Coaxial Cable क्या होता है? प्रकार, उपयोग और लाभ – हानि

दोस्तों Coaxial Cable क्या होता है? हमारे इंटरनेट विषय को आगे बढ़ाते हुए आज के इस लेख में हम आपको Coaxial Cable क्या है के बारे में पूरी जानकारी देंगे. आपने अधिकतर अपने घरों में TV या Setup Box को Install करते समय देखा होगा कि चार परतों वाली एक मोटी तार से एंटीना को Setup Box से जोड़ा जाता है. यह चार परतों वाली मोटी वायर Coaxial Cable होती है.

Coaxial Cable एक बहुत प्रभावशाली केबल है जिसका इस्तेमाल सभी छोटे – बड़े नेटवर्क को बनाने में किया जाता है. अगर आप Coaxial Cable के बारे में पूरी जानकरी प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको यह लेख अंत तक पढना होगा. इस लेख में हमने आपको बताया है कोएक्सिअल केबल क्या है, कोएक्सिअल केबल की संरचना, कोएक्सिअल केबल का इतिहास, कोएक्सिअल केबल के प्रकार, कोएक्सिअल केबल के उपयोग, कोएक्सिअल केबल के फायदे और नुकसान क्या है. तो चलिए बिना समय गंवाए शुरू करते हैं आज के इस लेख – कोएक्सिअल केबल इन हिंदी.

 

Coaxial Cable क्या होता है? प्रकार, उपयोग और लाभ - हानि
TEJWIKI.IN

 

Coaxial Cable क्या होता है? (What is Coaxial Cable)

 

Coaxial Cable एक प्रकार की Electric Cable है जिसका इस्तेमाल Networking में विभिन्न नेटवर्किंग डिवाइस को आपस में जोड़ने के लिए किया जाता है, जिससे कि नेटवर्किंग डिवाइस के बीच डेटा का आदान – प्रदान संभव हो सके. Coaxial Cable की आतंरिक संरचना के कारण इसे Coax के नाम से भी जाना जाता है.

Coaxial Cable तांबे से बना हुआ एक केबल है, जिसमें चार परतें होती है. इसका मुख्य भाग सबसे अन्दर का हिस्सा होता है जो कि तांबे से बना होता है, और सबसे बाहर प्लास्टिक के आवरण से अन्दर के तीनों परतों को ढका जाता है. Coaxial Cable के सबसे आतंरिक भाग से ही उपकरणों को Connect किया जाता है.

Coaxial Cable का उपयोग अधिकतर TV या Setup Box में होता है. जैसे TV चैनलों को चलाने में, VCR को TV से कनेक्ट करने के लिए, एंटीना को TV या डिजिटल Setup Box से जोड़ने के लिए कोएक्सिअल केबल का इस्तेमाल किया जाता है.

Coaxial Cable ट्विस्टेड पेअर केबल और ऑप्टिकल फाइबर केबल से मोटाई, डाटा क्षमता एवं कीमत में कम होती है.

 

 

कोएक्सिअल केबल की परिभाषा (Definition of Coaxial Cable)

 

परिभाषा – कोअक्षीयल केबल एक लोकप्रिय तार है जो की औडियो और विज्वल कामों के लिए टीवी और वीसीआर में काम आता है।

यह उतना पर्फेक्ट नहीं है पर फिर भी यह काफी उपकरणों में इस्तेमाल हो सकता है। इसलिए यह एलेक्ट्रोनिक बाज़ार में काफी लोकप्रिय है। उपयोगकर्ता को पर यह समझना चाहिए की कोअक्षीयल केबल कैसे काम करती है।

 

कोएक्सिअल केबल की आतंरिक संरचना (internal structure of coaxial cable)

 

कोएक्सिअल केबल चार परतों से मिलकर बना होता है –

  • कोएक्सिअल केबल का सबसे आंतरिक हिस्सा Copper Wire (ताम्बे के तार) से बना होता है. यह कोएक्सिअल केबल का मुख्य भाग होता है.
  • इस Copper Wire के बाहर एक Insulator (विद्युतरोधी) की लेयर लगी होती है.
  • इंसुलेटर के ऊपर एल्युमीनियम या तांबे की कवच लगी होती है.
  • सबसे बाहर प्लास्टिक का एक कवर लगा होता है जो कि पुरे वायर को सुरक्षा प्रदान करता है.

 

कोएक्सिअल केबल का इतिहास (History of Coaxial Cable)

 

दुनिया में सबसे पहले Coaxial Cable का उपयोग इंग्लैंड के एक इंजिनियर और गणितज्ञ Oliver Heaviside ने 1880 में किया था. Oliver Heaviside ने ही सबसे पहले Coaxial Cable का सिधान्त पारित किया और इसका पैटर्न को अपने नाम करवाया. इसीलिए कोएक्सिअल केबल का आविष्कार करने का अधिकारिक श्रेय ओलिवर हीविसाइड को ही जाता है.

 

कोएक्सिअल केबल के प्रकार (Coaxial Cable Types)

 

Coaxial Cable मुख्य रूप से दो प्रकार की होती है –

  • ThikNet Core Coaxial Cable
  • ThinNet Core Coaxial Cable

 

1 –  थिकनेट कोर कोएक्सिअल केबल (ThikNet Core Coaxial Cable)

 

इस प्रकार के कोएक्सिअल केबल में Inner कॉपर वायर की कोर अधिक मोटी (0.5 इंच) होती है. इस प्रकार की कोएक्सिअल केबल की Frequency Speed अधिक होती है. यह डेटा को 500 मीटर तक Transmit कर सकता है. इसका इस्तेमाल दो या दो से अधिक LAN को Connect करके बड़े नेटवर्क को बनाने में किया जाता है.

 

2 – थिननेट कोर कोएक्सिअल केबल (ThinNet Core Coaxial Cable)

 

इस प्रकार के कोएक्सिअल केबल में Inner कॉपर वायर की कोर कम मोटी (0.25 इंच) होती है. इस प्रकार के कोएक्सिअल केबल की Frequency Speed कम होती है. यह डेटा को लगभग 200 मीटर तक Transmit कर सकता है. इस केबल का इस्तेमाल छोटे LAN नेटवर्क को बनाने में किया जाता है.

 

कोएक्सिअल केबल के उपयोग (uses of coaxial cable)

कोएक्सिअल केबल का निम्न कार्यों के लिए उपयोग में लाया जाता है –
  • Antenna को TV या Setup Box से जोड़ने के लिए.
  • VCR को TV से जोड़ने के लिए.
  • Digital Telephone नेटवर्क में.
  • Cable TV नेटवर्क में.
  • छोटे LAN नेटवर्क बनाने में.

 

कोएक्सिअल केबल से लाभ क्या है? (What is the advantage of coaxial cable)

 

Coaxial Cable के मुख्य फायदे निम्न प्रकार से हैं –

  • Coaxial Cable का इस्तेमाल High Frequency वाले सिग्नल को ट्रान्सफर करने के लिए किया जाता है. Coaxial Cable की मदद से 50 MHz से अधिक Frequency के सिग्नल को ट्रान्सफर किया जा सकता है.
  • अन्य उच्च गति वाले केबल की तुलना में Coaxial Cable की कीमत कम होती है.
  • Coaxial Cable का आतंरिक भाग धातु की परत का बना होता है और बाहर से प्लास्टिक के आवरण से ढका होता है. इसलिए यह जल्दी ख़राब नहीं होता है.
  • Coaxial Cable उच्च बैंडविड्थ सिग्नल को ब्रॉडकास्ट करने में समर्थ होते हैं.
  • Coaxial Cable अनेक प्रकार की बाधाओं के प्रति संवेदनशील नहीं हैं, इसलिए इसमें प्रवाहित होने वाले सिग्नल सुरक्षित और त्रुटी रहित होते हैं.
  • Coaxial Cable की आतंरिक संरचना बहुत प्रभावशाली होती है. इसमें कुल 4 परतें होती हैं जो केबल को अधिक सुरक्षित और उच्च गति वाला बनाती है.
  • Coaxial Cable को बीच में से काटकर आसानी से एक नया केबल जोड़ा जा सकता है.
  • अन्य High Speed केबल की तुलना में Coaxial Cable की कीमत कम होती है.

 

कोएक्सिअल केबल से हानि क्या है? (What are the disadvantages of coaxial cable)

 

Coaxial Cable के कुछ नुकसान भी होते हैं जो कि निम्नवत हैं –

  • आतंरिक भाग तांबे से बना होने के कारण तथा 4 मोटी परतों के कारण इसका वजन भारी होता है.
  • Coaxial Cable को लम्बी दुरी तक Install करना महंगा होता है.
  • इसमें नेटवर्क बनाने के लिए एक सिंगल केबल का इस्तेमाल किया जाता है, इसलिए केबल में किसी प्रकार की त्रुटी आने पर पूरा नेटवर्क बंद हो सकता है.
  • चूँकि Coaxial Cable को बीच में से काटकर एक नया केबल जोड़ा जा सकता है, इसलिए इसमें Security का खतरा होता है.

 

 

Optical Fibre Cable और Coaxial Cable में क्या अंतर है?

 

अभी तक ऊपर हमने जाना की Optical Fibre Cable और Coaxial Cable किसे कहते है अगर आपने ऊपर दी गयी सारी चीजे ध्यान से पढ़ी है तो आपको Optical Fibre Cable और Coaxial Cable के बीच क्या अंतर है इसके बारे में पता चल गया होगा।

अगर आपको अब भी Optical Fibre Cable और Coaxial Cable क्या होता है और इसमें क्या अंतर है में कोई Confusion है तो अब हम आपको इनके बीच के कुछ महत्वपूर्ण अंतर नीचे बताने जा रहे है।

S.NO OPTICAL FIBER COAXIAL CABLE
1. ऑप्टिकल फाइबर केबल में सिग्नल को प्रकाश के रूप में ट्रांसमिट किया जाता है। Coaxial Cable में सिग्नल्स electrical form में ट्रांसमिट किये जाते है।
2. ऑप्टिकल फाइबर केबल प्लास्टिक और ग्लास से बानी होती है। Coaxial Cable प्लास्टिक, तांबे के तारों आदि से बनी होती है।
3. ऑप्टिकल फाइबर केबल काफी कुशल है। Coaxial Cable कम कुशल है।
4. यह केबल काफी महगी होती है। यह केबल सस्ती होती हैं।
5. ऑप्टिकल फाइबर केबल वजन में काफी हल्की होती है। यह केबल वजन में भारी होती है।
6. ऑप्टिकल फाइबर का व्यास छोटा होता है। Coaxial cable का व्यास ऑप्टिकल फाइबर से बड़ा होता है।
7. ऑप्टिकल फाइबर केबल को Install और Implement करना काफी मुश्किल है। Coaxial cable को इनस्टॉल और इम्प्लीमेंट  करना काफी आसान है।
8. ऑप्टिकल फाइबर में नॉइज़ कम होता है। इसमें थोड़ा नॉइस की दिक्क्त होती है।
9. बाहरी चुंबकीय क्षेत्र के कारण इस केबल पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता। बाहरी चुंबकीय क्षेत्र के कारण इस केबल पर प्रभाव पड़ता है।

 

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख दोस्तों Coaxial Cable क्या होता है? प्रकार, उपयोग और लाभ – हानि जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.
यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

Leave a Comment