Amazon से Shopping कैसे करे? शॉपिंग करने का बेस्ट तरीका

दोस्तों Amazon से Shopping कैसे करे? आज हम आपको इस आर्टिकल में अमेज़न पर शॉपिंग कैसे करते हैं हिंदी में सारी जानकारी देने वाले हैं। इस जानकारी को फॉलो करके आप आसानी से अमेजॉन की वेबसाइट से शॉपिंग करके अपने मनपसंद प्रोडक्ट को खरीद सकते हैं। पहले लोग ऑफलाइन शॉपिंग या फिर मार्केट में जाकर खुद किसी भी सामान को अच्छे से देख कर परख कर खरीदने में विश्वास करते थे। लेकिन समय के साथ ऑनलाइन शॉपिंग का चलन बहुत बढ़ चुका है। अभी किसी के पास इतना समय नहीं है कि वह बहुत सी दुकानों में जाकर सामान की क्वालिटी और उनके रेट को compare करके खरीदें।

अब हर कोई अपने घर पर बैठे-बैठे अलग-अलग प्रोडक्ट को ऑनलाइन ही रिसर्च करके खरीदना चाहता हैं। इसके लिए दूसरे कस्टमर के द्वारा उस प्रोडक्ट के बारे में दिए गए रिव्यू बहुत ही मायने रखते हैं। इसके साथ अलग-अलग कंपनी के same product के price को चेक भी किया जा सकता है।

इन सभी फायदों के चलते पूरी दुनिया में ऑनलाइन शॉपिंग को बहुत ही बढ़ावा मिला है। जब ऑनलाइन शॉपिंग की बात आती है तो सबसे पहले Amazon कंपनी का नाम सबके दिमाग में आता है क्योंकि यह कंपनी इंटरनेशनल कंपनी है।

जो पूरी दुनिया में online shopping करने के लिए प्लेटफार्म उपलब्ध करवाती है। Amazon की वेबसाइट पर इस समय दुनिया भर के कंपनी के लाखों प्रोडक्ट उपलब्ध हैं। जिसके कारण सबसे ज्यादा प्रोडक्ट भी इसी वेबसाइट के द्वारा खरीदे जाते हैं। इसी के चलते सभी अपने ऑनलाइन शॉपिंग के लिए इसी अमेजन की वेबसाइट को वरीयता देते हैं।

किसी भी अच्छे प्रोडक्ट को अमेजन की वेबसाइट पर सर्च करना उस प्रोडक्ट को दूसरी कंपनी के प्रोडक्ट के साथ तुलना करना और उचित मूल्य के साथ क्वालिटी प्रोडक्ट खरीदने के बारे में इस पोस्ट में हम ने आगे बताया है।

Amazon से Shopping कैसे करे? शॉपिंग करने का बेस्ट तरीका
TEJWIKI.IN

Amazon से Shopping कैसे करे? (How to shop from Amazon) 

Online Shopping का चलन आजकल काफी चल रहा है हम मोबाइल के एक क्लिक से घर बैठे ऑनलाइन कुछ भी मंगवा सकते है बस इसके लिए हमे पैसे देने होते है आपका सामान आपके घर पर Deliver कर दिया जाता है।

बहुत से लोगों के पास इतना टाइम नही है की वे Market जा कर सामान ख़रीद सके इसलिए वे Market जाने से बेहतर थोड़ा Amount ज्यादा देकर ऑनलाइन सामान ख़रीद कर घर मंगवा लेते है अगर आप भी चाहते है की आप भी घर बैठे सीधे सीधे Online Shopping करके चीजें कैसे मंगवाते है तो उसके लिए हम आपको Online Shopping करने के तरीके के बारे में बताएँगे।

Amazon दुनिया की Largest E-commerce Company है जो पूरे World में Famous है Amazon India में भी बहुत बड़ी बड़ी Sell करता है Amazon के Cod Cash On Delivery की सुविधा India की लगभग हर जगह पर है लेकिन कुछ Latest Product ऐसे है जिन पर Cash On Delivery की सुविधा नही होती और बहुत सी जगहों पर आपको Cash On Delivery का ऑप्शन न मिले।

अब हम आपको Amazon Par Shopping Karne Ka Tarika बताएँगे जिससे आप जानोगे की कैसे आप सीधे – सीधे घर बेठे Online सामान ख़रीद और मंगवा सकते है तो आइये जानते है इसके बारे में।

Amazon से Shopping करने का तरीका (How to shop from Amazon) 

मैं आपको यहाँ पर Online Shopping Karne Ka Tarika के बारे में बताऊंगा जिनका Use करके आप Amazon पर सस्ता और अच्छा Product Buy कर सकते है यहाँ पर आपको सभी तरह के Product मिल जायेंगे तो चलिए जानते है इसके बारे में:

Step 1: Amazon App या Site ओपन करे? (Open Amazon App or Site) 

सबसे पहले आपको Playstore से Amazon Application को अपने Android फ़ोन में Download करके उसे Install करना है Install करने के बाद आपको उसके Registration के Option से Mobile नंबर और Gmail डालकर Amazon Account Create करना होगा।

Step 2: Product सर्च करे (Search Product) 

अब आपको उस Product को ढूंढना है जिसे आप खरीदना चाहते है इसके लिए आपको सबसे ऊपर Search Menu का Option दिखाई देगा वहां पर आप Product का नाम लिख कर सामान को Search कर सकते है।

Step 3: Product Details देखें (View Product Details) 

आपके द्वारा Search किये हुए सामान में आपको जो Product सही लगे आप उस Product को चुनकर Open कर ले। यहाँ पर आपको Product के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी जैसी – Product क्या है, Product की कीमत कितनी है, कितने लोगों ने उसे ख़रीदा है, और Users को वो Product कैसा लगा।

Step 4: Buy Now पर क्लिक करें (Click on Buy Now) 

अगर आप इसे खरीदना चाहते है तो Buy Now बटन पर Click करके ख़रीद सकते है।

Step 5: Add To Cart करें? (Add To Cart) 

Add To Cart Option के द्वारा आप Product को लिस्ट में रख सकते हो और एक साथ बहुत सारे Product को ख़रीद सकते हो।

अमेजन से क्या-क्या सामान खरिद सकते हैं? (What items can I buy from Amazon) 

यह सवाल हर किसी के मन में आता है अमेजन पर क्या-क्या मिलता है? चलिए फिर पहले इसी का जवाब जानते है. और आपको बताते है आप अमेजन से क्या-क्या प्रोडक्ट्स ऑर्डर कर सकते है.

आपने अमेजन का लोगो देखा है? देखा होगा. लेकिन, कभी गौर नहीं किया होगा. क्योंकि कुछ खास भी नहीं है उस लोगो में. केवल अंग्रेजी में अमेजन लिखा हुआ है और एक स्माइली तीर a-z तक जा रही है.

आप जानकर हैरान रह जाएंगे कि ऊपर जो सवाल पूछा गया है उसका जवाब इस लोगो में ही दिया गया है. क्या!

जी हां. यह सच है.

आइए, हम आपको बताते है.

ऊपर जो लोगो दिया गया है उसे ध्यान से देखिए. अमेजन कंपनी का नाम छोटे अंग्रेजी अक्षरों (Small Letters) में लिखा है जिसके नीचे एक स्माइली तीर है. यह तीर a से शुरु होती है और z पर रुक जाती है.

ऐसा क्यों?

यह स्माइली तीर n तक जानी चाहिए थी तभी पूरा नाम कवर होता. लेकिन, इसे z पर ही रोक दिया गया.

दरअसल, इसके पीछे कंपनी का कारण यह बताना है कि हम अपने कस्टमर को a से लेकर z तक सभी प्रकार का सामान उपलब्ध करवाते है.

अब समझ गए ना अमेजन लोगो का क्या मतलब होता है.

इस वायदा को निभाने के लिए अमेजन के पास करीब 17 करोड़ से भी अधिक प्रोडक्ट रजिस्टर्ड है. और यह सूची दिन पे दिन बढ़ती ही जा रही है.

आप अमेजन से निम्न श्रेणीयों में सामान खरिद सकते है.

  • मोबाइल & एसेसरीज
  • टेलीविजन
  • लैपटॉप तथा कम्प्यूटर्स
  • कैमरा
  • घड़ी तथा स्मार्ट वॉचेस
  • ज्वैलरी तथा अन्य कॉस्मेटिक आइटम्स
  • जूते तथा सेनडल
  • अपैरल्स
  • होम & किचन आइटम्स
  • पालतूओं का सामान
  • गार्मेंट (कपड़े)
  • कार & मोटरबाइक आइटम
  • स्पोर्ट्स आइटम
  • डायपर & वाइप्स
  • बेबी प्रोडक्ट्स
  • टॉयज & गेम्स
  • लगैज
  • हैण्डबैग्स
  • ट्रैवल एसेसरीज
  • सनग्लासेस

Amazon पर Order कैसे करे? (How to order on Amazon)

  • अगर आपकी प्रो-फाइल Complete है तो अब आपको अपनी प्रो-फाइल के साथ अपने Delivery Address को भी Verify कर ले क्योंकि गाँव में यह सेवा उपलब्ध नही है यह सिर्फ सिटी तक ही उपलब्ध है।
  • अगर आपने Add To Cart Option पर क्लिक किया है तो अब आपको Home Page से My Order पर Click करना होगा और Next Page पर Payment करना होगा।

आप तीन तरह से Payment कर सकते है:

  • Cash On Delivery
  • Net Banking
  • Debit Card / Credit Card
  • आप चाहे तो Online Transaction भी कर सकते है अगर आप के पास Online वाला Option नही है तो आप Cash On Delivery भी कर सकते है।

जब आपका Product Order हो जाता है तब आपके मोबाइल पर एक Message आयेगा की आपका Order Book हो चुका है और वह कब आप तक पहुंच जायेगा ये भी लिखा होता है।

Amazon का ऑर्डर Cancel कैसे करें? (How to cancel Amazon order) 

अगर आपने अमेज़न से प्रोडक्ट को ऑर्डर कर दिया और बाद में किसी कारण से इसे कैंसिल करना चाहते हैं तो कैसे कर सकते हैं इसके बारे में जान लेते हैं।

Step-1 सबसे पहले 3 Line(Menu) के ऑप्शन पर क्लिक करके Order के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step-2. अब आपके आर्डर किये Product दिखाई देंगे, इनमे से जिस भी प्रोडक्ट को कैंसिल करना चाहते हैं उसके निचे वाले Cancel Items के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Amazon पर Shopping कैसे करेंअमेज़न ऑनलाइन शॉपिंग कैसे करेंAmazon पर अपना ऑर्डर कैसे देखेंamazon से सामान कैसे मंगवाएAmazon से शॉपिंग करने का तरीका
Step-3. अब एक नया टैब ओपन होगा, जिसमें Cancellation Reason में आप चाहें तो कोई भी Reason चुन सकते हैं और Request Cancellation के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Amazon पर Shopping कैसे करेंअमेज़न ऑनलाइन शॉपिंग कैसे करेंAmazon पर अपना ऑर्डर कैसे देखेंamazon से सामान कैसे मंगवाएAmazon से शॉपिंग करने का तरीका
Step-4. इतना करते ही आपके द्वारा ऑर्डर किया प्रोडक्ट कैंसिल हो जायेगा, लेकिन अगर आप किसी भी ऑर्डर को कैंसिल करना चाहते हैं तो ऑर्डर Shipped होने से पहले करें। Shipped होने के बाद आप किसी भी ऑर्डर को कैंसल नहीं कर सकते हैं।

FAQs- Amazon पर  Shopping  से जुड़े सवाल जवाब :-

अमेज़न पर ऑर्डर कैंसिल होने पर पेमेंट का रिफंड कैसे होता हैं?

अगर आपने अमेज़न से किसी भी प्रोडक्ट को खरीदते वक्त ऑनलाइन पेमेंट किया हो और प्रोडक्ट पसंद ना आने पर उसे Return कर दिया हैं तो आपका पेमेंट 7 दिनों के अंदर Amazon Pay Balance के अंदर जुड़ जायेगा। जिसका उपयोग आप किसी भी प्रोडक्ट को खरीदने में कर सकते हैं।

Amazon पर Refund के पैसे से दुबारा Shopping कैसे करें?

Amazon में Refund का पैसा Amazon Pay Balance में Add होता हैं, अगर आप कोई भी प्रोडक्ट खरीदते हैं तो पेमेंट का सबसे पहला ऑप्शन Amazon Pay Balance का आता हैं। इसे सलेक्ट करके आप अपने Refund के पैसे से दुबारा शॉपिंग कर सकते हैं।

Amazon पर बिना Account बनायें ऑनलाइन Shopping कैसे करें?

Amazon से Online Shopping करने के लिए आपके पास अकाउंट होना जरुरी हैं। बिना अकाउंट के आप अमेज़न से ऑनलाइन शॉपिंग नहीं कर सकते हैं।

Conclusion  

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख Amazon से Shopping कैसे करे? शॉपिंग करने का बेस्ट तरीका जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.

यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

hi.wikipedia.org/wiki

Amazon से Shopping कैसे करे? शॉपिंग करने का बेस्ट तरीका

Leave a Comment