दोस्तों कम समय में REET एग्जाम की तैयारी कैसे करें? जानकारी :- How to Crack REET Exam, REET Exam 2022 Tips:- दोस्तों REET एग्जाम परीक्षा का मतलब तनाव स्वाभाविक है, जब REET जैसी बड़ी भर्ती का आयोजन हो रहा हो और उसमे 15 लाख से अधिक प्रतियोगी परीक्षार्थियों का सामना करना हो तो यकीनन चक्कर आना बड़ी बात नही है. कई मायनों में आने वाली यह शिक्षक भर्ती परीक्षा महत्वपूर्ण है. सफल हो गये तो जीवन संवर जाएगा, वर्ना अगले तीन चार साल कोचिंग सेंटर के चक्कर लगाना ही पड़ेगा। इस पोस्ट के माध्यम से कुछ महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाई गई है जिनको ध्यान में रखकर आप रीट एग्जाम की तैयारी कर सकते है।

कम समय में REET एग्जाम की तैयारी कैसे करें? (How to prepare for REET exam in less time)
REET की परीक्षा के लिए अब एक माह से भी कम का समय रह गया है। राजस्थान के लाखों अभ्यर्थी इसकी तैयारी में लगे हुए हैं। अगर इस समय का सही से उपयोग किया जाए तो यह आपकी सफलता को सुनिश्चित कर सकता है।
यह जरुरी भी है कि समय रहते इस तरह से तैयारी को अंतिम रूप दें ताकि लंबे से की जा रही तैयारी का सही निष्कर्ष निकल सकें। आज के इस लेख में चर्चा करेंगे कि कम समय में रीट की तैयारी कैसे की जाए?
नया पढ़ने की बजाय रिविज़न करें (Revise instead of studying new)
अधिकतर छात्र कम समय को देखते हुए अधिक से अधिक पढ़ने की कोशिश करते हैं। जो बिलकुल गलत तरीका है। कम समय में ज्यादा पढ़ने के चक्कर में छात्र जो पहले पढ़ चुका होता है उसे भी भूल जाने की संभावना बन जाती है।
यह बात सब जानते हैं कि सिर्फ पढ़ते रहने से ज्यादा वक्त तक याद नहीं रहता। इसलिए अधिक पढ़ने की बजाय अपना रिविज़न अच्छे से पूर्ण करें। परीक्षा से पहले उन सभी टॉपिक को कवर कर लें, जिसका अध्ययन आप अभी तक करते आए हैं।
टेस्ट सीरीज से करें अभ्यास (Practice with test series)
परीक्षा से पूर्व टेस्ट सीरीज से अभ्यास, तैयारी को मजबूत कर देता है। इसके अभ्यास से हमारा दोहराव भी हो जाता है। प्रश्न-पत्र के समरूप टेस्ट सीरीज के अभ्यास से वास्तविक परीक्षा का प्रायोगिक ज्ञान तो होता ही है, साथ ही महत्वपूर्ण प्रश्नों को याद करते हुए उनके आधार को भी समझा जा सकता है। हमें हमेशा विषय विशेषज्ञों द्वारा तैयार की गई टेस्ट सीरीज से ही अभ्यास करना चाहिए।
ये सीरीज परीक्षा स्तर को ध्यान में रख कर बनाई गई होती है। इससे मुख्य परीक्षा के अनुरूप तैयारी करने के साथ जरुरी टॉपिक का अध्यन भी हो जाता है।
महत्वपूर्ण बातों का रखें ध्यान (Take care of important things) :–
कई बार छोटी-छोटी बातें बड़े काम की होती है, जिन्हें हल्के में लेने के बाद छात्र को परिणाम के समय पछतावा रहता है। आइए उन बातों पर भी ध्यान देते हैं –
- रीट कि परीक्षा हो या कोई भी परीक्षा, तैयारी के लिए अध्ययन सामग्री का चयन हमेशा परीक्षा के स्तर के हिसाब से ही करें। क्योंकि अगर आप अपनी परीक्षा के स्तर से ऊपर-नीचे होते हैं तो दोनों ही परिस्थितियों में फायदे से ज्यादा नुकसान का खतरा बना रहता हैं।
- खुद से Notes बना कर पढ़ना, शुरू से ही पढाई करने का सबसे अच्छा तरीका माना गया है। कम समय में परीक्षा की तैयारी करने में इन नोट्स से बहुत मदद मिलती है। लिख कर पढाई करने से याद जल्दी होता है और लम्बे समय तक याद रहता है।
- स्कोरिंग टॉपिक्स पर ध्यान दें और सबसे ज्यादा उनका अध्ययन करें। इससे आपकी तैयारी और अच्छी होगी।
- हमेशा दिन के अंत में आपके द्वारा दिनभर में की गई पढ़ाई का विश्लेषण करें। इसके अलावा नए दिन से पढ़ाई करने से पूर्ण भी कल में की गई पढ़ाई का अवलोकन करें। इससे आपको पढ़ा हुआ याद रखने में आसानी होगी।
- परीक्षा तिथि से कम से कम 10-15 दिन पूर्व अनसोल्व्ड पेपर से अभ्यास शुरू कर देना चाहिए। इससे पूर्ण पाठ्यक्रम का रिविज़न तो होता ही है साथ ही Confidence भी बढ़ता है।
समय प्रबंधन (time management)
परीक्षा हो या कोई काम, समय का अपना महत्व होता है। सही समय पर सही तरह से कार्य नहीं किया जाए तो फिर सही परिणाम की अपेक्षा नहीं की जा सकती है। इसलिए विषय और टॉपिक्स की महत्ता को देखते हुए अपने समय का प्रबंधन करें।
प्रश्नपत्र में उन सवालों को बाद में करें जिन्हे हल करने में आपको अधिक समय लग रहा हो। पहले उन सवालों को हल करें जिनके उत्तर आप कम समय में दे सकते हैं। अगर आप पहली बार रीट की परीक्षा दे रहें हैं तो इस अभ्यास को अपने व्यवहार में जरूर लाए।
मुख्य सार – उपर्युक्त बातों का ध्यान रखते हुए तनाव मुक्त हो कर तैयारी करें। कभी भी दिमाग में चिंता और नकारात्मक विचार ले कर पढ़ने न बैठें। परीक्षा के दिनों में अपनी सेहत का ख्याल भी जरूर रखें। परीक्षा का दबाव महसूस करने की बजाय हमेशा अपनी तैयारी को ले कर अपने आत्मविश्वास को अडिग रखें।
रीट परीक्षा क्या होता है? (what is reet exam)
REET की फुल फॉर्म राजस्थान एलिजिबिलिटी एग्जामिनेशन फॉर टीचर्स होती है। यह एग्ज़ाम शिक्षकों के लिए राजस्थान एलिजिबिलिटी टेस्ट है। राजस्थान में थर्ड ग्रेड टीचर्स की रिक्रूटमेंट के लिए आयोजित कराई जाती है। रीट परीक्षा राजस्थान बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन (BRSE) द्वारा आयोजित की जाती है। REET एग्ज़ाम पास करने पर एक सर्टिफिकेट दिया जाता है, जिसकी मान्यता 3 साल तक रहती है। REET की परीक्षा को एजुकेशनल क्वालिफिकेशन और टीचिंग लेवल के आधार पर दो लेवल में बाँटा गया है।
रीट परीक्षा लेवल
REET एग्ज़ाम के दो लेवल हैं लेवल 1 और लेवल 2, जिनके बारे में नीचे बताया गया है-
- लेवल 1 – अगर आपने राजस्थान से BSTC या हरियाणा से JBT का डिप्लोमा किया है, तो आप REET परीक्षा के लेवल 1 के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस लेवल के अन्दर आने वाले शिक्षक कक्षा 1 से कक्षा 5 तक के विद्यार्थियों को पढ़ा सकते हैं, जिन्हें प्राइमरी टीचर कहा जाता है।
- लेवल 2 – REET परीक्षा का लेवल 2 B.Ed. कर चुके उम्मीदवारों के लिए होता है। लेवल 2 में आने वाले शिक्षक कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों को पढ़ा सकते हैं, जिन्हें अपर प्राइमरी टीचर कहा जाता है।
रीट परीक्षा क्वालिफिकेशन
REET एग्ज़ाम केटेगरी | मिनिमम मार्क्स |
जनरल | 60% |
ST/SC/OBC/MBS/EWS | 55% |
विधवा, सेप्रेटेड और एक्स सर्विसमैन | 50% |
डिसेबिलिटी केटेगरी | 40% |
सहरिया TSP ट्राइबल एरिया | 36% |
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
रीट परीक्षा देने के लिए एजुकेशन क्वालिफिकेशन इस प्रकार है:
कक्षा 1 से 5 (लेवल 1) के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यताएं
- न्यूनतम 50% अंकों के साथ 12वीं पास होना चाहिए और एलीमेंट्री एजुकेशन में 2 वर्षीय डिप्लोमा में पास या इस कोर्स के अंतिम वर्ष में पढ़ रहा होना चाहिए।
- न्यूनतम 50% अंकों के साथ 12वीं पास होना चाहिए और एलीमेंट्री एजुकेशन के 4 वर्षीय ग्रेजुएशन (B.El.Ed.) पास या इस कोर्स के अन्तिम वर्ष में पढ़ रहा होना चाहिए।
कक्षा 6 से 8 (लेवल 2) के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यताएं
- न्यूनतम 45% अंकों के साथ ग्रेजुएट एवं शिक्षा शास्त्र (pedagogy) में 1 वर्षीय ग्रेजुएट (B.Ed.) में NCTE (नेशनल कॉउन्सिल फॉर टीचर एजुकेशन) के अनुसार पास होना चाहिए।
- न्यूनतम 50% अंकों के साथ 12 वीं में पास होना चाहिए एवं 4 वर्षीय B.A./B.Sc.Ed. या B.A.Ed./B.Sc.Ed. में या तो पास हो या इस कोर्स के अंतिम वर्ष में पढ़ रहा होना चाहिए।
- न्यूनतम 50% अंकों के साथ 12वीं किया हुआ हो एवं 4 वर्षीय एलीमेंट्री एजुकेशन में ग्रेजुएट (B.El.Ed.) में या तो पास हो या इस कोर्स के अंतिम वर्ष में पढ़ रहा हो।
FAQs- REET एग्जाम के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल जवाब :-
Reet Ke Liye Age Limit
REET के एग्जाम के लिए उम्मीदवार की आयु अधिकतम 18 वर्ष से 62 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
REET Total Marks
REET के दोनों एग्जाम Level -1और Level -2 दोनों पेपर में टोटल 150-150 मार्क्स के होते हैं.
REET Me Kya Hota Hai
REET एक Eligibility Test होता है जिसे पास करने के बाद आप राजस्थान में निकलने वाली प्रायमरी,अप्पर प्रायमरी टीचर की जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
REET Ke Liye Qualification
REET के एग्जाम मैं Level-1 के लिए आपको 12+BSTC पास करनी होगी.
Level-2 के लिए आपको Graduation +B.Ed पास करनी होगी.
REET Me Passing Marks
REET एग्जाम के Level -1 मे लगभग 60% नंबर से पास होना चाहिए, वही Level -2 मे लगभग 60% नंबर से पास होना चाहिए.
REET Ke Liye Yogyata
REET के एग्जाम मैं प्राइमरी टीचर के लिए आपको 12th क्लास, के साथ BSTC भी बात करनी होगी, अगर आप अपर प्राइमरी टीचर बनना चाहते हैं तो उसके लिए आपको ग्रेजुएशन, और B.ED पास करनी होगी.
REET Me Negative Marking
REET के दोनों एग्जाम में Negative Marking नहीं होती है
Conclusion