डकडकगो क्या है? डकडकगो की विशेषताएं क्या है? पूरी जानकारी हिंदी

दोस्तों डकडकगो क्या है? आप Online पर Google Search Engine पर कुछ न कुछ सिखने और देखने के लिए ढूढ़ते रहते हो और ऑनलाइन पर नई माहिती की खोज करने के लिए गूगल हमारा पुराने सर्च इंजन है हम सभी जानते है. इनका उपयोग डेली करते है अगर कुछ नए Search Engine की बात करे तो उस पर सर्च करने का मन करता है. हे ना! आज मैं आपको ऐसे सर्च इंजन के बारे में बताऊंगा की शायद आपने नाम ही नहीं सुना होगा.

आज जो सर्च इंजन की बात करने वाला हूँ इनके बारे में पूरी जानकारी बताने से पहले आपको नाम बता दू, तो नाम है ‘DuckDuckGo’. ये नाम सुन कर आपने बत्तख को जरूर याद किया होगा. क्या आप पहले Duckduckgo search engine के बारे में जानते थे.

यदि नहीं तो आज इस लेख में DuckDuckGo सर्च इंजन के बारे जानिए की डकडकगो क्या है.

डकडकगो क्या है? डकडकगो की विशेषताएं क्या है? पूरी जानकारी हिंदी
TEJWIKI.IN 

डकडकगो क्या है? (What is DuckDuckGo) 

डकडकगो गूगल की तरह ही एक वेब सर्च इंजिन है. यानि एक ऐसी वेबसाइट जहा आप अपनी जरुरत की बाते इंटरनेट की मदत से खोज सकते है. मार्किट में ऐसी कई सर्च इंजिन है. इनमे गूगल, बिंग, याहू, यान्डेक्स काफी लोकप्रिय है.

भारत में ज्यादातर लोग गूगल सर्च इंजिन का इस्तेमाल करते है. अमेरिका और यूरोप में गूगल के साथ साथ बिंग का ज्यादा इस्तेमाल होता है. वही रशिया में यान्डेक्स सर्च इंजिन का इस्तेमाल होता है. चीन में गूगल पर प्रतिबंध होने के कारण चीनी लोग उनकी खुदकी बायडू सर्च इंजिन का इस्तेमाल करते है.

इन सभी सर्च इंजिन की तरह डकडकगो भी एक सर्च इंजिन है. हालाकि यह गूगल की जितना लोकप्रिय नही है फिर भी पश्चिमी देशो में करोडो लोग डकडकगो का इस्तेमाल कर रहे है. पश्चिमी देशों में इसकी बढती लोकप्रियता की वजह प्राइवेसी है. इसी खास वजह से अब भारत में काफी सारे इंटरनेट यूजर डकडकगो का इस्तेमाल कर रहे है. डकडकगो के बारे में और जानने से पहले थोडा इसका इतिहास जान लेते है. 

डकडकगो का इतिहास (History of DuckDuckGo) 

डकडकगो की स्थापना गेब्रियल विनबर्ग ने 25 सितम्बर 2008 के दिन की थी. यानि आजसे तकरीबन एक दशक पहले इस सर्च इंजिन की स्थापना हुयी थी. डकडकगो नाम बच्चों का कार्टून टीवी शो डकडकगुज के नाम पर रखा गया. साल 2011 तक डकडकगो को कोई फंडिंग नही मिल रही थी. गैब्रियल विनबर्ग ने खुदके पैसो से वेबसाइट को जारी रखा जो एक मुश्किल काम था. बादमे अक्टूबर 2011 में यूनियन स्क्वायर वेंचर नाम की एक अमेरिकी कंपनी ने डकडकगो में दिलचस्पि दिखाई और इसमें इन्वेस्ट किया.

यूनियन कंपनी ने द्वारा किया गया यह इनवेस्टमेंट डकडकगो के लिए संजीवनी साबित हुआ. इनवेस्टमेंट मिलने के बाद गैब्रियल ने डकडकगो का विस्तार करना शुरू कर दिया. गैब्रियल की मेहनत ने डकडकगो को सफलता दिलाई. साल 2012 में डकडकगो पर रोज 15 लाख लोग सर्च करने लगे. इससे कंपनी ने 1,15000 USD का अच्छा खासा मुनाफा कमाया. इसके बाद डकडकगो के ग्राहक बढ़ते गए.

18 सितंबर 2014 को एप्पल कंपनी ने अपने ब्राउज़र सफारी में डकडकगो को ऑप्शनल सर्च इंजिन के तौर पर जगह दी. इसी साल 10 नवंबर को मोज़िला ने अपने ब्राउज़र फायरफॉक्स में डकडकगो को ऑप्शनल सर्च इंजन के तौर पर जगह दी. 30 मई 2016 को टोर कंपनी ने अपने टोर ब्राउज़र में डकडकगो को डिफ़ॉल्ट ब्राउज़र घोषित किया.

दिन ब दिन डकडकगो की लोकप्रियता बढ़ती गयी. लोग गूगल से ज्यादा डकडकगो को सिक्योर मानाने लगे. इसी वजह से आज की तारीख में रोज तकरीबन 3 करोड़ से ज्यादा लोग डकड़कगो पर सर्च करते है. गूगल की तुलना में यह काफी कम है. लेकिन यह संख्या दिनबदिन बढती जा रही है.

गूगल को छोड़ डकडकगो को क्यों पसंद कर रहे है लोग? (Why are people preferring DuckDuckGo than Google) 

सर्च इंजिन के बिना इंटरनेट का इस्तेमाल करना काफी मुश्किल होता है. सर्च इंजिन एक ऐसा टूल है जो इंटरनेट पर मौजूद हर तरह की जानकारी को काटता छांटता है और एक पैटर्न में सेट कर लेता है. बाद में यह सर्च इंजिन यूजर के ज़रूरत के हिसाब से जानकारियां पहुँचाता है. इंटरनेट यूजर के लिए सर्च इंजिन एक वरदान से कम नही है. लेकिन कई बार यह सर्च इंजिन जाने अनजाने में अपने यूजर का नुकसान करवाते है. सर्च इंजिन अपने यूजर का पर्सनल डेटा कलेक्ट करते है और उसे अपने फायदे के लिए इस्तेमाल करते है. इससे यूजर के प्राइवेसी को ठेस पोहचती है.

उदाहरण के तौर पर हम जब भी गूगल सर्च इंजिन पर कुछ खोजते है या किसी प्रोडक्ट को सर्च करते है. तब गूगल अपने सर्वर पर हमारे उस प्रोडक्ट की जानकारी सेव कर लेता है. इससे गूगल को एडवरटाइज करने में आसानी होती है. साथ ही साथ गूगल के पास हमारी पर्सनल जानकारी होती है.

गूगल का एल्गोरिथम कुछ इस तरह से काम करता है की उसके पास हमारी हर संभव जानकारी होती है. जैसे हमारा नाम,पता,मोबाईल नंबर, हमारा पेशा यहातक की हम क्या खाते है, हम कौनसी भाषा बोलते है ,हम कौनसे कपडे पहनते है यह सब बाते गूगल को पता होती है.

इसी कारण हमारी प्राइवेसी को ठेस पोहचती है. इसी वजह पश्चिमी देशो के लोग गूगल के प्रति नफरत की भावना रखते है और गूगल के डकडकगो को पसंद कर रहे है.

डकडकगो कार्य कैसे करता है? (How does DuckDuckGo work)

दोस्तों डकडकगो गूगल के तरह ही काम करता है जैसे कि हम गूगल पर अपने सवालों को खोजते हैं देखते हैं उस पर वीडियो देखते हैं उसी तरह डकडकगो काम करता है और यह सब कुछ गूगल की तरह काम करता है और इसे आप अपने एंड्राइड फोन में भी चला सकते हैं इसको चलाने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से डकडकगो का ऑफिशियल ऐप डाउनलोड करना होगा इस ऐप को अब तक कई सारे लोगों ने डाउनलोड करा है और इस्तेमाल कर रहे हैं आप भी कर सकते हैं आप इसे एप्पल में भी इस्तेमाल कर सकते हैं एप्पल के सफारी ब्राउजर में डकडकगो को इंस्टॉल करके आप इस्तेमाल कर सकते हैं।

दोस्तों अगर आप भी चाहते हैं कि आपका पर्सनल डाटा इनफार्मेशन किसी के पास ना जाए तो डकडकगो आपके लिए बहुत बेहतर जगह हो सकता है क्योंकि इस सर्च इंजन में आपको पूरी प्राइवेसी मिलती है और इसमें आपका एक भी इंफॉर्मेशन नहीं जाता है इसमें आप बिना परेशानी के जो चाहे वह सर्च कर सकते हैं।

डकडकगो को इस्तेमाल करने के लिए आप सर्च कर सकते हैं www.DuckDuckGo.com या फिर आप डकडकगो को सर्च करके इसको खोल सकते हैं इसका इस्तेमाल करना काफी आसान है जैसे हम गूगल खोलते हैं गूगल में सर्च करते हैं उसी तरह इसका भी काम है इसको इस्तेमाल करने मैं आपको किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी यह बहुत ही आसान है आप इसका इस्तेमाल एक बार जरूर करें।

डकडकगो की विशेषताएं (Features of DuckDuckGo) 

गूगल की ही तरह यह भी वैसी ही सुविधा प्रदान करता है इसके बावजूद भी इसकी कुछ खास विशेषताएं हैं। 

Privacy for Web Browser 

यह आपकी सभी जानकारी के सुरक्षित रखता है तथा आपकी Search History को किसी भी Third Party तक नही जाने देता।

Private Search 

आप इसमे जो भी सर्च करते हैं वह सब Privately कर सकते हैं यह आपकी सर्च की Monitoring नही करता।

जो एक अच्‍छी वजह है इसको इस्‍तेमाल करने की।

Page Redirect Speed 

स्‍पीड के मामले मे यह बहुत ज्‍यादा बढिया है यह ज्‍यादा समय नही लगाता है जब आप किसी वेबसाईट को खोल रहे होते हैं।

Data Collection 

यह आपका किसी भी प्रकार का कोई डेटा कलेक्‍ट नही करता है। और ना ही उसका इस्‍तेमाल अपने किसी और काम मे करता है।

Search Preferences 

यह आपके सर्च के आधार पर आपको किसी भी तरह से Track नही करता है और ना ही उसे किसी Third Party बेचता है। और न ही यह आपकी Search Preferences के आधार पर आपको advertisement दिखाता है।

बाकी सर्च इंजन की तरह यह भी वैसे ही काम करता है मगर बाकी सर्च इंजन के मुकाबले यह आपको ज्‍यादा Privacy प्रदान करता है।

डकडकगो और गूगल में क्या अंतर है? (What is the difference between DuckDuckGo and Google) 

डकडकगो की बढती लोकप्रियता के पीछे असली कारण है इसका प्राइवेसी फीचर. अगर आप गूगल का इस्तेमाल करते है तो गूगल के पास आपकी हर जानकारी पोहचती है. यानि गूगल आपको हरपल ट्रैक कर रहा होता है. गूगल जानता है की आपका नाम क्या है,आप क्या काम करते है,आप कहा रहते है,आप इंटरनेट पर क्या देख रहे है,क्या सर्च कर रहे है या क्या खरीद रहे है. गूगल अपने ग्राहक की हर इनफार्मेशन रखता है. जिसकी मदत से वो अपने जाहिरात दिखा सके. गूगल का इस्तेमाल करने से आपकी प्राइवेसी को धोका पहुँचाता है. अगर आपको इससे कुछ फर्क नही पड़ता तो यह अलग बात है.

गूगल की इसी मनमानी के वजह से कई लोग नाराज है. कई लोगों के लिए उनकी प्राइवेसी बेहद जरुरी है. वे नही चाहते है की हर दफा कोई उनपर नजर रखे. इसलिए यूरोप और अमेरिका के कई सारे लोग गूगल का इस्तेमाल नही करते. जहा एक तरफ गूगल आपकी प्राइवेसी को ख़त्म कर देता है वहा डकडकगो इससे उलटा आपकी प्राइवेसी को मेन्टेन रखता है. डकडकगो आपकी कोई भी प्राइवेट और पर्सनल जानकारी कलेक्ट नही करता.

डकडकगो नही आपसे आपकी लोकेशन पूछता है. नही आपका आईपी अड्रेस ट्रैक करता है. नही आपके सर्च हिस्ट्री को मॉनिटर करता है. यानि डकडकगो अपने ग्राहकों को पूरी तरह से प्राइवेसी देता है. डकडकगो पर आप अपने पसंद की हर चीज सर्च कर सकते है बिना किसी के नजर में आए.

यहाँ आपको और आपकी वेब सर्च को ट्रैक करने वाला कोई नही है. इसी खासियत की वजह से बेहद से लोग डकडकगो का इस्तेमाल कर रहे है.

डकडकगो का उपयोग कैसे करे? (How to use DuckDuckGo) 

अगर आपको को गूगल का इस्तेमाल करना आता है तो फिर आपको डकडकगो का इस्तेमाल करने में कोई तकलीफ नही होगी. डकडकगो का इस्तेमाल करना बेहद आसान है. आप डकडकगो की वेबसाइट www. duckduckgo. com पर जाकर इसका इस्तेमाल कर सकते है.

अगर आप एंड्राइड मोबाईल स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते है,तो आपको गूगल प्लेस्टोर पर डकडकगो का ऑफिसियल ब्राउज़र एप्लीकेशन मिल जायेगा. इस ब्राउज़र को अबतक दस लाख से ज्यादा लोगो में डाउनलोड किया है.

आप एप्पल डिवाइस का इस्तेमाल करते है, तो आप सफारी ब्राउज़र की मदत से डकडकगो का इस्तेमाल कर सकते है. या फिर आप एप्पल स्टोर से डकडकगो का ब्राउज़र डाउनलोड कर इसका इस्तेमाल कर सकते है. कंप्यूटर पर आप डकडकगो इस्तेमाल वेबसाइट, एप्लीकेशन या एक्सटेंशन की मदत से कर सकते है.

डकडकगो से लाभ क्या है? (What is the benefit of DuckDuckGo) 

1. इस सर्च इंजिन के इस्तेमाल का सबसे बड़ा फायदा है प्राइवेसी. डकडकगो हर तरह से आपकी प्राइवेसी को मेंटेन रखता है.

2. डकडकगो यूजर के किसी भी जानकारी को मॉनिटर नही करता.

3. डकडकगो गूगल से ज्यादा फ़ास्ट है. यह रेडिरेक्ट करते समय ज्यादा टाइम नही लगाता.

4. गूगल और अन्य सर्च इंजिन की तरह डकडकगो जाहिरात नही चलाता.

5. जाहिरात न दिखने की वजह से डकडकगो किसी भी कंटेंट में भेदभाव नही करता.

डकडकगो से हानि क्या है? (What are the disadvantages of DuckDuckGo) 

1. गूगल की तुलना में डकडकगो का एल्गोरिथ्म काफी कमजोर है.

2. गूगल सर्च इंजिन के साथ साथ अपने अन्य सेवाओं की वजह से वेब ब्राउज़िंग को बेहतर बनाता है.

3. जब की डकडकगो केवल यहाँ वहा से जानकारी कंपिल कर उसे आप तक पोहचाता है.

4. डकडकगो में अपना खुदका इंडेक्स एल्गोरिथ्म नही है. इसलिए वह केवल सब बड़ी बड़ी वेबसाइट को छानकर आपतक जानकारी पोहचने की कोशिश करता है.

5. गूगल की तरह डकडकगो हिंदी भाषा और अन्य भारतीय भाषा के साथ तालमेल नही जमा पाता.

Conclusion  

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख डकडकगो क्या है? डकडकगो की विशेषताएं क्या है? पूरी जानकारी हिंदी  जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.

यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

hi.wikipedia.org/wiki

डकडकगो क्या है? डकडकगो की विशेषताएं क्या है? पूरी जानकारी हिंदी

Join our Facebook Group

Leave a Comment