करें तो आपको सही परिणाम मिलेगे। 

Vidmate App क्या है? पूरी जानकारी हिंदी में 

Vidmate App एक पोपुलर वीडियो डाउनलोडिंग ऐप है जिसकी मदद से किसी भी तरह की वीडियो डाउनलोड की जा सकती हैं यहां आप यूट्यूब वीडियो/ऑडियो, मूवीस, सॉन्ग, TV Shows डाउनलोड और दूसरों के Whatsapp Status भी Save कर सकते है।

इसके साथ ही विद्माते से Facebook, Instagram और ट्विटर आदि जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्मों से भी वीडियोस डाउनलोड कर सकते है। यह केवल एंड्राइड स्मार्टफोन के लिए ही उपलब्ध है इसे PC/Windows और iOS के लिए अभी Launch नहीं किया गया है परन्तु PC में इसे Blustacks की मदद से इसे चलाया जा सकता है। 

विडमेट डाउनलोड (vidmate download) 

Vidmate App जिसे वर्ष 2016 में जारी किया गया था एक बेहतरीन Free Video और Apps Downloading ऐप है जिसके वर्तमान में भारत के लाखों की संख्या में उपयोगकर्ता है। जिसका मुख्य कारण इस पर प्रदान किये जाने वाली फ्री Movies, Music, HD Videos और Live TV है जिसे कोई भी व्यक्ति विडमेट डाउनलोड ऐप्स करके पूरी तरह से निःशुल्क डाउनलोड कर सकते है। विडमेट ऐप डाउनलोड करने से पहले एक नज़र VidMate की Information पर भी डाल लें:

APP NAME VIDMATE APK
Version Latest
Compatible with Android 4.1+
License Type Free
Size 14.5 MB
Category Video Player & Editors
Latest Updated March 2022

विडमेट ऐप डाउनलोड Mp3 Songs, Movies और TV Shows आदि डाउनलोड करके उसका आनंद लें अपने फ्री समय में देखने का। अगर आपको भी विडमेट डाउनलोड करना है तो विडमेट कैसे डाउनलोड करें? तो इसकी पूरी प्रोसेस आपको आगे बतायी गयी है। 

VidMate App – निशुल्क विडमेट एप डाउनलोड 

यह Vidmate एक थर्ड-पार्टी वीडियो स्ट्रीमिंग और डाउनलोडिंग ऐप है जो ऑफिसियल साइट्स के Video और Songs डाउनलोड करने की सुविधा प्रदान करता है। अगर आप एंड्राइड या iOS उपयोगकर्ता है तो यह आपको Google Play Store और Apple App Store पर डाउनलोड करने के लिए नहीं मिलेगा, क्योंकि यह उनकी नीतियों के अनुसार नहीं है।

Vidmate Download करना बहुत ही आसान है। विडमेट ऐप (Android डिवाइस के लिए) को आप इसकी ऑफिसियल साइट से फ्री में डाउनलोड कर सकते है। आप चाहे तो हमारे इस पेज पर दिए गए Vidmate App Download बटन पर क्लिक करके भी इसे डाउनलोड कर सकते है। जिसके लिए आपको निचे बताई गई इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा –

  • सबसे पहले अपने मोबाइल की Settings के Security सेक्शन से ‘Unknown Sources’ को सक्षम करें।
  • अब ऊपर दिए गए ‘Download’ बटन पर क्लिक करके ‘Vidmate Download Apk’ फाइल डाउनलोड करें।
  • ऐप सफलतापूर्वक डाउनलोड करने के बाद उस पर क्लिक करके उसे ‘Install’ करें।
  • फाइल एक्सट्रेक्ट होकर इनस्टॉल होने लगेगा, फिर VideMate आइकॉन पर क्लिक करके उसे ओपन करें।
  • अब आप होमपेज पर दी गई Category से सांग्स, वीडियो, एप्लीकेशन डाउनलोड कर सकते है।

VidMate App की विशेषताएं (Features of VidMate App)

इससे आप बॉलीवुड, हॉलीवुड और अन्य कई भाषाओं की Latest और Old Movies पा सकते हैं वो भी विभिन्न Quality और Format में बिलकुल फ्री। 

High-Quality Music Download 

यह ऐप लगभग 500,000 High Quality वाले Songs को सपोर्ट करता है जिसमें हिंदी, तमिल, तेलुगु, मराठी, बंगाली, पंजाबी, कन्नड़ और कई अन्य भाषाओं में Music शामिल है। 

HD Video Download 

आप विडमेट ऐप पर YouTube, Facebook, Vimeo और Dailymotion जैसे लोकप्रिय प्लेटफॉर्म्स के कंटेंट को फ्री में डाउनलोड कर सकते है। यह Low Quality से लेकर HD Quality के वीडियो डाउनलोड करने की सुविधा प्रदान करता है। 

Recommended TV Shows 

आप इससे लोकप्रिय TV Channels जैसे- Colors, Star Plus, SAB TV, Sony TV, Zee TV इत्यादि के प्रसिद्ध टीवी शो डाउनलोड कर सकते है। 

Live TV Channels 

यह मूवी, संगीत, फैशन, समाचार, मनोरंजन, खेल और अन्य कई प्रकार के चैनलों को कवर करते हुए लगभग 150+ लाइव टीवी चैनल देखने की सुविधा देता है। 

VidMate Apps की लाभ एवं हानियां (Advantages and Disadvantages of VidMate App) 

VidMate ऐप उपयोग करने के कुछ लाभ और कुछ हानियां भी है जो इस प्रकार है –

Pros:

  • असीमित डाउनलोड
  • 200 से अधिक स्ट्रीमिंग चैनल उपलब्ध
  • 1,000 से अधिक वेबसाइटों के साथ संगत
  • उपयोगी फ़ाइल रूपांतरण टूल

Cons:

  • ऐप के भीतर वीडियो एडिट नहीं किए जा सकते।
  • कुछ स्ट्रीमिंग चैनल ही एंटरटेनिंग है।
  • फ़ाइल एक्सट्रेशन टूल का उपयोग करते समय यह कभी-कभी धीमा हो जाता है। 

विदमेट कैसे उपयोग करें (How to use vidmate) 

विडमेट एंड्रॉयड मोबाइल के लिए बहुत ही सिंपल और यूजर फ्रेंडली ऐप्लिकेशन है। इसके द्वारा आप अपने मोबाइल में किसी भी वेबसाइट से वीडियो और ऑडियो डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आपको नहीं पता कि इसका यूज़ कैसे करें तो चलिए हम आपको बताते हैं।

विडमेट ओपन करने पर इसके होम पेज में म्यूज़िक, मूवीज, स्टेटस के ऑप्शन के अलावा कुछ वीडियो दिखाई देंगे। आप दिखाई देने वाले वीडियो में से किसी को भी डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा सबसे ऊपर “Search / Enter URL” का ऑप्शन दिखाई देगा। इस सर्च बॉक्स में आप किसी भी वेबसाइट के वीडियो का लिंक Paste करके डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही इस सर्च बॉक्स से कोई वीडियो, म्यूज़िक सर्च करके भी डाउनलोड कर सकते हैं।

किसी भी वीडियो फाइल को डाउनलोड करने के लिए पहले उसे Play करें। उसके बाद वीडियो के नीचे राइट साइड में लाल रंग का एक डाउनलोड बटन दिखाई देगा। इस बटन पर क्लिक करने पर आपसे Format सेलेक्ट करने के लिए पूछा जायेगा। सेलेक्ट किये गए वीडियो को अपनी च्वाइस के अनुसार 3GP, MP4, HD क्वालिटी या MP3 फॉर्म में सेलेक्ट करके डाउनलोड कर सकते हैं। 

Vidmate ऐप इतना लोकप्रिय क्यों है? (Why is Vidmate app so popular) 

यह यूजर्स के बीच इतना लोकप्रिय इसलिए है क्योंकि Vidmate में कई कैटेगेरी हैं जैसे- मूवीज़, म्यूजिक, रियलिटी शोज, कॉमेडी, ऐप्स इत्यादि। इस ऐप से आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के वीडियोज को आसानी से मुफ्त में डाउनलोड कर सकते है। और इसकी एक और खास बात ये है कि यह अपनी मीडिया लाइब्रेरी को नए कंटेंट से अपडेट करता रहता है। 

Conclusion  

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख Vidmate App क्या है? VidMate App की विशेषताएं जानकारी हिंदी जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.

यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

hi.wikipedia.org/wiki

Vidmate App क्या है? VidMate App की विशेषताएं जानकारी हिंदी

Join our Facebook Group

Leave a Comment