5G Tower कैसे लगवाये? Mobile टावर लगाने के नियम जानकारी

दोस्तों 5G Tower कैसे लगवाये? :- 5G towers कैसे लगवाएँ इसकी सठिक जानकारी यदि आपको जाननी है तब आज का यह आर्टिकल आपके लिए काफ़ी जानकारी भरा होने वाला है। ये बात तो हम सभी जानते हैं की यदि हमें 5G की स्पीड चाहिए तब हमें 5G Tower की भी ज़रूरत होगी। ऐसे में लोगों के मन में ये सवाल ज़रूर आया होगा की आख़िर 5G Tower कैसे लगवाएँ?

कैसे कोई आम इंसान अपने घर में 5G Tower लगवा सकता है। जैसे जैसे हमारी जनशंख्या बढ़ रही है, वैसे वैसे हमें इन टावर की ज़रूरत भी बढ़ रही है। वहीं सभी उपलब्ध जगहों में लोगों का घर बन जा रहा है। ऐसे में इन नेट्वर्क ऑपरेटर को नए टावर लगवाने के लिए ऐसे जगहों की तलाश है जिससे की 5G की स्पीड सभी उपयोगकर्ताओं के पास साथी रूप से पहुँच सके।

वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की ये चीज़ जितनी आसान नज़र आ रही है उतनी असल में है नहीं। इसलिए यदि आपको 5G Tower लगवाने की विधि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी चाहिए तब आपको ये आर्टिकल पूरी तरह से पढ़ना होगा। तो फिर बिना देरी के चलिए शुरू करते हैं और 5G Tower कैसे लगवाये के बारे में जानते हैं। उससे पहले पढ़िए 5G कैसे काम करता है।

 

5G Tower कैसे लगवाये? Mobile टावर लगाने के नियम जानकारी
TEJWIKI.IN

 

5G Tower कैसे लगवाये? (How to install 5G Tower)

 

दोस्तों हम आपको बता दें कि अगर आप अपनी खुद की जमीन में 5G टावर लगवाना चाहते हैं तो आपको किसी कंपनी से कांटेक्ट नहीं करना होगा या फिर उस कंपनी के ऑफिस में नहीं जाना होगा।

आप जिस भी कंपनी का टावर अपने जमीन में लगवाना चाहते हैं उस कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एक फॉर्म को भर कर सबमिट कर दे उसके बाद उस कंपनी की टीम आपके पास आएगी और आपके जमीन की जांच पड़ताल करेगी अगर आप की जमीन टावर के लिए फिट बैठती है तो आपके जमीन में अवश्य ही टावर लग जाएगा। 

 

 

 

Mobile टावर लगाने के नियम (Rules for installing mobile tower)

 

दोस्तों हर काम करने के लिए आपको कुछ ना कुछ नियम को मानना ही पड़ता है तो अगर आप मोबाइल टावर लगवाना चाहते हैं तो उसके लिए भी आपको कुछ नियम को मानना पड़ेगा। 

नियम यह है कि अगर आप शहर के किसी प्लॉट में टावर लगवाना चाहते हैं तो आपको एक टावर लगवाने के लिए कम से कम 2000 स्क्वायर फुट जमीन देनी होगी। 

 

अगर आप किसी गांव में टावर लगवाना चाहते हैं तो टावर लगवाने के लिए कम से कम 25 स्क्वायर फुट जमीन देनी होगी। इसके साथ-साथ एक और भी नियम है कि आप किसी हॉस्पिटल के पास या हॉस्पिटल के 100 मीटर के दायरे में किसी भी प्रकार का मोबाइल टावर नहीं लगवा सकते हैं। 

 

1.Jio 5G टावर लगवाने की क्या प्रक्रिया

 

दोस्तों जियो 5G टावर लगवाने की प्रक्रिया बहुत जोर शोर से चल रही है और अगर आप चाहते हैं कि आप अपने खुद की जमीन में जिओ की 5G टावर लगवाएं। 

 तो आप जिओ के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एक आवेदन भरकर सबमिट कर दे उसके बाद जियो की टीम आपके जमीन को देखेगी उस जमीन की जांच पड़ताल करेगी अगर वह जमीन टावर लगाने के लिए फिट आएगा तो आपके जमीन में टावर लग जाएगी। 

 

ID Proof Aadhaar Card, Pan card, Voter Card
Address Proof Ration Card, Electricity Bill
Account Bank account with passbook
Jio Tower installation Contact no 1860-893-3333

 

2.Airtel 5G टावर लगवाने की क्या प्रक्रिया

 

दोस्तों एयरटेल 5G टावर लगवाने की प्रक्रिया बहुत जोर शोर से चल रही है और अगर आप चाहते हैं कि आप अपने खुद की जमीन में एयरटेल की 5G टावर लगवाएं। 

 तो आप एयरटेल के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एक आवेदन भरकर सबमिट कर दे उसके बाद एयरटेल की टीम आपके जमीन को देखेगी उस जमीन की जांच पड़ताल करेगी अगर वह जमीन टावर लगाने के लिए फिट आएगा तो आपके जमीन में टावर लग जाएगी। 

 

ID Proof Aadhaar Card, Pan card, Voter Card
Address Proof Ration Card, Electricity Bill
Account Bank account with passbook
Airtel Tower installation Contact no 12118

 

3.BSNL 5G टावर लगवाने की क्या प्रक्रिया

 

दोस्तों BSNL 5G टावर लगवाने की प्रक्रिया बहुत जोर शोर से चल रही है और अगर आप चाहते हैं कि आप अपने खुद की जमीन में BSNL की 5G टावर लगवाएं। 

 तो आप BSNL के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एक आवेदन भरकर सबमिट कर दे। उसके बाद BSNL की टीम आपके जमीन को देखेगी उस जमीन की जांच पड़ताल करेगी अगर वह जमीन टावर लगाने के लिए फिट आएगा तो आपके जमीन में टावर लग जाएगी। 

 

ID Proof Aadhaar Card, Pan card, Voter Card
Address Proof Ration Card, Electricity Bill
Account Bank account with passbook
Airtel Tower installation Contact no Update Soon

 

4.Idea 5G टावर लगवाने की क्या प्रक्रिया

 

दोस्तों idea 5G टावर लगवाने की प्रक्रिया बहुत जोर शोर से चल रही है और अगर आप चाहते हैं कि आप अपने खुद की जमीन में idea की 5G टावर लगवाएं। 

 तो आप idea के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एक आवेदन भरकर सबमिट कर दे। उसके बाद idea की टीम आपके जमीन को देखेगी उस जमीन की जांच पड़ताल करेगी अगर वह जमीन टावर लगाने के लिए फिट आएगा तो आपके जमीन में टावर लग जाएगी। 

 

ID Proof Aadhaar Card, Pan card, Voter Card
Address Proof Ration Card, Electricity Bill
Account Bank account with passbook
Airtel Tower installation Contact no Update Soon

 

5.Indus 5G टावर लगवाने की क्या प्रक्रिया

 

दोस्तों indus 5G टावर लगवाने की प्रक्रिया बहुत जोर शोर से चल रही है और अगर आप चाहते हैं कि आप अपने खुद की जमीन में indus की 5G टावर लगवाएं। 

 तो आप indus के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एक आवेदन भरकर सबमिट कर दे। उसके बाद indus की टीम आपके जमीन को देखेगी उस जमीन की जांच पड़ताल करेगी अगर वह जमीन टावर लगाने के लिए फिट आएगा तो आपके जमीन में टावर लग जाएगी। 

ID Proof Aadhaar Card, Pan card, Voter Card
Address Proof Ration Card, Electricity Bill
Account Bank account with passbook
Airtel Tower installation Contact no Update Soon

 

5G टावर लगाने के लिया क्या क्या डॉक्यूमेंट की जरूरत होता है

 

दोस्तों अगर आप अपनी खुद की जमीन में 5 से टावर लगवाना चाहते हैं तो आपके पास कुछ डाक्यूमेंट्स होनी चाहिए जिससे यह पल हो सके कि यह जमीन आपका है और यह जमीन टावर लगवाने के लिए सेफ है। 

  1. स्ट्रक्चरल सेफ्टी सर्टिफिकेट
  2. नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट
  3. बांड पेपर और एग्रीमेंट

 

 

अपनी जमीन पर टावर लगवाने से कोई नुकसान हो सकता है?

 

अगर आप अपनी खुद की जमीन पर टावर लगवाना चाहते हैं तो लगवाई है इससे आपको कुछ नुकसान नहीं हो सकता है लेकिन एक बात का ध्यान रखें कि आप जिस भी जमीन पर टावर लगवाना चाहते हैं वह जमीन आपके घर से थोड़ी दूरी पर होगा ताकि टावर कनेक्शन आपके घर तक ना पहुंचे।

 

FAQ- 5G Tower लगवाने से सम्बंधित सवाल जवाब :-

 

1 Q मोबाइल टावर लगवाने वाली मुख्य कम्पनियाँ कौन-कौन सी हैं ?

Ans भारती इंफ्राटेल, इंडस टावर्स, एटीसी टावर, जिओ

 

2 Q Mobile Tower लगवा कर आप कितने पैसे कमा सकते हैं ?

Ans 7000 से 1 लाख रूपये तक

 

3 Q गाँव में मोबाइल टावर लगवाने के लिए कितनी ज़मीन होनी आवश्यक है ?

Ans 2500 स्क्वायर फीट

 

4 Q शहर में मोबाइल टावर लगवाने के लिए कितनी ज़मीन होनी आवश्यक है ?

Ans 2000 स्क्वायर फीट

 

5 Q टावर बिल्डिंग पर मोबाइल टावर लगवाने के लिए कितनी ज़मीन होनी आवश्यक है ?

Ans 500 स्क्वायर फीट

 

6 Q इंडस टावर्स की हेड ऑफिस कहाँ है ?

Ans गुड़गांव, हरियाणा

 

7 Q Mobile Tower 2022 लगवाने के लिए आसपास के कितने एरिया में अस्पताल नहीं होना चाहिए ?

Ans 100 meter

 

8 Q टावर लगाने में कितना खर्च आता है?

Ans टावर लगाने में सिर्फ दस्तावेज का ही खर्चा होगा। बाकी सब कंपनी वाले देखेंगे।

 

9 Q टावर लगवाने के लिए संपर्क कैसे करें?

Ans Toll Free:1860-893-3333

 

10 Q अपने गांव में जियो का टावर कैसे लगवाए?

Ans अपने घर में जियो टावर लगाने के लिए आपको आवेदन करते समय ही पूछा जाएगा की आपको टावर कहा लगाना है। तब आप गांव में अपनी जमीन पर लगा सकते हो।

 

11 Q टावर से क्या नुकसान होता है?

Ans टावर लगाने से कैंसर, हृदय रोग,थायरायड, मस्तिष्क व सांस जैसी बीमारियां होती है।

 

12 Q Jio टावर लगाने पर कितना पैसा मिलता है?

Ans 10 हजार से 1 लाख रूपए तक महीने कमा सकते हो।

 

13 Q Mobile Tower घर से कितनी दूरी पर लगाना चाहिए?

Ans घर से 35 मीटर की दूरी पर टावर होना चाहिए।

 

14 Q मोबाइल टावर ऊंचाई कितनी होती है?

Ans 20 से 200 मीटर

 

15 Q मोबाइल टावर अपनी जमीन पर कैसे लगाएं?

Ans मोबाइल टावर अपनी जमीन पर बनाने के लिए आपको आवेदन करना होगा।

 

16 Q टावर से क्या खतरा है?

Ans मोबाइल रेडियशन से थकान, अनिद्रा, डिप्रेशन, कैंसर, ब्रेन ट्यूमर सहित आदि बीमारियों के फैलने का खतरा बना रहता है।

 

17 Q टावर का रेडिएशन कैसे चेक करें?

Ans सेल्युलर टेलीकम्यूनिकेशन एंड इंटरनेट एसोसिएशन के अनुसार सभी मोबाइल हैंडसेट पर रेडिएशन संबंधी जानकारी देखी जा सकती है।

 

18 Q रेडिएशन से कैसे बचा जा सकता है?

Ans Radiation से बचने के लिए Mobile टावर घर से दूर होना चाहिए।

 

19 Q भारत में कुल कितने टावर है?

Ans 6,63,411 टावर है।

 

20 Q टावर कितने मीटर का होता है?

Ans 300 m और 330 m का होना चाहिए।

 

21 Q मोबाइल टावर को कैसे हटाया जा सकता है?

Ans DC Office में आवेदन कैसे करें।

 

22 Q भारत का सबसे बड़ा टावर कौन सा है?

Ans रामेश्वरम टीवी टावर

 

23 Q दुनिया का सबसे बड़ा टावर का क्या नाम है?

Ans बुर्ज खलीफा

 

Conclusion

 

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख 5G Tower कैसे लगवाये? Mobile टावर लगाने के नियम जानकारी  जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.
यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

Leave a Comment