E-commerce वेबसाइट कैसे बनाये? आवश्यक सामग्री

दोस्तों E-commerce वेबसाइट कैसे बनाये? आवश्यक सामग्री :-आज के दौर हमारी जिंदगी ऑनलाइन चीजों के आसपास ज्यादा घूम रही है। अब आप सोच रहे हैं की वो कैसे तो दोस्तो वो ऐसे की बिजली का बिल भरने से लेकर अपने लिए कुछ अच्छा खाने की चीज मगवाने तक हमारा हर काम ऑनलाइन हो रहा है।

‍यानि की हम अपनी रोजमर्रा की छोटी छोटी कामों के लिए भी ऑनलाइन साइट या फिर यूं कहे की ई कॉमर्स वेबसाइट पर निर्भर है। यही वजह है कि वर्तमान समय में वेबसाइट डिजाइनर और डेवलपर की मार्केट में मांग बहुत तेजी से बढ़ गई है।

‍खासतौर पर ई कामर्स वेबसाइट क्योंकि आज के समय में हर छोटे बड़े दुकानदार होलसेलर और मैन्यूफैक्चरर्स अपने बिजनेस को ई कॉमर्स वेबसाइट के माध्यम से देश भर में बढ़ाना चाहते हैं। यही वजह है की आज एक से बढ़कर एक ई कॉमर्स प्लेटफार्म मार्केट में उपलब्ध है जो आपको बहुत ही कम दाम में बेहतरीन ई-कॉमर्स वेबसाइट उसके साथ ही और भी कई बेहतरीन फीचर्स उपलब्ध करवाते हैं।

‍यहां पर हम खासतौर से Fynd Platform का जिक्र करेंगे। क्योंकि एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसकी मदद से आप बड़ी आसानी से और बहुत ही स्टाइलिश ई-कॉमर्स वेबसाइट खुद तैयार कर सकते हैं और इसके लिए आपको कोडिंग सीखना और बहुत ज्यादा इनवेस्टमेंट करने की कोई आवश्यकता नहीं पड़ती है। इसीलिए दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको ई-कॉमर्स वेबसाइट कैसे बनाएं इससे संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियों को प्रदान करने वाले हैं। तो चलिए शुरू करते हैं। –

E-commerce वेबसाइट कैसे बनाये? आवश्यक सामग्री
TEJWIKI.IN

 

E-Commerce Website क्या होती है? (What is E-Commerce Website)

 

दोस्तो ई-कॉमर्स वेबसाइट वह वेबसाइट होती है, जिनके जरिये आप कोई प्रोडक्ट या सर्विस खरीद सके, यदि कोई भी व्यक्ति ई-कॉमर्स बनाना चाहता है, तो समझ लीजिए की वह कोई बिज़नेस करना चाहता है।

ई-कॉमर्स वेबसाइट बनाने में अन्य वेबसाइट की तुलना में अधिक खर्च लगता है, ओर कई ज्यादा मेहनत भी लगती है, क्योकि ई-कॉमर्स वेबसाइट पर लाखों लोग एक साथ शॉपिंग करते है।

दोस्तो आज के समय मे इंडिया में सिर्फ दो ई-कॉमर्स वेबसाइट ही सबसे ज्यादा पॉपुलर है, जिनका नाम अमेज़न ओर फ्लिपकार्ट है, दोनों वेबसाइट से ही बहुत ज्यादा ऑनलाइन शॉपिंग की जाती है, वैसे जरूरी नही की आप ई-कॉमर्स वेबसाइट शॉपिंग करने के लिए ही बनाए,

यदि आप ई- कॉमर्स वेबसाइट बनाना चाहते है, तो आप बुक्स, कोर्स, ओर किसी वस्तु की मेम्बरशिप बेचने के लिए भी ई-कॉमर्स वेबसाइट बना सकते है। आइये दोस्तो अब जानते है, की ई-कॉमर्स वेबसाइट कैसे बनाएं।

 

 

E-commerce वेबसाइट कैसे बनाये? (How to make E-commerce website)

 

E-commerce को online व्यापर भी कहा जाता है जिसे एक व्यक्ति चलाता है. E- Commerce दो शब्दों से बना हुआ है E यानि की Electronics और Commerce यानि की व्यापार. जब आप Electronics Medium के जरिये कोई व्यापार करते हैं तब इसे E Commerce कहा जाता है.

E-commerce भी एक व्यापर है जिसके जरिये आप बहुत पैसे कमा सकते हैं. Internet की दुनिया में इसकी लोकप्रियता दिन पर दिन बढती जा रही है. E-commerce website बनाना इतना आसन नहीं है और ये हर किसीके बस के बात नहीं. इसे बनाने के लिए इसका पूरा ज्ञान होना बेहद जरुरी है.

 

E-commerce website को बनाने के लिए आवश्यक सामग्री (Materials needed to create an e-commerce website)

 

आज इस लेख में हम जानेगे की e-commerce website को बनाने के लिए हमें कौन कौन सी चीजों की जरुरत पड़ती है.

 

1. पैसा (Money)

 

कसी भी तरह के व्यापर को शुरू करने के लिए हमें पैसे की सख्त जरुरत होती है. ठीक उसी तरह e-commerce का व्यापर शुरू करने से पेहले आपके पास काफी पैसे मौजूद होने चाहिए क्यूंकि बिना पैसे लगाये कोई व्यापर पूरा हो नहीं सकता. online business शुरू करने के लिए आपको website बनाने के लिए पैसे लगेंगे.

आपका e-commerce में जो प्रोडक्ट्स होंगे उसके लिए भी पैसे लगेंगे. ऐसे ही बहुत सी चीज़े हैं जहाँ आपको धन लगाना पड़ सकता है. इसलिए व्यापर शुरू करने के लिए जो सबसे जरुरी है वो है धन अगर आपके पास काफ़ी धन है जिसके मदद से आप अपने खुद का e-commerce site खोल सकते हैं तो ही उसमे पैसे लगाइए वरना नहीं.

 

2. योजना बनाना (Planning)

 

अपने व्यापर को शुरू करने के लिए योजना बनाने की भी बहुत जरुरत है. बिना योजना के व्यापार में आपको इसका अंदाज़ा नहीं हो पायेगा की आपको आगे क्या करना है,आप धयान भी नहीं लगा पाएंगे और आगे चल कर बहुत सी परेशानियों का सामना भी करना पड़ सकता है.

 

3. Domain का नाम (Domain Name)

 

Internet में e-commerce site शुरू करने के लिए आपको एक domain name चाहिए जैसे www.flipkart.com. ये online की दुनिया में एक पता (address) का काम करता है जिसके जरिये जो खरीददार होते हैं वो आपके website को खोज सकते हैं.

ज्यादातर online व्यापार का domain नाम या तो .com में बंद होता है या फिर .net से बंद होता है. आपका domain name उसी नाम से होना चाहिए जिस नाम से आप अपने e-commerce site का नाम देना चाहते हैं.

 

4. Web Hosting

 

आपके website के लिए आपको web hosting service की जरुरत होती है जिससे की लोग आपके website को internet पर देख पाएंगे.

इस service का काम बस इतना ही है की ये आपके website के data और files को एक अलग से computer में स्टोर करके रखता है.

और जब कोई व्यक्ति internet का इस्तेमाल कर आपके website का domain नाम अपने web browser में लिखेगा तो यही web hosting आपके website के सरे files और data को उसके browser में भेज देगा जिससे की वो व्यक्ति आपके website को आसानी से access कर पायेगा.

अगर आपको Hosting की खरीदारी में 50% Discount Offer चाहिए तब आप ये coupon का इस्तमाल कर सकते हैं जिससे की आपको 50% Discount का फ़ायदा मिलेगा. अगर आप WordPress पे अपना blog सुरु करना चाहते है, तो ये आपके लिए एक अच्छा मौका है.

 

5. Website

 

आपके व्यापर के लिए जो सबसे अहम् है वो है आपका website.अगर आपको इसका पूरा ज्ञान है की website कैसे बनाया जाता है तो आप अपना website बना सकते हैं और अगर आपको इसका ज्ञान नहीं है तो आप अपने website को web designer को पैसे देकर बनवा सकते हैं. ये आपको सोचना है की आपका अपना website कैसा दिखना चाहिए.

और आपका website किस चीज़ के लिए बनाया गया है उसकी विशेषता हमेसा दर्शाना चाहिए जैसे आप एक e-commerce site बना रहे हैं तो उसमे वो सारे प्रोडक्ट्स दिखना चाहिए जो आप बेचना चाहते हैं.

आपके website का design इतना अच्छा होना चाहिए जिससे को लोग आपके website के तरफ आकर्षित हो, इससे आपको खुसी भी मिलेगी और आपको काफी मुनाफा भी होगा.

 

6. Shopping Cart Software

 

आपके e-commerce site का प्रमुख मकसद है सामान आपके customers को बेचना और सामान आपके customers को बेचने के लिए आपको एक shopping cart software की जरुरत पड़ेगी.

ये software आपके खरीदार को मौका देती है की वो आपके website में मौजूद सामान को देख सके, E-commerce वेबसाइट कैसे और जो पसंद आये उन्हें चुन कर खरीद सके.

Shopping cart software आपके customers को अनुमति देती है की वो अपने credit card का इस्तेमाल कर अपने पसंदीदा सामान सुरक्षित रूप से खरीद सकते हैं. ये service आपके credit card का detail और आपके order data को अन्य लोगों की नज़रों से सुरक्षित रखता है.

 

7. Merchant Service Provider

 

एक online business कभी भी अपने website के जरिये cash payment स्वीकार नहीं कर सकता, उसे एक merchant service provider की जरुरत पड़ती है जिसका काम credit और debit card से जुडी चीजों को संभालना है.

ये service बिज़नस, customer और credit card कंपनी के बिच एक संपर्क बना कर रखता है. ये customers से वेतन( payment) की प्रक्रिया कर उनके दिए गए credit card account से पैसे लेता है और merchant के account में भेज देता है.

Merchant service provider को पैसे मिल जाने के बाद वो अपने commission का पैसा काट कर website के मालिक को बाकि पैसे उसके account में भेज देता है. E-commerce वेबसाइट कैसे Merchant service provider e-commerce website के लिए एक अहम् भूमिका निभाता है इसके बिना व्यापारी के पास और कोई राश्ता नहीं रहता है की वो अपने customers से पैसे ले सके.

eCommerce website बनाना कोई मुश्किल काम नहीं अगर आपके पास इससे जुडी पूरी जानकारी और ऊपर बताई गयी सारी चीजें मौजूद हैं तो आप आसानी से अपना website बना सकते हैं और अच्छी आमदनी कमा सकते हैं.

 

 

FAQ:- ई-कॉमर्स वेबसाइट कैसे बनाएं के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल जवाब :-

 

दोस्तो ई-कॉमर्स वेबसाइट कैसे बनाएं से जुड़े हुए, आपके मन मे कई और भी सवाल होंगे, जिनके जवाब आपको नीचे मिल जाएंगे-

वेबसाइट बनाने में कितना खर्चा आता है?

दोस्तो वेबसाइट बनाने में लगभग 5 से 10 हजार का खर्च आता है, लेकिन अगर आप एक ई-कॉमर्स या बिज़नेस वेबसाइट बनाना चाहते तो उसमें 30 से 4प हजार का खर्च आ सकता है, लेकिन गए आप अमेज़न या फ्लिपकार्ट जैसी ई-कॉमर्स वेबसाइट बनाने की सोच रहे तो उसमें 1 से लेकर 2 लाख तक का खर्च आ सकता है।

 

वेबसाइट के लिए क्या आवश्यक है?

एक वेबसाइट बनाने के लिए सबसे ज्यादा आवश्यक डोमेन ओर होस्टिंग होती है।

 

Business website kaise banaye ?

दोस्तो यदि आप बिज़नेस वेबसाइट बनाना चाहते है, तो आप Wix ओर WordPress की मदद से एक प्रॉफेसनल बिज़नेस वेबसाइट बना सकते है।

 

Mobile se website kaise banaye ?

दोस्तो यदि आप मोबाइल से वेबसाइट बनाना चाहते है, तो आप वर्डप्रेस या ब्लॉगर की मदद से मोबाइल से वेबसाइट बना सकते है। इसके लिए आपको थोड़ी बहुत जानकारी लेनी होगी, जिसके बाद आप आसानी से मोबाइल से वेबसाइट बना सकते है।

 

Free me Website Kaise Banaye in Hindi

दोस्तो यदि आपके पास इतने पैसे नही है, की आप पैसा देकर वेबसाइट बनाये तो ऐसे में आप ब्लॉगर की मदद से फ्री में वेबसाइट बना सकते है। यह एक गूगल का ही प्लेटफार्म है, जोकि अपने यूज़र्स को फ्री में वेबसाइट बंनाने के लिए प्रोत्साहित करता है।

 

ई कॉमर्स वेबसाइट कौन सी है?

दोस्तो इंडिया में दो ई-कॉमर्स वेबसाइट सबसे ज्यादा पॉपुलर है, फ्लिपकार्ट एवं अमेजन इन दोनो वेबसाइट की मदद से आप ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते है।

 

भारत में सबसे बड़ी ई कॉमर्स वेबसाइट कौन सी है?

भारत में सबसे बड़ी ई कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट एवं अमेजन है, इन दोनो वेबसाइट की मदद से आप ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते है।

 

ई कॉमर्स साइट कैसे बनाएं?

दोस्तो ई-कॉमर्स वेबसाइट बनाना इतना आसान कार्य नही है, ई-कॉमर्स वेबसाइट बनाने के लिए आपको प्लानिंग बनानी होगी, जिसके बाद अब आपको एक डोमेन और होस्टिंग खरीदनी है, अब आप किसी डेवलपर की मदद से ई-कॉमर्स वेबसाइट बना सकते है।

 

ई कॉमर्स की शुरुआत कब हुई?

ई-कॉमर्स की शुरुआत सबसे पहले 11 अगस्त 1994 को हुई थी,

 

ई कॉमर्स का पूरा नाम क्या है?

दोस्तो ई कॉमर्स का पूरा नाम इलेक्ट्रानिक कॉमर्स होता है, ई कॉमर्स की मदद से आप ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते है।

 

 

Conclusion

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख E-commerce वेबसाइट कैसे बनाये? आवश्यक सामग्री जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.

यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.


hi.wikipedia.org/wiki

E-commerce वेबसाइट कैसे बनाये? आवश्यक सामग्री

 

Leave a Comment