आधार कार्ड अनलॉक कैसे करें? संपूर्ण जानकारी सहित

दोस्तों आधार कार्ड अनलॉक कैसे करें? संपूर्ण जानकारी सहित ;-आधार कार्ड इंडिया में हर जगह मान्य हो अनिवार्य हो गया है. किसी भी प्रकार की ऑनलाइन और ऑफलाइन सर्विस का लाभ उठाने के लिए आधार कार्ड देना जरूरी है. यदि आपको लगता है की कोई आपके आधार कार्ड का दुरूपयोग कर सकता है या अपने मर्जी से कुच्छ समय के लिए लॉक करना चाहते हैं सुरक्षा उद्देश्य से तो आधार लॉक ऑनलाइन कर सकते हैं. बाद में अपने मर्जी से जब मन चाहे आधार अनलॉक भी कर सकते हैं.

यही कारन है की आधार कार्ड के दुरूपयोग का भी डर लगा रहता है. इसलिए, इस पोस्ट में बताने वाला हूँ की आप अपना Aadhar Card को Block/Unblock कैसे करे वो भी घर बैठे ऑनलाइन फ्री में. आधार कार्ड को लॉक/अनलॉक करने की प्रक्रिया काफी सरल है और तुरंत हो जाता है.

 

आधार कार्ड अनलॉक कैसे करें? संपूर्ण जानकारी सहित
TEJWIKI.IN

 

आधार कार्ड लॉक अनलॉक क्या होता है? (What is Aadhaar Card Lock Unlock)

 

जब आप नया आधार बनवाते है तो उसमे आपके नाम से लेकर आपके आंख और फिंगर प्रिंट तक की जानकारी सेव कर ली जाती है। यह एक तरह से आपका निजी डाटा होता है जो UIDAI अपने सर्वर पर स्टोर कर लेता है।

जब भी आपका आधार प्रमाणित किया जाता है तो उसके लिए आपके फिंगर प्रिंट की जानकारी ली जाती है। जिसके जरिये पता चल जाता है कि आधार आपका ही है इससे आपकी पहचान साबित हो जाती है।

यदि आप अपने Aadhar पर Lock लगा देते है तो कोई भी बिना आपकी इजाजत के आपका आधार कहीं पर भी इस्तेमाल नहीं कर सकता है। लॉक होने की स्थिति में आप भी अपने आधार का उपयोग नहीं कर पाएंगे।

ऐसे में अगर आपको कही सिम बगेरह लेने के लिए आधार कार्ड प्रमाणित करने की जरुरत पड़ती है। तो आपको पहले अपना Aadhar Unlock करना होगा। इसके बाद ही आप अपने आधार का इस्तेमाल कर पाएंगे।

 

 

आधार कार्ड लॉक अनलॉक करने के लिए क्या चाहिए? (What is needed to unlock Aadhaar card lock)

 

अपने आधार पर लॉक लगाने के लिए उस पर मोबाइल नंबर रजिस्टर होना बहुत जरुरी है बिना रजिस्टर मोबाइल नंबर के आप लॉक नहीं लगा सकते हैं। आज भी बहुत से ऐसे यूजर है जिनका मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं है।

ऐसे में अगर आपका मोबाइल नंबर भी रजिस्टर नहीं है तो आपको सबसे पहले Aadhar Center जाकर अपना नंबर रजिस्टर करवाना है। बता दे कि आधार में नंबर दर्ज करवाने का कोई भी ऑनलाइन तरीका नहीं है आपको आधार सेंटर ही जाना पड़ेगा।

हम आपको यही सुझाव देंगे कि आधार से सम्बंधित कई सेवाओं का लाभ लेने के लिए आपको नंबर रजिस्टर करवा लेना चाहिए। इसमें महज 50 रूपये फीस लगती है।

आप अपने किसी भी नजदीकी आधार केंद्र से मोबाइल नंबर रजिस्टर करवा सकते हैं। तो नंबर रजिस्टर होने के बाद आधार कार्ड लॉक कैसे करते है उसकी जानकारी नीचे दी गयी है।

 

आधार कार्ड लॉक कैसे करें? (How to lock Aadhaar card)

 

वैसे तो आधार कार्ड को लॉक करने के कई तरीके है जिसमे मुख्य तरीका UIDAI की ऑफिसियल वेबसाइट से होता है। लेकिन यहाँ हम आपको सबसे आसान तरीका SMS के जरिये आधार कार्ड लॉक करना बता रहे हैं। इसके लिए आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से 1947 Number पर SMS सेंड करना होगा।

सबसे पहले आपको Virtual ID जनरेट करनी होगी इसके लिए नीचे दिए स्टेप फॉलो करे।

Step1: इसके लिए अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से 1947 पर GVID<SPACE>Aadhaar-Number-Last-4-Digits (उदाहरण – GVID 1234) भेजना है।

Step2: इससे आपको आपके आधार की 16 अंक की Virtual Id प्राप्त हो जाएगी जो आधार को unlock करने के काम आएगी इसे आप कही नोट करके रखे।

Step3: अब आधार को लॉक करने के ये स्टेप फॉलो करे।

Step4: आधार नंबर लॉक करने के लिए कार्ड धारक को 1947 पर GETOTP<SPACE>Aadhaar NUMBER-Last-4-Digits (उदाहरण – GETOTP 1234) लिखकर एसएमएस भेजना होगा।

Step5: इसके बाद धारक के फोन पर 6 अंक का ओटीपी आएगा।

Step6: ओटीपी मिलने के बाद कार्ड धारक को LOCKUID<SPACE>Aadhaar NUMBER-last 4-digits<SPACE>OTP-6-digits (उदाहरण – LOCKUID 1234 123456) लिखकर दोबारा 1947 पर मैसेज भेजना होगा। अब इसके बाद नंबर लॉक हो जाएगा।

 

 

आधार कार्ड अनलॉक कैसे करें? (How to Unlock Aadhaar Card)

 

इसके लिए आपको महज दो मैसेज भेजने की आवश्यकता है। इसमें आपको वर्चुअल आईडी की जरुरत पड़ेगी और इसे कैसे जनरेट करते हैं वह आप इस पोस्ट में ऊपर देख सकते हैं।

Step1: सबसे पहले अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से 1947 पर GETOTP<SPACE>Virtual-ID-last-6-digits (उदाहरण GETOTP 123456) लिखकर भेजना है।

Step2: OTP आ जाने के बाद बापस से 1947 नंबर पर UNLOCKUID<SPACE>Virtual-ID-last-6-digits<SPACE>OTP-6-digits (उदाहरण UNLOCKUID 123456 123456) लिखकर भेजना है। इससे आपका Aadhar Card Unlock हो जायेगा।

 

बायोमेट्रिक्स आधार कार्ड लॉक अनलॉक कैसे करें (how to unlock biometrics aadhar card lock)

 

अपनी व्यक्तिगत जानकारी की सुरक्षा के लिए, आप अपने आधार बायोमेट्रिक्स को ऑनलाइन लॉक और अनलॉक कर सकते हैं। सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट पर जाएं और अपने Lock/Unlock Biometrics करने का विकल्प चुनें।

अपना आधार नंबर और एक सुरक्षा कोड दर्ज करें और फिर अपने मोबाइल फोन पर वन-टाइम पासवर्ड प्राप्त करें। यह पासवर्ड दर्ज करें और अपने बायोमेट्रिक्स को लॉक या अनलॉक करने के लिए निर्देशों का पालन करें।

यदि आप उन्हें अस्थायी रूप से अनलॉक करना चाहते हैं तो आप 10 मिनट के लिए ऐसा कर सकते हैं लेकिन एक निश्चित समय के बाद वे अपने आप फिर से लॉक हो जाएंगे।

बायोमेट्रिक्स लॉक को स्थायी रूप से Disable करने के लिए आप अपने आधार कार्ड का उपयोग करके ऑनलाइन पोर्टल UIDAI के माध्यम से ऐसा कर सकते हैं।

 

नोट – अगर आपका मोबाइल नंबर आपके आधार में रजिस्टर है तो आपको आधार लॉक अनलॉक करने के लिए SMS की बजाय आधार की वेबसाइट का UIDAI का इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि यह सबसे सरल और तेज तरीका है।

 

 

Conclusion

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख आधार कार्ड अनलॉक कैसे करें? संपूर्ण जानकारी सहित जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.

यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.


hi.wikipedia.org/wiki

आधार कार्ड अनलॉक कैसे करें? संपूर्ण जानकारी सहित

 

Leave a Comment