बिट और बाइट में क्या असमानताएं है? पूरी जानकारी

दोस्तों बिट और बाइट में क्या असमानताएं है? पूरी जानकारी :- Bit और Byte दोनों ही एक प्रकार के Memory Unit हैं जिसके आधार पर किसी सूचनाओं को स्टोर करके या किसी उपकरण की स्टोरेज क्षमता को देखा जा सकता हैं। अगर आप भी किसी कंप्यूटर सिस्टम या कोई ऐसी Application का यूज़ करते हैं जिसमें 64Bit या 32 Bit लिखा होता हैं तो आप इन शब्दों को जानते होंगे।

अगर आप कंप्यूटर का उपयोग करते हैं या किसी प्रकार का कोई कंप्यूटर कोर्स करते हैं तब भी आपने इन शब्दों के संबंध में पढा होगा। उदाहरणतः आप जब कंप्यूटर की Primary और Secondary Memory की Storage Capacity की बात करते हैं। तो उसको आप मेगाबाइट (MB), गीगाबाइट (GB) और टेराबाइट (TB) की मेमोरी यूनिट में देखते हैं। जिनकी सहायता से उस डिवाइस की Capacity पता चल जाती हैं।

इसी तरह Bit और Byte भी मेमोरी यूनिट के एक प्रकार हैं। जिससे किसी डिवाइस की मेमोरी क्षमता को देखा जा सकता हैं। तो चलिए बिना किसी देरी के जानते हैं कि Bit और Byte क्या हैं और दोनों में क्या अंतर हैं? इसके साथ ही हम यह भी जानेंगे कि 32-bit और 64-bit क्या होता हैं। सबसे पहले हम जानते हैं कि बिट क्या हैं? What is Bit and Byte in Hindi

बिट और बाइट में क्या असमानताएं है? पूरी जानकारी
TEJWIKI.IN

 

बिट क्या होता है? (What is bit)

 

Bit या Binary Digit एक कंप्यूटर पर इन्फॉर्मेशन (डेटा) की सबसे छोटी यूनिट को कहा जाता है। जैसा आप जानते है, कंप्यूटर सभी प्रकार के डेटा को जैसे: संख्याओं, शब्दों, वीडियो, संगीत और तस्वीर इत्यादि को स्टोर करने के लिये Binary Number System का उपयोग करते है।

बाइनरी नंबर सिस्टम केवल दो डिजिट (0 और 1) के संयोजन का उपयोग करके गणना करता है। इसका अर्थ ये हुआ कि कंप्यूटर में डेटा जीरो (0) और वन (1) की फॉर्म (इसे मशीन लैंग्वेज कहा जाता है) में स्टोर होता है। तो एक जीरो या वन को हम Bit से परिभाषित करते है।

कंप्यूटर प्रोसेसर के सर्किट में अरबों ट्रांसिस्टर होते है। प्रत्येक ट्रांसिस्टर एक छोटा स्विच है, जो इसे मिलने वाले इलेक्ट्रॉनिक सिग्नलों के द्वारा एक्टिवेट होता है। तो जब भी ट्रांसिस्टर ON होता है, उसे हम ‘1’ मानते है, वही जब ये OFF होता है उस स्थिति को ‘0’ माना जाता है। तो bits कंप्यूटर में डेटा स्टोरेज की मूलभूत इकाई है।

फोर bits (1001) मिलकर एक nibble बनाते है, जिसे हाफ byte भी कहा जाता है। डेटा ट्रांसफर स्पीड को हमेशा bits में मापा जाता है। उदाहरण के लिये 1Mbps (1 मेगाबिट प्रति सेकंड) इंटरनेट स्पीड, यहां पर small ‘b’ का मतलब bit से है. तो bit कंप्यूटर डेटा का सबसे छोटा टुकड़ा है जिसकी वैल्यू 1 या 0 हो सकती है.

 

बाइट क्या होता है? (what is a byte)

 

8 bits के समूह को Byte कहते है। अर्थात आठ जीरो और वन की सीरीज (10101100) को एक Byte माना जाता है, जो एक सिंगल करैक्टर को स्टोर कर सकता है जैसे लैटर B, नंबर 5 और ग्राफ़िक सिम्बल। बड़े साइज के डेटा को स्टोर करने के लिये अधिक Bytes का उपयोग किया जाता है।

उदाहरण के लिये किलोबाइट (KB) जिसमें 1,024 bytes होते है, मेगाबाइट (MB) जो 1,024 kilobytes के बराबर है, गीगाबाइट (GB) ये 1,024 megabytes के बराबर है, ऐसे ही टेराबाइट (TB) जिसमे 1,024 gigabytes होते है. कंप्यूटर में Bytes शब्द का उपयोग अक्सर डेटा स्टोरेज को मापने के लिये किया जाता है.

जैसे एक हार्ड ड्राइव 250 GB (गीगाबाइटस) की हो सकती है. यहां आपके लिये ये जानना जरूरी है कि कैपिटल ‘B’ को हमेशा bytes के लिये उपयोग किया जाता है. जबकि स्मॉल ‘b’ का उपयोग bits को दर्शाने के लिए किया जाता है.

 

बिट और बाइट में क्या असमानताएं है? (What is the difference between bit and byte)

 

Bit और Byte दोनों ही कंप्यूटर मेमोरी की यूनिट्स है, लेकिन इन दोनों के बीच कई मूल अंतर है। हालांकि अब तक आप इन दोनों में क्या अंतर है इसे थोड़ा बहुत समझ गए होंगे। आइये इनके बीच के मुख्य अंतर को जाने:

  • Bit कंप्यूटर मेमोरी की सबसे छोटी इकाई होती है, जबकि 8 bit के समूह को byte कहते है.
  • एक Bit दो अलग-अलग वेल्यूस ‘0’ और ‘1’ को स्टोर कर सकता है, जबकि इसके विपरीत byte आमतौर पर 256 विभिन्न वेल्यूस को धारण कर सकता है.
  • Bit को स्मॉल ‘b’ से दर्शाया जाता है, वही Byte को दर्शाने के लिये कैपिटल ‘B’ का उपयोग किया जाता है।
  • डेटा ट्रान्सफर स्पीड को अक्सर bits में मापा जाता है, जबकि डेटा साइज को मापने के लिये bytes का उपयोग करते है।

 

32-bit और 64-bit बिट क्या होता है? (What is 32-bit and 64-bit)

 

जब कभी आप कंप्यूटर खरीदते है तो उस दुकानदार से आपने अक्सर सुना होगा कि इस कंप्यूटर का प्रोसेसर 32-bit या 64-bit का है। ये टेक्निकल शब्द अक्सर लोगों को कंफ्यूज कर देते है। आइये इन्हें आसान शब्दों में समझें। 32-bit और 64-bit दर्शाते हैं, कि किसी कंप्यूटर का प्रोसेसर CPU रजिस्टर से एक बार मे कितनी मेमोरी एक्सेस कर सकता है।

ये रजिस्टर एक तरह की स्मॉल मेमोरी है, जो इंस्ट्रक्शन व मेमोरी एड्रेस इत्यादि को स्टोर करते है। तो आसान शब्दों में 64-bit प्रोसेसर एक 32-bit प्रोसेसर से अधिक सक्षम है, क्योंकि ये एक बार मे अधिक डेटा होल्ड कर सकता है। एक 32-bit प्रोसेसर अधिकतम 4GB (4,294,967,296 bytes) और उससे कम मेमोरी को एड्रेस कर सकता है।

इसके विपरित 64-bit प्रोसेसर सैद्धांतिक रूप से 18,446,744,073,709,551,616 bytes अथवा 18.4 exabytes मेमोरी एड्रेस कर सकता है। हालांकि ये बहुत ज्यादा अधिक है क्योंकि इतने एड्रेस स्पेस की आवश्यकता नही होती है। तो आप कह सकते है कि एक 64-bit प्रोसेसर 4GB से अधिक की किसी भी रैम को एक्सेस कर सकता है।

तो यदि आपके कंप्यूटर में 8GB या उससे अधिक की रैम है, तो आपको 64-bit प्रोसेसर की आवश्यकता होगी। इनके बीच एक बड़ा अंतर ये भी है कि कौन प्रति सेकंड कितनी कैलकुलेशन कर सकता है। जो प्रति सेकंड अधिक कैलकुलेशन करेगा वो उतने जल्दी किसी टास्क को पूर्ण कर पायेगा।

जैसा आप जानते है, 64-bit प्रोसेसर dual-core, quad-core, six-core, एंड eight-core versions में आते है। मल्टीप्ल कोर एक प्रोसेसर को प्रति सेकेंड अधिक कैलकुलेशन करने की अनुमति देते है, जिससे एक कंप्यूटर की प्रोसेसिंग पावर बढ़ती है और वह बेहतर परफॉरमेंस दे पाता है।

हालांकि ये जानना जरूरी है, कि 32-bit प्रोसेसर में 64-bit के एप्लीकेशन और प्रोग्राम्स कार्य नही करते। जबकि एक 64-bit प्रोसेसर में 32 एंड 64-bit के एप्लीकेशन कार्य कर सकते है। इसके अलावा एक अंतर ये भी है कि एक 32-bit प्रोसेसर के लिये 32-bit के ऑपरेटिंग सिस्टम की आवश्यकता होगी।

इसके विपरीत 64-bit प्रोसेसर में 32 एंड 64-bit दोनों तरह के ऑपरेटिंग सिस्टम कार्य कर सकते है। तो कुल मिलाकर ये टेक्निकल शब्द किसी कंप्यूटर प्रोसेसर की डेटा ट्रांसफर क्षमता को दर्शाते हैं।

 

कंप्यूटर स्टोरेज की सभी मेमोरी यूनिट (all memory units of computer storage)

 

ये तो आप जान चुके है, कि डेटा की सबसे छोटी यूनिट Bit है जिसे एक 0 या 1 से दर्शाया जाता है। 8 bits के कलेक्शन को Byte कहते है, जो एक करैक्टर का प्रतिनिधित्व करता है। अब यदि हमें अधिक कैरेक्टरस का प्रतिनिधित्व करना है तो बेशक इन bytes को एक साथ जोड़कर आगे की मेमोरी यूनिट बनानी होगी।

नीचे मेमोरी की विभिन्न युनिट्स के बारे में दर्शाया गया है:

S.r No. यूनिट वैल्यू
1 Bit (bInary digiT) 0 या 1
2 Nibble 4 bits
3 Byte 8 bits
4 Kilobyte (KB) 1,024 bytes
5 Megabyte (MB) 1,024 KB
6 Gigabyte (GB) 1,024 MB
7 Terabyte (TB) 1,024 GB
8 Petabyte (PB) 1,024 TB
9 Exabyte (EB) 1,024 PB

 

Conclusion

 

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख बिट और बाइट में क्या असमानताएं है? पूरी जानकारी जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.
यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

Leave a Comment