DSP कैसे बने? जाने हम डीएसपी कैसे बन सकते हैं?

दोस्तों आज मैं आपसे DSP कैसे बने? जाने हम डीएसपी कैसे बन सकते हैं? के बारे में बात करने जा रहा हूँ. आज के समय में अधिकतर छात्र-छात्राएं पुलिस विभाग में नौकरी पाना चाहते हैं. कुछ लोग पुलिस इंस्पेक्टर, सब-इंस्पेक्टर, दरोगा, एसपी बनना चाहते हैं, तो कुछ लोग डीएसपी बनना चाहते हैं.

Police Department में डीएसपी का सर्वोच्च और प्रतिष्ठित पद है. यह एक सम्मानित पद है, इस पद में अच्छा खासा वेतन तो मिलता ही है, उसके साथ ही बहुत अधिक सम्मान भी मिलता है. इस कारण अधिकतर स्टूडेंट्स का सपना डीएसपी बनना होता है.

आपमें से काफी लोग डीएसपी (DSP) बनना चाहते होंगे. लेकिन आपको मालूम नहीं होगा कि डीएसपी क्या है? डीएसपी कैसे बनते हैं? डीएसपी बनने के लिए पढाई कितना करना होगा और कौन-सा एग्जाम पास करना होगा? इसके लिए शारीरिक योग्यता क्या होना चाहिए?

तो आज मैं आपको DSP ke Liye Yogyata Kya Chahiye? के बारे में बताने जा रही हूँ. अगर आप भी पुलिस विभाग में जॉब पाना चाहते हैं और यह जानना चाहते हैं कि DSP ke Liye Qualification क्या होना चाहिए? तो आप यह आर्टिकल DSP Kaise Bane? DSP ki Salary Kitni Hoti Hai? अंत तक जरुर पढ़ें.

 

DSP कैसे बने? जाने हम डीएसपी कैसे बन सकते हैं?
TEJWIKI.IN

 

DSP कैसे बने? (How to become DSP)

 

Police Department में डीएसपी का सर्वोच्च और प्रतिष्ठित पद है. यह एक सम्मानित पद है, इस पद में अच्छा खासा वेतन तो मिलता ही है, उसके साथ ही बहुत अधिक सम्मान भी मिलता है. इस कारण अधिकतर स्टूडेंट्स का सपना डीएसपी बनना होता है.

आपमें से काफी लोग डीएसपी (DSP) बनना चाहते होंगे. लेकिन आपको मालूम नहीं होगा कि डीएसपी क्या है? डीएसपी कैसे बनते हैं? डीएसपी बनने के लिए पढाई कितना करना होगा और कौन-सा एग्जाम पास करना होगा? इसके लिए शारीरिक योग्यता क्या होना चाहिए?

तो आज मैं आपको DSP ke Liye Yogyata Kya Chahiye? के बारे में बताने जा रही हूँ. अगर आप भी पुलिस विभाग में जॉब पाना चाहते हैं और यह जानना चाहते हैं कि DSP ke Liye Qualification क्या होना चाहिए? तो आप यह आर्टिकल DSP Kaise Bane? DSP ki Salary Kitni Hoti Hai? अंत तक जरुर पढ़ें.

 

 

DSP क्या होता है ? (What is DSP)

 

दोस्तों, सबसे पहले हम बात करेंगे कि डीएसपी क्या है? डीएसपी (DSP) भारतीय पुलिस का एक पुलिस अधिकारी का पद है. police officer का पद होने के कारण डीएसपी का पद बहुत जिम्मेदारी वाला होता है. एक डीएसपी को अच्छी खासी सैलरी मिलती है, इसके साथ ही समाज में बहुत अधिक सम्मान भी मिलता है.

इनके निचे कई अन्य पुलिस कर्मी होते हैं. इन पुलिस अधिकारियों को डीएसपी निर्देश देता है. और समय-समय पर उनके कार्यों की जाँच करता है. कार्यों में गड़बड़ी पाने पर पुलिस कर्मी को डीएसपी निर्देश देता है और दंड भी दे सकता है.

DSP का फुल फॉर्म क्या होता है? (What is the full form of DSP)

 

DSP का (full Form) पूरा नाम Deputy Superintendent of Police होता है. हिंदी में इसे ‘उप पुलिस अधीक्षक’ कहा जाता है.

 

DSP के लिए शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification for DSP)

 

  • किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम में बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण करना होगा.
  • उसके बाद किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी subject में स्नातक (Graduation) पास करना होगा.
  •  ग्रेजुएशन पास करना अनिवार्य है.
  • या कम से कम ग्रेजुएशन के अंतिम समेस्टर में होना चाहिए.
  • लेकिन एग्जाम पास करने के बाद ग्रेजुएशन डिग्री का Certificate देना होगा.

 

आयु सीमा (Age Range)

 

  • उम्मीदवार का न्यूनतम उम्र 21 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 30 वर्ष होना चाहिए.
  • अधिकतम उम्र-सीमा में आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को छुट मिलता है.
  • OBC वर्ग को अधिकतम उम्र-सीमा में 3 वर्ष का छुट मिलता है.
  • और एससी, एसटी (SC/ST) कैंडिडेट्स को अधिकतम उम्र-सीमा में 5 वर्ष का छुट दिया जाता है.

 

शारीरिक योग्यता (Physical fitness)

 

  • पुरुष उम्मीदवार की हाइट (Height168 cm होना चाहिए.
  • और महिला अभ्यर्थी की हाइट 155 cm होना चाहिए.
  • वजन (Weight) आपकी हाइट पर निर्धारित की जाती है.
  • Chest: पुरुष अभ्यर्थी के लिए छाती 84 cm निर्धारित है.
  • महिला वर्ग के लिए सीना निर्धारित नहीं है.

 

DSP कैसे बने? (How to become DSP)

 

DSP ke Liye Qualification Kya Hona Chahiye? ये जानने के बाद आप सोच रहे होंगे कि DSP Kaise Bante Hai? डीएसपी बनने के लिए आपको मेहनत और लगन के साथ पढाई करना होगा, तभी आप एग्जाम को क्लियर कर पाएंगे.

  • डीएसपी बनने के लिए सबसे पहले आपको किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन (Graduation) पास करना होगा.
  • ग्रेजुएशन किसी भी सब्जेक्ट में और किसी भी श्रेणी में उत्तीर्ण करना होगा.
  • स्नातक पास करने के बाद आपको DSP Bharti Exam के लिए आवेदन करना होगा.
  • राज्य लोक सेवा आयोग Civil Service Exam के माध्यम से डीएसपी की भर्ती होती है.
  • सरकार समय-समय पर रिक्ति पदों की भर्ती के लिए DSP Recruitment के लिए Notification जारी करती है.
  • जब डीएसपी भर्ती के लिए Application Form निकलता है, उस समय Apply करना होगा.
  • एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद राज्य लोक सेवा भर्ती परीक्षा पास करना होगा.
  • सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा पास करना होगा.
  • प्रारंभिक परीक्षा पास करने के बाद मुख्य परीक्षा पास करना होगा.
  • मुख्य परीक्षा पास करने के बाद इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है.
  • इंटरव्यू पास करने के बाद Merit बनता है.
  • क्योंकि मेरिट के आधार पर डीएसपी की नियुक्ति होती है.

 

DSP बनने के लिए तैयारी कैसे करें? (How to prepare to become DSP)

 

दोस्तों जैसा कि हम सभी लोग जानते है कि राष्ट्रीय लेबल के पदों के लिए और हाई लेवल के पदों के लिए यूपीएससी के जरिए एग्जाम कराया जाता है। डीएसपी ऑफिसर के पदों के लिए भी यूपीएससी एग्जाम करवाता है और उस एग्जाम को हमें क्लियर करना होता है। यूपीएससी क्लियर करने के बाद ही हमें कोई आगे का प्रोसेस करने की अनुमति मिलती है। तो चलिए आगे हम आपको डीएसपी बनने के लिए और यूपीएससी की तैयारी करने के लिए क्या-क्या स्टेप फॉलो करने चाहिए? इसकी जानकारी नीचे पॉइंट के माध्यम से समझाने का प्रयास करते हैं।

  • अगर हो सके तो इंटरनेट के माध्यम से या फिर जिसने भी डीएसपी के लिए अपना एग्जाम दिया हुआ है उससे पुराने क्वेश्चन पेपर ले और उसे  सॉल्व करने का प्रयास करें ऐसा करने पर आपको पता चलेगा कि किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाते है और इस टाइप का सिलेबस ज्यादातर डीएसपी हेतु निर्धारित किया गया हैं।
  • डीएसपी के लिए फिजिकल टेस्ट भी लिया जाता है अर्थात आपको 6 महीने पहले से ही फिजिकल टेस्ट की तैयारी प्रारंभ कर देनी हैं।
  • डीएसपी और यूपीएससी के एग्जाम को क्लियर करवाने वाले कोचिंग को ज्वाइन करें और ध्यान रहे कि ऐसी कोचिंग को ज्वाइन करना है जहां पर ज्यादातर बच्चे पढ़ना पसंद करते है और उस कोचिंग की रेटिंग कम से कम 4 स्टार या फिर फाइव स्टार होनी चाहिए।
  • अपने जनरल नॉलेज के विकास की गति को तेज करें और ज्यादा से ज्यादा जनरल नॉलेज संबंधित जानकारी को पढ़ें।
  •  जिन लोगों ने डीएसपी और यूपीएससी का एग्जाम क्लियर किया हुआ है उन लोगों का कहना है कि आपको रोजाना इंग्लिश और हिंदी दोनों ही भाषाओं में न्यूज़पेपर को पढ़ना चाहिए।
  • आप जिन विषयों और सिलेबस में कमजोर है DSP कैसे बने सबसे पहले आप उसे स्ट्रांग करने पर पूरा फोकस करें।
  • खुद के अंदर कर दिखाने का आत्मविश्वास जागृत करें और सकारात्मक सोच के साथ तैयारी प्रारंभ करें।
  • अगर आपके जानने और पहचानने में कोई ऐसा है जिन्होंने डीएसपी का तैयारी किया है या फिर कर रहे है तो आप उनकी सहायता भी अवश्य लें और उनके संपर्क में बने रहे।

 

 

वेतन:Salary

एक डीएसपी की सैलरी 9300 रूपये से 34800 रूपये प्रतिमाह होता है. इसके अलावे ग्रेड पे पर 5400 रूपये मिलता है. वेतन के अलावे अन्य भत्ते मिलता है.

 

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

 

उप पुलिस अधीक्षक (DSP) का चयन राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सर्विस एग्जाम के माध्यम से होता है. लोक सेवा आयोग सिविल सर्विस एग्जाम का आयोजन तीन चरणों में करती है.

 

प्रारंभिक परीक्षा (Prelims Exam):

 

 सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा होता है. यह लिखित परीक्षा होता है, इसमें वस्तुनिष्ठ (Objective type) प्रश्न पूछा जाता है. चार विकल्प दिया जाता है, जिनमें से किसी एक का चयन करके उत्तर देना होता है.

 

मुख्य परीक्षा (Mains Exam):

 

प्रारंभिक परीक्षा पास करने के बाद मुख्य परीक्षा होता है. यह परीक्षा भी लिखित होता है. इसमें डिस्क्रिप्टिव टाइप का प्रश्न होता है. प्रश्नों का उत्तर शब्दों में देना होता है.

 

साक्षात्कार (Interview):

 

प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा पास करने के बाद इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है. इंटरव्यू में सफल होने के बाद मेरिट बनता है.

FAQ:- DSP बनने के लिए अक्सर पूछे जाने वाले सवाल जवाब :-

 

DSP बनने के लिए कौन सी पढ़ाई करनी पड़ती है?

DSP बनने के लिए आपका न्यूनतम स्नातक उतीर्ण होना अनिवार्य है अगर आपने स्नातक कर लिया है तो इसके बाद आप DSP के लिए आवेदन कर सकते है और DSP बन सकते है.

 

12वीं के बाद डीएसपी कैसे बने?

आपको DSP बनना है तो आप पहले मान्यताप्राप्त विधालय से बाहरवी उतीर्ण करे इसके बाद आपको 3 वर्ष का स्नातक करना होता है जब आपका स्नातक पूरा हो जाता है तो उसके बाद आपको UPSC में आवेदन करना होता है इसकी मदद से आप DSP बन सकते है.

 

डीएसपी बनने के लिए कितनी उम्र चाहिए?

DSP बनने के लिए आपकी न्यूनतम उम्र 21 वर्ष एवं  अधिकतम उम्र 30 वर्ष तक होनी अनिवार्य है इसके साथ ही आरक्षित वर्गों को उम्र में नियमानुसार छुट देने का भी प्रावधान होता है.

 

डीएसपी का वेतन कितना होता है?

डीएसपी का पद अधिकारी लेवल का पद होता है इस कारण से इनका वेतन भी काफी अच्छा होता है इन्हें शुरुआत में 56,100/- रुपये मासिक एवं  सकल वेतन रुपये 1,10,000/- से 1,35,000/- रूपए तक का दिया जाता है इसके साथ ही इन्हें अन्य कई तरह के भत्ते और सुविधाये भी प्रदान की जाती है.

 

पुलिस में कौन सी पोस्ट सबसे अच्छी होती है?

पुलिस में हर एक पोस्ट अच्छी होती है पर अगर लोगो की लोकप्रियता की बात करे तो अधिकांश लोगो को SP की पोस्ट में रूचि होती है व इसके बाद दुसरे नंबर पर IPS की पोस्ट आती है जिसमे लोग ज्यादा रूचि दिखाते है.

 

DSP का काम क्या होता है?

एक DSP को कई अलग अगल तरह के कार्य करने होते है जिसमे से इनका मुख्य कार्य अपने क्षेत्र में शांति व्यवस्था को बनाये रखना एवं कानूनी व्यवस्था को बनाये रखना होता है एवं यह अपने उच्च अधिकारियो के निर्देशों का पालन करते है और उनके निर्देशानुसार कार्य करते है.

 

1 स्टार को क्या कहते हैं?

1 star कई पुलिस अधिकारियो की वर्दी पर लगा होता है ACP अर्थात असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस की वर्दी पर भी एक star लगा होता है इसके साथ ही IPS भी लिखा होता है इससे इस पद की पहचान होती है.

 

2 स्टार वाले पुलिस वालों को क्या कहते हैं?

2 star वाले पुलिस को SI कहा जाता है जिसका पूरा नाम सब इंस्पेक्टर होता है व यह थानों में नियुक्त होते है जो की कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर से ऊपर वाली पोस्ट होती है यह अधिकारी थानाधिकारी की अनुपस्थिति में धानाधिकारी के रूप में भी कार्य करते है.

 

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख DSP कैसे बने? जाने हम डीएसपी कैसे बन सकते हैं? जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.

यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.


hi.wikipedia.org/wiki

DSP कैसे बने? जाने हम डीएसपी कैसे बन सकते हैं?

 

Leave a Comment