अपना Mobile में टीवी कैसे चलाये? पूरी जानकारी हिंदी में

दोस्तों अपना Mobile में टीवी कैसे चलाये? पूरी जानकारी हिंदी में :- आज हम आपको मोबाइल में TV कैसे देखें या कैसे चलाये इसके बारे में बताने जा रहे है. हम सभी को पता है कि टीवी मनोरंजन का सबसे बड़ा साधन है और लगभग सभी लोग अपने फ्री टाइम में टीवी देखना पसंद करते है. लेकिन अगर आप घर से कही दूर है तो ऐसे में टीवी कैसे देखें. घर से बाहर होने पर TV की सबसे ज्यादा जरुरत लाइव क्रिकेट मैच के समय पड़ती है क्योंकि क्रिकेट मैच के इंडिया में करोड़ों दीवाने है और सभी लाइव क्रिकेट मैच देखना चाहते है.

ऐसे में अगर आप घर से बाहर है तो आप अपने मोबाइल में भी लाइव क्रिकेट मैच देख सकते है और इसका आपको कोई चार्ज भी नहीं देना पड़ेगा हालाकि कुछ शो और मूवी के लिए थोड़े बहुत रूपए देने पड़ सकते है लेकिन आप इस ऑनलाइन TV पर देख सकते है.

 

अपना Mobile में टीवी कैसे चलाये? पूरी जानकारी हिंदी में
TEJWIKI.IN

 

अपना Mobile में टीवी कैसे चलाये? (How to play TV in your mobile)

 

अगर आपको अपने मोबाइल में टीवी देखना है तब आपके पास एक Android SmartPhone होना चाहिए, उसमें अच्छा internet connetion और साथ में Free Andorid TV Application जिसे आप Google Playstore से भी download कर सकते हैं.

अच्छा internet से मेरा कहने का ये मतलब है की वो 3G या 4G होना आवश्यक होता है. जितना अच्छा आपको Speed होगा उतनी ही बेहतर quality से आप TV का आनंद उठा सकते हैं.

वैसे ऐसे कई Apps हैं जो slow इंटरनेट स्पीड में भी अच्छी क्वालिटी से टीवी दिखाते हैं. इसके लिए आपको बस ऐसे Apps को Google PlayStore से Download करना होता है, उसे install करना होता है और finally Internet On करके TV देखना होता है.

इन Free Apps में कई बार आपको अपना Free Account भी बनाना पड़ता है, इसके इस्तमाल के लिए. अपना Mobile में टीवी जिसके बाद आप free में TV देखे सकते हैं. कुछ Mobile TV Apps subscription based होते हैं मतलब की आपको channels देखने के लिए पैसों का भुक्तान करना होता है.

वहीँ कुछ बिलकुल ही free होते हैं. आगे इस article में आप लोगों को कुछ ऐसे Apps के बारे में बताने वाला हूँ जिसका इस्तमाल कर आप free में अपने Mobile पर TV देख सकते हैं.

 

Mobile से टीवी देखने के लिए क्या-क्या चाहिए?

 

अगर आप अपने Mobile का इस्तमाल कर उसमें TV देखना चाहते हैं तब इसके लिए आपके पास कुछ ऐसे चीज़ों का भी होना चाहिए जिससे आप ये काम आसानी से कर सकें. वैसे ये सभी चीज़ें free में उपलब्ध होते हैं.

१. मोबाइल फ़ोन. (SmartPhone जिसमें Android Os के लेटेस्ट वर्ज़न होना चाहिए )

२. इंटरनेट (अच्छी internet की speed मतलब की 3G या 4G)

३. टीवी देखने के Andorid Application (ये free application होते हैं)

 

 

बेस्ट लाइव टीवी ऐप्स 2023 (Best Live TV Apps 2023)

 

Mobile में TV कैसे देखे, Top Best Free Android Live TV Apps के विषय में जानकारी.

 

1. Hotstar

Hotstar टीवी देखने के लिए सबसे best App है. इसे आप free में Google Playstore से download कर सकते हैं. ये बिलकुल ही free app हैं. इसमें आप अपने मन पसंद की चैनल देख सकते है और साथ ही मूवी भी देख सकते हैं.

 

2. YuppTV

बात जब Mobile पर टीवी देखने की हो तब हम YuppTV App को कैसे भूल सकते हैं. इस app की जो सबसे अच्छी quality हैं वो ये की आप slow internet में भी इसे देख सकते हैं.

इसमें भी आप अपने मनपसंद शो के साथ मनपसंद फिल्मे भी देख सकते ह. इसे भी hotstar के जैसे ही प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है.

 

3. Jio TV

अभी के समय में ही जिओ, ने users को फ्री टीवी का ऑफर दिया है. Jio TV में आपको 350 से ज्यादा Channel मिलते है अपना Mobile में टीवी इसके अलावा आपको यहाँ 15 से ज्यादा भाषा भी मिलती है. अपना Mobile में टीवी यही इसकी सबसे बड़ी खासियत हैं.

इस Jio TV के popularity के वजह से इसे लोगों के द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. इसे आप प्ले स्टोर या My Jio App से Download कर सकते हैं.

 

4. ZEE5

ZEE5 – Movies, TV Shows, LIVE TV & Originals की app भी काफ़ी पोपुलर है इस कैटेगॉरी में। इसमें लोगों के मनोरंजन के लिए काफ़ी फ़िल्म और सिरीज़ आपको देखने को मिलेंगे।

आपकी जानकारी के लिए बता हूँ की, इस app को अब तक 10 करोड़ से भी अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है। और इसकी सुविधाओं का लाभ उठाया है। यदि आप भी इस भागदौड़ की जिन्दगी में मनोरंजन की तलास में है, तो ZEE5 App आपके लिए काफी अच्छा है।

 

5. Ditto TV

Ditto TV एप्प भी फ्री टीवी देखने के लिए एक बहुत ही Best App है. ये App में channels देखने के लिए आपको कुछ Channel Sunscribe करना पड़ता हैं, लेकिन subscription Charge बहुत सस्ता होता है. इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.

 

6. nexGTv

nexGTv App भी ऑनलाइन टीवी देखने का ऑफर करती हैं. यहाँ पर आप अपने मनपसंद के चैनल, मूवी, फ्री में देख सकते हैं. इसके साथ इसकी quality भी बहुत अच्छी होती है. ये भी free app होता है.

साथ में आप इसे Google Playstore से download कर सकते हैं फ्री में.

इन Apps का इस्तमाल कर आप अपने मोबाइल फोन पर टीवी चला सकते हैं.

 

Mobile में लाइव टीवी कैसे चलाए ? (How to play live tv in mobile)

 

वैसे तो गूगल प्ले स्टोर पर ढेर सरे लाइव टीवी एप्प है लेकिन इस पोस्ट में सिलेक्टेड टीवी चलाने वाला ऐप्स की जानकारी दूंगा जो फ्री भी है और बेहतर वीडियो क्वालिटी भी मिलेगा। तो चलिए शुरू करते है।

 

1. JioTV Live Sports Movies Show

 

  • अगर आप Jio user है तो ये एप्लीकेशन mobile में live tv देखने के लिए बेस्ट है।
  • इसमें स्टार के चैनल, Zee के चैनल वो भी HD में उपलब्ध है।
  • आप mobile पर कहीं भी live hd tv का आनंद ले सकते है।
  • अपना फेवरेट प्रोग्राम देखना हो या इंडिया का मैच, News चैनल देखना हो या इंटरटेनमेंट प्रोग्राम, सभी आपको इसमें मिल जायेगा।

मोबाइल में लाइव टीवी देखने के लिए इस बेहतरीन एप्लीकेशन को आप यहाँ से download कर सकते है। उसके बाद कहीं भी live tv का लुत्फ़ उठा सकते है। हाँ लाइव टीवी देखने लिए मोबाइल पर इन्टरनेट कनेक्शन होना जरुरी है।

 

2. Hotstar TV Movies Live Cricket

 

  • बहुत लोग ये पूछते है कि स्टार उत्सव लाइव टीवी मोबाइल में कैसे देखते है ? तो हॉटस्टार स्टार के चैनल्स provide करता है।
  • Star Plus, Life OK जैसे इंटरटेनमेंट चैनल मिलेगा।
  • साथ ही स्टार स्पोर्ट के चैनल क्रिकेट मैच देखने के लिए उपलब्ध है।
  • इसे भी अपने mobile में download कीजिये और लाइव टीवी का आनंद उठाइये।

इस app को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। क्योंकि  बेहतरीन live TV के साथ-साथ movies देखने की भी सुविधा है। इसे आप यहाँ से download कर सकते है।

3. nexGTv HD:Mobile TV

 

  • इस एप्लीकेशन में top चैनल्स free में देखने को मिलेगा।
  • Top news channel, top music & Movie Channel देखने के लिए हमें पैसे Pay नहीं करने पड़ेंगे।
  • इसके साथ ही इसकी वीडियो quality भी बेहतर ही है।
  • अगर आप बिना पैसे चुकाए फ्री चैनल्स का आनंद लेना चाहते हो तो ये app काफी बेहतर है।

 

Mobile में live TV और वो भी free में, इसके कारण इस app को 1,000,000 – 5,000,000 डाउनलोड किया जा चुका है। आप भी इस app को यहाँ से download कर सकते है।

4. YuppTv – LiveTV Movies Shows

 

  • मोबाइल पर TV देखने के लिए Yupp TV भी बेहतरीन फीचर्स प्रोवाइड करता है।
  • ये थोड़ा स्लो इन्टरनेट कनेक्शन में भी अच्छा live streaming करता है।
  • इसकी वीडियो quality का आप दीवाने हो जायेंगे। लेकिन इसमें फ्री चैनल्स बहुत कम मिलेंगे।
  • इसमें सभी चैनल देखने के लिए आपको Monthly Plan लेना पड़ेगा।

आप इसके सभी टीवी  चैनल्स Free  में भी देख सकते है। इसके लिए आप इस app पर अकाउंट बनाकर दुसरो को Refer करते है तो प्रति install + Sign Up 50 Credit मिलते है। इस Credit से आप अकाउंट Recharge कर सकते हो। इस तरह अपने फ्रेंड्स को Refer करके आसानी से इसे free यूज़ कर सकते हो।

5. ZEE5 – Movies, TV Shows

 

  • ये ZEE के द्वारा प्रोवाइड किया गया एप्लीकेशन है।
  • इसमें आपको zee के सभी चैनल्स available है। लेकिन इसमें स्टार के चैनल्स नहीं मिलेंगे।
  • मोबाइल में TV देखने के लिए आपको प्रतिमाह 20 रूपये देने होंगे।
  • अगर आप मोबाइल में live TV देखने के लिए Paid app चाहते है तो ये बहुत कम कीमत पर आपको चैनल्स प्रोवाइड करता है।

ZEE5  भी काफी पसंद किया जाने वाला एप्लीकेशन है। इसकी वजह है काफी सस्ती subcription plan. अगर आप भी इस एप्लीकेशन का यूज़ करना चाहते है तो इसे यहाँ से download कर सकते है।

मोबाइल में लाइव टीवी देखने के लिए और भी ढेर सारे एप्लीकेशन play store पर मौजूद है। लेकिन इस पोस्ट में बताया गया top 5 live tv app आपके जरूरतों को पूरा करने के लिए काफी है। इस एप्लीकेशन के द्वारा आसानी से आप कही भी मोबाईल पर टीवी देख सकते है।

 

 

बिना Internet के मोबाइल में टीवी कैसे चलाये? (How to play TV in mobile without internet)

 

Internet के इस्तमाल से तो हम अपने Mobile में बड़े है आसनी से TV देख सकते हैं. लेकिन अगर आपके mobile का internet ख़त्म हो जाये तब आप कैसे Mobile में TV देख सकते हैं.

बहुत समय में हमारा data का speed कम हो जाता है जिसके चलते videos रुक रुक के चलता है. अपना Mobile में टीवी आपको कैसा लगेगा अगर में कहूँ की आप अपने mobile में Tv देख सकते हैं बिना internet के ही.

जी हाँ दोस्तों आप ये कर सकते हैं TV Tuner Dongle के इस्तमाल से. और अपने Android Mobile को आप Offline Tv के तरह इस्तमाल कर सकते हैं.

 

बिना Internet के TV Channel देखने के लिए क्या क्या चाहिए?

 

1. इसके लिए आपका Smartphone OTG USB Support करना चाहिए.

2. साथ में आपके पास TV Tuner Dongle भी होनी चाहिए. Mobile को Offline TV के हिसाब से देखने के लिए.

3. इसके साथ बिना Internet के TV देखने के लिए आपके पास TV-On-Go Doordarshan India App होनी चाहिए.

 

TV Tuner Dongle कहाँ से खरीद सकते हैं?

 

यदि आप अपने लिए TV Tuner Dongle खरीदना चाहते हैं तब इसे आप Online Amazon या किसी दूसरी Flipkart sites से खरीद सकते हैं. इसका मूल्य 800 से 1000 रूपए होते हैं.

 

TV Tuner T2 Dongle से मोबाइल को Connect कैसे करें?

 

यदि आपको TV Tuner Dongle से अपने Mobile को connect करना है तब आपको निचे दिए गए steps को follow करना होगा.

1. सबसे पहले आपको TV-On-Go Doordarshan India App को अपने Android Mobile में download कर install करें.

2. अब अपने Mobile में Tv Tuner T2 Dongle को लगायें.

3. फिर आखिर में Tv-On-Go app को TV Tuner Dongle के साथ connect कर लें.
इन steps को follow करने से आप अपने mobile में Free में बिना internet के TV चला सकते हैं.

 

WiFi की मदद से Mobile को LED tv से कनेक्ट करें

 

WiFi से Android Mobile को LED tv से कनेक्ट करने के लिए आप को USB और HDMI केबल की जरुरत नहीं पड़ती हैं। Because इस तरीके से आप अपने टीवी को डायरेक्ट wifi से मोबाइल के साथ जोड़ सकते हैं। अभी के समय लगभग सभी टीवी बनाने वाली कम्पनी अपने स्मार्ट टीवी मे wifi का फीचर जरुर देते हैं। और इसी लिए आप अपने एंड्राइड मोबाइल को टीवी से जोड़ सकते हैं। इस के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें।

  • अपने टीवी को ओन करें और टीवी मे एंड्राइड को ओपन कर लें।
  • So अब इसके सेटिंग को ओपन करें।
  • जब setting का आप्शन ओपन हो जायेगा। तब आप को WiFi ( Wireless Display ) का option दिखाई दे रहा होगा। इस पर क्लिक कर दें।

जब टीवी मे आप उपर दिए गए सेटिंग को ओन कर लें। So तब इस के बाद आप को अपने मोबाइल मे भी कुछ सेटिंग को ओन करना हैं। जो नीचे दिया गया हैं।

  • अब अपने मोबाइल के सेटिंग मे जाएँ।
  • और यहाँ पर हॉटस्पॉट को ओन कर दें।
  • So इस के बाद आपके टीवी के wifi मे मोबाइल शो होने लगेगा। इस तरह से आप का मोबाइल टीवी से कनेक्ट हो जायेगा।

 

 

Conclusion

 

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख दोस्तों Mobile से टीवी में कैसे देख सकते हैं? पूरी जानकारी हिंदी में जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.
यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

Leave a Comment