CamScanner app क्या है और इसका उपयोग कैसे करें? पूरी जानकारी

दोस्तों, आज हम बात करेंगे  CamScanner app क्या है – अगर आप एक विद्यार्थी हैं या फिर आपको कोई ऐसा काम है जहाँ पर रोजाना आपको डॉक्यूमेंट को स्कैन करना पड़ता रहता है और ऐसे में आपको Scanner का इस्तेमाल करना पड़ता है। अगर आपका स्कैनर खराब हो गया है या फिर उस वक्त आपके पास स्कैनर नहीं है और आपको कुछ बहुत जरूरी डॉक्यूमेंट को स्कैन करके कहीं आगे भेजना है या फिर ऑनलाइन फॉर्म भरते वक्त जमा करना है।

तो आप अपने Mobile की सहायता से अपने किसी भी डॉक्यूमेंट को बहुत ही आसानी से स्कैन कर सकते हैं और जब आप अपने डॉक्यूमेंट को स्कैन करेंगे तो वहाँ पर आपको स्कैन की Quality एकदम Original मिलेगी।

और यह चीज आप एकदम फ्री में कर सकते हैं आपको इसका कोई भी अलग से चार्ज नहीं देना होगा आप जितना मर्जी उतना यहां से डॉक्यूमेंट को स्कैन कर सकते हैं तो नहीं जानते हैं किस तरह से Mobile से डॉक्यूमेंट को किस तरह स्कैन का किया जाता है। 

CamScanner app क्या है और इसका उपयोग कैसे करें? पूरी जानकारी
TEJWIKI.IN 

Cam Scanner क्या है? (What is Cam Scanner) 

अगर आप जानना चाहते हैं कि Cam Scanner क्या है तो हम आपको इसके बारे मे detail से बताते हैं. Cam Scanner एक Andriod App है जिसके अंदर हम अपने Documents को बिलकुल original स्कैन कर सकते हैं क्योंकि अगर हम फोटोकोपी भी करवाते हैं तो ज़्यादातर वो भी black & white होती हम आपको ये नहीं कहते हैं कि original photocopy नहीं करवा सकते हैं करवा तो सकते हैं कि लेकिन वही बात है कि हमारा time ज्यादा वेस्ट होगा और पैसे भी लगेंगे.

अगर आपको documents को scan करना है तो आप Cam Scanner की help ले सकते हैं जिसके अंदर हम बहुत ही जल्द बिना पैसे खर्च किए अपने सभी documents को स्कैन कर सकते हैं और अगर आप से कोई mistake भी हो जाती है जैसे document सही से स्कैन नहीं हुआ है या फिर कुछ ज्यादा space स्कैन कर लिया है तो आपको पूरा document दोबारा स्कैन नहीं करना पड़ेगा क्योंकि हम उसी document को सही कर सकते हैं जिसके लिए उसके अंदर चार points देगा जिससे आप अपने document को सही से set कर सकते हैं.

Cam Scanner की खासियत क्या है? (What is the feature of Cam Scanner) 

आपको तो पता ही है कि हमारे लिये आज के समय मे कहीं भी documents Submit करना बहुत ही ज्यादा जरूरी हो रहा है, अगर आज के समय मे आप किसी भी Centre, College, School या कहीं admisson या form apply करने के लिए हमे Documents Submit करने पड़ते हैं, CamScanner app क्या है लेकिन इसके अंदर हमे PDF फ़ाइल की जरूरत पड़ती है क्योंकि हम किसी के पास भी एक-एक document को नहीं भेज सकते तो इस app का ये भी benefit है कि इसके अंदर हम पूरी PDF फ़ाइल बना कर भेज सकते हैं जिसमे आप एक नहीं बहुत सारी PDF file बना सकते हैं और share कर सकते हैं.

CamScanner को कैसे उपयोग करें?

  1. सबसे पहले CamScanner app को प्लेस्टोरे से install कर लीजिये और ओपन कर लीजिये।
  2. आपको एप्प का इंट्रो मिलेगा, स्वाइप लेफ्ट करते जाइये और आपको Subscription के पैकेज मिलेंगे, और सबसे नीचे दाई तरफ SKIP का ऑप्शन है उस पर टैप कर दीजिये।
  3. एप्प अब आपसे रजिस्टर या sign in करने को कहेगा, अगर आप रजिस्टर करना चाहते है तो कर लीजिये और पहले से ही अकाउंट क्रिएट किया हुआ है तो Sign In कर लीजिये।
  4. आप अगर Register या Sign In नहीं करना चाहते तो दाईं तरह सबसे नीचे use now का ऑप्शन है उस पर टैप कर दीजिये।
  5. अब एप्प परमिशन मांगेगा allow कर दीजिये, और आप एप्प के होम स्क्रीन पर आ जायेंगे।
  6. नीचे दाईं तरफ नीचे देख सकते है camera का आइकॉन है, document को scan करने के लिए उस पर टैप कर दीजिये।
  7. आपसे फिर एक बार एप्प परमिशन मांगेगा तो allow पर टैप कर दीजिये।
  8. आपको एक demo मिलेगा, आप देखना चाहते है तो Start DEMO पर टाइप कर देख सकते है, नहीं तो close पर टाइप कर continue कर लीजिये।
  9. आपको अब नीचे बहुत सारे अलग अलग टाइप के documents स्कैन करने के ऑप्शन दिख रहे होंगे, जैसे की Docs, ID Card, Book, Question Book और भी बहुत सरे फीचर्स, जो भी आप स्कैन करना चाहते है तो आप उस ऑप्शन को सेलेक्ट कर लीजिये।
  10. आप कैमरा से फोकस कीजिये और नीचे camera के बटन पर टैप कर दीजिये और स्कैनिंग स्टार्ट हो जाएगी।
  11. अब आपको नीचे ही आपकी स्कैन किया हुआ document का प्रीव्यू दिखायेगा उस पर टैप कर दीजिये, वो फुल स्क्रीन में ओपन हो जाएगी ।
  12. आप जो भी एडिट करना चाहते है करके टिक मार्क पर टैप कर दीजिये।
  13. आप Save का option देख रहे होंगे उस पर टैप कर सेव कर लीजिये।
  14. जैसे ही सेव हो जायेगा, camScanner आपको वो document ओपन करके दिखायेगा, आप उसको शेयर कर सकते है, खुद को ईमेल भी कर सकते है ।

Cam Scanner को कैसे Download करें?

  • अगर आप चाहते हैं कि आपके Phone में या फिर laptop मे भी Cam Scanner हो तो इसके लिए आपको इसे download करना पड़ेगा, जिसके लिए आपको play store मे जाना है.
  • यहाँ address bar मे Cam Scanner डालना है जिससे ही आप ये डालोगे तो आपके सामने एक page open होगा उस पर आपको Cam scanner का लिंक मिल जाएगा आपको उस पर क्लिक करना है.
  • Camscanner को download करना है उसके बाद इसे install कर लें.
  • उसके बाद आपका Camscanner download हो जाएगा और उसके बाद direct इसका अलग से Folder आ जाएगा.

Cam Scanner इस्तेमाल करने के फायदे

आप सभी के मन में भी यह सवाल जरूर आ रहा होगा कि हम इस ऐप को इस्तेमाल क्यों करें या फिर अगर हम इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल करते हैं तो हमें क्या-क्या फायदा मिलेगा, तो चलिए जानते हैं इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल करने की सभी फायदों के बारे में,
  • इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल करने का सबसे बड़ा फायदा ही क्या है कि अगर आपके पास अपने डॉक्यूमेंट को स्कैन करने के लिए कोई भी स्कैनर मशीन नहीं है तो आप अपने Mobile से अपने सभी डॉक्यूमेंट को स्कैन कर सकते हैं।
  • Document Scan  करने के लिए आपको कहीं भी बाहर जाने की जरूरत नहीं है आप जहाँ  पर भी हैं वहीं पर अपने Mobile का इस्तेमाल करके डॉक्यूमेंट को स्कैन कर सकते हैं।
  • स्कैन करने के बाद आप उसको अलग-अलग Format मैं भी सेव कर सकते हैं जैसे कि PDF, JPEG इमेज आदि
  • इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल करने के बाद आप का बहुत सारा समय बच जाता है और काम तुरंत हो जाता है।
कि कुछ इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल करने के फायदे हैं तो आप सभी लोग इस एप्लीकेशन के बारे में अच्छे से जान चुके होंगे आप एक बार इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल जरूर करिए।

Conclusion

दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख CamScanner app क्या है और इसका उपयोग कैसे करें? पूरी जानकारी जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.

यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

hi.wikipedia.org/wiki

CamScanner app क्या है और इसका उपयोग कैसे करें? पूरी जानकारी

Join our Facebook Group

   Join Whatsapp Group

Leave a Comment