CCC क्या होता है? सीसीसी कोर्स करने से क्या लाभ होता है?

दोस्तों आज इस लेख में हम आपको CCC क्या होता है? सीसीसी कोर्स करने से क्या लाभ होता है? से सम्बंधित जानकारी उपलब्ध कराने जा रहें है। NIELIT संस्था द्वारा हर महीने सीसीसी कोर्स का आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए CCC कोर्स की परीक्षा का आयोजन किया जाता है। इस कोर्स के लिए कोई भी इच्छुक उम्मीदवार NIELIT की आधिकारिक वेबसाइट student.nielit.gov.in पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भरकर आवेदन कर सकते है। इस लेख में हम आपको बताएंगे सीसीसी क्या है ? सीसीसी कोर्स डिटेल्स इन हिंदी से जुडी पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए इस लेख को ध्यानपूर्वक अंत तक पढ़िए –

 

CCC क्या होता है? सीसीसी कोर्स करने से क्या लाभ होता है?
TEJWIKI.IN

 

CCC क्या होता है? (What is CCC)

 

CCC एक कंप्यूटर कोर्स है। इस कोर्स को कंप्यूटर साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए आरम्भ किया गया है। सीसीसी कोर्स का आयोजन NIELIT (National Institute of Electronics and Information Technology) संस्था द्वारा किया जाता है। CCC की फुल फॉर्म Course on Computer Concepts है। कंप्यूटर साक्षरता बढ़ाने के लिए सीसीसी कोर्स सभी लोगो के लिए एक बहुत अच्छा कोर्स है। सीसीसी कोर्स का आयोजन NIELIT संस्थान द्वारा हर महीने किया जाता है।

 

देश का कोई भी नागरिक ट्रिप्पल सी कंप्यूटर कोर्स कर सकते है। सीसीसी कोर्स करने के लिए कोई पात्रता और आयु निर्धारित नहीं है। हालांकि इस कोर्स की मान्यता और अधिक बढ़ गयी है क्योंकि आजकल अधिकतर जगहों पर सीसीसी कोर्स डिप्लोमा की आवश्यकता होती है।

 

 

सीसीसी कोर्स डिटेल्स इन हिंदी 2023 हाइलाइट्स

 

उम्मीदवार ध्यान दें यहाँ हम आपको CCC (Course on Computer Concepts) क्या है और इससे संबंधित जानकारी देने जा रहें है। इन जानकारियों को आप नीचे दी गई सारणी के माध्यम से प्राप्त कर सकते है। ये सारणी निम्न प्रकार है –

 

आर्टिकल का नाम CCC क्या है ?
साल 2023
कोर्स का नाम CCC (Course on Computer Concepts)
संस्था का नाम NIELIT (National Institute of Electronics and Information Technology)
लाभार्थी देश से सभी नागरिक
आधिकारिक वेबसाइट student.nielit.gov.in

 

सीसीसी (CCC) ऑनलाइन आवेदन फॉर्म कैसे भरें ? (How to fill CCC online application form)

 

वे इच्छुक उम्मीदवार जो ट्रिप्पल सी (CCC) के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरकर आवेदन करना चाहते है यहाँ हम उन लोगो के लिए सीसीसी फॉर्म भरने की प्रक्रिया कुछ आसान से स्टेप्स के माध्यम से बताने जा रहें है। अगर आप भी सीसीसी कोर्स करना चाहते है तो आप हमारे द्वारा बतायी गई प्रक्रिया को अपनाकर आसानी से ऑनलाइन फॉर्म भरकर आवेदन कर सकते है। CCC Online Apply Process निम्न प्रकार है –

  • CCC Online Apply Form भरने के लिए उम्मीदवार छात्र सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट student.nielit.gov.in पर जाएँ।
  • उसके बाद आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज ओपन होगा।
  • होम पेज पर ही आपको “Apply Online” का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही अगले पेज में आपकी स्क्रीन पर बहुत से “Courses” के ऑप्शन आएंगे।
  • यहाँ आपको “IT Literacy Programme” के सेक्शन में “Course on Computer Concepts” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। जैसा कि नीचे दिए गए चित्र में दिखाया गया है –
i
  • अब आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा, यहाँ आपको “Declaration” पर टिक करके “I Agree & Proceed” के बटन पर क्लिक कर दें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर Course on Computer Concepts (CCC) Examination Application Form खुल जाएगा। जैसा कि नीचे दिए गए चित्र में दिखाया गया है –
  • फॉर्म में आपको रजिस्ट्रेशन डिटेल्स,एप्लिकेंट पर्सनल डिटेल्स, कांटेक्ट डिटेल्स, एड्रेस डिटेल्स, क्वालिफिकेशन डिटेल्स, एग्जामिनेशन डिटेल्स और पहचान की सूचना दर्ज करनी होंगी।
  • इसके बाद आपको पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर और थंब इम्प्रैशन स्कैन करके अपलोड करें।
  • उसके बाद फॉर्म में दिया गया कैप्चा कोड भरकर डिक्लेरेशन पर टिक करें।
  • इसके बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है।

 

CCC एडमिट कार्ड डाउनलोड कैसे करें? (How to Download CCC Admit Card)

 

उम्मीदवार ध्यान दें जिन छात्रों ने सीसीसी कोर्स हेतु ऑनलाइन आवेदन किया है वे छात्र परीक्षा से कुछ दिन पहले ही डाउनलोड कर सकेंगे। CCC एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ही जारी किये जाएंगे जिसे सभी छात्रों को NIELIT की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन डाउनलोड करना होगा। जानिए क्या है एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया –

  • उम्मीदवार CCC Admit Card Download करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट student.nielit.gov.in पर जाना होगा।
  • उसके बाद आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज ओपन होगा।
  • होम पेज पर आपको Download Admit Card का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
  • अगले पेज में आपके सामने कोर्स की लिस्ट खुल जाएगी।
  • यहाँ आपको IT Literacy Programme के सेक्शन में Course on Computer Concepts के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अगले पेज में आपके सामने वचन पत्र खुलकर आएगा, इसे ध्यानपूर्वक पढ़ें।
  • इसी पेज में आपको नीचे दिए गए डिक्लेरेशन पर टिक करके Agree के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए फॉर्म खुलकर आएगा।
  • यहाँ आपको मांगी गई जरूरी डिटेल्स दर्ज करनी होंगी।
  • उसके बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर सीसीसी एडमिट कार्ड खुलकर आ जाएगा।
  • अब आप एडमिट कार्ड को सेव करके डाउनलोड कर सकते है।

 

सीसीसी कोर्स परीक्षा प्रणाली क्या है (what is ccc course exam system)

 

  • सीसीसी की परीक्षा कंप्यूटर आधारित परीक्षा होती है।
  • इस परीक्षा को ऑनलाइन करवाया जाता है।
  • सीसीसी परीक्षा में 100 वैकल्पिक प्रश्न पूछे जाते है।
  • प्रत्येक प्रश्न एक नंबर का होता है। परीक्षा की समय अवधि 90 मिनट होती है।
  • इन 90 मिनटों में छात्रों को पेपर करना होता है।
  • जानकारी के लिए बता दें CCC परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाती है।
  • हालांकि छात्रों को उनकी डिवीजन के बेस पर ग्रेड मिलता है।
  • जैसा कि नीचे दी गई सारणी में दर्शाया गया है –
अंक प्राप्त करने पर मिलने वाला ग्रेड
50 से कम Fail
50-54 D
55-64 C
65-74 B
75-84 A
85 से अधिक S

 

CCC रिजल्ट कैसे देखें ? (How to see CCC result)

 

परीक्षा होने के बाद NIELIT द्वारा सीसीसी कोर्स का रिजल्ट जारी किया जाता है। जिसे उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आसानी से डाउनलोड कर सकते है। यहाँ हम आपको CCC Course Result Check and Download Process आपको कुछ आसान से स्टेप्स के माध्यम से बताने जा रहें है। सीसीसी का रिजल्ट देखने की प्रक्रिया ने दिए गए स्टेप्स के माध्यम से देखें –

 

  • CCC Course रिजल्ट चेक एवं डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले NIELIT की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  • उसके बाद आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुलेगा।
  • होम पेज पर ही View Result का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर रिजल्ट देखने के लिए फॉर्म खुलेगा।
  • इस फॉर्म में आपको रिजल्ट देखने के लिए तीन ऑप्शन मिलेंगे जैसे –
Search By Roll Number Search By Candidate Name Search By Application Number
  • इनमें से आपको किसी भी एक ऑप्शन को सलेक्ट करना होगा।
  • इसके बाद आपको पूछी गई जानकारी दर्ज करके कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
  • उसके बाद आपको View के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर रिजल्ट खुलकर आ जाएगा।
  • अब आप अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते है।

 

CCC में कैसे online फीस कितनी होती है? (How much is the online fee in CCC)

 

CCC की ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आपको Nielit की वेबसाइट पर जाना होगा और वहां पर ट्रिपल सी के ऑप्शन पर क्लिक करना है CCC क्या होता है उसके बाद फिर एप्लीकेशन फॉर्म पर जाना है और वहां पर आपको पर्सनल डिटेल भरने के बाद आपको उसमें आपके एड्रेस अंगूठे का निशान 50 केवी की फोटो की फाइल यह सब करने के बाद आपको पेमेंट के ऑप्शन में जाना होता है।

वहां पर आपके लिए ऑनलाइन पेमेंट के बहुत सारे ऑप्शन होते हैं जैसे डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड नेट बैंकिंग तो जैसा भी आप करना चाहते हैं आप आसानी से पेमेंट कर सकते हैं आपको केवल ₹590 का ट्रांजैक्शन करना होता है ₹590 का ट्रांजैक्शन होने के बाद आपका CCC का फॉर्म फिल हो जाता है उसके बाद आप के 2 महीने बाद CCC के एग्जाम देने होते हैं। ccc kya hota hai समझ चुके होंगे |

 

 

CCC Course करने से क्या लाभ होता है ? (What is the benefit of doing CCC Course)

 

CCC Course का मुख्य उद्देश्य कम्प्युटर साक्षर बनाना हैं. तो इसका सबसे बडा फायदा तो यही हैं कि आप कम्प्युटर चलाना सीख जाऐंगे. इस कोर्स के निम्न फायदे हो सकते हैं.

  • क्योंकि इस कोर्स को करने के बाद आप Computer Fundamentals, Internet, MS Office, Database आदि को इस्तेमाल करने लायक हो जाते हैं.
  • जैसा हमने ऊपर बताया कि यह एक सरकारी मान्यता प्राप्त कोर्स हैं. इसलिए सरकारी नौकरी और पदोन्नती में कम्प्युटर शिक्षा की योग्यता के लिए इस कोर्स को प्रस्तुत कर सकते हैं.
  • Students अपने ग्रहकार्य (Homework) के लिए नई-नई जानकारी जुटाने के लिए इंटरनेट का उपयोग कर सकते हैं. और अपने Project Work भी तैयार कर सकते हैं.
  • Housewives यानि ग्रहणियाँ घर की साज-सज्जा, खाना पकाना, नए पकवान की जानकारी, स्वास्थय की जानकारी आदि के लिए इंटरनेट का उपयोग कर सकती हैं. और मनोरंजन के लिए अपने TV Serials, Movies, Comedy आदि ऑनलाईन देख सकती हैं.
  • Online Shopping, Banking Transactions, Email आदि सेवाओं का भी इस्तेमाल करना आप इस कोर्स को करने के बाद सीख जाते हैं.

इसलिए हम कह सकते हैं कि यह कोर्स students से लेकर Housewives तक सभी के लिए फायदेमंद हैं. अत: Computer और Information Technology का दैनिक जीवन में उपयोग करने के लिए इस कोर्स को करना जरूरी हैं.

CCC Kya Hai 2023 से संबंधित कुछ प्रश्न और उत्तर

 

सीसीसी में 50-54 तक अंक प्राप्त करने पर किस ग्रेड का सर्टिफिकेट मिलता है ?

अगर आपको सीसीसी में 50-54 तक अंक प्राप्त हुए है तो आपको D ग्रेड का सर्टिफिकेट मिलेगा।

 

CCC की फुल फॉर्म क्या है ?

CCC की फुल फॉर्म Course on Computer Concepts है।

 

सीसीसी एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें ?

CCC Admit Card डाउनलोड करने के लिए NIELIT की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ। होम पेज पर डाउनलोड एडमिट कार्ड पर क्लिक करें। उसके बाद घोषणा पर टिक करके एग्री का बटन दबाएं। उसके बाद मांगी गई जानकारी दर्ज करें और व्यू का बटन दबाएं। अगले पेज में सीसीसी एडमिट कार्ड खुलकर आ जाएगा। आप एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है।

 

CCC Course की अवधि क्या है ?

सीसीसी कोर्स की अवधि 80 घंटे होती है। 25 घंटे थ्योरी + 50 घंटे प्रैक्टिकल + 50 घंटे टुटोरिअल।

 

ट्रिप्पल सी (सीसीसी) कोर्स का परीक्षा शुल्क क्या है ?

CCC Course का परीक्षा शुल्क 500 रूपये + सर्विस टैक्स है।

 

सीसीसी परीक्षा में कितने पेपर होते है ?

सीसीसी परीक्षा में केवल एक ही पेपर देना होता है।

 

CCC से संबंधित आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

CCC से संबंधित आधिकारिक वेबसाइट student.nielit.gov.in है। इस वेबसाइट पर जाकर आप सीसीसी कोर्स के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरकर आवेदन कर सकते है। इस वेबसाइट पर अन्य बहुत से कोर्स उपलब्ध है।

 

सीसीसी कोर्स सर्टिफिकेट किसके द्वारा जारी किया जाता है ?

CCC Course सर्टिफिकेट NIELIT संस्था द्वारा जारी किया जाता है। कैंडिडेट अपना सर्टिफिकेट आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है।

 

NIELIT की फुल फॉर्म क्या है ?

NIELIT की फुल फॉर्म National Institute of Electronics and Information Technology है। NIELIT संस्था द्वारा ही सीसीसी की परीक्षा का आयोजन किया जाता है।

 

सीसीसी फुल फॉर्म हिंदी में क्या है ?

सीसीसी को हिंदी में कंप्यूटर अवधारणाओं पर पाठ्यक्रम के नाम से जाना जाता है।

 

 

Conclusion

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख CCC क्या होता है? सीसीसी कोर्स करने से क्या लाभ होता है? जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.

यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.


hi.wikipedia.org/wiki

CCC क्या होता है? सीसीसी कोर्स करने से क्या लाभ होता है?

 

Leave a Comment