YouTube Handle क्या होता है ? और इसे कैसे बनाये? जानकारी

आज हम जानेंगे YouTube Handle क्या होता है ? और अपने चैनल के लिए YouTube handle kaise banaye यूट्यूब फिर से एक नया update लेकर आया है जिसका नाम है “Handle” जी हां दोस्तों, 10 अक्टूबर 2022 के अनुसार हैंडल नाम का एक अपडेट आया है। यह update कुछ ही दिनों में रोल आउट होना शुरू हो जाएगा।

यदि आप एक Youtube creater है तो आपके पास ईमेल आ जाएगा या फिर आपके YT studio में नोटिफिकेशन आ रहा होगा।

कुछ Youtube creater के मन में इस नए अपडेट को लेकर सवाल उठ रहे होंगे आखिर ये यूट्यूब हैंडल क्या है और हम अपने चैनल के लिए हैंडल कैसे बना सकते हैं। हमें यह हैंडल मिलेगा भी या नहीं। इसके क्या फायदे हैं और क्या नुकसान है।

इस तरह के सवाल जरूर आपके मन में आ रहे होंगे। पर आप चिंता ना करें। आपके सभी सवालों के जवाब इस आर्टिकल में आपको मिल जाएंगे।

 

YouTube Handle क्या होता है ? और इसे कैसे बनाये? जानकारी
TEJWIKI.IN

 

YouTube Handle क्या होता है ?

 

YouTube Handle, एक विशेष नाम होगा जो प्रत्येक यूजर को दिया जाएगा. कस्टम चैनल यूआरएल की भांति कस्टम हैंडल होगा. जिसे @ लगाकर इस्तेमाल किया जा सकेगा. आपके चैनल का कस्टम यूआरएल ही कस्टम यूट्यूब हैंडल भी बन जाएगा. यह कस्टम हैंडल क्रिएटर्स को अधिक सहुलियत प्रदान करेगा.

यूट्यूब के अनुसार जिनको कस्टम चैनल यूआरएल (YouTube Custom URL) मिला हुआ है. उनको तो वही नाम यूट्यूब हैंडल के रूप में मिल जाएगा. जिसे खुद यूट्यूब रिजर्व कर देगा. इस हैंडल से ही फिर आपकी नई पहचान बनेगी. जिससे यूजर्स सीधे आप तक पहुँच पाएंगे.

उदाहरण के लिए मान लिजिए आपका Custom URL यूट्यूब ने दिया हुआ है – https://youtube.com/c/tutorialpandit. अब यूट्यूब इसे ही आपका हैंडल बना देगा जो इस प्रकार नजर आएगा – https://youtube.com/@tutorialpandit.

यानि यूआरएल और हैंडल के बीच कोई फर्क नही रह जाएगा. इस फीचर की मदद से क्रिएटर्स यानि यूट्यूबर्स को ढूँढ़ना और भी आसान काम बन जाएगा.

 

 

Youtube Channel Handle कैसे बनाये? (How to make Youtube Channel Handle)

 

दोस्तों सबसे बड़ा सवाल यह है कि कैसे आप अपना यूट्यूब चैनल का User हैंडल बना सकते हो तो दोस्तों इसके लिए यूट्यूब आपके Gmail पर एक नोटिफिकेशन मेल भेजेगा अभी तक यूट्यूब जो बड़े चैनल है उनको ही Notification मेल भेज रहा है अगर आपको यूट्यूब की तरफ से कोई मेल Reacived नहीं हुई है तो आप निरास ना हो इसके अलावा दूसरा ऑप्शन भी है जहां से आप अपना यूट्यूब चैनल Handle बना सकते हो।

अगर आपका एक यूट्यूब चैनल है तो आपके यूट्यूब चैनल के नाम से आपका हैंडल ऑटोमेटिक आपको मिल जाएगा। जिस नाम से आप के यूट्यूब चैनल है उसी नाम से आपको यूट्यूब हैंडल आपको मिल जाएगा आप इसे चेंज भी कर सकते हैं या आपके लिए ऑप्शन में रहेगा। दोस्तों अगर आपको यूट्यूब की तरफ से मेल आ चुका है कि आप अपना यूट्यूब हैंडल सेट कर सकते हो तो आपको सिंपल ही वहां पर आपको ब्लू कलर का एक ऑप्शन बटन मिलेगा यहां पर क्लिक करने के बाद आप अपना यूट्यूब चैनल का हैंडल सिलेक्ट कर सकते हो। आपको इस तरह का जीमेल यूट्यूब की तरफ से मिलेगा।

 

youtube handle क्या हैं youtube handle kaise banaye

 

दूसरा Options यह है कि आप आगे दिए गए Url पर क्लिक करके चेक कर सकते हो की आपका यूट्यूब Handle Ready है या नहीं Url चेक Https://Www.Youtube.Com/Handle

अगर अभी आपको यहां पर कोई Option नहीं मिलता है यूट्यूब Handle बनाने का तो आप यूट्यूब की मेल का इंतजार करें जब आपका यूट्यूब हैंडल रेडी हो जाएगा तो आपको ऑटोमेटेकली यूट्यूब मेल के थ्रू नोटिफिकेशन भेज देगा वहां से आप अपना यूट्यूब का हैंडल Choose कर सकते हो और सेट कर सकते हो।

 

YouTube हैंडल कैसे काम करते हैं?

 

हालांकि आप YouTube पर अपने चैनल को लगभग कोई भी नाम दे सकते हैं, लेकिन वे नाम यूनिक नहीं हैं, जिसका अर्थ है कि किसी और के पास उनके चैनल के लिए समान नाम हो सकता है। इसके कारण कई प्रतिरूपण और बॉट चैनल अधिक सफल चैनलों की प्रतिलिपि बनाकर क्लिक प्राप्त करने की मांग कर रहे हैं। यहीं पर हैंडल आते हैं। चैनल नामों के विपरीत, हैंडल यूनिक होते हैं और यह वेरीफाई करना आसान बनाते हैं कि आप सही व्यक्ति के साथ जुड़ रहे हैं या देख रहे हैं।

“@yourhandle” इस फॉर्मेट में एक हैंडल दिखाई देगा। उदाहरण के लिए, हमारे YouTube चैनल पर, हैंडल “@MrNitishVerma” होगा। YouTube को उम्मीद है कि ये हैंडल YouTube पर अपनी विशिष्ट उपस्थिति स्थापित करने और बनाए रखने में क्रिएटर्स की मदद करेंगे। हर चैनल के पास एक हैंडल होगा, चाहे उनके कितने भी सब्सक्राइबर या वीडियो पब्लिश्ड हों।

 

 

क्या हर चैनल को YouTube हैंडल मिल सकता है?

 

हां, हर चैनल, चाहे आप क्रिएटर हों या दर्शक, को एक यूनिक हैंडल मिलेगा। YouTube सभी के लिए एक्सेस खोलता है और कस्टम URL पर पहले लागू की गई 100-सदस्यता सीमा को हटा देता है।

आपका हैंडल स्वचालित रूप से आपके चैनल के लिए नया YouTube URL बन जाएगा, जो सैद्धांतिक रूप से लोगों के लिए आपको खोजना आसान बना देगा। उदाहरण के लिए, youtube.com/@youtubecreators।

 

मैं अपने YouTube हैंडल पर कब और कैसे दावा कर सकता हूं?

 

YouTube आने वाले हफ्तों में धीरे-धीरे सभी चैनलों के लिए हैंडल रोल आउट कर रहा है। जब आपका समय होगा तब आपको YouTube स्टूडियो में और ईमेल के माध्यम से एक सूचना प्राप्त होगी।

अधिकांश चैनलों के लिए, यदि आपके पास पहले से एक वैयक्तिकृत YouTube URL है, तो यह स्वतः ही आपका हैंडल बन जाएगा। आपके पास एक कस्टमाइज URL है या नहीं, आप अपना हैंडल बदल सकते हैं या नोटिफिकेशन मिलने के बाद एक का चयन कर सकते हैं। ध्यान दें कि कुछ मामलों में आपका पसंदीदा हैंडल उपलब्ध नहीं हो सकता है, ताकि आप दूसरा विकल्प चुन सकें।

 

Youtube Handle कार्य कैसे करता है? (How does Youtube Handle work)

 

  • यूटूब चैनल पर Handle सुविधाएं (Features) लाने से अनेकों फायदे देखें गए है.
  •  हैंडल यूआरएल Setup करने से Channel के लिए यूनिक यूआरएल मिल जाता है.
  • किसी भी Channel को आसानी से Youtube पर ढूँढ सकते है.
  • Channel को खोजना आसान बन जात है.
  • अगर आप किसी फ्रेंड्स को चैनल खोजने के लिए बोलते है और उन्हें नहीं मिलता है तो आप अपना YoutubeHandle नाम शेयर कर सकते है. उदाहरण के लिए: @Websitehindi

 

YouTube Handle से लाभ क्या है? (What is the benefit of YouTube Handle)

 

#1 नई पहचान

यूट्यूब हैंडल के माध्यम से आपको नई पहचान मिलेगी जिसका इस्तेमाल यूजर्स आपको यूट्यूब पर ढूँढ़ने के लिए कर पाएंगे. आपका कस्टम यूआरएल की जरूरत नही रह जाएगी. लेकिन, यह कस्टम यूआरएल काम करता रहेगा.

आपको यदि यूट्यूब ने कस्टम यूआरएल दिया हुआ है तो पूरे चांस है कि वही यूआरएल आपका YouTube Handle बन जाएगा. जो फिर आपकी नई पहचान बन जाएगी.

 

#2 शॉर्ट्स में फायदा

टिकटॉक शॉर्ट्स और इंस्टा रील्स के जैसे ही अब YouTube Shorts में इस हैंडल को लिखा जा सकेगा और यूजर्स को दिखाई देगा. जो सीधे यूजर्स को क्रिएटर्स के चैनल पर ले जाएगा.

 

#3 टैग करने में आसानी

क्रिएटर्स एक-दूसरे को वीडियोज में टैग करते हैं. इस यूट्यूब हैंडल इस सुविधा को और भी आसान बना देगा. बस क्रिएटर हैंडल को @ के जरिए प्राप्त करके किसी भी क्रिएटर को अपने वीडियोज में टैग किया जा सकेगा.

इसके अलावा यूट्यूब शॉर्ट्स, कमेंट्स आदि में भी इसी हैंडल के जरिए टैग करने में सुविधा होगी और किसी भी यूजर्स को सिर्फ @ के माध्यम से ढूँढ़कर उसे कमेंट या वीडियो के बारे में खबर दी जा सकेगी.

 

कैसे बनाएं खुद का YouTube Handle?

 

यूट्यूब के अनुसार अभी तक यह फीचर पूरी तरह सभी के लिए एक्टिव नही किया गया है. इसलिए, आम यूजर और छोटे चैनल वाले इसका लाभ नवम्बर से पहले नही लें पाएंगे. क्योंकि, यूट्यूब अक्टूबर के बाद इस फीचर को सभी के लिए ओपन कर देगा. तब कोई भी अपना यूट्यूब हैंडल बना पाएगा.

 

Conclusion

 

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख YouTube Handle क्या होता है ? और इसे कैसे बनाये? जानकारी  जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.
यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

Leave a Comment