दोस्तों, आज हम आपको बताएँगे Browser Extension क्या होता है? | WHAT IS BROWSER EXTENSION के बारे में। अगर आप कंप्यूटर या लैपटॉप का इस्तेमाल करते हैं तो आप ब्राउज़र का इस्तेमाल जरूर करते होंगे इंटरनेट का इस्तेमाल करने के लिए ।
आप इंटरनेट चलाने के अपने अनुभव को और बेहतरीन बना सकते हैं “एक्सटेंशन” का इस्तेमाल करके। बस आपको एक्सटेंशन अपने ब्राउज़र में इनस्टॉल करना होता है और वे एक्सटेंशन आपके मुश्किल काम को आसान कर देते हैं।
चलिए जानते एक्सटेंशन्स क्या हैं जो की आपके काम को और भी आसान बना सकते हैं और आपके इंटरनेट चलाने के अनुभव को और अच्छा कर सकते हैं ।
Browser Extension क्या होता है? (What is Browser Extension)
यह एक तरह का सॉफ्टवेर ही होता है। ब्राउज़र एक्सटेंशन को हम मिनी सॉफ्टवेर भी बोल सकते हैं। जैसे हम अपने कंप्यूटर में किसी भी टास्क को करने या आसान बनाने के लिए सॉफ्टवेर की मदद लेते हैं उसी प्रकार ब्राउज़र में किसी टास्क को आसान बनाने के लिए हम Extension का इस्तेमाल करते हैं।
अगर हमे अपने विंडो pc में कोई सॉफ्टवेर डाउनलोड करना होता है तो हम माइक्रोसॉफ्ट स्टोर पे जाते हैं उसी प्रकार से जब भी हमे कोई chrome Extension डाउनलोड करना होता है तो हम chrome web store पे जाते है।
चलिए जानते हैं की Extension को डाउनलोड कैसे करे?
- INDIA का फुल फॉर्म क्या है? India का पूरा नाम क्या है?
- Quora App से कैसे पैसे कमाए? जाने Quora क्या है?
Extension को डाउनलोड कैसे करे? (How to download the extension)
अगर आप Chrome ब्राउज़र का इस्तेमाल करते हैं तो आपको किसी भी Extension को डाउनलोड करने के लिए Chrome Web Store की वेबसाइट पे जाना होगा। उसके बाद आपको अपने चहिते Extension को सर्चकरना होगा और add to chrome पे क्लिक करके उसे आप डाउनलोड कर पाएंगे।
अगर आप Mozilla firefox ब्राउज़र का इस्तेमाल करते हैं तो आपको Extension डाउनलोड करने के लिए की Mozilla Add-on के वेबसाइट पे जाना होगा और अपने Extension का नाम सर्च करके उसे ब्राउज़र में add करना होगा।
1. VeePN
VPN for Chrome
VeePN (Quick VPN) – यह एक वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क Extension है जो की इन्टरनेट privacy और security service प्रदान करता है। आम तोर पे एक VPN उसके users को hackers से बचाता है और एक सुरक्षित ब्राउज़िंग Experience प्रदान करता है। VeePN को इस्तेमाल करने से आपको military-level encryption मिलेगा जिससे आपके डाटा को कोई ट्रैक नहीं कर पायेगा और आपका privacy भी सुरक्षित रहेगा, जिससे आप बिना किसी डर के ब्राउज़िंग कर सकते हैं।
Extension के बारे में Details –
- Version – 2.0.7
- Size – 1.23 MB
VeePN Extension के खास विशेषताएं (Key Features of VeePN Extension)
- पुरे दुनिया में 2500+ से ज्यादा server locations
- User-friendly एप्लीकेसन और कस्टमर service
- आटोमेटिक configuration
- Top-notch encryption protocols
- Strict No Logs policy
- Cross-platform सॉफ्टवेयर
2. Docsumo OCR
Docsumo OCR Extension एक ऐसा ब्राउज़र extension है, जिसकी मदद से आप किसी भी स्क्रीनशॉट या webpage को editable text में बदल सकेंगे। आपको किसी भी image से text में बदलना होगा तो आप उसे Docsumo OCR के मदद से कुछ ही सेकंड में कर पायेगे, वह भी बिना नक़ल उतारे। इस browser extension की मदद से आप image में लिखा हुआ text को सिर्फ copy और paste नहीं, translate, और send भी कर पाएंगे।
Extension के बारे में Details –
Version – 0.1.9
Size – 224 KB
Docsumo OCR के खास Features –
- Images और screenshots में लिखा हुआ data का नक़ल उतारना
नक़ल किया हुआ text का easy translation - निकला हुआ data का हाथो हाथ Review, edit & copy भी कर सकते है
- यह offline भी चलता है
3. Grammarly
Grammarly की मदद से किसी भी पैराग्राफ , कंटेंट या पोस्ट की grammer की गलती चेक कर सकते हैं। इस Extension की मदद से spelling mistake , grammer चेक , punctuation check और भी कई english mistake को हम खोज कर सही कर सकते हैं। अगर आपने कोई पैराग्राफ लिखा जिसमे कई grammer की गलतियाँ है तो ये Extension आपको उन गलतियों के बारे में बता देगा और आप अपने paragraph को फिर से rewrite कर पायंगे।
इस Extension का आपको फ्री और paid version दोनों मिल जायेंगे।
Extension के बारे में Details –
- Version – 14.1073.0
- Size – 36.53 MB
Grammarly Extension के खास Features –
- Grammar और Spelling checking
- Sentences का easy rewriting
- Grammarly use करने से Vocabulary में सुधार आता है (word choice, formality level)
- Grammarly Word fluency में suggestions भी देता है
4. Lastpass
यह एक ऐसा ब्राउज़र Extension है जिसकी मदद से आप अपने सभी password और sensitive डाटा को save कर सकते हैं ताकि जब भी आपको किसी सोशल मीडिया पे लॉग इन करना हो तो आपको हमेसा password डालने की जरूरत न हो।
ये Extension आपके सभी डाटा को बिलकुल secure रखता है ताकि आपके इनफार्मेशन का गलत इस्तेमाल न हो और ये आपके सभी डाटा जैसे – पासवर्ड, क्रेडिट card और डेबिट card नंबर, एड्रेस और सभी जानकरी को स्टोर करके रख लेता है ताकि आपको हमेसा डिटेल्स का डालनी पड़े।
Extension के बारे में Details –
Version – 4.101.1.3
Size – 34.05 MB
Lastpass Extension के खास Features –
- Passwords, notes, addresses and काफी और चीज़ों का secure storage
- Password और forms autofill करने में help होता है
- Username और password एक जगह list में सुरक्षित और only accessible to user होते है
- सारे users के लिए एक strong Password generator available रहता है
- Consumer Forum क्या होता है? शिकायत कहाँ और कैसे करें?
- Desktop Computer क्या होता है? संपूर्ण जानकारी
5. Onetab
इस Extension की मदद से सभी ब्राउज़र tab को आप एक लिस्ट में बदल पाओगे ताकि आप किसी भी tab को आसनी से खोज लो। onetab Extension का इस्तेमाल करके आप 95 % तक मेमोरी save कर सकते हो क्यूंकि अगर आपके ब्राउज़र में ज्यादा tab खुले होंगे तो ज्यादा मेमोरी use होगा इसीलिए onetab इसे एक लिस्ट में बदल कर आप का काम बेहद आसान कर देता है।
Extension के बारे में Details –
- Version – 1.58
- Size – 1.23 MB
Onetab Extension के खास Features –
- आपके browser के सारे खुले हुए tabs को एक list में ले लेता है
- 95% से भी ज्यादा memory saving feature
- आपके सारे डिटेल्स सुरक्षित और private होते है
- Onetab से CPU load कम करने में आसानी होती है