Chat GPT क्या होता है? 2023 चैट GPT से कमाई कैसे करें?

दोस्तों अगर आप यह जानना चाहते है कि Chat GPT क्या होता है? 2023 चैट GPT से कमाई कैसे करें? तो यह आर्टिकल आप सभी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण रहने वाला है क्योकि इस आर्टिकल में हम आपको बतायेगे कि आप किस प्रकार चैट जीपीटी से पैसे कैसे कमा सकते है।

ChatGPT गूगल की तरह ही एक खोज व Search इंजन है यह लोगों के द्वारा पूछे जाने वाले सवालों का जवाब Google की तरह तुरंत व सटीक उत्तर देता है। अगर आप ChatGPT से जानकारी प्राप्त करके पैसे कमाना चाहते है।

तो इस आर्टिकल में हमारे साथ अंत तक बने रहते हैं इस आर्टिकल में हम आपको चैट जीपीटी से पैसे कैसे कमाए के विषय में पूरी जानकारी होगी। तो आइये दोस्तों बिना किसी प्रकार की देरी के आर्टिकल को शुरू करते हैं।

 

Chat GPT क्या होता है? 2023 चैट GPT से कमाई कैसे करें?
TEJWIKI.IN

 

Chat GPT क्या होता है? (What is Chat GPT)

 

चैट जीपीटी का फुल फॉर्म Chat Generation pre- trained transformer यह एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित है। इसमें आपके सवालों का सीधा जवाब दिया जाता है। एक तरह से देखा जाए तो इसको आप एक सर्च इंजन की तरह समझ सकते हैं।

सर्च इंजन की तरह आप chatGPT में किसी भी तरह के सवाल के बारे में जान सकते हैं। यहां पर बहुत सारी वेबसाइट के लिंक की जगह आपको कई प्रकार के आर्टिकल देखने को मिलेंगे। चैट जीपीटी को इसके डेवलपर ने ट्रेन करने के लिए पब्लिक डाटा का भी उपयोग किया है।

आप ChatGPT से कोई भी सवाल पूछेंगे वह आपके सर्च टर्म के आधार पर आपके सभी सवालों के जवाब टैक्स के रूप में देता है। चैट जीपीटी को 30 नवंबर 2022 को ओपन AL के द्वारा बनाया गया था। शुरुआत में यह केवल इंग्लिश लैंग्वेज को ही सपोर्ट करता है।

लेकिन आज देखा जाए तो यह 40 से भी ज्यादा लैंग्वेज को सपोर्ट कर रहा है। रिसर्च पीरियड में चैट जीपीटी का उपयोग करना बिल्कुल फ्री होता है और आप आसानी से इसको उपयोग में ले सकते हैं

चैट जीपीटी चैट पर आधारित Ai टूल होता है। आपको यहां पर अपने हर सवाल का जवाब देखा जाए तो इंसानों की तरह ही मिल जाता है। एक तरह से इसका जवाब देने का तरीका इंसानों की तरह ही होता है। यहां कठिन सवालों को अगर आपको सॉल्व करना है कोई भी सवाल आप इससे पूछ सकते हैं। गूगल पर आपको इस तरह के जवाब नहीं मिल पाएंगे।

 

 

ChatGPT का इतिहास (History of ChatGPT)

 

ChatGPT Project की शुरूआत Sam Altman ने 2015 में की थी, लेकिन उस समय यह कंपनी नॉनप्रोफिट कंपनी थी। इसलिए यह कंपनी उस समय ज्यादा नही चल पा रही थी। तब बिल गेट्स की माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने Sam Altman के प्रोजेक्ट पर बहुत बड़ा Amount इन्वेस्ट किया।

इसके बाद 2022 में 30 नवंबर को इसे एक प्रोटाटाइप के रूप में लांच किया गया। ChatGPT टूल का मालिक ओपन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी है, जिसके चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) Sam Altman है। उन्होने बताया है कि ChatGPT के अभी तक 20 मिलियन से ज्यादा यूजर बन चुके हैं।

 

Chat GPT का उपयोग कैसे करें? (How to use Chat GPT)

 

चैट जीपीटी का इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले openai की वेबसाइट ओपन करके आपको यहां try का ऑप्शन दिखेगा।

इस अवसर पर आप जैसे ही क्लिक करते हैं। आपकी स्क्रीन पर फिर से एक नया पेज खुलेगा। उसमें आपको साइन अप के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

अब आपको अपना अकाउंट क्रिएट करना है अगर आप चाहे तो अपना अकाउंट गूगल के साथ भी साइन अप कर सकते हैं या फिर ईमेल आईडी डाल कर भी अपना अकाउंट बना सकते हैं।

आप अपना अकाउंट ईमेल के द्वारा बनाते हैं तो आपके मेल पर एक मेल आएगा। उसको आप को वेरीफाई करना है और अपना पूरा नाम भरकर कंटिन्यू के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

अब आपको वापस से अपने मोबाइल नंबर भरकर कंटिन्यू का ऑप्शन पर क्लिक करना है। फिर आपके नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसको भरना है। Chat GPT क्या उसके बाद आपका chatGPT ओपन हो जाएगा। जिसका उपयोग आप कर सकते हैं।

 

ChatGPT की विशेष जानकारी (ChatGPT Specifications)

 

अब तक आप जान चुके होंगे कि ChatGPT क्या है, और यह काम कैसे करता है? चलिए अब मैं आपको चैट जीपीटी की कुछ प्रमुख विशेषताएं बताता हूं।

  1. किसी भी तरह का Quality वाला कंटेंट चैट जीपीटी की मदद से तैयार किया जा सकता है।
  2. इस टूल की मदद से आप जो भी सवाल पूछेंगे, आपको उसका जवाब बिल्कुल सटीक मिलेगा।
  3. अभी चैट जीपीटी बिल्कुल फ्री है, अत: आप इसका इस्तेमाल बड़े आराम से कर सकते है।
  4. आप इसकी मदद से काफी सारी चीज़े लिखकर तैयार कर सकते है, जैसे- बायोग्राफी, निबंध, एप्लीकेशन, कंटेंट आदि।
  5. इसमें सवाल का जवाब बिल्कुल सटीक और सरलतम भाषा में मिलता है।
  6. इसकी मदद से आप कोई भी HTML या Code सही कर सकते है।
  7. यहां पर आपको बिल्कुल Unique और Full Quality Content मिलता है।
  8. आप Chatgpt के उत्तर को दुबारा Regenerate भी कर सकते है।

इसके अलावा इसके बहुत सारी विशेषताएं है, जो आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट से पता चल जाएगा।

 

Chat GPT से कैसे पैसे कमाए? (How to earn money from Chat GPT)

 

आपको सबसे पहले तो यह बता देना चाहते हैं कि chatGPT के द्वारा डायरेक्ट आप पैसे नहीं कमा सकते हैं। लेकिन ऑनलाइन पैसे कमाने के बहुत से तरीके हैं। आप चैट जीपीटी के द्वारा डायरेक्ट अगर इन तरीकों का इस्तेमाल करेंगे तो पैसे कमा सकते हैं।

हम आपको इस ब्लॉग में chat GPT से पैसे कमाने के कुछ बेस्ट तरीके बताने जा रहे हैं। जिनके द्वारा आप आसानी से चैट जीपीटी से पैसे कमा सकते हैं।

आइए बिना देरी किए जानते हैं उन सभी तरीकों के बारे में जिनको प्रयोग में लेकर आप पैसे कमा सकते हैं….

 

1. कंटेंट राइटिंग chatGPT से पैसे कमाए (Earn money from content writing chatGPT)

 

चैट जीपीटी से आप कंटेंट राइटिंग करके भी पैसा कमा सकते हैं। किसी भी टॉपिक पर आप आर्टिकल लिखकर उससे पैसे कमा सकते हैं। सबसे पहले आपको चैटजीपीटी के द्वारा आर्टिकल लिखने के लिए ऐसे क्लाइंट्स को ढूंढना होगा।

जिनको राइटर की आवश्यकता है। इंटरनेट पर आपको ऐसे बहुत से ब्लॉग और वेबसाइट मिल जाएंगे। आप उनके लिए राइटिंग का काम कर सकते हैं।

कंटेंट राइटिंग का काम ढूंढने के लिए आपको फेसबुक टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करने होंगे। वहां से आप राइटिंग का काम ढूंढ सकते हैं या फिर किसी भी ब्लॉग के ऑनर से भी आप डायरेक्ट बात कर सकते हैं। जब आपको राइटिंग का काम मिल जाए। तब आपको कुछ ऐसे टॉपिक क्लाइंट के द्वारा दिए जाते हैं।

उनको आप पूरा करके chatGPT के द्वारा जनरेट कर सकते हैं। आप अपने शब्दों में मॉडिफाई करके पूरा आर्टिकल लिखते हैं। उसके बाद उसको क्लाइंट को भेजते हैं। कंटेंट भेजने के बाद में आपको क्लाइंट पैसे दे देता है। इस तरह से आप chatGPT से Content Writing करके पैसा कमा सकते हैं।

 

2. Freelancing करके चैट जीपीटी से पैसा कमाना (Earn Money From Chat GPT By Freelancing)

 

आप चैट जीपीटी के द्वारा freelancer, अपवर्क, फीवर जैसी वेबसाइट पर अपनी फ्रीलांसर सर्विस बेचकर पैसे कमा सकते हैं। यहां आपको chatGPT से पैसे कमाने के लिए ऐसी सर्विस को ढूंढना होगा।

जिससे आप ट्रांसक्रिप्शन, ट्रांसलेशन, आर्टिकल, राइटिंग, स्क्रिप्ट, राइटिंग प्रूफ्रेडिंग, रिज्यूम, राइटिंग ऐसे काम आप भी ChatGPT से करवा सकते हैं। यह सभी सर्विस आप Freelancing वेबसाइट पर बेच सकते हैं।

यहां आपको किसी भी फ्री लॉन्सीग वेबसाइट पर अपनी प्रोफाइल बनाकर सभी सर्विस को निश्चित कीमत के साथ में लिस्ट करने होंगे। वहां पर आपको आर्डर मिलेंगे। Chat GPT क्या तब आप चैट जीपीटी की मदद से अपना काम कंप्लीट करके दे सकते हैं। काम डिलीवर करने के बाद मैं आपके अकाउंट में पैसे आएंगे जिनको आप विड्रोल कर सकते हैं।

 

3. ब्लॉगिंग करके chatGPT से पैसा कमाए (Earn money from chatGPT by blogging)

 

यहां पर आप ब्लॉगिंग करके भी पैसा कमा सकते हैं। अपने ब्लॉग को आप तैयार करके chatGPT से आप अपना यूनीक कंटेंट बना सकते हैं। आपको chatGPT से पैसे कमाने के लिए अपने ब्लॉगर क्या वर्डप्रेस पर अपना ब्लॉग बनाना होगा। एक ब्लॉग लिखने में 10 से 15 मिनट का समय लग जाता है।

आप चैट जीपीटी की मदद से कुछ मिनटों में एक यूनीक कंटेंट बना सकते हैं। आप को जिस टॉपिक पर आर्टिकल लिखना है। उसको chatGPT पर सर्च करना है। यहां आपको एक डिटेल वाला आर्टिकल मिल जाएगा। जो कि एकदम सही होगा। उसको आपको अपने शब्दों में लिखकर पब्लिश करना है।

यहां पर आपको एक ध्यान देने वाली बात यह होगी कि आप सेम चैट जीपीटी में लिखे हुए। आर्टिकल को कॉपी पेस्ट करके अपनी किसी वेबसाइट में पब्लिश ना करें। बल्कि आपको उस कंटेंट को अपने शब्दों में मॉडिफाई करके ही पब्लिश करना है। आप जानते ही हैं कि गूगल बहुत एडवांस है‌।

अगर आप चैट जीपीटी में आर्टिकल को कॉपी पेस्ट करेंगे। उसके बाद पब्लिश करेंगे तो गूगल को इस बात की जानकारी मिल जाएगी। इससे आप पैसे नहीं कमा पाओग। इसलिए कोशिश करें चैट जीपीटी के द्वारा जो भी आर्टिकल सर्च करने के बाद आपको मिलते हैं। उनको आप अपने शब्दों में लिखकर मॉडिफाई करें उसके बाद ही पब्लिश करे।

 

4. दूसरों का होमवर्क करके (doing homework for others)

 

बहुत से बच्चे ऐसे हैं जो खुद का होमवर्क नहीं करते हैं या फिर उनके पास में नंबर करने का समय नहीं होता है ऐसे में आप चैट जीपीटी की मदद से बच्चों का होमवर्क करके पैसे कमा सकते हो। पैसे कमाने के लिए आपको ऐसे ट्यूटर वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाना होगा।

जो होमवर्क है उसको आप अप्लाई कीजिए। अब आपको चैट जीपीटी वेबसाइट पर होमवर्क को सर्च करना होगा।

आपको पूरी जानकारी चैट जीपीटी पर होमवर्क की मिल जाएगी। उसको आपको पढ़ लेना है। फिर उसको मॉडिफाई करके वापस से उसी वेबसाइट पर सबमिट कर देना है। जैसे ही आप होमवर्क सबमिट करते हैं। आपको आपके काम का पैसा मिल जाएगा।

 

5. अपने बिजनेस के लिए ईमेल मार्केटिंग करके (Email marketing for your business)

 

ईमेल मार्केटिंग आज के समय में सबसे ज्यादा पावरफुल मानी जाती है। अन्य मार्केटिंग की तुलना में यहां पर आपको अच्छे कन्वर्शन मिल जाएंगे। Chat GPT क्या आप कोई भी बिजनेस चलाते हैं बिजनेस बढ़ाने के लिए कस्टमर की जरूरत तो पड़ती है। ऐसे में ईमेल मार्केटिंग अच्छा ऑप्शन रहता है।

ईमेल मार्केटिंग के द्वारा चैट जीपीटी से पैसे कमाने के लिए आपको संभावित कस्टमर की एक्सएल कलेक्ट करके मेल लिस्ट तैयार करनी है। उसके बाद में चैट जीपीटी के द्वारा बिजनेस से संबंधित ईमेल टाइप करना है। चैट जीपीटी में ऐसी ईमेल टाइप हो जाएगी। जिसमें आपको अच्छा कन्वर्शन मिल जाएगा।

फिर आपको इस मेल को चैट जीपीटी से जो बनाई है। उसको संभावित ग्राहकों को भेज देनी है। अगर किसी भी यूजर्स को आपके प्रोडक्ट सर्विस में इंटरेस्ट है तो वह इसको खरीद लेगा। इस तरह से चैट जीपीटी का स्मार्ट उपयोग करके आप अपने बिजनेस को बढ़ा सकते हैं।

 

 

6. कोडिंग सीख कर चैटजीपीटी से पैसा कमाए (Earn money from ChatGPT by learning coding)

 

आप एक एप्लीकेशन या वेब डेवलपर पर हैं। आप चैट जीपीटी के द्वारा अपने क्लाइंट के लिए वेबसाइट या एप्लीकेशन की कोडिंग करके पैसे कमा सकते हैं। चैट जीपीटी टूल के द्वारा कोई भी कोड आसानी से लिख सकते हैं।

इसके अलावा किसी कोड में गलती भी आ गई है तो यहां पर उसको ऑटोमेटिक लिए ठीक कर दिया जाता है। जिस तरह का आप कोड लिखना चाहते हैं उसको आपको चैट जीपीटी पर सर्च करना होगा। वह आपको यह कोड लिखकर दे देगा। इस तरह से आप चैट जीपीटी में कोड सीख कर पैसा कमा सकते हैं।

 

7. यूट्यूब से चैट जीपीटी के द्वारा पैसे कमाना (earn money by chat gpt from youtube)

 

यूट्यूब पर आज ऐसे बहुत से चैनल है जो ऑटोमेशन वीडियो बनाकर पैसा बनाते हैं। अगर आप भी चाहे तो चैट जीपीटी के द्वारा यूट्यूब से ऑटोमेशन वीडियो बनाकर पैसे कमा सकते हैं। यूट्यूब पर अपलोड कर वीडियो को मोनेटाइजेशन भी कर सकते हैं। यूट्यूब कंटेंट के लिए चैट जीपीटी बहुत ही महत्वपूर्ण है।

आप यहां पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ई के द्वारा ऑटोमेशन वीडियो बना सकते हैं। इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत की जरूरत नहीं होगी। Chat GPT क्या आपको यूट्यूब पर अपना खुद का चैनल बनाना होगा। उसके बाद ऑटोमेशन वीडियो बनाकर अपलोड करनी है।

फिर पैसे कमाने के लिए मोनेटाइजेशन के लिए अप्लाई करना होगा। इसके अलावा प्रोडक्ट सर्विस से भी आप पैसा कमा सकते हैं।

 

FAQs:– ChatGPT के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल जवाब :-

 

ChatGPT से जुड़े कुछ FAQs निम्नलिखित हैं:

Q1. ChatGPT Kya Hai?

उत्तर: ChatGPT एक आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस पर आधारित Chat Boat है जिससे आप किसी भी सवाल का सीधा सटीक जवाब प्राप्त कर सकते है।

 

Q2. ChatGPT का फुल फॉर्म क्या है?

उत्तर: ChatGPT का फुल फॉर्म है- “Chat Generative Printed Transformer”.

 

Q3. चैट जीपीटी की ऑफिशियल वेबसाइट क्या है?

उत्तर: Chat.openai.com

 

Q4. ChatGPT को कब लॉंच किया गया?

उत्तर: ChatGPT को हाल ही में 30 नवंबर 2022 को लांच किया गया।

 

Q5. चैट जीपीटी से पैसे कैसे कमाए?

उत्तर: ChatGPT बिल्कुल युनिक कंटेंट क्रिएट करके देता है, जिसका उपयोग करके आप पैसे कमा सकते हैं, जैसे-
1. ब्लॉग क्रिएट करके
2. कोडिंग लिखकर
3. कंटेंट राइटिंग करके
4. Quora का जवाब देकर इत्यादि।

 

Q6. ChatGPT कौनसी भाषा को सपोर्ट करता है?

उत्तर: यह अभी केवल अंग्रेजी भाषा को ही सपोर्ट करता है।

 

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख Chat GPT क्या होता है? 2023 चैट GPT से कमाई कैसे करें?जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.

यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.


hi.wikipedia.org/wiki

Chat GPT क्या होता है? 2023 चैट GPT से कमाई कैसे करें?

 

Leave a Comment