CIF Number क्या होता है? जाने CIF नंबर कैसे पता करें?

दोस्तों CIF Number क्या होता है? जाने CIF नंबर कैसे पता करें? :- आज के समय में सब के पास बैंक खाता होना अनिवार्य है क्योंकि सभी सरकारी सुविधाओं का लाभ लेने के लिए नागरिक के पास बैंक का अकाउंट होना अनिवार्य है और इतना ही नहीं अपने लिए सेविंग करने हेतु भी बैंक अकाउंट का होना बेहद अनिवार्य है। इसीलिए आज बड़ी संख्या में बैंकों में खाता खुल रहे हैं और सभी खातों का रिकॉर्ड रखना बैंक के कर्मचारियों को समस्या हो सकती है और इसीलिए वे सीआईएफ नंबर का उपयोग करते हैं। अब आप सोच रहे होगे कि CIF Number kya hota hai क्योंकि आपने सागर इसका नाम पहली बार सुना होगा।

इस नंबर का उपयोग ज्यादातर बैंक में कर्मचारियों को ही होता है ना कि बैंक के कस्टमर को इसका उपयोग होता है। मगर कई मायनों में आप इस नंबर का उपयोग अपनी बैंक संबंधित समस्याओं के सलूशन के लिए भी कर सकते हो। अगर आपको सीआईएफ नंबर के बारे में पूरी जानकारी जाननी है तो आज आपको हमारा यह लेख शुरू से अंतिम तक पढ़ना होगा क्योंकि हमने अपने आज के इस लेट में इसी विषय पर विस्तार पूर्वक से जानकारी दी है और अगर आपने लेख में एक भी जानकारी को मिस कर दिया तो आपको यह जानकारी समझ में नहीं आएगी

 

CIF Number क्या होता है? जाने CIF नंबर कैसे पता करें?
TEJWIKI.IN

 

CIF Number क्या होता है? (What is CIF Number)

 

सीआईएफ नंबर एक यूनिक नंबर होता है जो आपके आईडेंटिटी को दर्शाता है। यह नंबर कुल 11 डिजिट का होता है जो बैंक को ग्राहक और उनके व्यक्तिगत जानकारी की पहचान करने में मदद करती है।

सीआईएफ नंबर सभी व्यक्ति का अलग अलग होता है और ये सीआईएफ नंबर आपका बैंक अकाउंट नंबर ही होता है। सीआईएफ नंबर को कई जगह कस्टमर आईडी के नाम से भी लिखा जाता है।

अगर आपका चाहे किस भी बैंक में अकाउंट बन हुआ है और आप अपना सीआईएफ नंबर पता लगाना चाहते हैं तो आप आपने पासबुक में इस नंबर को देख सकते हैं।

 

 

CIF का फुल फॉर्म क्या होता है? (What is the full form of CIF)

 

ऐसे कई सारे लोग हैं जिन्हें CIF का फुल फॉर्म मालूम नहीं होता है इसलिए मैं आपको बताना चाहूंगा की CIF का फुल फॉर्म “Customer Information File” होता है और इसे हिंदी मे “ग्राहक जानकारी फ़ाइल” बोला जाता है।

 

CIF meaning in hindi –

 

CIF का मतलब हिंदी में ग्राहक जानकारी फ़ाइल होता है और यह एक कस्टमर आइडेंटिफिकेशन नंबर होता है और बैंक सभी व्यक्ति को अलग-अलग यानी की यूनिक नंबर प्रदान करता है।

 

CIF नंबर में क्या होता है? (What does CIF number contain)

 

सीआईएफ के अंदर निम्न जानकारी शामिल होती है –

  • ग्राहक का व्यक्तिगत इतिहास
  • केवाईसी जानकारी
  • खाते का प्रकार
  • खाते में शेष राशि
  • पिछला सभी ट्रांज़ैक्शन
  • बैंक के साथ क्रेडिट संबंध
  • क्रेडिट स्कोर
  • बैंक के साथ ऋण इतिहास
  • डीमैट खाते का विवरण

 

CIF नंबर कैसे पता करें? (How to find CIF number)

 

आप अपना सीआईएफ नंबर कई प्रकार से पता कर सकते हैं जिसके बारे में नीचे एक-एक करके बताए गए हैं।

1. Passbook – आप अपना सीआईएफ नंबर अपने पासबुक के पहले पेज पर चेक कर सकते हैं।

2. Chequebook – आपके पासबुक की तरह ही आपके चेकबुक के भी पहले पेज पर आपका सीआईएफ नंबर लिखा मिल जाएगा।

3. Net Banking – आप अपने नेट बैंकिंग के मदद से भी अपना सीआईएफ नंबर पता लगा सकते हैं।

4. Banking App – आप अपने बैंक की ऐप से भी सीआईएफ नंबर का पता लगा सकते हैं। इसके लिए आपको ऐप लॉग इन करके देखना होगा।

5. FD Certificate – अगर आपने अपने बैंक में FD खुलवायी होगी तो आप FD सर्टिफिकेट में भी सीआईएफ नंबर देख सकते हैं।

6. Customer Care – आप अपने बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके भी अपना सीआईएफ नंबर जान सकते हैं।

 

 

SBI बैंक का CIF नंबर कैसे पता करें? (How to find CIF number of SBI Bank)

 

अगर आपका अकाउंट SBI बैंक में है या चाहे किसी दूसरे बैंक में हो लेकिन सभी बैंक में सीआईएफ नंबर पता लगाने का तरीका एक सामान ही होता है।

 

आप अपने पासबुक की मदद से अपना SBI बैंक का सीआईएफ नंबर का पता लगा सकते हैं। आपको अपने पासबुक के पहले पेज पर ही सीआईएफ नंबर लिखा दिख जाएगा।

 

अगर आप इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं तो आप ऑनलाइन भी SBI बैंक का सीआईएफ नंबर पता लगा सकते हैं। इसके लिए आपको बैंक के ऑफिसियल नेट बैंकिंग साइट को ओपन करना होगा।

  • नेट बैंकिंग पर जाकर लॉगिन करना है।
  • इसके बाद profile वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपको account summary वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद View Nomination and PAN Details पर क्लिक करते ही आपको अपने SBI बैंक का सीआईएफ नंबर दिख जायेगा।

 

CIF नंबर का उपयोग क्या है? (What is the use of CIF number)

 

सीआईएफ नंबर के कई उपयोग होते हैं जिनमें से कुछ इस प्रकार हैं –

  • सीआईएफ नंबर आपकी आइडेंटिटी वेरीफाई करने में मदद करती है।
  • इसका उपयोग किसी भी ऑनलाइन बैंकिंग ऐप या नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन के लिए किया जाता है।
  • सीआईएफ नंबर के आधार पर एक या उसे अधिक जमा/ऋण खाता खोला जा सकता है।
  • आप सीआईएफ नंबर की मदद से बैंक अधिकारियों द्वारा अपने अकाउंट से जुड़ी सभी जाकारी ले सकते हैं।
  • अगर आप बैंक से लोन लेते है तो इस सीआईएफ नंबर का उपयोग होता है।

 

CIF नंबर क्यों जरूरी होता है? (Why is CIF number important)

 

जैसा की मैंने आपको ऊपर भी बताया है की सीआईएफ नंबर एक यूनिक नंबर होता है जो आपके आईडेंटिटी को दर्शाता है।

इंडिया में कई सारे बैंक है और उन सभी बैंकों में करोड़ो लोगों के अकाउंट बने हुए है तो ऐसे में सभी बैंक यूजर को एक एक यूनिक सीआईएफ नंबर प्रदान करते हैं।

इस सीआईएफ नंबर की मदद से बैंक अपने खाताधारकों को उनके पहचान और उनके खाते से संबंधित सभी डाटा सुरक्षित रखती है।

 

CIF नंबर से क्या लाभ है? (What is the benefit of CIF number)

 

सीआईएफ नंबर के कई फायदे हैं जिनमे से कुछ इस प्रकार हैं –

  • एक सीआईएफ नंबर एक बैंक को ग्राहक के बारे में बहुमूल्य जानकारी प्राप्त करने में मदद करता है।
  • सीआईएफ नंबर आपको बैंक के ऑनलाइन पोर्टल से अनुकूलित उत्पादों और सेवाओं तक पहुंचने की अनुमति देता है।
  • सीआईएफ नंबर की मदद से आप किसी विशिष्ट सेवा का लाभ उठाने या बैंक के साथ व्यापार करने का निर्णय ले सकते हैं।
  • बैंक सीआईएफ नंबरों के माध्यम से ग्राहकों को कुशल और निर्बाध सेवाएं प्रदान करती है।

FAQs:- CIF number से सम्बंधित सवाल जवाब :-

 

Q: क्या CIF नंबर और बैंक अकाउंट नंबर एक होता है?

Ans: हाँ, दोनों एक ही होता है।

 

Q: क्या सभी व्यक्ति के CIF नंबर अलग अलग होते हैं?

Ans: सीआईएफ नंबर हर व्यक्ति के अलग-अलग होते हैं क्यूंकि ये एक यूनिक नंबर होता है।

 

Q: CIF नंबर कितने डिजिट का होता है?

Ans: सीआईएफ नंबर 11 डिजिट का नंबर होता है।

 

Q: क्या मैं अपना CIF नंबर बदल सकता हूँ?

Ans: नहीं, आप अपना सीआईएफ नंबर नहीं बदल सकते हैं।

 

Q: क्या मुझे अपना CIF नंबर किसी दूसरे व्यक्ति के साथ शेयर करना चाहिए?

Ans: आपको अपना सीआईएफ नंबर किसी दूसरे व्यक्ति के साथ शेयर नहीं करना चाहिए।

 

इन्हे भी जरूर पढ़े 

 

Conclusion

 

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख CIF Number क्या होता है? जाने CIF नंबर कैसे पता करें? जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.
यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

Leave a Comment