ONDC क्या होता है? ONDC कैसे कार्य करता है? पूरी जानकारी

दोस्तों ONDC क्या होता है? ONDC कैसे कार्य करता है? पूरी जानकारी :-इन दिनों इंटरनेट (internet) का जमाना है। लोग खरीदारी करने के लिए भी बजाय बाजार जाने के घर से ही विभिन्न शाॅपिंग साइट्स (shopping sites) से आर्डर करना पसंद करते हैं। अमेजन (Amazon), फ्लिपकार्ट (Flipkart), मंत्रा (Mantra), मीशो (Meesho) जैसी ऐसी अनेकों ई-कामर्स साइट्स (e-commerce sites) हैं, जो लोगों की खरीदारी (purchasing) एवं प्रोडक्ट्स (products) की होम डिलीवरी (Home delivery) की आवश्यकता को पूरा कर रही हैं।

हालत यह है कि ई-कामर्स मार्केट (e-commerce market) पर अमेजन, फ्लिपकार्ट दोनों मिलकर राज कर रही हैं। मार्केट रिटेलर्स (market retailers) इन ई-कामर्स कंपनियों (e-commerce companies) के खिलाफ लगातार मुखर रहते हैं। अब इन्हें चुनौती देने के लिए हमारी केंद्र सरकार (Central Government) एक नई पहल ओएनडीसी (ONDC) लेकर आ रही है।

आज इस पोस्ट में हम आपको ओएनडीसी के विषय में विस्तार से बताएंगे। जैसे-ओएनडीसी क्या है? इसको लाने के पीछे सरकार क्या उद्देश्य है? यह नेटवर्क (network) छोटे व्यापारियों की किस प्रकार मदद करेगा? आदि। आइए, शुरू करते हैं-

 

ONDC क्या होता है? ONDC कैसे कार्य करता है? पूरी जानकारी
TEJWIKI.IN

 

ONDC क्या होता है? (What is ONDC)

 

ONDC, यानी ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स भारत सरकार का एक प्रोजेक्ट है। सभी प्रकार की वस्तुओं और सेवाओं के ई व्यापार को एक खुले नेटवर्क में लाने के लिए सरकार ने यह पहल की है। ONDC डिजिटल वाणिज्य को प्रजातंत्रिय बनाएगा और ई-कॉमर्स को प्लेटफॉर्म केंद्रित मॉडल से खुले नेटवर्क मॉडल की ओर ले कर जाएगा। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अनुसार ONDC पर वस्तुएं और सेवाएं दोनों उपलब्ध रहेंगे। ONDC विक्रेता और खरीददार को एक दूसरे से जोड़ने में मदद करेगा चाहे वो किसी अलग-अलग प्लेटफार्म या एप्लीकेशन पर हों।

 

 

ONDC का क्या उद्देश्य हैं? (What is the purpose of ONDC)

 

ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स ONDC का उद्देश्य e-commerce बाजार में मोनोपोली को खत्म करना है। वर्तमान समय में भारत के ई-कॉमर्स बाजार में दो बड़ी online shopping वाली कंपनियों का 80 फ़ीसदी से ज्यादा हिस्सा है। भारत के छोटे-छोटे विक्रेता, छोटे कस्बों के किराना दुकानदार बाजार में ऑनलाइन शॉपिंग की बढ़ती हिस्सेदारी से डरे हुए हैं। ONDC का उद्देश्य ऐसा खुला नेटवर्क स्थापित करने का है, जिसमें किसी एक प्लेटफार्म का दबदबा ना रहे। दुकानदार किसी भी अनुकूल प्लेटफार्म से अपनी वस्तुओं और सेवाओं को बेच सकें और ग्राहक किसी भी अनुकूल प्लेटफार्म से उन वस्तुओं और सेवाओं को खरीद सकें। इसके लिए दुकानदार और ग्राहक का प्लेटफार्म App अलग अलग हो तो भी वह एक दूसरे से जुड़ सकें।

 

ONDC कैसे कार्य करता है? (How does ONDC work)

 

  • ONDC ई कॉमर्स के क्षेत्र में बिल्कुल वैसा ही है जैसा ऑनलाइन पेमेंट के क्षेत्र में यूपीआई (UPI) है।
  • मौजूदा E-commerce मॉडल में विक्रेता और ग्राहक किसी एक प्लेटफार्म (वेबसाइट या एप्लीकेशन) पर एक दूसरे से जुड़ते हैं और व्यापार करते हैं। ONDC इस मॉडल को बदल सकता है। यह एक खुला नेटवर्क होगा, जिसमें विक्रेता और ग्राहक अलग-अलग प्लेटफार्म, वेबसाइट या एप्लीकेशन पर होते हुए भी एक दूसरे से जुड़ सकेंगे।
  • ONDC कुछ वैसे ही काम करेगा जैसे UPI की सहायता से हम किसी के भी अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं, चाहे हमारी और उसकी UPI app अलग-अलग हो।
  • ONDC पर विक्रेता (seller) या सेवा प्रदाता (service provider) अपनी पसंद की किसी भी ओएनडीसी अनुकूल ऐप का प्रयोग करके अपनी वस्तुओं या सेवाओं को सूचीबद्ध कर सकेगा, उनके भंडार का प्रबंधन कर सकेगा, ग्राहक से मिलने वाले ऑर्डर का प्रबंधन कर सकेगा और आर्डर पूरा कर सकेगा।
  • इसी इसी तरह ग्राहक अपनी पसंद की किसी भी ONDC सपोर्ट वाली ऐप का प्रयोग करके अपनी जरूरत की वस्तुएं और सेवाएं किसी भी विक्रेता से खरीद सकेगा।
  • ग्राहक और विक्रेता दोनों की एप्लीकेशन प्लेटफार्म एक होना जरूरी नहीं होगा। माना विक्रेता एप्लीकेशन X का प्रयोग करता है और ग्राहक एप्लीकेशन में Y का प्रयोग करता है तो भी वह एक दूसरे के साथ व्यापार कर सकेंगे।

 

ONDC से लाभ (Benefits from ONDC)

 

विक्रेता के लिए फायदे

  • अधिक ग्राहकों तक पहुंच बनेगी।
  • व्यापार करने का खर्च कम होगा।
  • अपने व्यापार के डिजिटल प्रबंधन के लिए एप्लीकेशन चुनने के अधिक विकल्प होंगे।
  • लॉजिस्टिक्स और आर्डर सप्लाई की पूर्ति के लिए अधिक विकल्प मिलेंगे।

ग्राहक के लिए फायदे

  • अधिक विक्रेताओं और वस्तुओं तक पहुंच बनेगी।
  • लोकल विक्रेताओं के कारण वस्तुओं की जल्दी डिलीवरी मिलेगी।
  • अपनी पसंद के किसी एक ऐप के प्रयोग से नेटवर्क के सभी विक्रेताओं और वस्तुओं या सेवाओं के विकल्प मिलेंगे।

 

ONDC से सामान कैसे बेचें और कैसे खरीदें? (How to sell and buy goods from ONDC)

 

How to sell on ONDC : ONDC के बारे में पढ़कर और जानकर किसी भी विक्रेता के मन में यह सवाल आ सकता है कि ONDC पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें। तो आपका कन्फ्यूजन दूर करते हुए आपको बता दूं की ONDC कोई प्लेटफार्म या एप्लीकेशन नहीं है, यह एक ओपन नेटवर्क है। जैसे आप UPI के जरिए गूगल पे, फोन पे, पेटीएम या भीम एप जैसी किसी एप्लीकेशन के बिना सीधे पेमेंट नहीं कर सकते। ऐसे ही आप सीधे ओएनडीसी पर कोई रजिस्ट्रेशन (registration) या व्यापार नहीं कर सकते।

इसे और सरल भाषा में ऐसे समझिए जैसे हमें इंटरनेट पर मौजूद किसी भी जानकारी को देखने के लिए किसी ब्राउज़र (google chrome, firefox आदि) की जरूरत होती है। वैसे ही ONDC पर मौजूद वस्तुओं और सेवाओं को देखने और खरीदने के लिए हमें किसी अनुकूल प्लेटफार्म या App की जरूरत पड़ेगी।

Open Network for Digital Commerce के लांच होने के बाद धीरे-धीरे हमें बाजार में बहुत सी कंपनियों की ओर से अलग-अलग प्लेटफार्म या एप्लीकेशन मिलेंगी, जिनके जरिए हम ONDC का लाभ ले सकेंगे। जैसे UPI से ऑनलाइन पेमेंट के लिए हम अपनी पसंद से भीम एप, पेटीएम, फोन पे, अमेज़न पे जैसी किसी भी ऐप का प्रयोग करते हैं, ठीक ऐसे ही ONDC के जरिए ई-कॉमर्स के लिए हमारे पास जल्दी ही कई विकल्प होंगे। चाहे हम विक्रेता हों या ग्राहक, हमें ONDC को एक्सेस करने के लिए ऐसी किसी Application को डाउनलोड करना होगा या प्रयोग करना होगा।

 

ONDC Apps & Registration

 

ONDC के प्रयोग के लिए बहुत सी कम्पनियां अपनी ऐप्स बना रही हैं। ONDC की वेबसाइट से प्राप्त ताजा जानकारी (जनवरी 2022) के अनुसार सरकार इसको 25 शहरों में शुरू कर चुकी है। इसको बहुत जल्दी सार्वजनिक रूप से चालू कर दिया जाएगा। अभी तक क‌ई कंपनियों ने ONDC की ऐप्स बनाई हैं। इनमे से कुछ seller apps (विक्रेता ऐप्स) और कुछ buyer app हैं। लेकिन इनको पूरे देश में लांच होने में अभी थोड़ा समय और लगेगा।

पेटीएम और फोन पे जैसी कंपनी भी अपने उपयोगकर्ताओं के लिए ONDC से संबद्ध विक्रेता से खरीददारी कि सुविधा देने लगी हैं।

 

 

ONDC पर आप क्या कर सकते हैं? (Role on ONDC)

 

ONDC का कोई भी व्यक्ति उपयोग कर सकता है लेकिन इस पर सभी अलग-अलग रोल दिए गए हैं.

1) Buyer Network Participant
इस पर आप कस्टमर से सीधे तौर पर जुड़ सकते हैं और उनकी समस्याओं का समाधान कर सकते हैं.

2) Seller Network Participant
इनका काम है सेलर को इस प्लेटफॉर्म पर लिस्ट करना. आप इस वेबसाइट पर Seller Network Participant के रूप में रजिस्टर होकर अपने शहर के Business को इस पर लिस्ट कर सकते हैं.

3) Gateway
हर ऑनलाइन बिजनेस को कई तरह के गेटवे की जरूरत होती है. जैसे पेमेंट गेटवे, होस्टिंग, डोमेन आदि. इस तरह की सुविधा देने के लिए आप खुद को इस वेबसाइट पर रजिस्टर कर सकते हैं.

4) Technology Service Provider
ऑनलाइन बिजनेस करने के लिए यदि आप सॉफ्टवेयर या एप बनाते हैं तो भी आप खुद को यहाँ पर रजिस्टर कर सकते हैं. आप दूसरे बिजनेस करने वालों को यहाँ पर सॉफ्टवेयर और एप बनाने जैसी टेक्निकल सुविधा दे सकते हैं.

 

FAQ:- ONDC के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल जवाब:-

 

भारत के किस शहर में ओएनडीसी सरकार द्वारा लागू किया गया है?

30 सितंबर 2022 से ओएनडीसी का उपयोग करने वाला बेंगलुरु भारत का पहला शहर बन गया है। यह ओएनडीसी के बीटा परीक्षण का एक हिस्सा है और बेंगलुरु में 16 पिन कोड पर लाइव है।

ओएनडीसी पर एक भारतीय विक्रेता कैसे पंजीकरण कर सकता है?

भारतीय विक्रेताओं को पहले ओएनडीसी विक्रेता ऐप जैसे माईस्टोर, आईडीएफसी फर्स्ट, पेटीएम ऐप इत्यादि पर पंजीकरण करने की आवश्यकता होती है। इन ऐप्स की सहायता से, एक विक्रेता ओएनडीसी पर अपने उत्पादों या सेवाओं को आसानी से पंजीकृत और बेच सकता है।

क्या ONDC रसद समाधान प्रदान करता है?

ओएनडीसी अपने ओएनडीसी-अनुमोदित रसद प्रदाताओं के माध्यम से अपने विक्रेताओं को रसद समाधान प्रदान करता है। विक्रेता उपयुक्त लॉजिस्टिक प्रदाता की तुलना कर सकते हैं और चुन सकते हैं जो उनकी आवश्यकताओं और लागत से सबसे अच्छा मेल खाता हो।

Leave a Comment