यूट्यूब से वीडियो कैसे डाउनलोड करें? की जानकारी हिंदी में

दोस्तों अगर आपको यूट्यूब से वीडियो कैसे डाउनलोड करें लेकिन आपको नही पता कि youtube से video कैसे download करे तो आप बिलकुल सही जगह है क्योंकि आज में आपको बताने वाला ही कि youtube se video download kaise kare। youtube पर video देख कर मनोरंजन भी किया जा सकता है और बोहोत कुछ सीखा भी सकता है। आज से कुछ समय पहले तक youtube का इतना इस्तेमाल नही होता था लेकिन अब youtube एक ऐसा platform बन चुका है जहाँ timepass करना हो या कुछ सीखना हो आपको यहा हर एक तरह की videos देखने को मिल जाएंगी।

जैसे कि आपको पता ही है की youtube बोहोत बड़ा platform है और youtube अपने creaters का भी पूरा ध्यान रखता है इसीलिए youtube नही चाहता है कि कोई भी youtube से video download करके उसका गलत इस्तेमाल करे इसीलिए youtube अपने videos को direct download करने का option नही देता है। और एक download का option देता भी है तो वो videos download होने के बाद आपके device में नही show नही करती है वो youtube के अंदर ही offline video option के अंदर save हो जाती है।

लेकिन जरूरी नही है कि youtube से video download करके हर कोई उसका गलत इस्तेमाल करेगा हो सकता है कोई कुछ सीखने के लिए video download करना चाहता हो या अपने मनोरंजन के लिए इसीलिए आज में आपको youtube से video download करने के 3 तरीके बताने वाला हूँ जिसके मदद से आप किसी भी youtube video को बोहोत ही आसानी से download कर पाएंगे।

यूट्यूब से वीडियो कैसे डाउनलोड करें? की जानकारी हिंदी में
TEJWIKI.IN 

YouTube Se Video Kaise Download Kare (how to download video from youtube)  

यूट्यूब का कई लोग इसका इस्तेमाल पढाई करने के लिए ट्यूशन के रूप में करते है, कई लोग Music सीखने के लिए करते है, तो कुछ लोग योगा सीखने के लिए, सभी अपनी-अपनी पसंद के हिसाब से यूट्यूब का उपयोग करते है।

यदि आप अपने मोबाइल में YouTube Se Video Kaise Download Karen यह जानना चाहते है तो इसके लिए आपको थर्ड-पार्टी ऐप को डाउनलोड करना होगा। इंटरनेट पर आपको बहुत सारे थर्ड-पार्टी एप्लीकेशन मिल जायेंगे जहां पर आप फ्री में अपने मनपसंद वीडियो को डाउनलोड कर सकते है। हालाँकि यह Mobile Applications आपको Google Play Store व Apple App Store पर नहीं मिलेंगे, क्योंकि यह यूजर्स की सुरक्षानुसार नहीं बने है। कुछ लोकप्रिय थर्ड-पार्टी ऐप्स के नाम इस प्रकार है:

SnapTube
VidMate
TubeMate
यह ऐप्स उपयोगकर्ताओं को 144p, 240p, 360p, 480p, 720p, 1080p आदि विभिन्न Quality में Video कोई डाउनलोड करने की सुविधा प्रदान करते है। उपयोगकर्ता यहां से अपनी आवश्यकतानुसार वीडियो क्वालिटी का चयन करके उसे अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते है।

यूट्यूब से वीडियो कैसे डाउनलोड करें (How to download video in youtube) 

कंप्यूटर या लैपटॉप में YouTube से Video Download करना बहुत ही आसान है, बस आपको URL में थोड़ा सा बदलाव करना होगा। उसके बाद आपका वीडियो यूट्यूब से डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा। आइए YouTube Se Video Download Kaise Kare Gallery Me स्टेप बाय स्टेप समझते है।

#1: सबसे पहले आपको अपने Web Browser में यूट्यूब की ऑफिसियल वेबसाइट YouTube.Com को ओपन करना होगा।

#2: वेबसाइट करने के बाद आप जो भी Video YouTube से Download करना चाहते है उसे सर्च करके Play या ओपन कर ले।

#3: इसके बाद आपको URL Bar में जाना है और वहां बस इतना करना है कि “www.” के बाद “ss” लगा देना है, जब आप वीडियो के URL में “ss” टाइप कर दें, तो उसके बाद Enter बटन पर क्लिक करें।

#4: अब आपका पेज Reload होगा और आपके सामने आपका वीडियो होगा और उसके सामने Download Video का ऑप्शन होगा।

#5: अब आप कोई भी Size, Resolution और Format सिलेक्ट कर सकते है और उसके बाद Download बटन पर क्लिक कीजिये, आपका Video Download होना शुरू हो जाएगा।

इस तरीके से आप अपने मोबाइल और कंप्यूटर दोनों में Youtube से Video Download कर सकते है, आपको मोबाइल में भी यही प्रक्रिया दोहरानी होंगी।

तो दोस्तों देखा ना कितना आसान था YouTube Se Video Kaise Download Karen का तरीका ये तो बात हुई कंप्यूटर में यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड कैसे करें, अब बात आती है कि अगर आपके इन्टरनेट की डाउनलोड स्पीड कम है और आप बार-बार वेबसाइट के URL में बदलाव करने के लिए “ss” लगाने से बचना चाहते है तो आप मोबाइल में भी दो तरीकों से यूट्यूब से वीडियो गैलरी में कैसे डाउनलोड करें यह जान सकते है।

गैलरी में YouTube Video Download डाउनलोड कैसे करें 9How to Download YouTube Video Download to Gallery) 

जैसा कि मैंने आपको बताया था कि इंटरनेट पर YouTube वीडियो डाउनलोड करने के लिए बहुत से थर्ड-पार्टी ऍप्लिकेशन्स मौजूद है जो मुफ्त में मनपसंद वीडियोज डाउनलोड करने की सुविधा प्रदान करते है जिनमें Vidmate, Snaptube, TubeMate और Videoder आदि शामिल है। इनसें किसी भी वीडियो को डाउनलोड करना आसान है और इनमें से अधिकतर में YouTube Video Download करने की प्रोसेस लगभग एक सामान ही है।

यहां मैं आपको VidMate App के माध्यम से गैलरी में कैसे Video Download Karen का तरीका बता रहा हूँ जो कि बहुत ही आसान है –

1. सबसे पहले VidMate APK वर्जन को गूगल ब्राउज़र से डाउनलोड और इनस्टॉल करें।

2. VidMate ऐप इनस्टॉल हो जाने के बाद उसे Open करें और फिर इससे बाहर आये।

3. अब आपको YouTube पर जाना है और उस Video को Play करना है जिसे आप डाउनलोड करना चाहते है।

4. इसके बाद Video टाइटल के निचे दिए गए ‘Share’ के बटन पर क्लिक करें।

5. अब आपको कई सारे ऐप्स शो होंगे, उनमें से ‘VidMate App’ को सिलेक्ट करें।

6. जैसे आप VidMate ऐप को चुनेंगे आप उसके होम पर रिडाइरेक्ट हो जायेंगे, जहाँ पर आपको ‘Video Resolution’ (144p, 240p, 360p, 480p, 720p, 1080p) को चुनना है और फिर ‘Download’ बटन पर क्लिक करना है।

7. आपकी Video Download होना शुरू हो जाएगी, वीडियो पूरी डाउनलोड होने तक प्रतीक्षा करें।

YouTube Videos Download Kaise Kare 

जिस तरह कंप्यूटर में यूट्यूब वीडियो डाउनलोड करना बहुत ही आसान है, उसी तरह Mobile Me YouTube Se Video Download करना भी बहुत ही सरल है। मोबाइल में यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड करने के वैसे तो बहुत से तरीके है पर मैं आपको दो सबसे नए और आसान तरीके बताऊंगा, जिससे आप बिना किसी परेशानी के अपने मोबाइल में YouTube Video Kaise Download Karen यह सीख पाएंगे।

Method #1: YouTube App


1. यदि आपके स्मार्टफोन में YouTube App Install नहीं है तो सबसे पहले आपको उसे अपने फोन के ऐप स्टोर से उसे डाउनलोड करके इनस्टॉल करना होगा।

2. एप्लीकेशन डाउनलोड करने के बाद उसे ओपन करके उसमें अपनी मनपसंद वीडियो को सर्च करके ओपन या प्ले कीजिये।

3. अब आपका वीडियो चलने लग जायेगा और वीडियो निचे आपको Download का बटन दिख रहा होगा, उस पर क्लिक करना है। ध्यान रहे YouTube पर आपका Google Account या Gmail ID Sign In होना चाहिए।

4. क्लिक करने के बाद एक पॉपअप विंडो ओपन होगी “Download this video” की, उसमे आप वीडियो Size या Quality सिलेक्ट करके OK कर दीजिए, आपकी Video Download होना शुरू हो जाएगी।

Method #2: Third-Party App


यह YouTube Ki Video Kaise Download Karen का दूसरा तरीका है जिसमें आप थर्ड-पार्टी ऐप्स के माध्यम से उस पर उपलब्ध कोई भी वीडियो डाउनलोड या ऑनलाइन स्ट्रीम कर सकते है। मैंने आपको उन लोकप्रिय एप्लीकेशन के नाम ऊपर बताये जो वर्तमान में यूट्यूब डाउनलोड करने के लिए सबसे अच्छी थर्ड-पार्टी मोबाइल एप्लीकेशन मानी जाती है।

तो दोस्तों ये थे वह दो तरीके जिनके माध्यम से आप फ्री में यूट्यूब वीडियो को अपने मोबाइल में डाउनलोड करके बाद में कभी देख व अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है।

Conclusion  

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख यूट्यूब से वीडियो कैसे डाउनलोड करें? की जानकारी हिंदी में जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.

यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

hi.wikipedia.org/wiki

यूट्यूब से वीडियो कैसे डाउनलोड करें? की जानकारी हिंदी में

Join our Facebook Group

Leave a Comment