VIP Mobile नंबर कैसे खरीदें ? VIP Mobile Number क्या होता है ? – आज इस आर्टिकल में हम आपको एक बहुत अमेजिंग टॉपिक पर जानकारी देने जा रहे हैं।आज हम आपको बताने जा रहे हैं VIP Mobile नंबर क्या होते हैं? VIP Mobile नंबर कैसे खरीदें? अगर आप यह जानकारी पाना चाहते हैं तो हमारा आर्टिकल आखिरी तक पूरा पढ़िए। हम आपको कुछ आसान स्टेप बताएंगे इन्हें फॉलो करके आप एक VIP Mobile नंबर खरीद सकते हैं। Smartphone में Voice Lock कैसे लगाएं
हम सभी के स्मार्टफोन में प्रतिदिन ढेर सारी कॉल आती हैं। स्मार्टफोन में इंटरनेट और डेटा कनेक्शन इस्तेमाल करने के लिए एक सिम कार्ड की आवश्यकता पड़ती है। दुनिया में जितने भी सिम कार्ड है उनका एक अलग मोबाइल नंबर होता है जिस मोबाइल नंबर से अलग-अलग सिम कार्ड की पहचान की जाती है। अगर आप अपने फोन की कांटेक्ट लिस्ट में देखें तो आपको सैकड़ों का मोबाइल नंबर देखने को मिल जाएंगे।
मोबाइल नंबर को याद कर पाना एक बहुत चुनौतीपूर्ण काम है। बहुत सारे मोबाइल नंबर ऐसे होते हैं जो बहुत कठिन होते हैं जिन्हें हम आसानी से ज्यादा नहीं कर पाते, जबकि कुछ मोबाइल नंबर ऐसे होते हैं जो बिल्कुल सिंपल होते हैं इन्हें आसानी से याद कर लेते हैं।
दोस्तों अगर आप अपने दोस्तों के बीच में अपना रौब बनाना चाहते हैं। अपने दोस्तों या रिश्तेदारों को हैरान करना चाहते हैं तो आप एक VIP Mobile नंबर कह सकते हैं। VIP Mobile नंबर से जब भी आप किसी फ्रेंड या फैमिली मेंबर को कॉल करेंगे उसे हैरानी होगी क्योंकि उसके पास एक ऐसा मोबाइल नंबर पहुंचेगा जो बहुत ही यूनिक होगा।
आज मार्केट में VIP Mobile नंबर खरीदने की होड़ दिन प्रतिदिन बढ़ती चली जा रही है। आज ढेर सारी टेलीकॉम नेटवर्क कंपनी अपना वीआईपी नंबर जारी कर रही है जिसे आप कुछ पैसे देकर खरीद सकते हैं।

VIP Phone Number क्या होता है
VIP का मतलब होता है खास, मतलब ऐसा नंबर जो दिखने में special हो और याद करने में आसान। एक्साम्प्ले के लिए 1010101010 और +91 7777777777 इससे पहले में आपके देश का कंट्री कोड लगा होगा, जैसे में अगर आप इंडिया से हैं तो नंबर के आगे +91 लगा रहेगा। यह तो सिर्फ एक उदाहरण हुआ ऐसे और भी विशेष नंबर आप प्राप्त कर सकते हैं।
नोट: ऊपर में दर्शाये गए नंबर सांकेतिक है और उसपर call ना करें। क्योंकि आगे चलकर ये किसी भी Business company द्वारा registered किये जा सकते है।
VIP Phone Number कहाँ से कैसे लें
VIP फ़ोन number लेने के लिए सबसे पहले अपने सारे डॉक्यूमेंट को तैयार कर लेना होगा। हम यहाँ बता दे कि आप अगर भारत देश के नागरिक हैं तो आपका कोई भी ID Proof जो भारत सरकार द्वारा मान्य है सिम लेने के लिए, उसका इस्तेमाल कर सकते हैं। जैसे कि आपका आधार कार्ड, voter id card, driving licence, को id proof के तौर पर लगा सकते हैं।
इसके अलावा आप अपना passport, Arms लाइसेंस, Ration card (फोटो + address वाला) और साथ ही साथ CGHS/ECHS Card का भी प्रयोग कर सकते हैं।
- Adobe Inc. क्या है Adobe Inc.किसने बनाया है? पूर्ण जानकारी
- Generation of Computer , कंप्यूटर के जनरेशन को विस्तार से समझाइए
- Million, Billion और Trillion का मतलब क्या होता है पूर्ण जानकारी हिंदी में
- PayPal क्या है (What is PayPal in Hindi) PayPal कैसे कार्य करता है?
- CBSE क्या है? (CBSE Ka Full Form) सीबीएसई से जुडी पूर्ण जानकारी
OLX से VIP Mobile नंबर खरीदें बेस्ट tips
VIP Mobile नंबर खरीदने के लिए आप ओएलएक्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। जी हां दोस्तों ओएलएक्स जहां पर पुराना सामान खरीदा और बेचा जाता है वहां पर VIP Mobile नंबर भी बेचे जाते हैं। ओएलएक्स से VIP Mobile नंबर खरीदने के लिए सबसे पहले आपको ओएलएक्स एप्लीकेशन डाउनलोड करना है। जब ओएलएक्स एप्लीकेशन ओपन करेंगे आपको सर्च बटन दिखाई देगी। सर्च बटन में आपको VIP Mobile नंबर लिखना है और सर्च करना है।
स्क्रीन पर आपको ढेर सारे VIP Mobile नंबर दिखाई देंगे। इसी के जस्ट बगल में आपको एक कांटेक्ट नंबर दिखाई देगा। उस कांटेक्ट नंबर पर कॉल करके आप VIP Mobile नंबर खरीद सकते हैं। यदि आप ओएलएक्स का इस्तेमाल करके VIP Mobile नंबर खरीद रहे हैं तो बहुत सोच समझकर खरीदें क्योंकि ओएलएक्स से धोखाधड़ी बहुत होती है।
Jio का VIP नंबर लेने का बेस्ट तरीका
देखिये जिओ का नंबर लेने का तो सबसे आसान तरीका यह की की सबसे पहले आप इसका postpaid SIM ले लीजिये, और तीन महीने रुक कर उस कनेक्शन को फिर prepaid में convert करा दीजिये। post paid लेने का फायदा ये होगा की आप जैसा नंबर चाहेंगे आपको मिल जाता है।
दूसरा तरीका यह है कि आप अपने आस-पास के रिटेल शॉप पर जाये, या उस कंपनी के सिम store पर और जब वे दुकानदार पूरी तरह खली बैठा हो उनसे आप थोड़ा request करिये। अगर SIM seller शालीन भाव का होगा तो वह आपके आग्रह को जरूर सुनेगा आपको विशेष नंबर देने के लिए प्रयास करेगा। वैसे इसके लिए थोड़ा समय देने की जरुरत होती है, क्योंकि इस प्रक्रिया में समय लगता है। वह दुकानदार Jio कंपनी द्वारा दिए गए खली SIM के packet को scan करेगा और आपके पसंद का मोबाइल नंबर निकाल कर देगा।
Vi का नंबर कैसे ले
हम सभी जानते हैं कि Vodafone और Idea दोनों कंपनी मिलकर एक हो गयी हैं और इस प्रकार से telecom कंपनी के लिस्ट में एक नया नाम जुड़ गया है। अगर आप Vi का fancy नंबर लेना चाहते हैं, तो आपके लिए एक सुनहरा मौका है। ये कंपनी आपको new connection पर premium phone number वाला SIM card बिलकुल free में दे रही है। इसके लिए आप इनके official website पर जाकर online apply कर सकते हैं।
साइट पर जाने के लिए ऊपर में जो नीले रंग में Vi लिखा है उसपर क्लिक कर सकते हैं। वह पर आपको अपना पिन कोड भरना होगा। इसके बाद select a plan के नीचे prepaid packs को choose करना होगा। इसके बाद 4G SIM के नीचे किसी एक प्लान के buy वाले बटन पर क्लिक करें फिर select number of choice पर। अगले स्क्रीन पर आपको address की जानकारी भरनी होगी जहाँ पर आप सिम को मंगाना चाहते हैं।
Airtel कंपनी का नंबर लेने के लिए बेस्ट Tips
हलाकि सभी कंपनियों से सिम लेने का यही तरीका होता है। इस विषय पर मैंने जब Airtel के customer care नंबर पर बात करके पूछा तो पता चला कि उनकी और से ऐसी कोई service नहीं दी जाती। आपको सिम कार्ड लेते समय ही इस बात का ध्यान देना होता है।
- Adobe Inc. क्या है Adobe Inc.किसने बनाया है? पूर्ण जानकारी
- Generation of Computer , कंप्यूटर के जनरेशन को विस्तार से समझाइए
- Million, Billion और Trillion का मतलब क्या होता है पूर्ण जानकारी हिंदी में
- PayPal क्या है (What is PayPal in Hindi) PayPal कैसे कार्य करता है?
- CBSE क्या है? (CBSE Ka Full Form) सीबीएसई से जुडी पूर्ण जानकारी
Online VIP Mobile नंबर खरीदें नए तरीके
वीआईपी नंबर खरीदने का सबसे आसान तरीका सबसे भरोसेमंद तरीका ऑनलाइन तरीका है। आप ऑनलाइन तरीके का इस्तेमाल करके VIP Mobile नंबर खरीद सकते हैं। ऑनलाइन VIP Mobile नंबर खरीदने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें।
आइडिया तथा वोडाफोन VIP Mobile नंबर लिंक
https://www.myvi.in/new-connection/choose-your-fancy-mobile-numbers-online
बीएसएनएल VIP Mobile नंबर लिंक
http://cymn.bsnl.co.in/
- सबसे पहले आप ऊपर दी गई वेबसाइट लिंक पर क्लिक करके डायरेक्ट ऑफिशियल वेबसाइट में इंटर हो जाए। आप जिस कंपनी का सिम कार्ड यूज करते हैं या जिस कंपनी का VIP Mobile नंबर चाहते हैं उस मोबाइल नंबर के लिए अलग-अलग लिंक ऊपर दी गई है।
- जब आप ऊपर दी गई वेबसाइट के होम पेज पर पहुंचेंगे। होम स्क्रीन पर आपको प्रीपेड तथा पोस्टपेड ऑप्शन दिखाई देगा। आप जिस कैटेगरी का वीआईपी सिम कार्ड चाहते हैं वह केटेगरी सिलेक्ट करें।
- अब आपको अपना राज्य जिला पिन कोड इत्यादि जानकारियां दर्ज करनी है।
- स्क्रीन पर आपको ढेर सारे VIP Mobile नंबर दिखाई दे रहे होंगे। आप इनमें से जो VIP Mobile नंबर चाहते हैं उस VIP Mobile नंबर पर क्लिक करें।
- अब आपको अपना नाम एक ऑप्शनल मोबाइल नंबर तथा एक identity proof सबमिट करना है।
- VIP Mobile नंबर खरीदने के लिए आपको निर्धारित शुल्क जमा करना होगा। आप ऑनलाइन माध्यम का इस्तेमाल करके अपनी पेमेंट कर सकते हैं। पेमेंट कंप्लीट होने के बाद आपके दिए गए एड्रेस पर VIP Mobile नंबर भेज दिया जाएगा।
VIP SIM Number का कितना पैसा लगता है
जैसा की आप जान चुके हैं कि ऐसा कोई भी VIP मोबाइल नंबर टेलीकॉम कंपनियों की ओर से नहीं launch किया जाता तो फिर ऐसा कोई अधिक पैसा नहीं लगता। VIP Mobile Number क्या जो भी normal SIM card का price होता है बस वही लगता। VIP Mobile Number क्या होता है हलाकि dealer इस तरह के special नंबर को अपने पास बचा कर रख लेते हैं। जो व्यक्ति बिज़नेस के ;लिए लेना चाहता है, वे उन्ही को बेचते है।
जब मैंने रिटेल शॉप पर पता किया तो जानकारी मिली इसकी शुरुवात 500 रुपये से होती है और जैसा नंबर होता है उसके हिसाब से लगभग 10,000 रुपये तक लग जाता है। कुछ-कुछ का तो 50,000 तक भी पहुंच जाता है। लेकिन ये वही ले पते हैं जो बड़ा बिज़नेस करना चाहते हैं।
- Adobe Inc. क्या है Adobe Inc.किसने बनाया है? पूर्ण जानकारी
- Generation of Computer , कंप्यूटर के जनरेशन को विस्तार से समझाइए
- Million, Billion और Trillion का मतलब क्या होता है पूर्ण जानकारी हिंदी में
- PayPal क्या है (What is PayPal in Hindi) PayPal कैसे कार्य करता है?
- CBSE क्या है? (CBSE Ka Full Form) सीबीएसई से जुडी पूर्ण जानकारी
Conclusion
मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख VIP Mobile Number क्या होता है? इसे कैसे ख़रीदे बेस्ट तरीका(2021) जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.
यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.
VIP Mobile Number क्या होता है? इसे कैसे ख़रीदे बेस्ट तरीका(2021)