VPN क्या होता है? VPN कार्य कैसे करता है? पूरी जानकारी हिंदी

दोस्तों क्या आप जानते हैं VPN क्या होता है? VPN कार्य कैसे करता है? पूरी जानकारी हिंदी :-अगर आप इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं तो आपकी प्राइवेसी के लिए VPN बेहद जरुरी है. उदाहरण के तौर पर अगर कोई hacker, internet service provider या कोई third party agency यह जानने की कोशिश करती है की आप इंटरनेट पर क्या कर रहे हैं तो VPN में यह मुमकिन नहीं है. ऐसे में आपकी पहचान से जुड़े सोशल मीडिया अकाउंट्स और बैंक अकाउंट्स भी सुरक्षित रहते हैं.

VPN का दूसरा सबसे बड़ा फायदा, अगर कोई वेबसाइट telecom provider की तरफ से बैन की गई है तो उसे भी बड़ी आसानी से access किया जा सकता है. आप भारत में रहते हुए OTT प्लेटफार्म पर दूसरे देशों के कंटेंट बड़े ही आराम से देख सकते हैं. उदाहरण के लिए अगर आप VPN का इस्तेमाल कर Netflix चलाते हैं तो आप अमेरिकी netflix के कंटेंट भी आसानी से देख सकते हैं.

आज के समय में इंटरनेट पर अपनी पर्सनल जानकारियां शेयर करना सही नहीं है, क्योंकि ऑनलाइन की दुनिया ठगों से भरी हुई है जो हमेशा आपकी पर्सनल जानकारियों को एकत्रित कर उनका दुरुपयोग करने के लिए तैयार बैठे रहते हैं. इसलिए online रहते हुए VPN आपको सुरक्षित रखने में पूरी मदद करता है.

आज के इस आर्टिकल में मै आपके साथ VPN क्या है, VPN कैसे काम करता है, वीपीएन की सेटिंग और वीपीएन के फायदे क्या हैं के बारे में जानकारी शेयर करूंगा. तो चलिए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं VPN क्या होता है (What is VPN in Hindi) के बारे में विस्तार से.

 

VPN क्या होता है? VPN कार्य कैसे करता है? पूरी जानकारी हिंदी
TEJWIKI.IN

 

VPN क्या होता है? (What is VPN)

VPN (वीपीएन) जिसे कि Virtual Private Network कहा जाता है यह एक ऐसी नेटवर्क टेक्नोलॉजी है जो सार्वजनिक नेटवर्क (इंटरनेट) या निजी नेटवर्क (वाई – फाई) को सुरक्षित बनाती है.

VPN यूजर की लोकेशन, ऑनलाइन Identity, IP एड्रेस आदि को छुपा देती है जिससे यूजर की कोई इनफार्मेशन IPS (Internet Service Provider) या हैकर के पास नहीं जाती है. VPN यूजर की पहचान को पूरी तरह से गोपनीय रखता है, जिससे इंटरनेट एक्सेस करने पर यूजर का डेटा पूरी तरह से सुरक्षित रहता है.

 

डेटा सुरक्षित करने के अलावा VPN के द्वारा किसी ब्लॉक वेबसाइट तक भी पहुंचा जा सकता है. जैसे आप India में रहते हैं और किसी ऐसी वेबसाइट को एक्सेस करना चाहते हैं जो इंडिया में ब्लॉक है तो आप VPN के द्वारा किसी दुसरे देश के लोकेशन से उस ब्लॉक वेबसाइट को एक्सेस कर सकते हैं.

अनेक सारी कंपनी, संस्थाएं या Individual VPN का इस्तेमाल करते हैं. आप किसी भी डिवाइस लैपटॉप, कंप्यूटर, टेबलेट, स्मार्टफोन, IPhone आदि में VPN का इस्तेमाल कर सकते हैं.

 

 

VPN का फुल फॉर्म क्या होता है? (What is the full form of VPN)

 

VPN का फुल फॉर्म Virtual Private Network होता है, जिसे कि हिंदी में आभासी प्राइवेट नेटवर्क भी कहा जाता है.

लेख को यहाँ तक पढने पर आप समझ गए होंगे कि VPN क्या है, अब जानते हैं आखिर VPN काम कैसे करता है.

 

VPN कैसे कार्य करता है? (How VPN works)

 

जब भी आप अपने वेब ब्राउज़र में किसी वेबसाइट को Open करने के लिए Request करते हैं तो यह Request पहले आपके ISP (Internet Service Provider) के पास जाती है, IPS आपको उस वेबसाइट के सर्वर से जोड़ देते हैं.

इसमें सर्वर और आपके बीच जो भी डेटा का आदान – प्रदान होता है उसकी सारी जानकारी ISP और वेबसाइट के सर्वर के पास रहती है. ISP और सर्वर आपके IP एड्रेस, डिवाइस ID आदि के द्वारा पता कर लेते हैं कि Request कहाँ से आई थी. इसमें आपका डेटा गोपनीय नहीं रहता है. इसी समस्या के समाधान के लिए VPN का इस्तेमाल किया जाता है.

 

जब आप VPN के द्वारा किसी वेबसाइट को Open करने के लिए Request करते हैं आपकी Request ISP के पास ना जाकर VPN के सर्वर के पास जाती है. अब VPN आपकी तरफ से अपनी IP एड्रेस का इस्तेमाल करते हुए वेबसाइट के सर्वर से जुड़ जाता है और आपके अनुरोध के अनुसार जानकारी लेकर आपको दिखाता है.

 

VPN के द्वारा Request करने पर आपका IP एड्रेस, डिवाइस ID कुछ भी ISP और वेबसाइट के सर्वर के पास नहीं जाती है तथा आपके और आपके ब्राउज़र के बीच जो VPN सेटअप होता है वह पूरी तरह से Encrypted होता है. इस प्रकार से VPN आपकी पहचान को गोपनीय बनाता है. और आपकी सुरक्षित इंटरनेट एक्सेस करने में मदद करता है.

 

VPN का उपयोग कैसे करें? (How to use VPN)

 

VPN का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है. आप कंप्यूटर और मोबाइल दोनों में VPN का इस्तेमाल कर सकते हैं. हमने आपको नीचे दोनों तरीकों के बारे में बताया है.

 

1 – कंप्यूटर में VPN का इस्तेमाल कैसे करें (How to use VPN in computer)

 

  • कंप्यूटर में VPN का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको VPN सॉफ्टवेयर को इनस्टॉल करना होगा.
  • इसके बाद VPN को Open करें और VPN को Enable कर दें.
  • इस प्रकार से आप अपने कंप्यूटर में VPN को एक्टिवेट कर सकते हैं.
  • आप चाहें तो लोकेशन को भी बदल सकते हैं.

 

कंप्यूटर के लिए Best वपन (Best VPN for Computer)

 

वैसे कंप्यूटर के लिए अनेक VPN सॉफ्टवेयर मौजूद हैं, जिनमें से कुछ फ्री है तो कुछ Paid. कुछ Best VPN के बारे में हमने आपको लेख में नीचे बताया है

  • Finch VPN
  • Cyber Ghost
  • Hotspot Shield
  • Total VPN
  • Surf Easy
  • Open VPN

 

2 – मोबाइल में VPN का इस्तेमाल कैसे करें (How to use VPN in mobile)

 

  • मोबाइल में आपको VPN का इस्तेमाल करने के लिए पहले VPN एप्लीकेशन को अपने Play Store या App Store से डाउनलोड करना होगा.
  • VPN App को मोबाइल में इनस्टॉल करने के बाद App को Open करें और अपनी मनचाही Location को Setup करें.
  • Location Set करने के बाद आप Connect पर क्लिक करके VPN से अपने मोबाइल ब्राउज़र को कनेक्ट करें.
  • Connect पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल में VPN Active हो जाएगा.

 

मोबाइल के लिए Best VPN (Best VPN for mobile)

 

कंप्यूटर की भांति ही मोबाइल के लिए भी अनेक सारे फ्री और Paid VPN एप्लीकेशन उपलब्ध हैं. मोबाइल के लिए कुछ लोकप्रिय VPN एप्लीकेशन निम्नलिखित हैं.

  • Nord VPN
  • Tiger VPN
  • Safer VPN
  • Express VPN
  • Buffered VPN

 

VPN कैसे सेट किया जाता है? (How is VPN set up)

 

VPN को सेट करना बहुत आसान है. इसके लिए आपको अपने computer (window 10 के साथ) और smartphone की Settings में जाना है, फिर Network & Internet में जाकर VPN चुनना है. यहाँ आप manually VPN कनेक्शन add कर सकते हैं. यह आपके लिए थोड़ा मुश्किल काम हो सकता है इसलिए बेहतर रहेगा यदि आप इंटरनेट के जरिए Software या App डाउनलोड कर VPN का इस्तेमाल करते हैं.

 

Computer के लिए Best Windows VPN Software – Best Windows VPN Software in Hindi

 

वैसे तो इंटरनेट पर बहुत सारे VPN Software मौजूद हैं लेकिन यहाँ मै आपके साथ कुछ भरोसेमंद Best Windows VPN Software के नाम शेयर कर रहा हूँ जिन्हें आप आसानी से अपने कंप्यूटर पर इस्तेमाल कर सकते हैं.

  • Hotspot Shield
  • OpenVPN
  • CyberGhost
  • Total VPN
  • Zenmate
  • Windscribe
  • Finch VPN
  • ZPN Connect
  • Surf Easy
  • Tunnel Bear

 

Smartphone या Mobile के लिए Best VPN apps

 

नीचे दिए गए Best Android apps में से आप किसी एक app को install कर उसका इस्तेमाल शुरू कर सकते हैं:

  • SaferVPN
  • NordVPN
  • TIger VPN
  • ExpressVPN
  • Windscribe
  • Buffered VPN

 

VPN कितने प्रकार के होते है? (How many types of VPN are there)

 

वीपीएन के कई अलग-अलग प्रकार हैं, लेकिन उन सभी में एक चीज समान है: वे आपको इंटरनेट पर एक एन्क्रिप्टेड कनेक्शन बनाते है यानि एक असुरक्षित नेटवर्क (जैसे इंटरनेट) पर दो बिंदुओं के बीच एक सुरक्षित कनेक्शन बनाना।

 

VPN मुख्य रूप से दो प्रकार के होते है

 

  • रिमोट एक्सेस VPN : रिमोट एक्सेस वीपीएन को व्यक्तिगत या व्यापारिक कार्यों दोनों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। यह उपयोगकर्ता को प्राइवेट नेटवर्क से जोड़कर उसे इसकी सभी सुविधाओं का इस्तेमाल करने की सुविधा देता है। उपयोगकर्ता और प्राइवेट नेटवर्क के मध्य इंटरनेट पर कनेक्शन सुरक्षित और गोपनीय होता है।
  • साइट टू साइट VPN : साइट-टू-साइट वीपीएन का उपयोग तब किया जाता है जब बड़ी बड़ी कंपनियों के कई कार्यालयों को एक साथ जोड़ने की आवश्यकता होती है, जैसे कि सभी कार्यालय अलग-अलग स्थान पर हों।

 

 

VPN से लाभ क्या है ? (What is the benefit of VPN)

 

VPN इस्तेमाल करने के अनेक सारे फायदे यूजर को होते हैं जैसे कि –

  • VPN का इस्तेमाल करने से यूजर का डेटा हैकर से सुरक्षित रहता है.
  • VPN यूजर की पहचान को गोपनीय रखता है.
  • इंटरनेट की परफॉरमेंस को बढाने का कार्य भी VPN करता है.
  • VPN के द्वारा यूजर ब्लॉक वेबसाइट को भी एक्सेस कर सकता है.
  • VPN यूजर को सुरक्षित इंटरनेट एक्सेस करने की आजादी भी देता है.

 

VPN से हानि क्या है ? (What is the disadvantage of VPN)

 

VPN के फायदों के साथ – साथ कुछ नुकसान भी हैं जैसे कि –

  • VPN का इस्तेमाल करने से यूजर की पहचान इंटरनेट तक नहीं जाती है, लेकिन यूजर का सारा डेटा VPN सर्वर में मौजूद होता है.
  • सारे VPN प्रदाता भरोसेमंद नहीं होते हैं कुछ VPN Provider यूजर के डेटा को किसी तीसरे पक्ष के साथ शेयर करते हैं.
  • अधिकतर भरोसेमंद VPN फ्री नहीं होते हैं, इनके इस्तेमाल के लिए आपको Pay करना होता है.
  • कई हैकर भी VPN का इस्तेमाल करते हैं जिससे वह भी अपनी पहचान को छुपा सकते हैं.

 

VPN का उपयोग किसको करना चाहिए (Who should use VPN)

 

VPN का इस्तेमाल हर उस यूजर को करना चाहिए जो इंटरनेट पर संवेदनशील जानकारी विभिन्न वेबसाइटों पर शेयर करता हो, जैसे कि ऑनलाइन बैंकिंग, सरकारी एजेंसी, क्रिप्टोकरेंसी और शेयर मार्केट में ट्रेडिंग. ऐसे इंटरनेट यूजर को VPN का इस्तेमाल जरुर करना चाहिए.

लेकिन अगर आप सिर्फ मनोरंजन या कभी – कभार कोई जानकारी खोजने आदि के लिए इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं तो VPN का इस्तेमाल करना आपके लिए उतना भी जरुरी नहीं होता है.

 

क्या फ्री VPN का उपयोग करना चाहिए? (Should I use a free VPN)

 

जैसा कि हमने ऊपर आपको बताया है कि अधिकतर फ्री VPN विश्वशनीय नहीं होते हैं, फ्री VPN आपके डेटा को पूरी तरह से सिक्योर नहीं करते हैं और साथ में ही यह आपके डेटा को किसी तीसरे पक्ष के साथ भी साझा कर सकते हैं, इसलिए फ्री VPN इस्तेमाल करने से आपको बचना चाहिए.

 

VPN और Proxy Server में क्या अंतर होता है ? (What is the difference between VPN and Proxy Server)

 

अगर आपने हमारे Proxy Server वाले लेख को पढ़ा है तो आपके मन में यह सवाल जरुर आ रहा होगा कि VPN और Proxy सर्वर में अंतर क्या है.

VPN और Proxy सर्वर दोनों यूजर की ऑनलाइन पहचान को गोपनीय बनाते हैं, यूजर को ब्लॉक वेबसाइट को एक्सेस करने में मदद करते हैं और यूजर के डेटा को हैकर से सुरक्षित रखते हैं. दोनों के काम लगभग एक जैसे ही हैं, लेकिन इनमें कुछ अंतर भी हैं जिसे कि हमने आपको नीचे सारणी के द्वारा बताया है.

VPN (Virtual Private Network) Proxy Server
VPN यूजर के सभी ट्रैफिक को Encrypt करते हैं. यह आपको ISP ट्रैकिंग, सरकारी निगरानी और हैकर से बचाती है. जबकि प्रॉक्सी सर्वर पुरे ट्रैफिक को Encrypt नहीं करते हैं
VPN ऑपरेटिंग सिस्टम स्तर पर काम करते हैं और VPN सर्वर के द्वारा यूजर के सभी ट्रैफिक को फिर से रूट कर सकते हैं. Proxy सर्वर एप्लीकेशन स्तर पर काम करते हैं, और केवल एक ब्राउज़र या एप्लीकेशन को फिर से रूट कर सकते हैं.
अधिकतर विश्वशनीय VPN के लिए आपको भुगतान करना होता है. जबकि अधिकतर प्रॉक्सी सर्वर फ्री होते हैं.
VPN कनेक्शन अधिक भरोसेमंद होते हैं. Proxy Server VPN की तुलना में कम भरोसेमंद होते हैं.
अगर आप किसी संवेदनशील जानकारी को सुरक्षित करना चाहते हैं तो इसके लिए VPN सबसे बेस्ट है. अगर आप केवल पहचान छुपाना और ब्लॉक वेबसाइट को एक्सेस करना चाहते हैं तो Proxy सर्वर का इस्तेमाल कर सकते हैं.

 

कौन सी VPN Service बढ़िया है? (Which VPN Service is good)

 

जब कोई भी VPN सॉफ्टवेयर बनाया जाता है या कोई Antivirus बनाया जाता है तो उस पर बहुत हार्ड वर्क किया जाता है. लेकिन कई बार हमें जो चाहिए होता है वह सॉफ्टवेयर में नहीं मिल पाता है. जैसे मान ले आपको Antivirus यूज़ कर रहे हैं तो वह एक VPN सॉफ्टवेयर की तरह हमें Feature प्रोवाइड नहीं करवा सकते. उदाहरण के तौर पर मान लो आपके पास एक स्मार्टफोन है और एक DSLR कैमरा तो  आपके DSLR कैमरा वह काम नहीं कर सकता जो आपका मोबाइल कर सकता है या आपका मोबाइल वह काम उतना परफेक्ट नहीं कर सकता जितना आपका DSLR कैमरा कर सकता है.

हम VPN का हर समय यूज नहीं करते और करना भी नहीं चाहिए लेकिन इसमें कई ऐसे टूल है जो हमे यूज करना चाहिए जैसे की पासवर्ड मेनेजर और ऑनलाइन बैकअप सर्विस. इसकी वजह से एक VPN सर्विस ज्यादा Effective और Usefull हो जाती है. इसकी ऑनलाइन बैकअप सर्विस का इस्तेमाल हमेशा करना चाहिए क्योंकि अभी जब एक Cyber Attack हुआ था तो 99% लोगों के पास कोई बैकअप नहीं था.

 

Best VPN सॉफ्टवेयर (Which VPN Service is good)

 

इंटरनेट पर आपको बहुत से ट्रायल फ्री और Paid VPN सॉफ्टवेयर मिल जाएंगे जिनका इस्तेमाल आप अपने कंप्यूटर और मोबाइल पर कर सकते हैं तो अब आपको यह तो पता लग गया होगा कि VPN सिस्टम कैसे काम करता है. अब हम आपको मोबाइल और कंप्यूटर में भी VPN सॉफ्टवेयर को कुछ अलग अलग प्रकार है उसके बारे में जानकारी देंगे लेकिन इनके इस्तेमाल से पहले हम आपको कुछ Best VPN सॉफ्टवेयर के बारे में में बता देते हैं.

 

इस समय भारत में VPNs के इस्तेमाल की क्या स्थिति है? (What is the status of VPN usage in India at this time)

 

ग्लोबल VPN प्रोवाइडर AtlasVPN ने अगस्त में दावा किया कि 2021 की पहली छमाही में भारत में 348.7 मिलियन VPN इंस्टॉल हुए हैं। यह 2020 के मुकाबले 671% की ग्रोथ बताता है। दुनियाभर में सबसे तेज। कतर, UAE और सिंगापुर के बाद VPN इंस्टॉलेशन के मामले में भारत अब दुनियाभर में चौथे स्थान पर पहुंच गया है।

कई कंपनियां कर्मचारियों को डेटा प्रोटेक्शन और साइबर हमलों से बचाने के लिए VPNs का इस्तेमाल कर रही हैं। NordVPN में डिजिटल प्राइवेसी एक्सपर्ट डेनियल मार्कुसन का कहना है कि सिर्फ अमेरिका में ही 142 मिलियन VPN यूजर्स हैं। महामारी के बाद तो इसकी डिमांड तेजी से बढ़ी है। रिसर्च फर्म TOP 10 VPN का दावा है कि इंडोनेशिया 61% और भारत 45% पेनिट्रेशन के साथ VPN इस्तेमाल के मामले में दुनिया के सबसे बड़े मार्केट्स हैं।

 

क्या VPN का इस्तेमाल करना सही है? (Is it good to use VPN)

इंटरनेट पर data चोरी और privacy से संबंधित खतरा हमेशा बना रहता है, इसलिए इन सब से बचने और अपनी गुमनामी को बनाए रखने के लिए VPN का इस्तेमाल बिल्कुल सही है. मतलब हमें VPN का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए.

 

 

Conclusion

 

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख दोस्तों VPN क्या होता है? VPN कार्य कैसे करता है? पूरी जानकारी हिंदी  जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.
यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

Leave a Comment