Black Friday क्या होता है? ब्लैक फ्राइडे नाम क्यों रखा गया था ?

दोस्तों Black Friday क्या होता है? ब्लैक फ्राइडे नाम क्यों रखा गया था ? इस समय Internet पर सबसे ज्यादा एक ही keyword viral है और वो Black Friday Sale, Deal और इसके discount offers. Walmart से लेकर Amazon तक और Hostinger से लेकर Bluehost तक सभी offer दे रहे है. लेकिन आपको पता है सभी Companies offer क्यों दे रहे है? और Black Friday Sale क्या है?

अगर नहीं तो आप बिलकुल सही जगह है हम यहाँ ओर विस्तार से जानेंगे की Black Friday deal और offer के बारे में साथ में हम Online किसी तरह से हम इस Mega deals का फायदा कैसे ले सकते है और यह ऑफर क्यों होता है? इसके बारे में भी जानेंगे।

ऐसे में अगर आप Free domain buy करना चाहते है, 98% discount के साथ Web hosting buy करना चाहते हैया Amazon से Discount पर Shopping करना चाहते है. तो आपके लिए यह सबसे बढ़िया मौका है.

 

Black Friday क्या होता है? ब्लैक फ्राइडे नाम क्यों रखा गया था ?
TEJWIKI.IN

 

ब्लैक फ्राइडे क्या होता है? (What is Black Friday)

Black Friday नाम से बहुत सारे लोगों को लग रहा होगा कि इस दिन कोई दुर्घटना हुई होगी इसलिए इसका नाम Black Friday रखा गया होगा पर ऐसा कुछ भी नहीं हैं .

 

दरसल अमेरिका में Thanksgiving Day के बाद आने वाले शुक्रवार को Black Friday कहते हैं . इस दिन सामानों पर भारी Discount मिलता है .

Thanksgiving Day के बाद से अमेरिका में अनौपचारिक रूप से लोग क्रिसमस की खरीददारी करते हैं जिसके चलते बाजारों में सामानों के दाम गिरा दिए जाते हैं जिससे लोग अधिक मात्रा में खाद्दारी कर सकें .

 

Black Friday के दिन बाजार में खचाखच भीड़ रहती है . और लोग जमकर खरीददारी करते हैं .

Black Friday व्यापारी और ग्राहक दोनों के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होता है . एक ओर जहाँ ग्राहकों को बहुत कम दामों में अच्छी चीजें मिल जाती हैं वही व्यापारियों की बिक्री भी कई गुना बढ़ जाती है , जिससे घटे में चल रहे व्यापारी भी मुनाफा कमा जाते हैं .

 

Black Friday नाम क्यों रखा गया था ? (Why was Black Friday named)

 

Black Friday का पहले से ही मतलब Shopping या Sale से नहीं था . सबसे पहले इसका प्रयोग वितीय संकट के लिए किया गया था . उस समय अमेरिका में वितीय संकट छाया हुवा था . Black Friday क्या होता यह दिन था शुक्रवार का 24 September 1869 को अमेरिका की Gold Market ध्वस्त हो गयी थी. इसके बाद Black Friday प्रयोग 1966 में हुवा था.

फिलाडेल्फिया की पुलिस ने Thanksgiving Day के अलगे शुक्रवार को Black Friday का नाम दिया था.क्योकि इस दिन क्रिसमस की अनौपचारिक खरीददारी के चलते सड़कों पर बहुत भीड़ रहती है जिससे ट्राफिक बहुत बढ़ जाता है.

Black Friday पुलिस वालों के लिए एक सिरदर्दी है, शायद इसलिए उन्होंने इसे Black Friday नाम दिया होगा .

1966 में अमेरिका के एक मैगजीन में Black Friday शब्द छपा हुआ था. Black Friday का विस्तार 1975 से होना शुरू हुवा इससे पहले बहुत कम लोग ही इसके बारे में जानते थे .

 

एक और मान्यता के अनुसार बात उस समय की है जब अमेरिका में व्यापारी लोग हिसाब – किताब कॉपी में लिखा करते थे . मुनाफे को लिखने के लिए काली पेन और घाटे को लिखने के लिए लाल पेन का इस्तेमाल होता था.

ज्यादातर दुकानें साल भर घाटे में ही रहती थी इसलिए वह लाल पेन का प्रयोग करते थे . Black Friday क्या होता लेकिन Thanksgiving Day के बाद बाजार में जबरदस्त खरीददारी होती थी इसलिए अमेरिका के व्यापारी Thanksgiving Day के बाद काली पेन का ही प्रयोग करते थे .

 

Black Friday का इतिहास (History of Black Friday)

 

2002 तक Black Friday की Sale Offline ही होती थी . पहले यह कुछ ही देशों में मनाया जाता था . इसमें सभी वही देश थे जहाँ क्रिसमस मनाया जाता था .

लेकिन साल 2003 में Black Friday की Online Sale लगाने की शुरुवात हुई पर यह अभी भी इतना लोकप्रिय नहीं था .

साल 2013 में यह बहुत ही अधिक लोकप्रिय होने लगा क्योकि लोग धीरे – धीरे स्मार्ट फोन के जरिये इन्टरनेट से जुड़ने लगे थे . और Online Shopping होने लगी थी .

 

ब्लैक फ्राइडे सेल इंडिया (Black Friday Sale India)

 

यह November month है और इसी month के 23 तारीख को Black Friday sale है. लेकिन हमारे सामने के सवाल है,

यह Offer US के सभी businesses दे रहे है तो क्या हम India में बैठकर इसका फायदा उठा सकते है?

Yes, बिलकुल उठा सकते है. हा ये बात जरुर है की हम सभी Product को India Black Friday Offer के तौर पर नहीं खरीद सकते है. लेकिन फिर जितने भी World wide businesses है वो सभी हर जगह अपने Offer को दे रहे है. जैसे की..

Amazon – इसक .com version से हम इस sale का फायदा उठा सकते है लेकिन केवल कुछ इस Selected products पर.

eBay – यह भी हमारे पास एक Option है जहा से हम Black Friday Sale 2022 में India से बैठे shopping कर सकते है. लेकिन यहाँ पर भी हमें कुछ Limited products का option मिलेगा.

अगर आपको इन दोनों website से कोई product Online order करना है. तो इसके लिए आपको World Wide अपना Physical address assign करना होगा ताकि Product US से India Ship हो सके है और इसके लिए सबसे बेस्ट जगह है जहा से आप अपने Address को Multiple countries में assign कर सकते है वो है https://www.shopandship.com/

 

Black Friday Sell/Discount क्यों मिलता है? (Why get Black Friday Sell / Discount)

 

Black Friday पर Best Deal जैसे Special Discount या Sell इस लिए मिलता है त्ताकी सभी कम्पनियां ज्यादा से ज्यादा अपने Product को Sellout कर  सकें. इसलिए वे ब्लैक फ्राइडे के आने से पहले ही बढिया डिस्काउंट कस्टमर को प्रोवाइड करती है.

 

Best Black Friday Deal 

 

अगर आप इस साल में अच्छा Black Friday Deal पाना चाहते हैं तो Online Shopping बहुत ही अच्छा साधन है . Online Shopping के जरिये आप अपने लिए सबसे अच्छी Black Friday Deal पा सकते हैं .

Black Friday Deal की कुछ Online Site

  • Amazon 
  • Flipkart
  • Hostinger 
  • Namecheap
  • Godaddy
  • A2 Hosting

Black Friday की अधिकतर Deal गुप्त रखी जाती है .

 

FAQS – Black Friday के बारे में पूछे जाने वाले सवाल जवाब :-

 

भारत में Black Friday कब शुरू हुआ?

भारत में Black Friday की शुरुवात 2018 में हुई थी . इस साल Amazon ने भारतीय कस्टमर को सामानों पर भारी छूट दी थी. इसके बाद से ही Amazon हर वर्ष Black Friday Sale भारत में देता है.

 

Black Friday कब मनाया जाता है?

Black Friday को हर साल नवम्बर महीने के चौथे शुक्रवार को मनाया जाता है.

 

इस साल Black Friday Sale कब है?

इस साल 27 नवम्बर को Black Friday है.

 

शुरू में Black Friday किस के लिए इस्तेमाल किया गया?

शुरुवात में Black Friday का इस्तेमाल अमेरिका में चल रहे वितीय संकट के लिए किया गया था.

 

 

Conclusion

 

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख दोस्तों Black Friday क्या होता है? ब्लैक फ्राइडे नाम क्यों रखा गया था ? जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.
यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

 

Leave a Comment