टॉप 5 बेस्ट लैपटॉप 2023 पूरी जानकारी सहित

दोस्तों टॉप 5 बेस्ट लैपटॉप 2023 पूरी जानकारी सहित :-अगर आप को भी कंप्यूटर्स और लैपटॉप का शौक है और अगर आप को भी लैपटॉप्स के बारे में जानकारी रखना अच्छा लगता है तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत काम का साबित होने वाला है आज के इस आर्टिकल में हम आप को बताएँगे Top 10 Most Popular Best Laptop Brands In India (Hindi)

टेक्नोलॉजी के इस ज़माने में जब हर चीज़ हर काम हम लोग पलक झपकते ही बड़े आराम से कर सकते हैं। ऐसे में मोबाईल और लैपटॉप हमारी ज़िंदगी का गई एक हिस्सा बन गया है। आज हम बात करने वाले हैं Top 10 Most Popular Best Laptop Brands In India (Hindi). साथ ही हम यह भी जानेंगे कि कौनसे ब्रांड का कौनसा प्रोडक्ट सब से अच्छा है और पॉपुलर है। तो चलिए शुरू करते हैं।

 

टॉप 5 बेस्ट लैपटॉप 2023 पूरी जानकारी सहित
TEJWIKI.IN

 

टॉप 5 बेस्ट लैपटॉप 2023 (Top 5 Best Laptop 2023)

 

अगर आप अपने लिए या अपने बिजनेस के लिए लैपटॉप खरीदना चाहते हैं तो यहां हम आपको कीमत के साथ 5 बेहतरीन लैपटॉप बता रहे हैं, जिन्हें खरीदकर आप अपने बिजनेस के मकसद को पूरा कर सकते हैं और अपने टैलेंट को निखार कर अच्छी कमाई कर सकते हैं। इसके साथ ही हम आपको लैपटॉप एक्सेसरीज की लिस्ट भी दे रहे हैं जो आपके लैपटॉप को सुरक्षित रखने में मदद करेंगी।

 

एप्पल मैक बुक प्रो एमवन मैक्स (Apple 16-inch MacBook Pro M1 Max)

 

Apple का यह लैपटॉप आपको काफ़ी पसंद आएगाl तो दोस्तों इस लैपटॉप के प्रोसेसर की बात करे तो 10 कोर सी.पी. यू. और 32 कोर जी.पी. यू. का काफ़ी बढिया प्रोसेसर मिलता है और बात करें इसके वेट की तो इसका वेट लगभग 2kg है जो शायद आपको थोड़ा बहुत भारी लगेl

अब बात करे इसके प्रोसेसर की तो इस लैपटॉप में आपको 10-Core प्रोसेसर मिल जाता है और इस लैपटॉप में आपको 16.2” (3456- 2234)  इंच की बड़ी स्क्रीन मिलती है। जिसमें आप फ़िल्म, वीडियो गेम वगैरा का काफ़ी आनंद ले पाएगेl

इसमें आप को ओएस टाइप Mac OS Monterey मिलता है और 32 जीबी DDR4 RAM और 1 टेरा बाइट एस. एस. डी. की काफ़ी बड़ी मेमोरी मिलती है। बात करे इसकी बोडी कि तो इसमें आप को 355.7 x 248.1 x 16.8 mm की डाइमेन्शन स्लिम बोडी मिलती है जो आपको देखने में बहुत ज्यादा इस्टाइलिश और बेहतरीन लगेगी।

अब बात करे इसके प्राइस की तो इसका प्राइस एमेज़ोन पर ₹2,33,890 हैl आप इसे एमेज़ोन से खरीद सकते हैं वहां यह लैपटॉप आपको ओफ़र पर कुछ कम प्राइस में मिल ही जायेगाl

 

डेल न्यू एक्सपीएस 13 प्लस (Dell New XPS 13 Plus)

 

अगर आप कोई ऐसा लैपटॉप लेना चाहते हैं जो Apple को टक्कर दे तो आपको इस लैपटॉप को जरूर चेक आउट करना चाहिएl तो चलिए सबसे पहले बात करते हैं इसके प्रोसेसर की इसमे आपको 12th Gen Intel EVO Core i7-1260P के  बड़े प्रोसेसर के साथ 3.40 GHz clock speed भी देखने को मिलती है और 13.4″ (3840 x 2160)  इंच की बड़ी स्क्रीन मिलती है।

इस लैपटॉप में Windows 11 मिलता है जो इस लैपटॉप को टोप में शामिल करता हैl 16 जीबी DDR5 RAM और 1 टेरा बाइट एस.एस. डी. की बड़ी मेमोरी मिलती है जिससे आप काफ़ी हाइ गेमिन्ग भी आराम से कर सकते हैंl

 

इस लैपटॉप में आपको ग्राफ़िक प्रोसेसर Intel Iris Xe Graphics card व 199 x 295 x 15 mm dimension की एकदम मस्त बोडी और 1.24 kg का काफ़ी कम वेट मिलता है जो आपको कही भी ले जाने में कोई दिक्कत नहीं देगाl अब बात करते हैं इसके प्राइस की तो ₹2,11,000 में यह आपको एमेज़ोन पर मिल जाएगाl

 

लेनोवो योगा 9 आई ( Lenovo Yoga 9i)

 

यह एक बहुत ही बढिया ओलराउडर लैपटॉप है इसमे 11th Gen Intel Core i7-1185G7 आपको मिलता है और 16 जीबी और 512 जीबी एस.एस.डी. HDD capacity की बड़ी मेमोरी मिलती है।

यदि आप को गेमिन्ग का शोक है तो आप इसमे काफ़ी अच्छे से गेमिन्ग कर पाएगेl  Pre-loaded Windows 10 का ऑपरेटिग सिस्टम मिलता है और 14 Inches screen with 1920 x 1200 Pixels resolution की बड़ी स्क्रीन मिलती है जो आपको गेमिन्ग, फ़िल्म वगैरा में काफ़ी मजा आएगाl

 

इसका वेट लगभग 1.81 किलो ग्राम का वेट देखने को मिलता है, इस लैपटॉप के प्राइस की बात करे तो यह आपको एमेज़ोन पर ₹1,69,334 में जाएगाl

 

ऐसर नाइट्रो 5 (Acer Nitro 5)

 

अगर आप कोई ऐसा लैपटॉप लेना चाहते हैं जो की आपको उचित प्राइस पर मिल जाए तो आपको Acer का नाइट्रो 5 लैपटॉप को जरूर चेक आउट करना चाहिएl

इस लैपटॉप में आपको 12th Gen Intel Core i7-12700H 14 कोर का काफ़ी अच्छा प्रोसेसर मिलता है जो कि 4.70 GHz clock speed के साथ आता है और 15.6″ (1920 x 1080) इंच की बड़ी स्क्रीन मिलती है जो आपको बेहद पसंद आने वाली हैl

यह Windows 11 Home के साथ आपको मिलता है और बात करें इसकी मेमोरी की तो इस लैपटॉप में आपको 512 जीबी एस.एस.डी. /16 जीबी DDR4 की बड़ी मेमोरी मिलती हैl इस लैपटॉप को आप एमेज़ोन से ₹84,990 में खरीद सकते हैंl

 

 

एचपी पवेलियन प्लस ( HP Pavilion Plus)

 

अगर अभी तक आप ने नहीं सोचा कि कौन सा लैपटॉप आपके लिए अच्छा है तो आपको इस लैपटॉप को जरूर चेक आउट करना चाहिएl ये लैपटॉप आपको 12th Gen Intel Core i7 के मोडल साथ मिलता है और इस लैपटॉप में आपको16 जीबी RAM/1टेरा बाइट एस.एस.डी. की काफ़ी अच्छी स्टोरेज मिल जाती है।

आपको 14 inch (35.6 cm) की बड़ी स्क्रीन मिलती है, जिसमें आप फ़िल्म को बड़ी स्क्रीन पर देखकर अपना मनोरंजन कर सकते हैं। इस लैपटॉप में आपको Windows 11 Home का ऑपरेटिन्ग सिस्टम मिलता है, Intel Iris Xe Graphics का ग्राफ़िक कोप्रोसेसर मिलता है।

 

अगर बात करें इसके प्राइस की तो इसका एमेज़ोन पर प्राइस ₹93,990 है जिस पर अभी 10 प्रतिशत की छूट दी जा रही है, आगे इस लैपटॉप का प्राइस बढ़ या घट सकता हैl

 

लैपटॉप एक्सेसरीज लिस्ट (Laptop accessories List)

 

आइए, अब बात करते हैं लैपटॉप के एक्सेसरीज की लिस्ट के बारे में, जो आपके लैपटॉप को सुरक्षित रखने और उसका बेस्ट उपयोग करने के लिए सहायक हो सकती है।

लैपटॉप स्टैंड कूलिंग पैड
रिग लाइट लैपटॉप कवर
वेबकैम कवर क्लीनिग जेल
वायरलेस माउस बैकपैक
कैमरा डेटा केबल
लैप डेस्क स्क्रीन वाइपस
लैपटॉप शोलडर बैग यूएसबी-सी
एडेप्टर वायरलेस कीबोर्ड
यूएसबी-सी हब विद 6 पोर्टस यूएसबी
माउस पैड लैपटॉप स्लीव
कीबोर्ड कवर फ़लैश ड्राइव
पावर बैंक माइक्रो एसडी
चार्जर केबल पेन ड्राइव

दोस्तों, ये थे टॉप 5 बेस्ट लैपटॉप और लैपटॉप एक्सेसरीस लिस्ट, जो आपको एक बेसिक आइडिया दे सकती है कि आप अपने और अपने बिजनेस के उद्देश्य के लिए किस लैपटॉप को खरीदना चाहते हैं और उसे किस तरह से मेंटेन रख सकते हैं।

 

Conclusion

 

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख दोस्तों टॉप 5 बेस्ट लैपटॉप 2023 पूरी जानकारी सहित  जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.
यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

Leave a Comment