C Language कैसे सीखें ? C प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीखने से लाभ क्या है?

दोस्तों C Language क्या है और C Language कैसे सीखें ? को ले कर बहुत के मन में बहुत सारे प्रश्न है. यदि आपको एक बढ़िया Software Engineer बनना चाहते हैं तब उसके लिए जो सबसे important बात होती है वो होते है coding. क्यूंकि technical Interviews में आपको उनके experts theory question के साथ साथ Code लिखने के लिए भी पूछ सकते हैं. ऐसे में अगर आपके पास Programming की ठीक knowledge नहीं होगी तब आप इन interviews में आगे बढ़ नहीं करते हैं.

वैसे प्राय तोर से इन interviews में basic programming language जैसे की C, C++ के संबध में questions पूछे जाते हैं. अब सवाल उठता है की क्या आपको मालूम है की ये C Language क्या है? किसी भी Language सीखने से पहले क्यूँ C programming को सीखने की सलाह दी जाते हैं? इसे कैसे सीखा जाता है? यदि आपके मन में भी ये सभी सवाल उत्पन्न होते हैं तब आपके लिए आज का ये लेख C Programming Language कैसे सीखे बहुत ही informative होने वाला है.

क्यूँ बहुत से लोगों ने खासकर छात्रों ने हमें programming languages के विषय में लिखने के लिए बोला जिसके फलस्वरूप आज मैंने सोचा की क्यूँ न इसकी शुरुवात C Language in Hindi से ही कर दी जाये क्यूंकि सभी Programming Languages का इसे जनक माना जाता है।

यदि आपको भी नहीं पता इसके विषय में और साथ में आप ये भी जानना चाहते हैं की दुसरे modern programming languages के होते हुए भी हमें क्यूँ C language में program कैसे बनाये सीखना चाहिए, तब इस article को अंत तक जरुर पढ़ें. तो फिर आपके धैर्य की और परीक्षा न लेते हुए चलिए इसकी शुरुवात करते हैं और C programming की basics के विषय में जानते हैं.

C Language कैसे सीखें ? C प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीखने से लाभ क्या है?
TEJWIKI.IN 

C Language क्या है? (What is C Language) 

C Language एक general purpose programming language है, जिसका उपयोग कई प्रकार के Applications बनाने में किया जाता है. C programming के द्वारा हम Windows या iOS जैसे Operating system से लेकर कई प्रकार Software विकसित कर सकते है. यह मशीन स्वतंत्र structured programming language भी है. जिसका अर्थ है, सी लैंग्वेज के programs विभिन्न प्रकार के कंप्यूटर पर चल सकते है.

इस प्रोग्रामिंग भाषा को मुख्य रूप से एक system programming language के रूप में develop किया गया था. C Programming Language को अक्सर एक middle level language के रूप में देखा जाता है, क्योंकि इसमे Low-level और High-level languages की कई विशेषताएं होती है. इसके कुछ उदाहरण जैसे सी लैंग्वेज प्रोग्राम को assembly code में बदल सकते है, जो पॉइंटर अंकगणित (pointer arithmetic) को support करता है. 

यह विशेषता एक लो लेवल भाषा मे होती है. वही यह machine independent है, जो एक हाई लेवल feature है. सी को computer programming language भी कहा जाता है. C program, portable होते है. जिसका मतलब है, लिखा गया source code बिना किसी बदलाव के दूसरे operating system में काम करता है.

सी को compiled language का दर्जा भी दिया जाता है, क्योंकि एक बार C program लिखने पर आपको इसे निष्पादन योग्य (executable) बनाने के लिए C compiler में चलाना होगा ताकी computer इसे समझ कर चला सके. C Language बहुत ही popular, simple और flexible है. यही कारण है, कि चालीस साल पुरानी होने बावजूद आज भी इस्तेमाल की जाती है.

C Language का इतिहास (History of C Language) 

अगर C Programming Language के इतिहास (history) की बात करे तो इसका विकास 1972 में Dennis Ritchie द्वारा AT&T (American Telephone & Telegraph) की bell laboratories में हुआ था. शुरुवात में C language को UNIX operating system में उपयोग करने के लिए design किया गया था. इससे पहले 1967 में, BCPL (Basic Combined Programming Language) नामक एक भाषा को मुख्य रूप से system software लिखने के लिये develop किया था.

इसके बाद BCPL के कई features का उपयोग करते हुए एक नयी भाषा B बनाई गयी. B language के उपयोग से ही UNIX operating system के शुरुआती संस्करण बनाये गए थे. सी लैंग्वेज इन दोनों भाषाओ B और BCPL का मिला जुला रूप है. यूनिक्स ऑपरेटिंग सिस्टम के program की coding पूरी तरह से सी लैंग्वेज में की गयी है.

सी भाषा तब अधिक लोकप्रिय हुई जब Brian Kernighan व Dennis Ritchie ने “The C Programming Language” नामक एक पुस्तक प्रकाशित की. आज C Program कई नयी programming लैंग्वेज में इस्तेमाल किये जाते है. यह तो था सी भाषा का इतिहास चलिए अब जानते है, C Language कहां उपयोग की जाती है.

C Programming कहाँ उपयोग होती है? (Where is C Programming Used) 

सी प्रोग्रामिंग का उपयोग विभिन्न क्षेत्रों में किया जाता है. शुरुवात में C Language का उपयोग system development से सम्बंधित कार्यो के लिए के लिए किया गया था. परन्तु इसकी विशेषताओं के कारण आज यह अलग – अलग कार्यो में उपयोग की जाती है. 

C Programming Language कहां उपयोग होती है, इसके कुछ उदाहरण नीचे दिए गये है: 

  • Operating System
  • Compilers
  • Database
  • Application Software
  • System Software
  • Network Driver

Operating System

ऑपरेटिंग सिस्टम बनाने में C Program का सबसे अधिक उपयोग किया जाता है. यह operating system (OS) एक प्रकार का software है, जो hardware के साथ संचार (communication) करके उपयोगकर्ता (user) को एक computer device पर अन्य application को चलाने की अनुमति देता है.

सामान्य desktop operating system में Windows, OS X, और Linux शामिल है. प्रत्येक डिवाइस Computer, Mobile, tablet में operating system होता है. जो device को बुनियादी कार्यक्षमता प्रदान करता है.

Compilers

कंपाइलर एक software program है, जो programming language में लिखे गए instructions को संसाधित (processed) करता है और उन्हें computer language में बदल देता है, जिससे computer processor के लिये उसको समझना आसान हो जाता है. C Language का उपयोग compiler के निर्माण में बहुत पहले से किया जाता है.

Database

डेटा के व्यवस्थित संग्रह (systematic collection) को database कहा जाता है. इसका उद्देश्य data management को सरल और व्यवस्थित बनाना होता है. दुनिया के सभी बड़े DBMS Software (Oracle, MySQL, MS SQL) को C Language में ही code किया गया है. डेटाबेस सभी प्रकार की प्रणालियों में उपयोग किया जाता है.

Application Software

C program का उपयोग Application Software बनाने में बखूबी किया जाता है. यह आमतौर पर अंत उपयोगकर्ता (end user) द्वारा उपयोग किया जाने वाला program या collection of program है. अंत उपयोगकर्ता वह व्यक्ति है, जो software program और hardware device के बन जाने के बाद उनका उपयोग करता है. C language के उपयोग से database और spreadsheet जैसे एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर बनाए जाते है.

System Software

सिस्टम सॉफ्टवेयर एक प्रकार का computer program है, जिसे कंप्यूटर के hardware और application program को चलाने के लिए डिज़ाइन किया जाता है. C Programming Language का उपयोग operating system और compiler जैसे system software को डिज़ाइन करने में उपयोग किया जाता है.

Network Driver

नेटवर्क ड्राइवर के program को भी C Language में ही लिखा जाता है. इन Network driver का कार्य Network device को computer और operating system के साथ – साथ अन्य नेटवर्क कंप्यूटर और नेटवर्क डिवाइस के बीच संचार करने में सक्षम बनाना होता है.

इसके अलावा Graphics सम्बंधित एप्लीकेशन जैसे computer व mobile games और embedded systems, language interpreters, assembly program बनाने में भी सी लैंग्वेज का उपयोग किया जाता है. तो अगर आप इस तरह के प्रोग्राम बनाना चाहते है, उसके लिए आपको सी लैंग्वेज की जानकारी होनी चाहिए.

सी लैंग्वेज की विशेषताएं (Features of C Language) 

C Language व्यापक रूप से इस्तेमाल की जाने वाली भाषा है. यह कई सुविधाएं (features) प्रदान करती है, जिन्हें नीचे दर्शाया गया है.

1) सी लैंग्वेज एक सरल, लोकप्रिय और बेहद powerful language है, क्योंकि यह कई प्रकार के data type और functions प्रदान करता है.

2) यह एक machine independent language है. assembly language के विपरीत C program को विभिन्न मशीनों पर निष्पादित किया जा सकता है.

3) C language का उपयोग Low-level programming और high level programming दोनों में ही किया जाता है. इसी कारण यह mid-level लैंग्वेज के नाम से जानी जाती है.

4) सी प्रोग्राम portable होते है, यानी इन्हें किसी भी compiler पर चलाया जा सकता है.

5) सी लैंग्वेज को structured programming language भी कहा जाता है, क्योंकि हम functions का उपयोग करके C program को कई भागों में तोड़ सकते है. जिससे इसे समझना और संसोधित करना आसान हो जाता है.

6) C programming language में खोजशब्दों (keywords) की संख्या बहुत कम है. इसके standard version में 32 keywords है, जिससे इन्हें याद रखना बहुत आसान है.

7) अपनी flexibility के कारण यह embedded systems programming के लिए बहुत लोकप्रिय मानी जाती है.

8) C एक fast language है. इसका संकलन (compilation) और निष्पादन (execution) समय बहुत तेज है.

9) सी भाषा द्वारा pointers की सुविधा प्रदान की जाती है. हम सीधे pointers का इस्तेमाल करके memory के साथ interact कर सकते है. इन pointers का उपयोग memory, structures, functions, array आदि के लिए किया जाता है.

10) यह गतिशील मेमोरी आवंटन (dynamic memory allocation) की सुविधा का समर्थन करता है. C Language में हम free() function को कॉल करके किसी भी समय allocated memory को मुक्त कर सकते है.

अब तक हम आपको C Programming Language के बारे में लगभग सभी जानकरी दे चुके है. उम्मीद है, आप जान गए होंगे कि सी लैंग्वेज क्या है? तो चलिए अब हम जानते है, कि सी भाषा कैसे सीखें?

C language इतना महत्वपूर्ण क्यों है? (Why C language is So important )

अगर आप एक collage स्टूडेंट है तो आपको C Language जरूर सीखनी चाहिए क्योकि सी लैंग्वेज आपके campus requirement प्रोसेस में काफी मददगार साबित होती हैं |

साथ ही अगर आपने अभी तक कोई प्रोग्रामिंग लैंग्वेज नहीं सीखी है तो आप C Language से शुरुवात कर सकते है क्योकि सी लैंग्वेज बाकि सभी लैंग्वेज के बेसिक फीचर को कवर कर लेता है जिससे आप आगे कोई भी Programming Language को बड़े ही आसानी से सिख सकते है 

C language अगर आपकी फर्स्ट प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है तो यकीं मानिये है आपको प्रोग्रामिंग काफी अच्छे से समझ आ जाएगी क्योकि सी लैंग्वेज हमारे प्रोग्रामिंग स्किल को बिल्ड करने में काफी मददगार साबित होता है साथ ही सी लैंग्वेज हमे लॉजिक सोचना समझना सिखाता है |

C Language बहुत पुराना और पॉपुलर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है | C Language कैसे सीखें ? सी लैंग्वेज पिछले 50 वर्षो से प्रोग्रामर के दिलो में अपनी जगह बनाये हुवे है इसका कारण ये है कि सी लैंग्वेज बहुत फ़ास्ट है इसमें मशीन स्तर (Low Level) तक की प्रोग्रामिंग बड़े ही आसानी से की जा सकती है |

हमारे दैनिक जीवन के कई ऐसे सॉफ्टवेयर है जो की C language में बने है जिसका उपयोग हम कर तो रहे है मगर हमे पता भी नहीं होता कि ये सॉफ्टवेयर किस लैंग्वेज में बने है | सी लैंग्वेज सिख के आप कुछ ऐसे ही सॉफ्टवेयर बना सकते है आइये जानते है सी लैंग्वेज से बने कुछ एप्लीकेशन के बारे में -:

  • Oracle और MySql डाटा बेस मैनेजमेंट का एक सॉफ्टवेर है जो की C Language में बना है|
  • लगभग सभी Device driver सी लैंग्वेज में बना है (डिवाइस ड्राइवर वो टूल है जिसके जरिये आपके पेन ड्राइव के कंटेंट को पढ़ा जाता है | )
  • आज की हॉट टेक्नोलॉजी एंड्राइड की Core library भी सी लैंग्वेज में लिखी गई है |
  • आज के समय के जितने भी ऑपरेटिंग सिस्टम है वो भी C language में बने है जैसे – Unix Operating System |
  • Web Browser के काफी पार्ट भी C Language में लिखे गए है |

तो ये कुछ ऐसे सॉफ्टवेयर थे जो की C language का प्रयोग करके बनाये गए थे | और भी कई तरह के Software आप सी लैंग्वेज की मदद से बना सकते है तो आइये जानते है कि सी लैंग्वेज से हम और किस किस तरह के सॉफ्टवेयर बना सकते है |

C Language कैसे सीखें (How to Learn C Language) 

अगर आप फैसला ले चुके है, कि आपको C Language सीखनी है. तो आपके लिए सबसे पहला काम यह है कि आप देंखे इसे सीखने की शुरुवात कहां से की जा सकती है. किसी भी programming लैंग्वेज को सीखने में आपको जल्दबाजी नही दिखानी है. सबसे पहले देंखे की मुझे इसे कैसे सीखना है, मतलब वह resources क्या होंगे. इसके लिए आप Coding कैसे सीखें? पर हमारी स्टेप बाई स्टेप गाइड को जरूर पढ़ें.

अगर आप घर बैठे सीखना चाहते है, तो आप internet पर website या Youtube tutorials का सहारा ले सकते है. आप paid course की तरफ जा सकते है या फिर किसी institute में जाकर भी आप C program को सीख सकते है. C Language कैसे सीखें ? एक बार यह तय कर लेने के बाद कि मुझे C Language इस तरह सीखनी है, उसके बाद इसे सीखने की अपनी strategy तैयार करे और उसमें आगे बढ़ते जाए.

सबसे जरूरी बात जीतना भी आप सीख रहे है, उसे practice में लाये. प्रोग्रामिंग सीखने के लिये आपको धैर्य रखना होगा क्योंकि यह आपको bored करने की पूरी कोशिश करेगा. यदि आपके अंदर इसे सीखने की पूरी चाह होगी तो आपको एक अच्छा programmer बनने में ज्यादा समय नही लगेगा.

C प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीखने से लाभ क्या है? (What are the benefits of learning the C programming language) 

अगर आप C language सीख लेते हैं तो आपके लिए अन्य किसी भी प्रोग्रामिंग भाषा को सीखना आसान हो जाता है। इससे प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के fundamental की समझ आसान हो जाती है।

C एक middle level language है और इससे computer program compile और execute कैसे होता है, CPU cache, register, memory, computer architecture आदि की समझ बढती है और इससे आप operating system, compiler designing जैसे complex level की programming भी कर पाते हैं।

C language सीखकर आप Embedded Programming के क्षेत्र में भी जा सकते हैं जहाँ robot और अलग अलग प्रकार की मशीन बनायीं जाती है जिसके लिए hardware और software के बीच interaction कराने के लिए coding की जाती है।

Conclusion  

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख C Language कैसे सीखें ? C प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीखने से लाभ क्या है? जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.

यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

hi.wikipedia.org/wiki

C Language कैसे सीखें ? C प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीखने से लाभ क्या है?

Leave a Comment