Chegg India वेबसाइट से पैसे कैसे कमाये? पूरी जानकारी

दोस्तों Chegg India वेबसाइट से पैसे कैसे कमाये? पूरी जानकारी :- आज के समय में आप सभी लोग जानते हैं कि ऑनलाइन पैसा कमाना कितना आसान हो चुका है। लेकिन वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो ऑनलाइन काम करना नहीं जानते हैं और बिलकुल पैसे नहीं कमा पा रहे हैं।

अगर आप एक स्टूडेंट हैं और पार्ट टाइम कुछ काम करके थोड़ा बहुत पैसा कमाना चाहते हैं तो आपके लिए आज का आर्टिकल काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। यहां पर हम आपको Chegg India के बारे में बताने वाले हैं कि Chegg India Kya Hai और Chegg India se paise kaise kamaye?

chegg-india-kya-hai-chegg-india-se-paise-kaise-kamaye
अगर आपका सपना बच्चों को पढ़ाने का है तो आपके लिए Chegg India बहुत बढ़िया विकल्प है क्योंकि यहां पर आप स्टूडेंट्स द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर देते हैं। अगर आप बिल्कुल सही सही उत्तर देंगे तो इस काम के लिए आपको पैसा मिलेगा। एक तरह से आप समझ लीजिए कि आप यहां पर ऑनलाइन टेस्ट दे रहे हैं और यहां पर अगर सही जवाब देंगे तो आपको उसका पैसा मिल जाएगा।

अगर आपकी कक्षा बारहवीं तक की गणित काफी अच्छी है और आप हर सवाल को हल करने में सक्षम हैं तो आपको इस एप्लीकेशन पर जरूर आना चाहिए। यहां पर आपको काफी सवाल देखने के लिए मिलेंगे जिनको हल करने पर आपको पैसा मिलेगा। तो यह काफी बढ़िया तरीका है उन लोगों के लिए जो पढ़ाई करते हैं और उनको साथ में पार्ट टाइम के रूप में यह काम भी मिल जाता है।

अगर आप एक टीचर है और आपके पास कोई नौकरी नहीं है तो भी आप इस काम को कर सकते हैं। यहां पर आपको काफी सारे सवाल देखने के लिए मिलते हैं। अगर आपको सब्जेक्ट के बारे में अच्छी जानकारी है तो आप प्रश्नों को बहुत आसानी से हल कर सकते हैं।

आज के समय में चेग्ग के इंडिया एप्लीकेशन को बहुत लोग यूज कर रहे हैं और उससे बहुत सारा पैसा भी कमा रहे हैं। तो आईये अब जान लेते है कि Chegg India Kya Hai?

 

Chegg India वेबसाइट से पैसे कैसे कमाये? पूरी जानकारी
TEJWIKI.IN

 

Chegg Company के बारे में जानकारी (Information about the Chegg Company)

 

दोस्तों Chegg एक USA बेस्ड कंपनी है यह कंपनी USA के बच्चो को Online Education देती है तो वहा पर बच्चे इस Platform के जरिये कुछ Question पोस्ट करते हैऔर Chegg उन सभी Question ,को अपने Expert को भेजता है और वो इस Question का Answer करते है तो आप समझ गए होगे Chegg इस तरह काम करता है

 

 

2023 Chegg India वेबसाइट से पैसे कैसे कमाये (2023 How to earn money from Chegg India website)

 

Chegg India वेबसाइट से पैसे आप आसानी से कमा सकते है सबसे पहले Chegg वेबसाइट पर आपको सवाल दिए जाते है उन सवालो को हल करके सबमिट करना होता है जैसे ही ये काम हो जाता है आप पैसे बना लेते है ये एक जेन्युइन प्लेटफार्म है आप इसे Freelancing कह सकते है लेकिन ये थोडा अलग है ये एजुकेशन प्लेटफार्म है जिन स्टूडेंट को किये गए सवालो का सही जवाब नहीं मिल पता वह Chegg India प्लेटफार्म का यूज़ करते है और Chegg प्लेटफार्म से उनके सवाल का जवाब उन्हें मिल जाता है,

लेकिन एक बात याद रहे आपको सवालो का सही जवाब देना होगा आप ईमानदारी से सही Question का Answer करंगे तो आपकी रैंक बढेगी और आप ज्यादा पैसे आसानी से बना सकते है और Chegg की नजर में आप एक ट्रस्ट टीचर के रूप में देखे जायेंगे |दोस्तों आपको जिस भी सब्जेक्ट में नालेज है तो उस सब्जेक्ट में एक्सपर्ट बन सकते है और पैसे कमा सकते है

 

Chegg में रजिस्ट्रेशन कैसे करे? (How to register in Chegg)

 

दोस्तों इसमें चार Easy Steps दिए है रजिस्ट्रेशन के लिए Chegg India लिखकर इस वेबसाइट पर जा सकते या फिर इस लिंक को क्लिक करे Chegg India Expert Registration

Screenshot 20210204 161904 Chrome 1

> दोस्तों Chegg का इंटरफ़ेस कुछ इस प्रकार से खुलेगा जैसे आप उपर देख रहे है उसके बाद Sing Up पर क्लिक करके आप अपना Name , Email Or Captcha डालकर Sing Up कर सकते है|

Sing Up करने के बाद अपने Mail पर Chegg Expert Hiring की तरफ से मेल आयेगा उस Mail पर जाके Click Here पे क्लिक करे क्लिक करने के बाद अच्छा सा पासवर्ड बना ले पासवर्ड बन जाने के बाद फिर से Login कर लेना है |

Chegg India Subject :-

> दोस्तों Login होने के बाद कुछ ऐसा Dashboard देखने को मिलेगा , इसमें आपको सब्जेक्ट चूस कर लेना है

Screenshot 20210204 161949 Chrome

Chegg India में Online Test :-

दोस्तों आपको पूरी रजिस्ट्रेशन और गाइड लाइन्स Fill Up करना है उसके बाद सब्जेक्ट टेस्ट में आपको 12 सवाल पूछे गायेगे आपको इस टेस्ट में 80% मास्क सही करने होंगे अगर आप फ़ैल हो जाते है तो एक महीने बाद आपको एक और चांस दिया जायेगा , अगर उसके बाद भी फ़ैल हो जाते है तो तिन महीने बाद फिर से टेस्ट दे सकते है |

Capture 1

दूसरा टेस्ट Guideline का होगा जिसमे 20 सवाल पूछे जायेगे दोस्तों इस टेस्ट को देने के बाद निचे Degree Verificationकेन लिए बोलेगा अगर आपको Chegg India Expert बनने के लिएकम से कम आपका ग्रेजुएशन होना जरुरी है , उसके बाद यहाँ आपका PAN नंबर और डिग्री पर आपका नाम Same होना चाहिए |

 

Chegg कंपनी से पैसे कितने मिलते है (How much money do you get from Chegg company)

 

दोस्तों Question को Solve या Answer देते है तो आपको हर एक Question के 90-150 Rs तक मिलते है अगर कोई Question बन नहीं रहा है उसे Skip करके अगले

Question पे जा सकते है , मानलो अपने 5 Question भी हल कर लिए तो लगभग 500 रूपए आप आसानी से बना सकते है मतलब जितने ज्यादा Question हल करोगे उस हिसाब से आपको पैसे मिलेगे

और उस पैसे को जब आप बैंक डिटेल डालोगे तब आप डायरेक्ट उस बैंक में पैसे ले सकते है |

 

Chegg India से Contact कैसे करे (How to contact Chegg India)

 

निचे इस फोटो में आपको कांटेक्ट नंबर और Mail दिया है आप Chegg के सपोर्ट टीम से कांटेक्ट कर सकते है |

 

 

Chegg India पर प्रश्नों के जवाब कैसे देते हैं? (How do I answer questions on Chegg India)

 

जब आप Chegg India पर Registration करते हैं और Test पास करते है तो आपको एक Dashboard मिलता है जिसमें आपको अपना विषय चुनना होता है। उसके बाद आपके सामने उस विषय से संबंधित प्रश्न आने शुरू हो जाते हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सवाल विषय से संबंधित ही होते हैं और इन्हें विद्यार्थियों के द्वारा ही पूछा जाता है। फिर आपको सवाल का जवाब लिखना होता है। जवाब लिखने के लिए आप Dashboard में से ही Tool की Help ले सकते हैं और उसके बाद आप जवाब लिखकर Submit कर सकते हैं।

अगर आपको यहां पर किसी सवाल का जवाब नहीं आता है तो घबराने की जरूरत नहीं है आप उसे Skip कर सकते हैं अन्यथा आप अगले सवाल का भी जवाब दे सकते है।

Chegg India Platform पर सवाल का जवाब देने के लिए Timer भी लगा होता है इसलिए आपको तय समय में ही सवाल का जवाब देना होता है जिससे आपकी कमाई होती है।

 

Conclusion

 

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख दोस्तों Chegg India वेबसाइट से पैसे कैसे कमाये? पूरी जानकारी जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.

यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

Leave a Comment