Web Designing कैसे करें? Web Designing क्या होता है?

दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको Web Designing कैसे करें? Web Designing क्या होता है? की महत्त्वपूर्ण जानकारी आपके साथ साझा करने जा रहे हैं। आप कैसे एक सफल फ्रीलांस वेब डिजाइनर और कैसे आप अच्छी तरह से किसी वेबसाइट को डेवलप करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं। वेबसाइट पर ट्रैफिक कैसे लाएँ? आपको बेसिक वेबसाइट डिजाइन के बारे में, पेज बिल्डर के बारे में, आपने कौशल को कैसे आगे बढ़ा सकते हैं।

आदि महत्त्वपूर्ण बातों पर हम इस आर्टिकल में आपके साथ चर्चा करने वाले हैं। आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें यह जानकारी आपको बहुत ही उपयोगी होने वाली है। यदि आप एक सफल वेबसाइट डिजाइन करने के बारे में सोच रहे हैं तो यह जानकारी आपके लिए हैं। तो चलिए शुरू करें,

 

Web Designing कैसे करें? Web Designing क्या होता है?
TEJWIKI.IN

 

Web Designing क्या होता है? (What is web designing)

 

दोस्तो आजकल वेबसाइट को बनवाने और उसकी डिजाइनिंग करवाने का प्रचलन बहुत तेजी से बढ़ रहा है। बहुत सारे लोग अपनी खुद की वेबसाइट बना रहे है और बहुत सारी कंपनियां अपनी वेबसाइट को डेवलप कर रही है और इनके द्वारा बनाए गए वेबसाइट को वेब डिजाइन के माध्यम से ही तैयार किया जाता है।

वेब डिजाइनिंग मुख्य रूप से किसी वेबसाइट के इंटीरियर पर काम करना होता है। आसान शब्दों में समझाए तो यह एक ऐसी प्रक्रिया है जिसके माध्यम से किसी भी वेबसाइट को डिजाइन किया जाता है। इसके अंतर्गत वेबसाइट की थीम उसके कलर टेक्स्ट और नेवीगेशन आदि।

यह सब चीजें तैयार कि जाती है और इन सभी का प्रयोग करते हुए वेबसाइट को डिजाइन किया जाता है और इसे ही हम वेब डिजाइनिंग कहते हैं। हालांकि इसके बारे में विस्तारपूर्वक जानने के लिए आपको इस क्षेत्र से संबंधित पढ़ाई करनी होती है। जिसमें इससे संबंधित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान कि जाती है।

 

Web Designing क्यों महत्वपूर्ण है?-(Why is Web Designing important)

दोस्तो जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया की वेबसाइट से संबंधित डिजाइनिंग की हर तरह की प्रक्रिया वेब डिजाइनिंग के अंतर्गत आती है। इसमें वेब पेज, कंटेंट, लेआउट और प्रोडक्शन ग्राफिक डिजाइन जैसी और भी बहुत सारे टेक्निकल टर्म्स का इस्तेमाल किया जाता है और इन्हीं की मदद से किसी भी वेबसाइट को डिजाइन किया जाता है।

दोस्तो जहां तक रही बात वेबसाइट को किस तरह से डिजाइन किया जाता है इसकी तो हम आपकी जानकारी के लिए बताना चाहेंगे की वेबसाइट डिजाइनिंग में सभी बारिकियों जैसे की नेविगेशन थीम और टॉपिक इस तरह से डिजाइन किया जाता है

किसी भी वेबसाइट को ओपन करते ही कोई भी व्यक्ति आराम से समझ सके कि यह वेबसाइट किस लिए हैं और किस क्षेत्र से संबंधित है। आज के समय में वेब डिजाइनिंग कितना महत्वपूर्ण है आइए जानते हैं। –

1-Short Period of Time –

आजकल हम कोई भी कोर्स जब शुरू करते हैं तो वह बहुत लंबे समय तक चलता है। कई बार समय इतना ज्यादा लगता है कि हम उसको उसको नहीं समझ पाते हैं हम उस स्कील को नहीं सीख पाते हैं। लेकिन आजकल जमाना इतना फास्ट हो गया है की लोग किसी भी स्किल को सीखने में समय बर्बाद नहीं करते हैं और बहुत अधिक समय नहीं लगाते हैं।

ऐसे में वेबसाइट डिजाइनिंग बहुत ही कम समय में सीखा जाने वाला स्कील है। आपको इसे सीखने में कम से कम 3 महीने से 6 महीने तक का समय देना होता है और इसके अंदर ही आप एक अच्छे वेब डिजाइनर बन सकते हैं।

2 – High Demand in job –

आज के जमाने में चाहे कोई भी और किसी भी तरह की वेबसाइट बनवाए वेबसाइट से संबंधित हर काम में एक वेब डिजाइनर की जरूरत जरूर पड़ती है। तो ऐसे में वेबसाइट डिजाइनर की बहुत ज्यादा डिमांड है। अगर आप अपना बिजनेस शुरू कर रहे है और आपको वेब डिजाइनिंग आती है तो आपका एक वेब डिज़ाइनर रखने का खर्च बचता है।

इसका सबसे बड़ा फायदा यह है की आप अपनी वेबसाइट खुद से डिजाइन और मैनेज कर सकते हैं। आजकल तो बड़ी-बड़ी कंपनियां अपनी कंपनी की वेबसाइट को डिजाइन करवाने के लिए समय-समय पर थिम्स को चेंज कराने के लिए और वेबसाइट को मैनेज करने के लिए अपने यहां एक वेब डिजाइनर रखती है।

अगर आप वेबसाइट डिजाइनिंग का काम सीखते हैं तो आप बहुत अच्छी तरह से कहीं भी वेबसाइट डिजाइनिंग से संबंधित काम कर सकते हैं। इसलिए आपको इसे सीखना चाहिए।

3 – Start Your Own Business –

दोस्तो वेबसाइट डिजाइनिंग का काम सीख करके आप अपना खुद का बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं। दूसरे की वेबसाइट डिजाइन करके भी आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं और इसलिए अगर आप वेबसाइट डिजाइनिंग सीखते हैं तो आप घर बैठे अपना खुद का बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं।

आजकल तो वेबसाइट बनवाना एक आम बात है और ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो कम बजट में अच्छी वेबसाइट बनवाना चाहते हैं।

4 – Work from Home –

दोस्तो वेबसाइट डिजाइनर का काम है एसा काम है जिसे आप घर बैठे कर सकते हैं। अगर आपको उसके बारे में नॉलेज हो तो आप ऑनलाइन वर्क करके अपने घर में ही बैठकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं। वेबसाइट डिजाइनिंग का काम एक महिला के लिए एक हाउसवाइफ के लिए बहुत अच्छा है और घर बैठे ऑनलाइन वर्क सिख कर वेबसाइट डिजाइनिंग का काम कर सकते हैं।

Web Designing हेतु महत्वपूर्ण स्किल्स – (Important skills for web designing)

दोस्तो वर्तमान समय में पूरी दुनिया में वेब डिजाइनिंग की अपनी अलग अलग भूमिका है और अलग-अलग सिस्टम है। इसके लिए विशेष करके किसी अलग-अलग पार्ट के डिजाइनिंग सीखी जाती है। Web Designing कैसे करें अगर पूरे वेब डिजाइनिंग की बात की जाए तो पूरा वेब डिजाइनिंग का कोर्स बहुत ही बड़ा है जिसे सीखने मे बहुत तरह के टूल्स का इस्तेमाल किया जाता है।

‍हम सभी जानते हैं कि वेबसाइट को कोड के जरिए बनाया जाता है और इसकी पूरी भाषा कोडिंग पर आधारित होती है तो हमें सबसे पहले कोडिंग को सीखना होगा और किस कोड का इस्तेमाल किस भाषा के लिए किया जाता है यह भी जानना होगा।

‍HTML – यह एक हाईकोर्ड के रूप में लिखी जाने वाली मार्किबल लैंग्वेज है और इसका इस्तेमाल वेबसाइट को बनाने के लिए किया जाता है। HTML मे H का मतलब है – Hyper, T का मतलब है -Text, M का मतलब है – Markup और L का मतलब है – Language इस तरह से HTML का Full Form Hyper Text Markup Language होता है।

UX – विशेषकर इसके अंतर्गत अध्ययन और शोध आते हैं। यानी कि रिसर्च से संबंधित सभी चीजें इसके अंतर्गत आती है।

Graphic – यह एडवरटाइजमेंट से संबंधित होता है और जो भी विजिटर पेज पर आते हैं। उनका ध्यान आकर्षित करने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है।

UI – यह वेबसाइट की लुक्स पर ध्यान देते हैं। सामान्य भाषा में कहां जाएं तो यह एक वेबसाइट को डिजाइन करने का काम करता है।

Creativity – किसी भी चीज को सीखने के लिए क्रिएटिविटी की आवश्यकता होती है। वैसे ही अगर आप में क्रिएटिविटी है तभी आप एक वेबसाइट को चला पाएंगे। उसे अच्छे से रन करा पाएंगे और विजिटर्स की संख्या को बढ़ा पाएंगे।

CSS – यह एक Cascading Style Sheet होता है। जो HTML की मदद से जिस तरह के स्ट्रक्चर बनाए जाते हैं यह उसे डिजाइन करने का काम करता है। वर्तमान समय में अधिकतर वेबसाइट में इसका इस्तेमाल किया जाता है।

JavaScript – दोस्तो आपकी वेबसाइट देखने में इंटरएक्टिव हो इसलिए उसमें JavaScript का ही इस्तेमाल किया जाता है। जैसा कि हम सभी जानते हैं की कोई भी वेबसाइट बनाने और चलाने के लिए हमें वेब होस्टिंग और डोमेन नेम खरीदना होता है।

इसके बाद वेबसाइट डिजाइनिंग का एक नक्शा तैयार करना होता है। उदाहरण के तौर पर जैसे हम कोई भी घर बनाते हैं तो उसके लिए सबसे पहले उसका नक्शा बनाते है। ठीक उसी प्रकार से वेबसाइट बनाने से पहले हमें लिखित तौर पर किन किन चीजों की जरूरत पड़ेगी कौन से कोडिंग के इस्तेमाल हम करते हैं इन सब चीजों का एक नक्शा बनाना पड़ता है।

‍वेबसाइट बनाने के लिए आप गूगल पर क्रोम पर Inspection Tool का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। चाहे आप किसी भी प्रकार की वेबसाइट डिजाइन कर रहे हो लेकिन उसके लिए आपको प्रोग्रामिंग लैंग्वेज आनी चाहिए।

‍अगर आप प्रोफेशनल तौर पर काम करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले आपको प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के बारे में सीखना होगा। इसके लिए आप किसी भी ऑनलाइन ऑफलाइन प्लेटफार्म से इसे सीख सकते हैं।

‍हालांकि आप चाहे तो यूट्यूब के द्वारा भी इसे सीख सकते हैं और किसी ट्यूशन इंस्टिट्यूट के जरिए भी आप इसे सीख सकते हैं।

‍Responsive Design – इसके जरिए आप वेबसाइट को इस तरह से डिजाइन कर सकते हैं कि वह किसी भी गैजेट में आराम से खुल सके। अब चाहे वह आपका स्मार्टफोन हूं लैपटॉप हो या फिर पर्सनल कम्प्यूटर हो।

‍आप अपनी वेबसाइट को कहीं पर भी आराम से ओपन कर सकते हैं और यह सब Responsive Design की मदद से संभव हो पाता है।

‍Website Layout – किसी भी वेबसाइट के डिजाइन को उसके स्ट्रक्चर को उसका Website Layout कहा जाता है। वेबसाइट को बनाने के लिए Adobe Photoshop, स्केच और illustrator जैसे Software Tools का प्रयोग वेबसाइट को बनाने के लिए किया जाता है।

Web Fonts And Framework – दोस्तो वेबसाइट डिजाइनिंग में ऐसे फ्रेमवर्क या फॉट का इस्तेमाल करना चाहिए। जिससे लोग आसानी से आपकी वेबसाइट में चीजों को पढ़ सके समझ सके और किसी भी गैजेट में वह आसानी से खुल सके और साफ साफ शब्दों में लोगों को समझ में आ सके।

Website Colour – दोस्तो आपको अपनी वेबसाइट किस कलर की रखनी है और आपका वेबसाइट किस डिजाइन तथा किस विषय पर भी निर्धारित होता है। वेबसाइट का कलर काम्बिनेशन भी उसी पर आधारित होता है।

‍इसलिए हमेशा कोशिश यही करे की वेबसाइट में प्रयोग किए जा रहे कलर बहुत ज्यादा वाइब्रेंट ना हो ऐसा कलर चुने जो नॉर्मल कलर हो और लोगों की आंखों को चुभे ना।

‍High Quality Image And Graphic – दोस्तो बिना तस्वीरों के तो कोई भी वेबसाइट डिजाइन नहीं की जा सकती है। Web Designing कैसे करें इसलिए हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि आप जो भी डिजाइन कर रहे हैं और जिन भी इमेज का इस्तेमाल कर रहे हैं।

‍उसकी क्वालिटी बहुत अच्छी हो ताकि वह किसी भी तरह के गैजेट्स और प्लेटफार्म में आसानी से ओपन हो सके उसमें किसी भी प्रकार की दिक्कत ना आए।

किसी भी इमेज की क्वालिटी में हमें इन चीजों का ध्यान रखना चाहिए-

  • Image format
  • Resolution
  • Size
  • Height- Width
  • Color Combination

Website Speed – दोस्तो वेबसाइट की स्पीड कम ना हो अच्छी स्पीड हो ताकि कोई भी आपकी वेबसाइट पर जब आए तो वह आराम से आपकी वेबसाइट पर कुछ ही समय में विजिट कर पाए। ऐसे में आपको कुछ मुख्य बातों का ध्यान रखना चाहिए कि आपकी वेबसाइट की स्पीड अच्छी हो –

1. फास्ट वेब होस्टिंग होनी चाहिए

2. HTPP रिक्वेस्ट को कम रखें

3. डेटाबेस ऑप्टिमाइजर रखें

4. हमेशा ऑप्टिमाइज़ इमेज का ही प्रयोग करें

5. लाइट वेट थीम का प्रयोग करे।

Web Designing के प्रमुख टूल्स (Major tools of Web Designing)

 

1 – Responsive Design –

दोस्तो हम जब भी कोई वेबसाइट बनाते हैं तो उसे इस तरह से डिजाइन किया जाता है की वह हर तरह की सभी गैजेट्स और प्लेटफार्म में आराम से खुल सके‌। ऐसे में Responsive Design Tool यह एक ऐसा टूल्स है जो वेबसाइट को किसी भी गैजेट में आसानी से खुलने में उसकी साइज को छोटा और बड़ा करने मदद करता है और साथ में नेविगेशन प्रोसेस को भी मैनेज करता है।

आप इसकी मदद से लैपटॉप डेक्सटॉप स्मार्टफोन और टेबलेट इन सभी में कोई भी वेबसाइट आराम से ओपन कर पाते हैं और उस पर विजिट कर पाते हैं। इसके साथ ही यह उस गैजेट की स्क्रीन साइज को भी मैनेज करती है और उसके लेआउट को भी एडजस्ट करने का काम करता है।

वेबसाइट को बनाने में यह टूल्स एक बहुत ही अहम भूमिका निभाता है और बिना इसके प्रयोग के आप अपनी वेबसाइट को क्रिएट नहीं कर पाएंगे।

2 – Website Layout –

दोस्तो अब हम बात करते है दूसरे सबसे महत्वपूर्ण टूल Website Layout के बारे में।‌ दोस्तो जैसा की Website Layout से आप समझ पा रहे होंगे कि यहां पर किसी विशेष तरह की डिजाइन या ढांचे की बात कि जा रही है। दोस्तो हम जब भी कोई भी वेबसाइट बनाते हैं तो उसका डिजाइन तैयार करवाते हैं।

ठीक उसी तरह Site Layout वेबसाइट को डिजाइन करने का काम करता है और वेबसाइट को बनाने के लिए जिन भी चीजों की आइकन की आवश्यकता होती है जैसे Adobe Photoshop, ड्राइंग और स्केचिंग और Illustrator जैसे चीजों को पेज पर मैनेज करने का काम वेबसाइट लेआउट करता है। Web Designing कैसे करें यह बताता है कि आप इन सभी सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

3 – Website Colour –

दोस्तो जिस तरह से हमारे घर के इंटिरियर में रंगों का अहम योगदान और महत्व है। ठीक इसी तरह से वेबसाइट को भी अच्छा और कलरफुल दिखाने का काम वेबसाइट कलर्स का होता है। देखा जाए तो वेबसाइट बनाने में सबसे अहम भूमिका कलर ही निभाता है।

क्योंकि जब भी कोई विजिटर आपकी वेबसाइट पर आएगा अगर उसे उससे उसकी पसंदीदा कलर्स मिले या फिर यूं कहे की कलर का ऐसा काम्बिनेशन मिले जो उसकी आंखों को चुभे ना और देखने बहुत ही बेहतरीन हो तो वह उस साइट पर थोड़ा देर जरूर रुकेगा।

दोस्तो कलर कॉम्बिनेशन भी अपने आप में एक बहुत बड़ी क्रिएटिविटी है इसलिए आपको इस चीज का खास ध्यान रखना है कि आप जिस चीज के लिए अपनी वेबसाइट बना रही है कलर भी उसी के अनुकूल ही रखें।

लाल रंग – पावर, प्रतिष्ठा और मजबूती के लिए माना गया है।

काला रंग – मजबूती, खूबसूरती, वेल्थ और स्टाइल के लिए माना गया है।

दोस्तो आपने देखा होगा कि बहुत सारे लोग अपनी स्टाइल के लिए वेबसाइट को ब्लैक कलर में डिजाइन कराते हैं।

नीला – भरोसा, विश्वास, निरंतरता और आत्मविश्वास

बहुत सारे ऐसे लोग जो सरकारी सर्विस में होते हैं और जो अपनी खुद की वेबसाइट डिजाइन करते हैं। तो वह अक्सर करके नीले कलर में डिजाइन करते हैं बहुत सारी डॉक्टर अपनी वेबसाइट को नीले कलर में डिजाइन करते हैं।

हरा रंग – हरा रंग हमेशा वृद्धि और स्वास्थ्य को दर्शाता है।

नारंगी रंग – हमेशा एक्साइटमेंट से भरी हुई वेबसाइट को इसी रंग से डिजाइन किया जाता है। इसके साथ ही बहुत सारी फनी पेज को भी इस कलर के साथ जोड़ा जाता है।

गुलाबी रंग – यह रंग आपको हमेशा ऐसे पेज जिसमें दोस्ती, आशा, विश्वास से संबंधित कंटेंट और सेंसटिविटी वाले पेज पर दिखाई देगा।

पीला रंग – ज्यादातर लोग अपनी खुशी को जाहिर करने के लिए वेबसाइट में पीले रंग का इस्तेमाल करते है।

4 – Website Font –

दोस्तो कई बार ऐसा होता है हम लिंक ओपन तो करते है लेकिन लिंक पर क्लिक करने के बाद वेबसाइट खुलती तो है। मगर उसमें क्या मैटर किस तरह के कंटेंट हैं और किस विषय से संबंधित है। यह साफतौर पर नहीं समझ में आता है।

तो इसलिए वेबसाइट फॉन्ट को हमेशा इस तरह का होना चाहिए की कोई भी वेबसाइट को क्लिक करें और वेबसाइट आसानी से खुल सके। वरना ऐसी वेबसाइट का जिसमें मैटर यानी की कंटेंट ही ना समझ में आए उसका कोई भी काम नहीं है।

फिर आप चाहे कितना भी अच्छा पेज बना ले कितना भी जरूरत वाला कंटेंट लिख ले लेकिन जब वेबसाइट खुलेगी तो जरूर मगर आपके वेबसाइट का फॉट ओपन ही क्लीयर नहीं होगा तो आप अपनी वेबसाइट नहीं चला पाएंगे।

इसलिए हमेशा ऐसे फॉट का इस्तेमाल करें जिससे कोई भी कंटेंट साफ साफ समझ में आए। क्योंकि कई बार ऐसा होता है की कंटेंट बहुत अच्छे हैं मगर फ़ॉन्ट या फिर यूं कहे की लेटर स्टाइल इतनी ज्यादा स्टाइलिश होती है कि किसी भी शब्द का मतलब नहीं समझ में आता है। क्लियर दिखाई देने वाला फॉन्ट ही इस्तेमाल करें।

5 – High Quality Images & Graphics-

दोस्तो ऐसा माना जाता है की तस्वीर बहुत कुछ बोलती हैं और किसी भी वेबसाइट या फिर प्रोडक्ट की जान ही उसकी तस्वीर होती है। Web Designing कैसे करें जो कंज्यूमर को अपनी ओर आकर्षित करती है और बिना तस्वीर के आप कितनी भी शानदार वेबसाइट बना लें आपकी वेबसाइट अच्छी नहीं लगेगी।

इसलिए आप हमेशा यही कोशिश करें कि आपकी वेबसाइट जिस भी विषय से संबंधित हो उस विषय से संबंधित फोटो ही डालें। अगर आप चाहते हैं आपके वेबसाइट पर आने वाला प्रत्येक विजिटर्स आपके वेबसाइट में रुके उसे कुछ वक्त दे तो आपको अपने वेबसाइट का इमेज और ग्राफिक्स बहुत ही अच्छे से मैनेज करना होगा।

दोस्तो आपकी वेबसाइट चाहे जिस भी विषय और क्षेत्र से संबंधित हो मगर अपनी वेबसाइट पर इमेजेस अपलोड करते समय हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि वह इमेज हाई क्वालिटी का होना चाहिए। जब आप अच्छी क्वालिटी के इमेज और ग्राफिक का इस्तेमाल करेंगे तो कोई भी विजिटर आपकी वेबसाइट पर विजिट जरूर करेगा और अगर उसे अच्छा लगा तो वह दोबारा जरूर आएगा।

कोई भी इमेज अट्रैक्टिव होने के साथ ही हाई क्वालिटी का भी होना चाहिए। इसके साथ ही वह आपकी वेबसाइट के टॉपिक से भी मैच करना चाहिए।

दोस्तो इसके साथ ही अगर आप अच्छा ग्राफिक इस्तेमाल करते हैं तो आपके पेज का SEO भी अच्छा होगा। आइए जानते हैं कि जब हम ग्राफिक इस्तेमाल करते हैं तो हमें किन चीजों का विशेष ध्यान रखना है

1. Color Combination

2. Height-Width

3. Size

4. Resolution

5. Image Format

6 – Website Speed –

दोस्तो हम जब भी कोई वेबसाइट बनाते हैं तो सबसे मुख्य चीज यह होती है कि उसकी स्पीड किस तरह की है। क्योंकि अगर स्पीड अच्छी नहीं होगी तो कोई भी विजिटर आपकी वेबसाइट पर ज्यादा देर नहीं रुकेगा। स्पीड को मेंटेन करने के लिए हमेशा कुछ चीजों का विशेष रूप से ध्यान रखने की आवश्यकता है।

अगर स्पीड बहुत ज्यादा होगी तो भी अच्छा नहीं होगा और बहुत कम होगी तो भी अच्छा नहीं होगा क्योंकि इससे आपके वेब पेज नेविगेशन अच्छे से नहीं होगा और आपके पेज को खुलने में थोड़ा टाइम लगेगा।

अब जाहिर है ऐसी स्थिति में कोई भी विजिटर्स बहुत ज्यादा देर तक आपके वेबसाइट पर नहीं रुक सकता है। आइए जानते हैं कि वेबसाइट स्पीड से संबंधित वह कौन सी चीजें हैं जिनका हमें ध्यान रखना चाहिए –

Fast Web Hosting – वेब होस्टिंग को फास्ट रखेंगे तो स्पीड अच्छी रहेगी। इसीलिए जब भी आप होस्टिंग खरीदे तो उसकी स्पीड पर क्या असर होगा इस पर इस पर जरूर सर्च करें।
HTTP Request को कम करे – हमेशा आपको अपनी वेबसाइट पर HTTP रिक्वेस्ट को कम ही रखना चाहिए इससे भी आप की स्पीड कम हो जाएगी।
Files को Minify और Combine रखे – किसी भी फाइल का नेविगेशन इस हिसाब से करें कि वह आराम से खुल जाए और कॉन्बिनेशन भी अच्छे से होना चाहिए।
CDN का उपयोग करे – स्पीड को अच्छा करने के लिए आप CDN का भी उपयोग कर सकते हैं
Database को Optimize रखे – हमेशा अपनी डाटाबेस को ऑप्टिमाइज रखें। इससे क्या होगा कि आपकी वेबसाइट क्लियर होगी और आराम से ओपन हो जाएगी।
Cache Enable रखे – CACHE को हमेशा इनेबल रखें यह एक सबसे मुख्य चीज है आपकी वेबसाइट की स्पीड को कम करने के लिए।
Optimize Images का प्रयोग करे – दोस्तो हमेशा फ्रेश और ऑप्टिमाइज इमेजेस का ही इस्तेमाल करें।
Lightweight Theme का प्रयोग करे – दोस्तो कोई भी ऐसी थीम जो बहुत ज्यादा वेटेड हो ना लगाएं। लाइटवेट थीम से भी आपका वेबसाइट अच्छे से चलेगा अगर वेटेड होगा तो वेबसाइट ओपन होने में थोड़ा टाइम लगेगी।
कम से कम Plunging का उपयोग करे – दोस्तो अपनी वेबसाइट पर विशेष टर्म और कंडीशन रखें जिसमें प्लगिन का उपयोग बहुत कम करें।
[ez-toc]- Popup और Widgets का उपयोग ना के बराबर करें। क्योंकि यह भी आपकी वेबसाइट को स्लो करने का एक बहुत बड़ा कारण है।

7- वैबसाइट नेविगेशन
दोस्तो यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण कारक है। जिससे आपकी वेबसाइट बहुत अच्छी रहती है आपकी वेबसाइट पर अगर नेविगेशन अच्छा होगा तो एक से दूसरे पेज पर जाने में बहुत आसानी होगी। नेविगेशन के द्वारा ही लोग जान पाते हैं की आपके वेबसाइट में क्या विशेष है।

8 – यूजर इंटरफेस
यूजर इंटरफेस का मुख्य मतलब डिजाइन से है जैसे किसी भी वस्तु की डिजाइन किसी भी गैजेट की डिजाइन होती है। वैसी ही वेबसाइट की डिजाइन होती है वह यूजर इंटरफेस के अंतर्गत आता है।

यह खुद से डिजाइन करने की बात करता है जो भी आप की वेबसाइट पर रिजल्ट करेगा उसे चलाने में और ओपन करने में बहुत ही आसानी होगी। यूजर इंटरफेस 3 तरह के होते हैं

1. कमांड लाइन

2. मैंन्यू संचालित

3. ग्राफिकल यूजर इंटरफेस

Web Designing कैसे करें? (How to do Web Designing)

 

दोस्तो वैसे तो वेबसाइट डिजाइनिंग करवाने के दो तरीके हैं या तो आप किसी वेब डिजाइनर की मदद ले सकते हैं जो कि बहुत ही महंगा पड़ सकता है। क्योंकि अगर आप किसी प्रोफेशनल के माध्यम से अपने वेबसाइट को डिजाइनिंग करवाते हैं तो वह अपने चार्जेस के अनुसार आपसे पैसे लेता है और अगर आप स्वयं यह कार्य करते है तो आप अच्छे खासे खर्च से आसानी से बच जाते हैं।

जी हां दोस्तों अगर आप वेबसाइट पेज बिल्डर कि मदद से अपने वेबसाइट पेज को डिजाइन करते है तो आप बहुत ही मामूली शुल्क में यह काम कर सकते हैं और वो भी बस कुछ ही घंटों में जिसमें लो बजट और बहुत कम मेहनत करने की आवश्यकता होती है।

इसकी सबसे अच्छी बात यह है की इसके लिए आपको प्रोग्रामिंग लैंग्वेज और कोडिंग वगैरह सीखने की भी आवश्यकता नहीं होती है। हालांकि इसके अलावा इसके और भी कई बेहतरीन फायदे हैं।

website page builder क्या होता है (What is website page builder)

दोस्तो वेबसाइट पेज बिल्डर के फायदे और प्रयोग जानने से पहले आपका यह जानना अत्यंत आवश्यक है Web Designing कैसे करें की आखिरकार यह वेबसाइट पेज बिल्डर क्या होता है और इसका वेबसाइट डिजाइनिंग से क्या संबंध है।

दोस्तो जैसा कि हम सभी जानते हैं कि पेज बिल्डर एक ऐसा ऑप्शन होता है जो Drag And Drop ऑप्शन के साथ आता है। जिसका उपयोग करके आप अपनी वेबसाइट को अच्छे से डिजाइन कर सकते हैं और इसके लेआउट को सेट कर सकते है।

दोस्तो आपकी जानकारी के लिए बताना चाहेंगे कि वेबसाइट डिजाइनिंग से संबंधित यह Plugin वर्डप्रेस के अंतर्गत ही एक वेबसाइट डिजाइनिंग और कंटेंट एडिटिंग का टूल है। पेज बिल्डर की कई सारे Plugin आते हैं जो इसकी फीचर्स को बढ़ा देते हैं।

जिसके जरिए आप अपनी वेबसाइट को अच्छे से मैनेज कर पाते हैं। अगर किसी को कोडिंग नहीं भी आती है तो वह पेज बिल्डर के द्वारा अपनी वेबसाइट को न सिर्फ डिजाइन बल्कि मैनेज भी कर पाता है। पेज बिल्डर के द्वारा आप किस तरह का कंटेंट अपने पेज पर दे रहे हैं उसे आसानी से मैनेज कर सकते हैं। आप बहुत सारी ऐसी चीजें बना सकते हैं जो आपको वेबसाइट में काम आते हैं।

Website Page Builder से क्या लाभ होता है?  (Advantages of Website Page Builder

1. कोडिंग की ज़रूरत नहीं है।


दोस्तों, वर्डप्रेस पेज बिल्डर का सबसे बड़ा फायदा यही है कि इसमें आपको कोडिंग सीखने की कोई ज़रूरत नहीं है। अगर आप पहले से ही पेज बनना जानते हैं तो बेहतर है और अगर नहीं जानते तो चिंता की कोई बात नहीं।

इसकी मदद से आप अपना पेज बहुत आसानी से बना सकते हैं। साथ ही, इसके इस्तेमाल से बनाया गया पेज बहुत अच्छा बनकर तैयार होता है। ज़्यादातर पेज पर ड्रैग एंड ड्रॉप का फ़ीचर इस्तेमाल होता है, जिसके द्वारा किसी भी पेज को आसानी से बनाया जा सकता है।

अब वेबसाइट बनाना पहले की तरह मुश्किल काम नहीं रहा है। पेज बिल्डर के आने से काम करना और भी आसान हो गया है। साथ ही, इस पर कॉन्टैक्ट भी मैनेज किए जा सकते हैं।

2. पहले से बना हुआ डिज़ाइन –

जब भी हम वेबसाइट बनाना शुरू करते हैं, तो हमारा सबसे पहला टास्क होता है यह सोचना कि पेज का डिज़ाइन किस तरह का रखा जाए। वहीं, कोई भी अच्छा डिज़ाइन नए तरीके से बनाने के लिए उम्दा स्किल और बेहतरीन आइडिया की ज़रूरत होती है, जिसकी प्रक्रिया लंबी और मेहनत वाली है।

अगर आपको पहले से बना बनाया डिज़ाइन मिले, जिसे कस्टमाइज़ करके आप अपनी वेबसाइट पर सेट कर सकें, तो इससे न केवल आपका काम आसान होगा, बल्कि आपको आपको पसंद भी आएगा। ठीक उसी तरह से वर्डप्रेस पेज बिल्डर पर आपको पहले से बना बनाया डिज़ाइन मिलता है, जिसमें आप अपनी वेबसाइट के शेप, साइज़ और कलर के अनुसार बदलाव कर सकते हैं।

इसके साथ ही उसके बैकग्राउंड और फॉन्ट में भी बदलाव कर सकते हैं। उदाहरण के तौर पर, अगर हम अपनी वेबसाइट में टैब चाहते हैं जो आजकल हर स्मार्टफ़ोन के वर्डप्रेस में होता है, तो उन टैब पर जाकर हम आसानी से कलर, लैंग्वेज और डिज़ाइन बदल सकते हैं।

3. टेंप्लेट बनाने की क्षमता –

वर्डप्रेस पेज बिल्डर में टेंप्लेट बनाने का भी काम किया जा सकता है। यह टेंप्लेट बनाने की क्षमता रखता है। इसके द्वारा एक बार बनाया गया टेंप्लेट, बार-बार इस्तेमाल किया जा सकता है। Web Designing कैसे करें उदाहरण के तौर पर, अगर कोई वेबसाइट है जिसका होमपेज दो से तीन सेक्शन में बंटा हुआ है और बार-बार एक ही होमपेज आता है,

तो आप उसे सेव करके, उसे डिज़ाइन करके, उसका बार-बार इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप अलग-अलग टेंप्लेट में डिज़ाइन करते हैं, तो उसका इस्तेमाल अलग-अलग कामों में भी किया जा सकता है। साथ ही, टेंप्लेट बना लेने से समय की भी बचत होती है।

4. यूज़र फ्रेंडली एडिटर –

यह ज़रूरी नहीं है कि आप कोडिंग करना जानते ही हों, तभी आप पेज बना पाएंगे। अगर आप वेबसाइट बनाना चाहते हैं, तो वर्डप्रेस पेज एडिटर के द्वारा आप आराम से अपनी वेबसाइट बना सकते हैं। यह बिल्कुल user-friendly है, किसी भी नए व्यक्ति के लिए यह बिल्कुल भी मुश्किल नहीं है, यहां आसानी से अपना पेज बनाया जा सकता है।

पेज बिल्डर में दिया गया एडिटर काफी मददगार है, और इस पर आप आसानी से एडिट कर सकते हैं। बहुत सारे नए यूज़र इससे बहुत कुछ सीख रहे हैं और कर रहे हैं। पेज पर एडिटिंग से जुड़ी सारी समस्याएं, इस पेज बिल्डर के द्वारा हल हो जाती हैं। इसमें अगर आपको कोडिंग नहीं भी आती है तो भी आप कोडिंग से जुड़ी सारी चीज़ें कर पाएंगे।

 

Website page builder की जरूरत क्यों है। (Why is a website page builder needed0

-‍

दोस्तो आजकल सभी ब्लॉगिंग की दुनिया में अपना कदम रख रहे हैं और अधिकतर लोग ब्लॉगिंग के क्षेत्र में अपनी वेबसाइट बना रहे हैं तो ऐसे में वर्डप्रेस वेबसाइट पेज बिल्डर की बहुत जरूरत होती है। इसके जरिए सबसे बड़ा और अहम काम को लोग पूरा कर पा रहे हैं वह किसी भी वेबसाइट की डिजाइनिंग है।

वेबसाइट तो पहले भी बनाई जाती थी लेकिन पहले पेज बिल्डर की जगह वर्डप्रेस एडिटिंग हुआ करता था जिसके जरिए वेबसाइट बनाई जाती थी। फिर जैसे-जैसे वर्डप्रेस में नए नए अपडेट आते गए और Plugins को ऐड कर दिया गया जिससे यूजर को वेब डिजाइनिंग के क्षेत्र में एक्सट्रा ऑप्शन मिलने लगे।

WordPress पेज बिल्डर उसी ऑप्शन का एक हिस्सा है। हालांकि दोस्तो आप इसकी मदद से ही अपने वेबसाइट को डिजाइन करें ऐसा कोई जरुरी नहीं है। Web Designing कैसे करें इसकी जरूरत आज के समय में से ऐसे लोगों को है जिन्हें वेबसाइट डिजाइनिंग से संबंधित कोडिंग और प्रोग्रामिंग कि जानकारी नहीं है।

क्योंकि इसकी मदद से लोग बिना किसी प्रोफेशनल के स्वयं भी वेबसाइट डिजाइनिंग कर सकते हैं। अगर किसी को प्रोग्रामिंग स्किल्स नहीं भी आते हैं तो भी वह अपनी वेबसाइट को प्रोग्रामिंग कर सकता है।

आजकल बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो रोज नई नई वेबसाइट बनाते हैं लेकिन उन्हें वेबसाइट डिजाइनिंग नहीं आती है और यही कारण है कि पेज बिल्डर की मदद से वह आसानी से अपने वेबसाइट कि पेज को डिजाइन कर सकते हैं।

WordPress बेस्ट पेज बिल्डर Plugin –

दोस्तो अगर आप WordPress के माध्यम से अपने वेबसाइट को बना रहे हैं। तो आप WordPress बेस्ट पेज बिल्डर Plugin की मदद से उन्हें स्वयं डिजाइन कर सकते हैं और इसके लिए आपको बहुत ही कम समय और पैसे की इन्वेस्टमेंट करनी होगी।

जितना पैसा आप किसी प्रोफेशनल को वेबसाइट डिजाइनिंग के लिए देते हैं। उससे भी आधे दाम में आप WordPress Plugins की मदद से खुद अपनी वेबसाइट को डिजाइन कर सकते हैं। जिसके लिए आप निम्नलिखित Plugin की मदद ले सकते हैं। –

1 – Elementor Page Builder

दोस्तो जब भी वेबसाइट डिजाइनिंग के लिए पेज बिल्डर की बात आती है तो हम सभी के ज़ेहन में सबसे पॉपुलर पेज बिल्डर एलिमेंटर का ही नाम आता है। Web Designing कैसे करें इसकी सबसे बड़ी खासियत यही है की इसका इस्तेमाल कोई भी कर सकता है और जरूरी नहीं है कि उसे कोडिंग आती हो या वह वेबसाइट बनाना जानता हो।

आप में से कोई भी जो वेबसाइट बनाना चाहता है वह इसका इस्तेमाल कर सकता है। Elementor Page Builder एक Drag And Drop सुविधा के साथ आता है। यदि आप वर्डप्रेस की रिपोजिटरी देखें तो आप देख पाएंगे कि यहां पर इसके 5 मिलियन से भी ज्यादा इनस्टॉल है।

यानी कि पहले से ही बहुत सारे लोग इसका उपयोग कर रहे हैं। यह आपको साइट लेआउट प्रीव्यू के साथ कस्टमाइज की सुविधा भी देता है। आप जो भी एडिट करना चाहे लाइव ही अपने पेज पर एडिट कर पाएंगे।

एलिमेंटर किसी भी थीम के साथ आसानी से काम करता है और आप चाहे जो भी पेज बना रहे हैं Home Page, Sales Page, Blog Page सभी के लिए यह फिट बैठता है और सभी पर यह काम करता है।

इसके अलावा यह 100 % टेंपलेट बिल्डिंग के साथ आता है। इसलिए पहले से ही इसमें बहुत सारे उपयोगी टेंपलेट मौजूद होते हैं जिन्हें आप एक क्लिक के साथ कस्टमाइज करके अपने हिसाब से बना सकते हैं।

2 – Visual Composer Website Builder-

दोस्तो यह भी बहुत अच्छा इंटरफेस है और इसमें भी Drag And Drop की सुविधा उपलब्ध होती है। अगर आपको कस्टम वेबसाइट लेआउट बनाना है तो उसमें यह आपकी बहुत मदद करता है और अगर आप प्रोफेशनल तरीके से अपना पेज बना रहे हैं तो प्रोफेशनल वेबसाइट के लिए इसमें बहुत सारे ऐसे एलिमेंट है जिसका इस्तेमाल करके आप अपनी वेबसाइट को पूरी तरह से प्रोफेशनल बना सकते हैं।

बहुत सारी प्रोफेशनल टेंपलेट्स भी मौजूद है इसके साथ ही 80000 से ज्यादा इंस्टॉलर्स है। Web Designing कैसे करें विजुअल कंपोजर वेबसाइट बिल्डर के साथ Blog Post, Logo, Menu, Headers, Footers, Sidebars इन सभी को अपनी पसंद और डेस्टिनेशन के अनुसार कस्टमाइज़ कर सकते हैं।

आप जैसा चाहे वैसा स्टाइल ले सकते हैं वैसा बैकग्राउंड सेट कर सकते हैं। इतना ही नहीं दोस्तो इसके साथ आप स्लाइड शो सेट कर सकते हैं और भी बहुत सारे ऐसे फीचर्स है जिसका प्रयोग आप आराम से कर सकते हैं।

3 – Beaver Builder –

दोस्तो यह एक बहुत ही फ्लैक्सिबल Drag And Drop पेज बिल्डर है। बैकग्राउंड, कंटेंट, ब्लॉक्स बटन के अलावा भी बहुत सारी चीजें मौजूद हैं। इसके 300,000 से भी अधिक इंस्टॉलर्स मौजूद है।

यह एक बहुत ही लाइटवेट पेज बिल्डर है जो बहुत ही बेहतरीन खूबसूरत और दिखने में प्रोफेशनल पेज बनाने में बहुत मदद करता है। इसके साथ ही बहुत ही बेहतरीन क्वालिटी की फीचर्स देता है और आप प्रोफेशनल टेंपलेट्स भी बना सकते हैं।

यह सभी थीम के साथ काम करता है और इतना ही नहीं दोस्तो यह पेड और प्री दोनों तरह के वर्जन में उपलब्ध होता है। इसकी फ्री वर्जन में भी आपको बहुत सारी सुविधाएं मिलती हैं लेकिन पेड वर्जन बहुत सारी माइंड ब्लोइंग और आधुनिक फीचर्स देता है।

4 – Divi Builder –

दोस्तो जब बात एलिगेंन्ट थीम की आती है तो सबसे पहला नाम Divi पेज बिल्डर्स का ही आता है। वेबसाइट डिजाइनिंग में एलिगेंट थीम में यह सबसे लोकप्रिय प्रीमियम पेज बिल्डर है। यह Divi थीम्स के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है।

इसे आप अन्य थीम्स के साथ भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें बहुत सारे स्टाइल और प्रभाव देखने को मिलेंगे जो बहुत छोटे छोटे बिंदुओं को भी कवर करता है। वेबसाइट डिजाइनिंग के साथ ही आप अपने बहुत सारे टेंप्लेट को डिजाइन करने के लिए भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

हालांकि इसमें अलग-अलग तरह के टेंप्लेट भी मौजूद है और सबसे अच्छी बात यह है की इसकी स्पीड ना तो बहुत फास्ट है और ना ही बहुत स्लो है।

5 – Themify Builder –

दोस्तो यह बहुत ही पावरफुल पेज बिल्डर है और वेबसाइट डिजाइनिंग के लिए Drag And Drop System के साथ ही इसका उपयोग करना भी बहुत आसान है और आप इसे जैसे चाहे वैसे डिजाइन कर सकते हैं। डिजाइन के मामले में यह सब को पीछे छोड़ देता है आप जैसे कल्पना नहीं कर सकते वैसे वेबसाइट डिजाइनिंग यह आपको दे सकता है।

लाइव प्रीव्यू के साथ रियल टाइम में आप बहुत सारी चेंजेज देख सकते हैं। इसका परफॉर्मेंस बहुत अच्छा रहे इसलिए इसे ऑप्टिमाइज किया गया है। यह Cache System के साथ आता है अब चाहे आप का कोई भी पेज टाइप हो यह सभी पेज टाइप के लिए परफेक्ट है।

प्लगइन 60 प्लस प्री डिजाइन बिल्डर लेआउट (जीम, रेस्टोरेंट, पोर्टफोलियो, म्यूजिक, फोटोग्राफी और साथ ही साथ ई कामर्स बिजनेस वेबसाइट) के साथ आता है। जो आपको कुछ ही समय में एक प्रोफेशनल और इंडस्ट्रीज पेज बनाने में मदद करता है।

6 – Seed Prod –

दोस्तो यह एक ऐसा वेबसाइट डिजाइनिंग वेब पेज बिल्डर है जो अधिकांश लोगों को बहुत ज्यादा पसंद है। यह एक ऐसा प्लगइन है जिसके सहारे आप अपनी पूरी वेबसाइट को डिजाइन कर सकते हैं। जिसमे सिंगल पेज टेंप्लेट, साइड बार, हेडर,फूटर शामिल है।

यह लैंडिंग पेजों में भी माहिर है Web Designing कैसे करें और इसके साथ ही यह आपको मेंटेनेंस पेज, कमिंग सून पेज इसके साथ ही सेल्स पेज को बनाने और कस्टमाइज करने देता है। दोस्तो इतना ही नहीं यह पेज बिल्डर थीम्स बैकग्राउंड और ग्राफिक्स में भी माहिर है।

7 – WPBakery पेज बिल्डर

दोस्तो इसे पहले विजुअल कंपोजर के रूप में जाना जाता था। जो अब बहुत ही व्यापक रूप से प्रीमियम कंपोजर पेज बिल्डर या फिर यूं कहे की वेबसाइट डिजाइनिंग कू सबसे महत्वपूर्ण टूल में से एक हो गया है।

WPBakery बिल्डर को 99% थीम के साथ बंडल किया गया लेकिन आज इसका सबसे ज्यादा उपयोग वेबसाइट डिजाइनिंग पर किया जा रहा है। इसकी अपनी खुद की कोई थीम्स नहीं है और यह पहले से ही दूसरे प्लगइन थीम्स जिसमे मुख्य रूप से Themeforest और Code Canyon थीम से अपने आप को चलाता है।

वेब डिजाइनर बनने में मदद (help to become a web designer)

 

आपको एक सफल Web designer बनने में मदद करने के लिए आवश्यक है ठीक है। इसलिए हम हैं नंबर छे पर और मुझे पता है कि नंबर 6 यहाँ अच्छी तरह से कहने जा रहा है मैक आपको होना चाहिए पागल है, लेकिन आप जानते हैं कि बुनियादी संपादन अब बहुत महत्त्वपूर्ण है। ऐसा लगता है कि यह Web designer से जुड़ा नहीं है, लेकिन मैं आपको बताऊंगा कि यह कैसा है।

अब वहाँ मुख्य रूप से एक से कई भविष्यवाणियाँ जुड़ी हुई हैं सिस्को जो कहता है कि 2020-21 तक इंटरनेट पर नब्बे प्रतिशत ट्रफक हो रहा है यदि आप बनने जा रहे हैं तो website के बारे में सोचें वेबसाइट ट्रैफिक को design करना सबसे महत्त्वपूर्ण बात है। कि यह एक कार होने के समान है और ईंधन कार है तो ठीक है आपकी वेबसाइट है और ईंधन ट्रैफ़िक है।

इसलिए ए होने का कोई मतलब नहीं है बिना ईंधन वाली खूबसूरत कार का मतलब है कि आप इसे उसी तरह से चला सकते हैं। कोई सुंदर-सुंदर दिखने वाली website होने का कोई मतलब नहीं है, जिसमें कोई नहीं है उस वेबसाइट पर जाना है तो यह वह जगह है जहाँ अब ट्रैफिक आता है।

बता दे कि ऑनलाइन ट्रैफिक का 90 प्रतिशत YouTube होने वाला है यदि आप 90 पर बता रहे हैं। तो आप अपनी website पर traffic कैसे ला सकते हैं। ट्रैफ़िक का प्रतिशत अच्छा होने वाला है, आपको यह सीखना होगा कि कैसे करना है।

 

वेब डिजाइन में वास्तव में चुनौतीपूर्ण (really challenging in web design)

 

यह वास्तव में विशेष रूप वेब डिजाइन में वास्तव में चुनौतीपूर्ण है इनमें से अधिकांश कीवर्ड बहुत मुश्किल से प्रतिस्पर्धा करते हैं जिस तरह से मैं प्रतिस्पर्धा कर सकता हूँ। मेरी वेबसाइटों से लिंक करता है यह कुछ ऐसा है जिस पर आप गौर करना चाहते हैं।

तो चलिए देखते हैं इन सभी चीजों के माध्यम से एक बार और पहले एक मंच का चयन करें, और मैं वर्डप्रेस की सिफारिश करता हूँ, Web Designing कैसे करें और आपके द्वारा वर्डप्रेस चुनने के बाद भी एक पेज चुना जाता है, बिल्डर है कि आप उदाहरण के लिए के साथ रहना इन दिव्य दिनों की तरह बीवर बिल्डर और कुछ अन्य आगामी लोग भी हैं, लेकिन मेरे मामले में उपयोग करता हूँ।

पेज बिल्डर बन जाता है और बहुत बन जाता है यह अच्छा है क्योंकि ऐसा करने से आप किसी भी प्रकार की वेबसाइट डिजाइन कर सकते हैं। Web Designing कैसे करें ट्रैफ़िक सीखने पर चलते हैं कि ट्रैफ़िक कैसे प्राप्त करें, घर बैठे वेबसाइट से पैसे कैसे कमाए? आपकी वेबसाइट जो बहुत महत्त्वपूर्ण है। क्योंकि यह आपकी बढ़त हो सकती है इसलिए आप कर सकते हैं वास्तव में अपने ग्राहकों से कहें कि मैं आपकी वेबसाइट डिजाइन कर सकता हूँ।

 

जब आप वेबसाइट पर ट्रैफ़िक लाते हैं (When you drive website traffic)

 

कुछ ट्रैफ़िक और निश्चित रूप से जब आप वेबसाइट पर ट्रैफ़िक लाते हैं और आप और आपके पास उस वेबसाइट पर लक्ष्य हैं कि आप कैसे दिखाते हैं कि आपका काम है बुनियादी फ़नल पर चलते हुए सफल ठीक है। मुझे पता है कि मैं यहाँ बहुत विस्तार वेबसाइट डिजाइन के बारे में लेकिन ये उन मामलों में बहुत महत्त्वपूर्ण हैं।

 

 

Conclusion

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख Web Designing कैसे करें? Web Designing क्या होता है? जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.

यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.


hi.wikipedia.org/wiki

Web Designing कैसे करें? Web Designing क्या होता है?

 

Leave a Comment