WhatsApp कंपनी का मालिक कौन है? इसकी विशेष जानकारी

दोस्तों WhatsApp कंपनी का मालिक कौन है? इसकी विशेष जानकारी :-वर्तमान समय में ‘Whatsapp’ शब्द से शायद ही कोई मोबाइल यूजर अनजान होगा, Whatsapp को लगभग हर मोबाइल यूजर इस्तेमाल करता होगा. Messaging के लिए व्हाट्सप्प दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला App है। अप्रैल 2022 में ही इसके एक्टिव यूजर की संख्या 2.44 बिलियन से भी अधिक हो गयी थी। व्हाट्सप्प ने Chatting, Messaging के दुनिया को बदल कर ही रख दिया है।

 

भारत में ही इसके Monthly यूजर की संख्या 390 मिलियन को भी पार कर चुकी है। व्हाट्सअप तो हर कोई इस्तेमाल करता है पर इनमे से बहुत लोगो को ये पता नहीं होगा की Whatsapp का मालिक कौन है? (Whatsapp ka malik kaun hai) Whatsapp किस देश की कंपनी है एवं व्हाट्सप्प को कब शुरू किया गया था अगर आपको भी ये सब नहीं पता है तो अंत तक बने रहिये आज के इस आर्टिकल के माध्यम से आप ये सभी जानकारी अच्छे से जान पाएंगे।

 

WhatsApp कंपनी का मालिक कौन है? इसकी विशेष जानकारी
TEJWIKI.IN

 

WhatsApp क्या होता है? (What is WhatsApp)

 

WhatsApp एक सोशल मीडिया एप्लीकेशन है जो ट्रेडिशनल मैसेज सर्विस का ही एडवांस वर्जन है व्हाट्सएप एक ऐसा एप्लीकेशन है जिसके जरिए लोग केवल कुछ ही सेकंड में एक जगह से दूसरी जगह मैसेज send कर सकते हैं और इन मैसेज की प्राइवेसी बहुत ज्यादा होती है।

कोई भी व्यक्ति अपने हैकिंग स्किल से इस मैसेज decode नहीं कर सकता क्योंकि इस एप्लीकेशन में सिक्योरिटी बहुत ही ज्यादा होती हैं व्हाट्सएप्प में मैसेज भेजने के लिए end to end encryption काम करता हैं जो मैसेज को प्राइवेसी देने का काम करता है।

व्हाट्सएप ट्रेडिशनल मैसेज सर्विस का एडवांस वर्जन इसलिए है क्योंकि इसके ज्यादातर services ट्रेडिशनल मैसेज सर्विस के जैसे ही हैं लेकिन उसमें कुछ एडवांस फीचर्स हैं जो आपको सीधे फोन से मैसेज करने पर नहीं मिलते हैं।

 

 

फोन से अपने कांटेक्ट को मैसेज करने पर आप उन्हे केवल मैसेज send कर सकते हैं लेकिन व्हाट्सएप के जरिए आप अपने कांटेक्ट को मैसेज के अलावा भी बहुत कुछ send कर सकते हैं व्हाट्सएप अपने यूज़र को केवल मैसेज भेजने की सुविधा नहीं देता है।

व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर आप अपने कांटैक्ट या अपने दोस्तों को मैसेज के अलावा दूसरी चीजें जैसे image, video, audio, contact, documents, location आदि शेयर कर सकते हैं मैसेज भेजने के साथ-साथ आप व्हाट्सएप में अपना मनचाहा status भी शेयर कर सकते हैं।

WhatsApp एक instant messaging software हैं जो आजकल एन्ड्रॉयड, आईओस या एप्पल स्टोर, ब्लैक बेरी के अलावा लैपटॉप व डेक्सटॉप में भी सॉफ्टवेयर के रूप में उपलब्ध है दुनिया भर में 5 बिलियन से भी ज्यादा लोग व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर रहे हैं।

 

WhatsApp कंपनी का मालिक कौन है? (Who is the owner of WhatsApp company)

 

WhatsApp के मालिक ब्रायन एक्टन और जैन कॉम हैं। उन्होंने साथ मिलकर व्हाट्सएप एप्लिकेशन बनाया था लेकिन दुख की बात तो यह हैं कि ये दोनों दोस्त ज्यादा समय तक इसके मालिकाना पद पर नहीं रह सके क्योंकि साल 2014 में फेसबुक ने whatsApp को 19.3 बिलियन डॉलर में खरीद लिया।

इसीलिए Facebook के मालिक मार्क जुकरबर्ग अब WhatsApp के भी मालिक हैं।

जैन कॉम एक मिडिल क्लास फैमिली के रहने वाले थे उनका जन्म यूक्रेन के छोटे से शहर में 1976 में हुआ था जैन कॉम के पिता construction company में काम करते थे और ये कंपनी अधिकतर स्कूल व हॉस्पिटल के ही प्रोजेक्ट्स लेते हैं।

जैन ने अपनी आगे की पढ़ाई सन जोस स्टेट यूनिवर्सिटी में पूरी की उन्होंने अपनी ये पढ़ाई maths व computer science की सब्जेक्ट में पूरी की अपनी पढ़ाई कंप्लीट करने के बाद इन्होंने Yahoo कंपनी में जॉब करना शुरू किया Yahoo में जॉब छोड़ने के बाद इन्होंने व्हाट्सएप एप्लिकेशन पर काम करना शुरू कर दिया।

Brian acton सेंट्रल फ्लोरिडा के एक साधारण फैमिली में रहने वाले थे उन्होने साल 1994 में अपनी पढ़ाई कंप्यूटर साइंस में स्टैंडफोर्ड यूनिवर्सिटी में पूरी की जिसके बाद उन्होंने एप्पल कंपनी में काम किया उसके बाद इन्होंने 1996 में Yahoo कंपनी में काम करना शुरू किया जहां वे जैन कॉम से मिले और उनके साथ मिलकर whatsapp एप्लिकेशन पर काम करना चालू किया।

 

whatsapp की शुरूआत कैसे हुई? (How did whatsapp start)

 

WhatsApp का आइडिया एक बहुत ही unique आइडिया था जो सबसे पहले जैन कॉम के दिमाग में आया था जब वे थियेटर में एक flim देख रहे थे तब वे मैसेज में अपने दोस्तों को उस फिल्म के बारे में बताना चाहते थे लेकिन फेसबुक लॉगिन करने में काफी समय लगता हैं तब उनके दिमाग में whatsapp का ख्याल आया जिसमे लोगों को बार बार लॉगिन करने की जरूरत नहीं होती।

और वे आसानी से किसी को भी मैसेज भेज सके उन्होंने ये आइडिया अपने दोस्त ब्रायन एक्टन को बताया ब्रायन को यह आइडिया पहले अच्छा नहीं लगा लेकिन बाद में उन्होंने अपने दोस्त का साथ दिया और ये एप्लिकेशन बनाया 2009 में यह एप्लिकेशन बन कर पूरी तरह तैयार हो गया।

2009 में WhatsApp के लॉन्च होते ही साल भर में whatsapp यूजर्स की संख्या करीब 2,50,000 हो गई वैसे तो उस समय whatsapp यूज करने पर चार्जेस लगती थी मगर इसके फैसिलिटी के कारण लोग इस एप्लिकेशन को यूज करते थे।

वर्ष 2014 में व्हाट्सएप यूजर्स की संख्या 600 मिलियन हो गई 2015 होते होते व्हाट्सएप यूज करने वाले लोगो की संख्या 700 मिलियन पहुंच गई देखते ही देखते 2016 में whatsapp यूजर्स की संख्या 1 बिलियन तक पहुंच गई और आज 5 बिलियन से भी ज्यादा लोग whatsapp का इस्तेमाल करते हैं।

 

WhatsApp की विशेष जानकारी (WhatsApp specifications)

 

WhatsApp ने संदेश आदान- प्रदान करने के लिए उपयोग किये जाने वाले तरीके में कुछ बदलाव किया हैं और साथ ही उसमें कुछ ऐसे फीचर्स जोड दिये हैं जिससे हम WhatsApp को एक क्रांतिकारी सॉफ्टवेयर भी बोल सकते हैं, इसके ऐसे ही कुछ फीचर्स के बारे में हम नीचे बता रहे हैं।

टेक्स्ट मैसेज– आसान और भरोसेमंद मैसेजिंग एप्लीकेशन है जिससे आप अपने दोस्तों और परिवारवालों को फ़्री में मैसेज भेज सकते हैं, WhatsApp आपके फ़ोन के इंटरनेट कनेक्शन का इस्तेमाल करके मैसेज भेजता है, ताकि आपको SMS के लिए कोई अलग से शुल्क न देना पड़े।

ग्रुप चैट– ग्रुप चैट के ज़रिए एक-दूसरे के संपर्क में रहतें है, ग्रुप बनाकर लोगों से साथ संपर्क में रह सकतें हैं जैसे कि आपके दोस्तों, परिवार के लोग या साथ में काम करने वाले लोग ग्रुप चैट की सहायता से आप 256 लोगों को एक साथ मैसेज, फ़ोटो और वीडियो या ऑडियो और किसी प्रकार का डाक्यूमेंट्स भेज सकते हैं।

आप अपने ग्रुप का कोई नाम भी दे सकते हैं, नोटिफ़िकेशन को म्यूट और कस्टमाइज़ करने के अलावा और भी बहुत कुछ कर सकते हैं।

WhatsApp वॉइस और वीडियो कॉल्स– बेफ़िक्र होकर इस एप्लीकेशन की मदद से बात करें, इस app की मदद से आप अपने दोस्तों या परिवारजनों से वॉइस कॉल पे बात कर सकतें है और अगर बात न बनें तो आप विडिओ कॉल भी कर सकतें है वो भी बिना किसी शुल्क के बस आपका इन्टरनेट डाटा इस्तेमाल होगा।

और सबसे अच्छी बात यह है की आप विदेश में बैठे किसी व्यक्ति से भी वॉइस कॉल या विडिओ कॉल आसानी से कर सकतें हैं और यहाँ पर भी आपको कोई अलग से शुल्क नही देना होता सिर्फ आपका इन्टरनेट डाटा ही इस्तेमाल होता है इसलिए आपको महँगे कॉलिंग रेट की चिंता करने की ज़रूरत नहीं है।

 

 

फ़ोटो और वीडियो– आप अपने दोस्तों या परिवारजनों को उन लम्हों को शेयर कर सकतें हैं जो आपके लिए खास हैं या खास थे, WhatsApp पर तुरंत फ़ोटो और वीडियो भेज सकतें हैं।

आप अपने खास लम्हों को ऐप के बिल्ट-इन कैमरे से भी कैप्चर कर सकते हैं और तुरंत भेज सकतें हैं अगर आपके इंटरनेट की स्पीड धीमी है, तब भी आप WhatsApp से फ़ोटो और वीडियो फटाफट भेज सकते हैं।

वॉइस मैसेजेस– रिकॉर्डिंग क्र जरिये अपने मन की बात कहें, कभी-कभी आपकी आवाज़ सब कुछ कह देती है. सिर्फ़ एक टैप के साथ आप वॉइस मैसेज रिकॉर्ड कर सकते हैं, जो जल्दी से हाल-चाल पूछने या लंबी बातों को रिकॉर्ड करने के लिए परफ़ेक्ट है, इसकी सहायता से आप अपने दोस्तों या परिवारजनों के साथ बातचीत कर सकतें हैं।

डॉक्यूमेंट– इस app के जरिये डॉक्यूमेंट शेयर करना आसान है, इस app की मदद से आप PDF, डॉक्यूमेंट, स्प्रेडशीट, स्लाइडशो और अन्य मीडिया फ़ाइल्स आसानी से भेज सकतें हैं, आप 100 MB तक के डॉक्यूमेंट्स भेज सकते हैं और इस तरह आप अपना काम आसानी से कर सकते हैं।

डेस्कटॉप या लैपटॉप पर WhatsApp– आप अपना WhatsApp कंप्यूटर या लैपटॉप पर भी इस्तेमाल कर सकतें हैं बिना किसी परेशानी के अपनी सभी चैट्स को अपने कंप्यूटर के साथ लिंक कर सकते हैं, ताकि आप उस डिवाइस पर चैट कर सकें जो आपके लिए सबसे ज़्यादा सुविधाजनक है. डेस्कटॉप ऐप डाउनलोड करें या web.whatsapp.com पर जाएँ और शुरुआत करें।

एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन– यह आपके लिए एक डिफ़ॉल्ट सुरक्षा है, आप अपने कुछ सबसे निजी लम्हों को WhatsApp पर शेयर करते हैं इसलिए WhatsApp ने ऐप के सबसे नए वर्शन में ‘एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन’ फ़ीचर तैयार किया है।

जब आपके मैसेजेस और कॉल्स एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन से सुरक्षित होती हैं, तो आपकी चैट में शामिल लोगों के अलावा कोई और आपकी बातचीत को कोई भी सुन या पढ़ नहीं सकता, यहाँ तक कि WhatsApp भी नहीं।

 

whatsapp किस देश की कंपनी है? (WhatsApp is a company from which country)

 

व्हाट्सएप्प के फाउंडर ब्रायन एक्टन और जैन कॉम दोनों अमेरिका के रहने वाले थे और whatsapp की खोज भी अमेरिका में की थी। WhatsApp के मालिक मार्क जुकरबर्ग भी अमेरिकन हैं। इसीलिए यह कहा जा सकता हैं कि WhatsApp अमेरिका देश की कंपनी हैं।

 

FAQs:– Whatsapp के बारे में  अक्सर पूछे जाने वाले सवाल जवाब :-

 

Q. Whatsapp की स्थापना कब हुई थी?

Ans – Whatsapp की स्थापना साल 2009 में की गई थी।

 

Q. Whatsapp को किसने बनाया?

Ans -Whatsapp को Brian Acton and Jan Koum ने बनाया है और इसे साल 2009 में अमेरिका के कैलिफ़ोर्निया में लांच किया गया था।

 

Q. Whatsapp का मुख्यालय कहाँ है?

Ans – Whatsapp का मुख्यालय Menlo Park, California, United States में है।

 

Q. Whatsapp के CEO कौन है?

Ans – Will Cathcart

 

 

Conclusion

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख WhatsApp कंपनी का मालिक कौन है? इसकी विशेष जानकारी जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.

यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.


hi.wikipedia.org/wiki

WhatsApp कंपनी का मालिक कौन है? इसकी विशेष जानकारी

 

Leave a Comment