Bing search engine क्या है? बिंग सर्च इंजन की विशेषताएं

दोस्तों Bing search engine क्या है? इंटरनेट पर किसी भी Information, content, Query आदि को Find करने के लिए Search Engine का उपयोग किया जाता है, और अपना कोई भी सवाल लिखकर उसका जवाब पता कर सकते है, इस आर्टिकल में Bing Search Engine kya Hai इसके बारे में विस्तार से जानेंगे, वैसे तो जब इंटरनेट का नाम लिया जाता है तो अधिकतर लोग इंटरनेट को Google ही समझते है, क्योकि हर कोई अपनी किसी भी Query को सर्च करने के लिए इसी का उपयोग करता है,

लेकिन इंटरनेट पर गूगल के अलावा Yahoo, Bing आदि सर्च इंजन भी है, Bing Search Engine के द्वारा Text लिखकर, Microphone पर बोलकर और Visual Search भी कर सकते है, इसके सर्च पेज पर Language, Search History, Voice आदि ऑप्शन मिल जाते है

 

Bing search engine क्या है? बिंग सर्च इंजन की विशेषताएं
TEJWIKI.IN

 

Bing search engine क्या है? (What is Bing search engine)

 

Bing या Microsoft Bing एक प्रकार का सर्च इंजन है जो कि माइक्रोसॉफ्ट कंपनी द्वारा संचालित है। यह गूगल की तरह ही वेब सर्च इंजन है जो कि इंटरनेट पर वेबसाइट, इमेज, विडियो और अन्य प्रकार के कंटेंट को ढूंढने में मदद करता है।

बिंग सर्च इंजन को माइक्रोसॉफ्ट ने सन 2006 में बनाया था उस समय इसका नाम Windows Live Search हुआ करता था जिसे बाद में इसे Live Search किया गया और सन 2009 में re-branding करके फिर इसका नाम Bing रखा गया।

 

 

 

बिंग सर्च इंजन की विशेषताएं (Features of Bing Search Engine)

 

आइए अब हम बिंग सर्च इंजन कि कुछ विशेषताओं के बारे में बात करते हैं:

  • माइक्रोसॉफ्ट बिंग के सर्च इंजन पर आप इमेज, वीडियो, समाचार, मैप आदि के बारे में भी सर्च कर सकते हैं।
  • आप टेक्स्ट की जगह इमेज डाल कर उससे संबंधित अन्य images और photos को इंटरनेट पर ढूंढ सकते हैं।
  • बिंग सर्च इंजन पर बैकग्राउंड इमेज लगे होते हैं जोकि इसके इंटरफ़ेस को और भी खूबसूरत बनाते हैं।
  • जब आप videos वाले link पर क्लिक करते हैं तो आपको इंटरनेट पर ट्रेंड होने वाले trending videos दिखाई देते हैं।
  • आप वीडियो को बिना खोलें उसके ऊपर माउस ले जाकर उसका short preview देख सकते हैं।
  • Video tab की तरह जब आप Images tab पर क्लिक करते हैं तो वहां पर भी आपको अलग-अलग कैटेगरी के ट्रेंडिंग इमेजेस दिखाई देते हैं।
  • जब आप सर्च बॉक्स में कुछ छोटा सा सवाल लिखते हैं तो उसका उत्तर वहीं पर दिखाई देने लगता है।

इसके अलावा माइक्रोसॉफ्ट बिंग में और भी कई सारी विशेषताएं हैं जिनकी वजह से यह प्रसिद्ध सर्च इंजनों में से एक है।

 

माइक्रोसॉफ्ट बिंग का इतिहास (History of Microsoft Bing)

 

वेब सर्च इंजन के क्षेत्र में माइक्रोसॉफ्ट का बहुत ही पुराना इतिहास रहा है। यह 1990 के दशक से ही इस क्षेत्र में काम कर रहा था और सबसे पहले इसने 1999 में MSN Search को बनाया जो की बहुत ही प्रसिद्ध हुआ था।

 

 

सन 2006 में माइक्रोसॉफ्ट ने MSN Search को replace कर Windows Live Search नाम का सर्च इंजन बनाया जिसमे Web, news, images, music, desktop जैसे tabs जोड़े गये।

सन 2007 में Windows Live Search को Live Search कर दिया गया और कई सारे बदलाव भी किये गये।

बाद में इसके नाम को लेकर माइक्रोसॉफ्ट को ब्रांडिंग में समस्या आ रही थी क्योंकि इसके नाम के साथ “Live” शब्द जुड़ा हुआ था इसलिए इसे रीब्रांड किया गया और 2009 में इसका नाम Bing रखा गया।

अब 2020 में फिर से माइक्रोसॉफ्ट ने Bing की rebranding की और उसके लोगो में अब आपको Bing की जगह Microsoft Bing लिखा हुआ दिखाई देगा।

 

Bing के पेशेवरों और विपक्ष (Pros and Cons of Bing)

 

आपके खोज बार समाधान के रूप में Bing (Microsoft Search) का उपयोग करने का निर्णय कई कारकों पर निर्भर करता है। उदाहरण के लिए, पीपीसी विज्ञापनों (PPC Ads) की कीमतें अक्सर Bing पर कम हो सकती हैं क्योंकि खोज बाजार में प्रतिस्पर्धा कम है। हा लेकिन, कई खोजकर्ता Google का उपयोग करना पसंद करते हैं क्योंकि Bing SERPS में उत्तर सबमिट करते समय प्रश्नों के संदर्भ में संदर्भ खोजने में उतना अच्छा नहीं है।

 

Bing के पेशवरो में शामिल है (Bing’s Pros Include)

 

  • ऐतिहासिक घटनाओं, दिलचस्प छवियों और समाचारों जैसी सूचनात्मक जानकारी तक पहुंच।
  • खोजकर्ताओं और वेबमास्टर उपयोगकर्ताओं के लिए बहुत ही अच्छे वीडियो अनुक्रमणिका।
  • छवि खोज (Image Search) द्वारा फ़िल्टर करना भी आसान है।
  • विंडोज लाइव सर्च (Windows Live Search) टेक्नोलॉजी के लिए धन्यवाद, सौंदर्य की दृष्टि से मनभावन युआई (UI)
  • यदि आप किसी व्यवसाय के स्वामी हैं तो पुराने, समृद्ध अन्वेषकों को आकर्षित करना आसान है।
  • गूगल (Google) और गूगल क्रोम (Google Chrome) से प्रतिस्पर्धा करने के लिए नई सुविधाओं के साथ लगातार अपडेट।

 

विपक्ष (Opposition)

 

  • Bing पुराने और ज्यादा स्थापित की हुई साइटों के पक्ष में फोरम साइटों (Forum sites) को कम रैंक करता है।
  • उद्देश्य और संदर्भ को समझने में बिंग इतना अच्छा भी नहीं है।
  • Bing कंपनियों के लिए बहुत ही कम पहुँच की पेशकश करता है।

कोई व्यक्ति अगर इंटरनेट के समग्र अनुभव की तलाश में है, जो कोई भी सुचना या समाचारों पर भारी हो, तो Bing उसके लिए बहुत ही कामदायक या फिर यह कही की एकदम सही है। जो पुराने और समृद्ध दर्शको तक पहुचना चाहती है, वैसी कंपनियों के लिए पीपीसी (PPC) के लिए Bing बहुत बढ़िया है। लेकिन यह सर्च इंजन सबको पसंद नहीं आता है।

 

 

Bing का उपयोग कितना होता है? (How much is Bing used)

 

कई लोग सोचते होंगे की Bing का इस्तेमाल कौन ही करता होगा (बहुत कम लोग करते होगे) या गूगल के बाद यह कितने नंबर पर आता होगा? तो हम यह बता दे की माइक्रोसोफ्ट Bing सर्च इंजन है और इसका नंबर गूगल के बाद ही आता है। देखा जाये तो दुसरा नंबर यूट्यूब का आता है, लेकिन यूट्यूब एक विडियो स्ट्रीमिंग प्लैटफार्म है और Bing तो एक सर्च इंजन है। Bing भी गूगल की तरह बिलकुल फ्री में इस्तेमाल कर सकते है।

 

इंटरनेशनल ट्रैफिक (International Traffic) – देखिये दोस्तों! भारत से बाहर और ज्यादातर यूरोप में Bing का इस्तेमाल किया जाता है और अगर हम अपनी वेबसाईट को सिर्फ गूगल में सबमिट करते है, तो ज्यादातर हमारे पास केवल इंडियन ट्रेफिक ही आएगा। मगर, वही आप अपनी वेबसाईट को Bing सर्च इंजन में भी सबमिट कर देंगे तो आपके पास इंटर्नेशनल ट्रेफिक भी आने लगेगा और आपका ट्रेफिक भी बढ़ जायेगा, साथ ही आपकी रेंकिंग भी अच्छी होगी।

 

रेंक इन Bing सर्च इंजन (Rank in Bing Search Engine) –

 

 जब आपके पास ज्यादा ट्रेफ़िक (Traffic) आएगा तो दोस्तों! आपकी वेबसाईट Bing में भी रेंक करने लगेगी और आपके पास पहले की तुलना में ज्यादा ट्रेफ़िक आने होगी।

 

Bing Helps to Rank in Google – दोस्तों! जब आपकी साईट Bing या किसी भी सर्च इंजन में रेंक करने लगेगी तो उससे आपकी वेबसाईट की अर्थोरीटी तैयार होगी। अच्छे अच्छे बेकलिंक्स आपको मिलेंगे और जिसकी मदद से आप अपनी वेबसाईट को भी गूगल में रेंक करा सकते है।

 

 

 

High Conversion Rate – दोस्तों! Bing के जरिये जो ट्रेफ़िक या कहिये जो यूजर आपके पास आते है मतलब जो लीड्स आपके पास आने लगती है, उसका Conversion Rate भी हाई होता है। मतलब उदाहरण के लिए Bing से अगर आपके पास 10 लीड्स आई तो आप उसमे से आराम से 5 को सेल्स में मदद कर सकते है।

 

High CPC (Cast Per Click) – दोस्तों! अगर आप अपनी वेबसाईट पर या ब्लॉग पर अगर ऐड चलते है या आपने कोई ऐड प्रोग्राम लगाया हुआ है तो आपको अच्छे खासे पैसे मिलने शुरू हो जाएँगे क्यों की Bing में CPC (Cast Per Click) अक्सर अच्छा मिलता है।

 

Bing सर्च इंजन Google सर्च इंजन से क्या आगे निकल सकता है?

 

दोस्तों! अभी यह बताना बहुत मुश्किल है की Google Search Engine से आगे Bing Search Engine निकल सकता है, क्योंकि हाल में इंटरनेट पर किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग पर आने वाले ज्यादातर विजिटर Google सर्च इंजन से होते हैं। इसीलिए एसा कहा जा सकता है की Bing सर्च इंजन Google सर्च इंजन से आगे नहीं निकल सकता है

क्योकि Google सर्च इंजन अपने यूजर को हर तरह से प्राथमिकता देता है Google सर्च इंजन हमेशा यह सुनिश्चित करता है कि मेरे सर्च इंजन के विजिटर को कोई परेशानी न हो और उन सब यूजर को अच्छे से अच्छे Result Google सर्च इंजन में मिल सके।

अगर Bing सर्च इंजन भी अपने यूजर्स पर ध्यान देता है और अपने सर्च इंजन को Google से ज्यादा यूजर फ्रेंडली बनाता है तो भविष्य में बिंग सर्च इंजन Google सर्च इंजन को पछाड़ सकता है।

 

FAQ – बिंग सर्च इंजन पर अक्सर पूछे जाने सवाल जवाब :-

 

बिंग सर्च इंजन को किसने बनाया ?

इसे माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के द्वारा बनाया गया है जो कि पर्सनल कंप्यूटर, कंप्यूटर सॉफ्टवेयर, बनाने वाली लोकप्रिय कंपनी है, और माइक्रोसॉफ्ट के और भी बहुत से प्रोडक्ट है।

 

बिंग पर सर्च कैसे करे ?

Bing पर भी आप दूसरे Search Engine की तरह ही सर्च कर सकते है, बिंग में Search Box देखने को मिलता है जिसपर आप कुछ भी शब्द लिखकर सर्च कर सकते है।

 

Bing Account कैसे बनाये ?

बिंग में अलग से अकाउंट नही बनाना होता है बल्कि आप अपने माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट से ही इसमे Sign in कर सकते है।

 

बिंग की सर्च हिस्ट्री कैसे देखे ?

बिंग के मेनू बार मे Search History वाला ऑप्शन मिल जाता है, जिससे आप अपनी Video Image, Web आदि की हिस्ट्री को देख सकते है।

 

 

 

Conclusion

 

 

 

 

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख Bing search engine क्या है? बिंग सर्च इंजन की विशेषताएं जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.
यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

 

 

 

Leave a Comment