2023 Instagram से Photo Video डाउनलोड कैसे करते है ?

दोस्तो, 2023 Instagram से Photo Video डाउनलोड कैसे करते है ? :- आजकल हम सभी इंस्टाग्राम पर विडियो, फोटो और स्टोरी देखते है। काफी बार हमें बहुत से विडियो, फोटो, इंस्टाग्राम की स्टोरी पसंद आती है तो हम उसे डाउनलोड करने की सोचते है। परंतु इंस्टाग्राम ने अपने एप्प में कहीं पर भी विडियो और फोटो डाउनलोड करने का ऑप्शन नहीं दिया है। आपको इंस्टाग्राम में एक सेव का फीचर मिलता है जिसमें आप सिर्फ फोटो विडियो को इंस्टा में सेव कर सकते है। अगर आपने किसी फोटो विडियो को गैलरी में सेव करना है तो आपको इंस्टा वीडियो डाउनलोड एप्प इन्स्टाल करना होगा।

आजकल इंस्टा वीडियो डाउनलोड करने की बहुत सारी वैबसाइट भी है। आप इन वैबसाइट की मदद से भी आसानी से इंस्टा वीडियो फोटो डाउनलोड कर सकते है। आज हम आपको Instagram Video Photo Kaise Download Karen इसके बारे में डिटेल्स में बताने वाले है।

Instagram Video Photo Kaise Download Karen इसके बारे में आप जानना चाहते है। तो इस आर्टिक्ल को पूरा पढ़ लें जहां पर आपको इसके बारे में डिटेल्स में जनकरी मिल जाएगी।

 

2023 Instagram से Photo Video डाउनलोड कैसे करते है ?
TEJWIKI.IN

 

Instagram से Photo Video डाउनलोड कैसे करते है ? (How to download Photo Video from Instagram)

 

जैसा कि हमने आपको बताया कि अभी इंस्टाग्राम में फोटो वीडियो डाउनलोड करने का कोई ऑफिसियल ऑप्शन नहीं है। हालाकि आप मीडिया फाइल को इंस्टा में Save कर सकते है जो सिर्फ इंस्टा के अप्प में ही दिखाई देंगे। यह आपको गैलरी में नहीं दिखेंगे।

 

प्लेस्टोर में इंस्टाग्राम से वीडियो डाउनलोड करने वाला ऐप मौजूद है जिनके जरिये आप बहुत आसानी से Insta से अपने SD Card की गैलरी में कोई भी मीडिया फाइल डाउनलोड कर सकते हैं।

इन्ही में से एक अप्प का नाम instasaver है जो instagram पर फोटो वीडियो डाउनलोड करने में काफी पॉपुलर है। यह अप्प आपको आसानी से प्लेस्टोर में मिल जायेगा। तो इसे यूज कैसे करना है चलिए स्टेप बाय स्टेप जानते हैं।

 

  • सबसे पहले प्लेस्टोर से InstaSaver App इंस्टाल करे इसे ओपन करे अगर यह कुछ परमिशन मांगता है तो Allow करे।
  • अब अपने instagram App को ओपन करे यहाँ आपको जो भी फोटो या वीडियो डाउनलोड करना उसे सामने लाये।
  • अब आपको फोटो या वीडियो के ऊपर थ्री डॉट दिखाई देंगे उस पर क्लिक करे।
  • यहाँ कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे आपको Copy Link पर क्लिक करना है इससे पोस्ट का लिंक कॉपी हो जायेगा।
  • अब instasaver अप्प ओपन करे इसमें आपको Insta Post Downloder पर क्लिक करना है।
  • यहाँ लिंक डालने का ऑप्शन मिल जायेगा।
  • इसमें आपको उस लिंक को डालना है जिसे आपके Instagram फोटो या वीडियो से कॉपी किया था।
  • इसके बाद Show The Content पर क्लिक करे यहाँ पर आपको Image Save करने का ऑप्शन मिल जायेगा।
  • Save Image पर क्लिक करते ही आपकी फोटो डाउनलोड हो जाएगी।
  • ठीक इसी तरह आप वीडियो भी डाउनलोड कर सकते हैं।

 

इंस्टाग्राम से वीडियो डाउनलोड करने वाला ऐप कौन सा है? (Which is the app to download videos from Instagram)

 

मोबाइल में वीडियो सेव करने का तरीका आप जान गए होंगे। यदि आप अपने लैपटॉप या PC में insta photo डाउनलोड करना चाहते है। तो इसके लिए भी आपको ऊपर बताई गयी स्टेप फॉलो कर सकते है क्योंकि मोबाइल और कंप्यूटर में फोटो सेव करने का तरीका लगभग एक सामान है।

आपको बता दे कि अगर आप अपने Jio Phone में Instagram Photo Video Download करना चाहते है तो नीचे दिए गए स्टेप फॉलो कर सकते हैं तो ये कैसे करना है इसकी जानकारी नीचे दी गयी है।

  • सबसे पहले ब्राउज़र में gramsaver.com वेबसाइट ओपन करे।
  • जिस तरह आपने मोबाइल फोन में insta post का लिंक कॉपी किया था।
  • उसी प्रकार ब्राउज़र में भी फोटो या वीडियो पोस्ट का लिंक कॉपी कर लेना है। 2023 Instagram से
  • इसके बाद Gramsave वेबसाइट ओपन करना है यहाँ आपको एक खाली बॉक्स दिखाई देगा।
  • इसमें आपको कॉपी किया गया लिंक पेस्ट कर देना है पेस्ट करने के बाद डाउनलोड पर क्लिक करे।
  • इससे आप किसी भी फोटो या वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं।

 

Instagram Story Gallery में सेव कैसे करें ? (How to save to Instagram Story Gallery)

 

Guys यदि आप Instagram Story को Download करके Gallery में Save करना चाहते हैं

तो इसके लिए हम यहां पर कुछ Steps की Help से जानेंगे  जिसकी Through आप किसी का भी Story Save कर सकते है

तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपने Instagram Open कर लेना है

इसके बाद आपको यहां से जिसका भी Story को अपने Gallery में Save करना चाहते हैं

तो उस Story में जाना है और उपर में आपको 3 Dot का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक कर लेना है

अब यहां पर Copy Link पर क्लिक करके Instagram Story की लिंक Copy कर लेना है

फिर आपको Direct अपने Google Chrome में जाना है

और यहां पर आपको Story Saver लिखकर सर्च कर लेना है

फिर आपको सबसे ऊपर मै ही Story Saver.net के वेबसाइट मिल जायेगा उस पर क्लिक कर लेना है

 

और जैसे ही website Open होगा तो आपको Box Type का दिखेगा उसमे आपको Story की Link Paste कर देना है

इसके बाद आपको Download के Option पर Click करके Instagtam Story को डाउनलोड कर सकते है

 

और जैसे ही आपका Instagram Story Download हो जाएगा तो आप अपने Gallery में जाके देख सकते है

 

 

FAQ- इंस्टाग्राम पर अक्सर पूछे जाने वाले सवाल जवाब :-

 

1. इंस्टाग्राम reel डाउनलोड कैसे करें?

 

इंस्टाग्राम की रैली डाउनलोड करने के लिए आपको पहले उस दिल का लिंक कॉपी करना होगा और मैंने आपको जो वेबसाइट बताइए वहां आप जाकर उन

लिंक को पेस्ट कर दीजिए और डाउनलोड का ऑप्शन आएगा वहां पर क्लिक कीजिए वह डाउनलोड होकर आपके फोन में से हो जाएगी

 

2. इंस्टाग्राम की वीडियो को गैलरी में कैसे लाएं?

 

मैंने जो आपको इंस्टाग्राम कंटेंट डाउनलोड करने के तरीके बताएं हैं आप उन तरीकों को देखकर और उनका यूज़ करके गैलरी में ला सकते हैं

 


3. इंस्टाग्राम से फोटो कैसे डाउनलोड करें ?
 

इंस्टाग्राम से फोटो डाउनलोड करने के लिए आप पहले फोटो सेलेक्ट कीजिए और साइड में जब 3dot आता है उस पर क्लिक करके लिंक कॉपी करें और मैंने जो आपको

वेबसाइट बताइए वहां जाकर उसे पेस्ट कर दीजिए और फिर वहां डाउनलोड का ऑप्शन होगा ब्राउजर से डाउनलोड पर क्लिक करेंगे आपकी गैलरी में वह फोटो से हो जाएगा

 

4. Instagram se reel kaise download kre ?

 

इंस्टाग्राम से आपको रियल फोटोस या फिर अन्य कंटेंट डाउनलोड करने के लिए जैसे ही आप किसी पर भी क्लिक करेंगे वहां पर 3dot का ऑप्शन होगा जैसे आप 3dot पर जाएंगे वहां उसका लिंक कॉपी कर लीजिए और उस लिंक को कॉपी करने के

बाद मैंने आपको जो वेबसाइट बताइए वहां पर जाकर उसको पेस्ट कर दीजिए और वहां पर डाउनलोड का ऑप्शन होगा उस पर क्लिक कीजिए और वह आपके एंड्राइड फोन में सेव हो जाएगा


अगर आप इंस्टाग्राम कंटेंट डाउनलोड करने के लिए वेबसाइट का यूज नहीं
 
करना चाहते हैं तो आप इंस्टाग्राम की न्यूज़ या फिर अन्य कंटेंट को
 
डाउनलोड करने के लिए ऐप का भी प्रयोग कर सकते हैं
 

APPS FOR DOWNLOADING INSTAGRAM REELS , PHOTOS , VIDEO , STORIES.

•iTubego

•4K Stogram

•YT Saver

•By Click Downloader

 

 

Conclusion

 

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख दोस्तों 2023 Instagram से Photo Video डाउनलोड कैसे करते है ? जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.
यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

Leave a Comment