Blueborne Bluetooth Attack क्या है? इससे कैसे सुरक्षित रहें ?

दोस्तों Blueborne Bluetooth Attack क्या है? इससे कैसे सुरक्षित रहें ? आज में आपको BlueBorne Bluetooth Attack क्या है के बारे में बताने वाला हूँ. BlueBorne ये नाम सुनने में ही बड़ा अजीब सा लग रहा है और इसके करतूतों के बारे में अगर में कहूँ तो शायद आप भी दंग रह जायेंगे. जी हाँ दोस्तों आज मैं जिस विषय में आपको बताने वाला हूँ वो है BlueBorne, ये हाल फिलहाल सुर्ख़ियों में है।

ये एक ऐसा खतरा है जिसे की हम चाहते हुए भी ignore नहीं कर सकते. ऐसा इसलिए क्यूंकि हम इन आधुनिक devices से इतना ज्यादा जुड चुके हैं की इनके बिना हमारा गुज़ारा नहीं चल सकता या यूँ कहे तो हम पूरी तरह से इनके आदि हो चुके हैं।

विगत कुछ वर्षों से जैसे जैसे हमारे वैज्ञानिक आधुनिक यंत्रों का आविस्कार कर रहे हैं वैसे वैसे हमारी जीवन की शैली बहुत ही आसान बन रही है. वो कहते हैं न की जो चीज़ जितनी आसानी से मिल जाती है उसे अपना पास रखना उतनी ही मुश्किल काम है. और ये आजकल के आधुनिक यंत्रों के साथ भी हो रहा है।

क्यूंकि आज कल हम सबकी जो की Online सुविधा का इस्तमाल कर रहे हैं उनकी एक database बन रही है जहाँ की हमारी सम्बंधित सारी जानकरी को रखा जा रहा है. हाल ही में की पूरी दुनिया ने Malware attacks का नंगा नज़ारा देखा है की कैसे एक RansomeWare “WannCry” ने बहुतों के नाक में दम कर के रख दिया था।

वहीँ से हम अभी उभरे है की नहीं एक नया खतरा सबके सर में मंडराने लगा है. जी हाँ दोस्तों Armis Labs के security researchers ने एक detailed paper publish की है जिसमें की इस खतरे के बारे में बहुत सी जानकारी दी गयी है।

उनके हिसाब से हमारे जो भी Bluetooth devices हैं वो सारे अब किसी MiTm (Man in the Middle) attacks से झुझ रहे हैं. अगर आपको इसके बारे में पहले से जानकरी है तो ये अच्छी बात है लेकिन यदि नहीं है तो मेरे हिसाब से आपको इस attack “BlueBorne क्या है” के बारे में आज बताने वाला हूँ जिससे की आपको इस खतरे के बारे में पहले से कुछ जानकारी हो।

तो बिना देरी किये चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं की BlueBorne क्या है।

 

Blueborne Bluetooth Attack क्या है? इससे कैसे सुरक्षित रहें ?
TEJWIKI.IN

 

Blueborne Bluetooth Attack क्या है?

 

यह अटैक किसी भी ब्लूटूथ डिवाइस में किया जा सकता है। इस अटैक के लिए मोबाइल Pair की भी जरुरत नहीं होती है। कोई भी Hacker इसकी मदद से आपके डिवाइस पर पूरी तरह से कंट्रोल कर सकता है।
आपके डिवाइस का सारा डाटा अपने डिवाइस में ट्रान्सफर कर सकता है। और आपके डिवाइस में भी किसी भी प्रकार का वायरस डाल सकता है। यह एक तरह का Bluetooth Device Vulnerability है। इसके द्वारा कोई भी Hacker ब्लूटूथ डिवाइस को हैक कर सकता है।

Victim को इसकी खबर तक नहीं लगती है की उसका डिवाइस हैक हो गया है। इस Vulnerability का पता Team Armis Lab ने लगाया था की ब्लूटूथ डिवाइस के अंदर इस चीज की कमी है जिसकी वजह से यह डिवाइस बहुत ही आसानी से हैक हो सकता है।

 

 

Bluetooth का क्यों उपयोग किया जाता है? (Why is Bluetooth used)

 

दोस्तों संयोजकता के मामले में चाहे Wi-fi हो या Bluetooth,ये बहुत ही सामान्य चीजें हैं और दुनिया भर में सिर्फ मोबाइल फोन ही नहीं, हम ब्लूटूथ का इस्तेमाल कई चीजों में करते हैं, जैसा कि आप ब्लूटूथ के बारे में जानते हैं, ब्लूटूथ को अपने मोबाइल फोन से कनेक्ट करने के लिए, पहले हमें इसे pair करना होता है,बाद में हम अपना संचार पूरा कर सकते हैं, लेकिन BlueBorne vulnerability में, हैकर्स ब्लूटूथ को pair किए बिना सीधे आपके डिवाइस को नियंत्रित कर सकते हैं।

ऐसे में मैलवेयर फैल सकता है, यह काम भी आपकी तरफ से होता है क्योंकि जब तक आप किसी लिंक पर क्लिक नहीं करते या जब तक आप कोई फाइल डाउनलोड नहीं करते, जब तक malware आपके कंप्यूटर या आपके मोबाइल फोन में नहीं आएगा।

यदि आप BlueBorne सिस्टम में कुछ नहीं करते हैं, यदि आपके ब्लूटूथ डिवाइस का ब्लूटूथ चालू है, तो BlueBorne सिस्टम आपके डिवाइस को हैकर्स द्वारा नियंत्रित कर सकता है।

आपका डिवाइस पूरी तरह से नियंत्रण किया जा सकता है, इसलिए आपको पता भी नहीं चलेगा कि आपके फोन मैं क्या हो रहा है। ब्लूटूथ संबंध के लिए एक सामान्य प्रोटोकॉल है, चाहे वह आपके मोबाइल फोन लैपटॉप या टैबलेट हो। दोस्तों दुनिया भर में करीब 55 लाख डिवाइस ऐसे हैं जो इस भेद्यता की चपेट में आ चुके हैं।

 

BlueBorne ब्लूटूथ Attack क्या है और कैसे रहे सुरक्षित? (What is BlueBorne Bluetooth Attack and how to stay safe)

 

BlueBorne की भेद्यता से बचने के लिए बड़ी-बड़ी कंपनियों ने security patch updates देना शुरू कर दिया है, लेकिन इस मैलवेयर को सभी डिवाइस में आसानी से पहुंचाया जा सकता है क्योंकि आपको समय पर software updates नहीं मिला तो आपको समय पर security patches भी नहीं मिलेगा।

Play Store पर उपलब्ध BlueBorne Vulnerability Scanner By Armis नाम के इस एप्लिकेशन की मदद से आप पता लगा सकते हैं कि आपका फोन मैलवेयर से प्रभावित है या नहीं।

अपने ब्लूटूथ का ज्यादा इस्तेमाल न करें, अगर आप ब्लूटूथ का इस्तेमाल भी करते हैं तो काम खत्म होने के बाद ब्लूटूथ को बंद कर दें क्योंकि अगर आपका ब्लूटूथ चालू रहता है तो हैकर के लिए आपके फोन को प्रभावित करना बहुत आसान हो जाता है उनके पास आपके फोन का Data जा सकता है। आपके फोन से आपका पर्सनल Data चोरी हो सकता है

 

कोन से Platform BlueBorne के चपेट में हैं? (Which platforms are vulnerable to BlueBorne)

 

Android के अलावा, Windows और Linux भी BlueBorne vulnerability से प्रभावित हैं। जहां भी आप अपने ब्लूटूथ का उपयोग करते हैं, इसका बुद्धिमानी से उपयोग करें क्योंकि BlueBorne सिस्टम बहुत खतरनाक है और ऐसे में यह सभी उपकरणों में फैल सकता है।

एक के बाद एक कई डिवाइस प्रभावित हो सकता है, आपके फोन में security update आने तक आपको अलर्ट रहने की जरूरत है।

 

Blue Borne सिस्टम खतरनाक क्यों है? (Why is the Blue Borne system dangerous)

 

Blue Borne मालवेयर को सभी मालवेयर से ज्यादा खतरनाक बताया गया है क्योंकि अगर आपका ब्लूटूथ ऑन है तो आपका फोन आसानी से प्रभावित हो सकता है। Blue Borne भेद्यता ब्लूटूथ की कुछ कमियों का उपयोग करके आपके फोन को पूरी तरह से अपने कब्जे में ले लेती है।

 

कितने प्रकार के Malware होते हैं (How many types of Malware are there)

 

मुख्य रूप से मैलवेयर तीन प्रकार के होते हैं जैसे की

  • Ransomware
  • Virus
  • Adware

Ransomware:-Ransomware भी एक प्रकार का वायरस है या फिर आप इससे अनचाहे सॉफ्टवेयर का कह सकते हैं। Ransomware दुनिया के सबसे खतरनाक हैकिंग सॉफ्टवेयर में से एक है। रैंसमवेयर सॉफ्टवेयर की मदद से हैकर्स आपके कंप्यूटर को ब्लॉक कर देते हैं और आपसे कुछ मांगते हैं।

Virus:-कंप्यूटर वायरस एक प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक कोड होता है जिसका उपयोग कंप्यूटर में मौजूद जानकारी को नष्ट करने, कंप्यूटर को बंद करने या सूचनाओं को एक स्थान से दूसरे स्थान पर आदान-प्रदान करने के लिए किया जा सकता है।

Adware:- Adware एक तरह का unwanted program है, यह आपकी जानकारी के बिना आपके कंप्यूटर में इंस्टॉल हो जाता है। जैसे ही यह इंस्टॉल होता है, यह आपके कंप्यूटर में lock लगा देता है।

यह malware आपको unwanted Advertisements दिखा सकता है। साथ ही यह इतना खतरनाक है कि यह आपके कंप्यूटर की गतिविधि को track करना शुरू कर देता है, और यह आपकी निजी जानकारी को दूसरों के साथ साझा कर सकता है।

 

BlueBorne से कैसे सुरक्षित रहें ? (How to stay safe with BlueBorne)

 

चाहे Android हो या Windows या कोई अन्य ऑपरेटिंग सिस्टम, आपको हमेशा अपने डिवाइस के सॉफ़्टवेयर को अपडेट करना चाहिए ताकि हमें कंपनी से security updates मिलते रहें।

आपको एक genuine operating सिस्टम का उपयोग करना चाहिए, यह आपके डिवाइस को इस प्रकार की vulnerability से काफी हद तक बचा सकता है।

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि blueborne ब्लूटूथ के माध्यम से फैलता है इसलिए जहां तक संभव हो हमे ब्लूटूथ का कम से कम उपयोग करे हैं और ब्लूटूथ का उपयोग करने के बाद हम अपने ब्लूटूथ को तुरंत बंद कर देते हैं।

 

 

BlueBorne कितने प्रकार के होते है? (How many types of BlueBorne are there)

 

ब्लू बोर्न वायरस Android उपकरणों के लिए असुरक्षित है। लेकिन Android के अलावा, यह ios windows और Linux के लिए भी असुरक्षित है। अब तक के शोध के अनुसार BlueBorne द्वारा 3 प्रकार की vulnerabilities की पहचान की गई है।

CVE-2017-0781 और CVE-2017-0782 :- इस vulnerability की मदद से कोई भी हैकर remote execution कर सकता है, रिमोट एक्जीक्यूशन का मतलब कोई भी स्क्रिप्ट या कोई कोड डिवाइस पर run कर सकता है।

CVE-2017-0785 :- इस vulnerability की मदद से उपकरण और उसके डेटा का आदान-प्रदान किया जा सकता है, बिना आपको पता चले कि आपके उपकरण में कुछ सॉफ़्टवेयर इंस्टॉल किए जा सकते हैं और उसके बाद आपका डेटा चोरी किया जा सकता है जैसे आपका व्यक्तिगत दस्तावेज़, आपके परिवार की तस्वीरें आदि।

CVE-2017-0783 :- इसकी मदद से एक man-in-the-middle अटैक किया जाता है, आपके उपकरण को pair करने की कोई जरूरत नहीं है, हैकर यह पता लगा लेता है कि आपके फोन में किसी तरह की Vulnerability नहीं भी है,तो आपका डिवाइस में अगर किसी तरह की Vulnerability है तो हैकर आसानी से आपके डिवाइस का पूरा अभिगम ले सकता है चाहे वह लैपटॉप हो या स्मार्टफोन।

 

Blueborne Bluetooth Attack से हानि (Harm from Blueborne Bluetooth Attack)

 

Blueborne Bluetooth Attack के बहुत से नुकसान हो सकते है। अगर यह आपके डिवाइस में भी है तो आपको इससे बहुत खतरा हो सकता है। तो जानते है इससे होने वाले नुकसान के बारे में:

  • Blueborne Bluetooth Attack आपके डिवाइस से महत्वपूर्ण डाटा को चुरा सकता है और उसका गलत इस्तेमाल कर सकता है।
  • और आपके मोबाइल में जितनी भी प्राइवेसी है उसके बारे में जान सकता है जिससे की आपकी प्राइवेसी को खतरा है।
  • डिवाइस को Botnet की तरह भी इस्तेमाल कर सकता है।
  • और आपके डिवाइस में मलवरे या वायरस भी डाल सकता है।
  • Attack हुए डिवाइस से किसी और डिवाइस को भी हैक कर सकता है।

 

 

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख Blueborne Bluetooth Attack क्या है? इससे कैसे सुरक्षित रहें ? जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.

यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.


hi.wikipedia.org/wiki

Blueborne Bluetooth Attack क्या है? इससे कैसे सुरक्षित रहें ?

 

Leave a Comment