Whatsapp पर अपना स्वयं फोटो sticker कैसे बनाएं? जानकारी

आज Whatsapp पर अपना स्वयं फोटो sticker कैसे बनाएं? जानकारी :-हम आपको अपनी Photo का WhatsApp Sticker कैसे बनाये इसके बारे में बताने जा रहे हैं इससे पहले बता दे व्हाट्सएप्प दुनिया का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला मैसेंजर एप है लगभग सभी स्मार्टफोन यूज़ करने वाले लोगो के पास यह एप इनस्टॉल मिल जायेगा. अपने यूजर में इनट्रस्ट बनाये रखने के लिए यह आये दिन नए नए फीचर लाता रहता है हालही में इसने स्टीकर फीचर लांच किया है जो लोगो को काफी पसंद आ रहा है.

इस फीचर के तहत यूजर एक दूसरे को स्टीकर भेज सकते हैं. जब इस फीचर को लाया गया था तब WhatsApp Sticker बहुत सीमित थे लेकिन अगर आप ज्यादा स्टीकर चाहते हैं तो आपको प्लेस्टोर में कई ऐसे एप मिल जायेंगे जिनसे आप स्टीकर डाउनलोड कर सकते है. इनमे से कुछ स्टीकर ही ऐसे होंगे जिनको शेयर करने का आपका मन करेगा लेकिन कैसा होगा अगर आप अपनी सेल्फी फोटो का स्टीकर बनाकर उसे व्हाट्सएप्प पर शेयर करे अगर आप ऐसा करना चाहते है तो आज हम आपको इसका सबसे आसान तरीका बताने जा रहे हैं.

Whatsapp पर अपना स्वयं फोटो sticker कैसे बनाएं? जानकारी
TEJWIKI.IN

Whatsapp पर अपना स्वयं फोटो sticker कैसे बनाएं? (How to make your own photo sticker on Whatsapp)

Whatsapp पर बनाएं अपने नाम के sticker :- व्हाट्सएप पर आप अपने खुद के स्टीकर बनाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको यहां पर मैं आपको 2 ऐप बता रही हूं। ऐप को आप को इंस्टॉल करना होगा। आपको एक ऐसा ऐप डाउनलोड करना होगा जिससे आप अपनी फोटो का बैकग्राउंड हटाकर उसे स्टिकर बना सके। और दूसरा एक ऐसा ऐप डाउनलोड करना है जिसके जरिए आप अपने स्टिकर को अपने whatsapp मे add कर सके। तो चलिए हम शुरू करते है स्टिकर बनाना।

Whatsapp sticker सबसे पहले आपको अपने फोटो की png बनानी पड़ेगी उसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें।

(1)अपनी फोटो का png बनाएं (create png of your photo)

  • अपनी फोटो का png के लिए उसका बैकग्राउंड हटाना होगा ताकि वह स्टिकर बन सके। इसके लिए आप प्ले स्टोर पर जाकर remove.bg या background eraser app download कर सकते हैं।
  • आप इन दोनों में से कोई भी ऐप डाउनलोड कर सकते हैं यह ऐप इस्तेमाल करने में बहुत ही आसान है।
  • इन दोनो ऐप की सहायता से मात्र एक क्लिक के अंदर आप अपने फोटो का बैकग्राउंड हटा सकते हैं।
  • सबसे पहले आपको ऐप ओपन करना है वहां पर आपको (+) निशान दिखाई देगा। उसमें जिस फोटो का स्टीकर बनाना है उसको ऐड करें और अपने फोटो का बैकग्राउंड हटा ले।
  • अब आपको इस फोटो को अपनी गैलरी में सेव करना है गैलरी में सेव करते वक्त फोटो को आपको .png में सेव करना है।

Step 2 :-स्टिकर बनाएं और व्हाट्सएप लिबर्टी जोड़ें (make sticker and add whatsapp libery)

दोस्त आपकी फोटो की png तो बनकर तैयार हो चुकी है मतलब यह स्टिकर तो बन चुके हैं। पर आप इन्हे डायरेक्ट व्हाट्सएप के अंदर ऐड नहीं कर सकते इसके लिए भी आपको एक ऐप की आवश्यकता पड़ेगी।

  • आपको प्ले स्टोर पर जाकर personal whatsapp sticker app download कर लेना है।
  • वापिस आपको जैसे ही ओपन करते हैं तो आप की गैलरी के अंदर जितनी भी फोटो है वह इस ऐप के अंदर डिटेक्ट हो जाते हैं।
  • आपको जो भी स्टीकर फोटो अपने व्हाट्सएप के अंदर ऐड करने हैं। अभी आपको ऐड का बटन लिखा हुआ मिलेगा। Add के बटन पर क्लिक करें।
  • अब आप जैसे ही व्हाट्सएप स्टीकर ओपन करते हैं तो वहां पर आपको अपने स्टिकर दिखाई देंगे। जिनिया बहुत ही आसानी से किसी भी फ्रेंड्स को रिश्तेदार को भेज सकते हैं।

दोस्तो आप खुद का whatsapp sticker बनाने के इस वीडियो का सहारा ले सकते हैं इस वीडियो में बहुत ही आसान तरीके से आप खुद का व्हाट्सएप स्टीकर कैसे बनाएं। संपूर्ण प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप बताई गई है जिससे आसानी से आप अपने खुद का व्हाट्सएप स्टीकर बना सकते हैं।

अपने नाम का स्टिकर कैसे बनाये? (How to make your name sticker)

हमने अपनी फोटो का स्टिकर तो बनाना सीख लिया अब हम अपने नाम का स्टिकर बनाना सीखेंगे। इन नाम वाले स्टिकर का सबसे ज्यादा उपयोग Wishes करने के लिए किया जाता है ये स्टिकर दिखने में काफी Stylish और अच्छे लगते है।

अपना नाम का स्टीकर बनाने के लिए हमे कोई और अलग से App Download करने की आवश्यकता नहीं है हम Sticker.ly की मदद से ही अपने नाम का स्टीकर बना सकते हैं।

Step 1) अपने नाम का स्टीकर बनाने के लिए हमें सबसे पहले Sticker.ly को ओपन करना होगा।

Step 2) उसके बाद हमे ऊपर दी गयी step 4 और step 5 को फॉलो करना है और फिर Regular पर क्लिक करना है।

Step 3) Regular पर क्लिक करने के बाद आपको Library, Gif और Text तीन ऑपशनस दिखाई देंगे।

अब हमे अपने नाम का स्टिकर बनाने के लिए Text पर क्लिक करना है ।

Step 4) टेक्स्ट पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कई सारे टेक्स्ट स्टिकर ओपन हो जायेंगे। जिन्हे आप Download कर सकते है, अगर हमे Custom स्टिकर बनाना है तो आप Create New पर क्लिक कीजिये।

Step 5) फिर आपको जिस किसी के भी नाम या किसी भी शब्द का स्टिकर बनाना है उसे वँहा पर टाइप कीजिये। इसमे आप टेक्स्ट का फॉण्ट और कलर भी चेंज कर सकते है और फिर Done पर क्लिक कीजिये

उसके बाद आपका टेक्स्ट स्टिकर बनकर तैयार हो चुका है, उसके बाद आप Step 7 के बाद की सभी Steps को फॉलो करके स्टिकर को WhatsApp पर Add कर सकते है।

रोमांटिक whatsapp sticker कैसे After? (How to make romantic whatsapp sticker)

  • romantic whatsapp sticker सबसे पहले आप गूगल से जाकर romentic photo download करनी है।
  • इसके बाद में आपको background eraser app की सहायता से उसका back ground remove कर ले।
  • आप photo sticker makerकी सहायता से उसे whatsapp की गैलरी में सेव कर ले।

WhatsApp स्टिकर बनाने के लाभ क्या है ? (What are the benefits of making WhatsApp stickers)

WhatsApp स्टिकर बनाने के वैसे तो कोई विशेष फायदे नही है लेकिन कुछ फायदे है जो आज हम आपको बताने जा रहे है।

1) अगर आपको अपने इमोशनस् को अपने फेस के रूप में व्यक्त करना है तो आप आसानी से Custom स्टिकर बना कर उन्हे अपने फ्रेंड्स को शेयर कर सकते है।

2) अगर आपको किसी को गुड मॉर्निंग या फिर कोई फेस्टिवल Wishes देना है तो आप स्टिकर के जरिये उन्हे विष कर सकते है ये स्टिकर देखने में काफी अच्छा लगता है।

3) स्टिकर फोटोस् की अपेक्षा जल्दी सेंड हो जाते है।

4) स्टिकर को बार बार Download करने की जरूरत नही पड़ती है।

5) स्टिकर के साथ चैट करने में काफी मजे आता है।

इन्हे भी जरूर पढ़े 

Conclusion

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख Whatsapp पर अपना स्वयं फोटो sticker कैसे बनाएं? जानकारी जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.
यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

Leave a Comment