Emoji क्या है और अपनी Emoji कैसे बनाये?

दोस्तों नमस्कार, Emoji क्या है और अपनी Emoji कैसे बनाये? :-Emoji एक इलेक्ट्रॉनिक चित्र का ऐसा समूह है जो कि आपके चेहरे के भाव को एक छोटी सी इमेज द्वारा व्यक्त करता है. वर्तमान में हम दोस्तों और परिवार के संपर्क में रहने के लिए लोकप्रिय सामाजिक नेटवर्क जैसे कि फेसबुक, ट्विटर, स्नेपचैट, इन्स्टाग्राम और व्हाट्सएप का उपयोग ज्यादा करने लगे है. इमोजी इन सभी आधुनिक संचार माध्यम में मौजूद होते है. आजकल इन उपकरणों में भी काफ़ी बदलाव आये है. बहुत सारे ऐसे एप्प मौजूद है, जिनमे स्माइली, दुखी, गुस्से इत्यादि हर तरह की भावना को व्यक्त करने वाले चेहरे के साथ इमेज मौजूद होती है. यह आपकी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए एक शार्टकट तरीका है.

अभी के समय में, digital communication ने हमारे बोलने और लिखने के ढंग को बदल कर रख दिया है, यानि की हम अब केवल कुछ words या sentences की typing तक ही सिमित नहीं रह गए हैं. आप चाहें तो किसी भी social network को open कर अपने कुछ last text messages को check करें, इसमें आप पाएंगे की आपको उन messages में बहुत से smiley faces, hearts, animals, food, और एनी image-based characters देखने को मिल सकते हैं.

जी हाँ दोस्तों इन्हें ही इमोजी कहा जाता है. ये iconic छोटे images पुरे internet में बहुत ही ज्यादा popular हैं. इन Emojis में आपको अलग अलग emotions देखने को मिल सकता है. ये हमारे emotions को बेहतर represent करते हैं.

Emoji क्या है और अपनी Emoji कैसे बनाये?

TEJWIKI.IN

 

Emoji क्या है? (What is Emoji)

 

Emoji दो सब्दों का समाहार है E और Moji. जापानी भाषा में E का मतलब होता है “picture” और Moji का मतलब होता है “character”. इसलिए इसे pictorial message भी कहा जाता है.

ये अभी के ही recent invention है. दुसरे शब्दों में कहें तो इमोजी एक प्रकार का visual representation होता है emotion, object या symbol का. इमोजी को आप modern communication apps जैसे की smartphone की text messaging या social networking apps जैसे Facebook, Instagram, Twitter, और Snapchat में देख सकते हैं.अपने App में अगर आपको Emotions की library को access करना है तब आपको अपने keyboard में smiley face icon को बस tap करना होता है.

इन Libraries में आपके category के हिसाब से emoticons के library को organize किया जाता है. वहीँ iOS में आपके recently used emoticons को पहले display किया जाता है, इसके बाद emotive images, animals/creatures, food, sports/activities, motor vehicles, technology/equipment, hearts/symbols और flags.

ये categorization कुछ users को थोडा परेशान जरुर कर सकती हैं ज्युनकी ये इतना ज्यादा well organized नहीं होता है. इसलिए Apple ने अपने iOS के next versions में users को ये feature प्रदान किया है जिससे वो words को लिखकर emotions activate कर सकते हैं और जिन्हें वो tap कर इस्तमाल कर सकते हैं.

 

Emoji का Meaning क्या है 

 

आखिर इमोजी का मतलब क्या है? जैसे की मैंने पहले भी कहा है की इमोजी एक प्रकार का visual message होता है जिसमें की हमारे emotions को एक pictorial representation दिया जाता है.

बातचीत के दौरान ऐसे बहुत से situations आते हैं जहाँ की users अपने emotions को व्यक्त नहीं कर पाते हैं या यूँ कहे ही उन्हें लिखने के लिए सही शब्द नहीं मिलते हैं तब उन्हें ऐसे ही emojis का ख़ास जरुरत पड़ती है.

इसलिए इन्हें users अपने conversation के दौरान इस्तमाल कर सकते हैं. ये short भी होता है और users का mood भी व्यक्त कर देता है.

 

Emoji का सबसे पहला शुरुवात किसने किया? Emojis के निर्माता कौन हैं?

 

इमोजी को सबसे पहले बनाने वाले हैं Shigetaka Kurita जिन्होंने की सन 1999 में इसे Japanese User Base के लिए ही बनाया था.

दुनिया का सबसे पहला इमोजी बहुत ही simple था — जिसमें केवल 12 pixels by 12 pixels का इस्तमाल हुआ था — और बनाने के लिए Shigetaka Kurita ने manga art और kanji characters से प्रेरणा ली थी.

उस समय Kurita DOCOMO के एक development team में कार्य करते थे, जो की उस समय “i-mode” के लिए कुछ design कर रहा था. यह i=mode एक early mobile internet platform था Japan के main mobile carrier, DOCOMO का.

Kurita उस समय एक बहुत ही attractive interface design करना चाहते थे जिससे की information को एक simple और आकर्षक तोर से convery किया जा सके.

इन्हें भी पढ़ें:-

 

Emoji दिवस (Emoji Day)

इमोजिग्राफी को एक संरचनात्मक व्याकरण की भाषा के रूप में संदर्भित किया जाता है. इमोजिपिडिया एक ऑनलाइन वेबसाइट है जो इमोजी प्रतीकों, उनके डिजाईन को यूनिकोड मानक के रूप में सॉफ्टवेयर में रजिस्टर्ड करता है, जिससे हमारे सामने इमोजी पटल या पेज प्रदर्शित होता है. इमोजिपिडिया के संस्थापक जेरेमी बर्ज ने 2014 में विश्व इमोजी दिवस मनाने का निर्णय लिया, उसके बाद 17 जुलाई विश्व इमोजी दिवस को वैश्विक उत्सव के रूप में मनाया जाने लगा. इससे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर इमोजी का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहन मिला. एप्पल, गूगल और एंड्राइड जैसे ड़ेवेलपर्स ने दुनिया के इमोजी डे पर नई श्रृखला जारी की है, जिसमे लिंग और जातीय विविधता की प्रशंसा की गयी है.

 

EMOJI की EVOLUTION

 

1999: Emoji का जन्म हुआ! इसके original set में icons था weather, traffic, technology, और time का.

2010: Unicode ने officially adopt किया emoji, जिसमें इन्होने बहुत से — cat faces emoting happiness, anger, और tears को शामिल किया.

2015: Emoji में एक diversity update हुआ जिसमें पांच new skin tones और एक set of same-sex couples को include किया गया.

2016: Updates में single dad, pride flag, और weightlifting woman emoji जैसे कई और को भी शामिल किया गया.

2017: फिर नए emoji proposals को suggest किया गया जिसमें characters में information convey किया गया और इसमें कई language और culture को भी शामिल किया गया, जैसे की एक mosquito जो की represent करता है illnesses जैसे की malaria और Zika.

 

Emoji अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सर्वप्रथम  किस company ने launch किया?

 

अंतरास्ट्रीय स्थर में सर्वप्रथम इमोजी को Apple Inc. ने अपने iPhones में इस्तमाल किया. पहले वो इस feature को केवल japanese customers को आकर्षित करने के लिए शामिल किया था, लेकिन सभी users को इस feature के विषय में पता चल गया और लोगों ने इसे ज्यादा पसंद भी किया. इसलिय बाध्य होकर company को इसे officially declare करना पड़ा.

 

Emoji कैसे बनाये? (How to make emoji)

 

बहुत से लोग अपने लिए इमोजी बनाना चाहते हैं. और ये बिलकुल ही possible भी है. Android और iOS Platforms में ऐसे बहुत से Apps हैं जिनके मदद से आप अपने लिए इमोजी बना सकते हैं और किसी Emoji को personalized भी कर सकते हैं.

एक ऐसा ही Free App है Makemoji जो की दोनों Android और iOS platform में मेह्जुद है. Emoji क्या है ये बिलकुल ही Free है, और इसके मदद से आप Emoji दुसरे दोस्तों के साथ share भी कर सकते हैं. इसके अलावा Makemoji में करीब 1000 से भी ज्यादा pre-made इमोजी मेह्जुद हैं.

 

Emoji के प्रकार (Types of Emoji)

 

अपने बहुत से प्रकार के होते है और अपने Facebook, Instagram और WhatsApp पर use किया होगा और iPhone iOS 11 में animated emoji मिलता है. लेकिन जो मुख्य 8 प्रकार के है और इन्ही के बारे में ज्यादा जानकारी मिलेगा आपको इंटरनेट से.

  1. 😃 Smileys & People – Smiley, people, families, hand gestures, clothes and accessories के बहुत से इमोजी मिलेंगे.
  2. 🐻 Animals & Nature – Animal, Nature और Weather से related सभी इमोजी यहाँ से मिलेंगे.
  3. 🍔 Food & Drink – Fruit, vegetables, meals, beverages और utensils जैसे चीज़ो का इमोजी चाहिए तो ये category आपके लिए सही है.
  4. ⚽ Activity – किसी भी activity से related इमोजी के लिए जैसे की sports, Music, Dancing से जुड़े सभी इमोजी यहाँ पर मिल जाते है.
  5. 🌇 Travel & Places – Scenes, locations, buildings, और transport से जुड़े सारे इमोजी यहाँ पर मिलते है.
  6. 💡 Objects – Household items, celebrations, stationery और miscellaneous objects emoji यहाँ से मिलेंगे
  7. 🔣 Symbols – Heart emojis, clocks, arrows, signs और shapes के इमोजी इस category में आते है.
  8. 🎌 Flags – अलग-अलग देश के Flag आपको इस category में मिलेंगे.

ये भले ही आपको limited 8 category दिख रहे है लेकिन इन सभी अलग-अलग सैकड़ो इमोजी है हर एक छोटे से छोटे emotion और information से जुड़े इमोजी आपको मिल जायेंगे.

Memes meaning और उसके popularity के बारे में आप सभी जानते है और आज के समय social media influencer बनने में memes का बहुत बड़ा योगदान है. इसी तरह message को कम से कम शब्दों में समझने के लिए और text message को सजाने के लिए emoji symbols का बहुत बड़ा योगदान है. आज के समय में ये कुछ emoji सबसे ज्यादा पॉपुलर है.

  • ❤ Red Heart
  • 😂 Face With Tears of Joy
  • 🥺 Pleading Face
  • 🔥 Fire
  • 😍 Smiling Face With Heart-Eyes
  • 😊 Smiling Face With Smiling Eyes
  • 🥰 Smiling Face With Hearts
  • 👍 Thumbs Up
  • 🤔 Thinking Face

Emoji का उपयोग (Emoji Uses in hindi)

 

इमोजी का उपयोग अनौपचारिक बातचीत तक सीमित बेहतर होता है, इसका व्यापारिक बातचीत में इस्तेमाल कम होना चाहिए. विभिन्न अर्थों के लिए अलग अलग इमोजी का प्रयोग होता है जिनमे से कुछ को हमने नीचे चित्र सहित प्रदर्शित किया है –

  • हँसते-हँसते आँखों में आंसू : सबसे ज्यादा हँसते हुए और हँसते-हँसते आँखों में आंसू आ जाने वाली इमोजी का उपयोग लोगों द्वारा किया जाता है. इस इमोजी को देखकर लोग इसे दुःख के आंसू के रूप में भी समझ लेते है जो गलत है. यह हँसी या खुशी के आंसू रोते हुए भावना को व्यक्त करने वाला इमोजी है. यह इमोजी 2015 के लिए सभी इमोजिपीडिया पर सबसे लोकप्रिय 10 इमोजियों में से एक रहा है.     

                

  • दिल की आँखों के साथ मुस्कुराते हुए चेहरा  : लोकप्रिय इमोजी में से एक है दिल की आँखों के साथ मुस्कुराते हुए चेहरा. इस इमोजी को आमतौर पर लोग प्रेम की अभिव्यक्ति के लिए इस्तेमाल करते है. उदाहरण के लिए- मै आपको प्यार करता हूँ या मुझे यह पसंद है. दिल की आँखों वाली इमोजी को 2010 में यूनिकोड 6.0 के भाग के रूप में दिल की आकार की आँखों के साथ मुस्कुराते हुए नाम के तहत अनुमोदित किया गया और 2015 में एमोजी 1.0 में जोड़ा गया.   
  • मुस्कुराते हुए आँखों के साथ और गुलाबी गालों के साथ मुस्कुराता हुआ चेहरा : मुकुराते हुए आँखों एवं गुलाबी गालों के साथ बनाया गया चेहरा ख़ुशी का सही अर्थ दिखाता है. यह इमोजी अन्य ख़ुशी को प्रदर्शित करने वाली भावनाओं से अलग होती है. इस इमोजी के माध्यम से यह प्रदर्शित किया जाता है, कि वह व्यक्ति आपका कितना अच्छा दोस्त है और लगातार आपके संपर्क में है.   

                               

  • गहरे विचारों को प्रदर्शित करता हुआ इमोजी: दिखाए गये चित्र के अनुसार एक ऊंगली और अंगूठे से चेहरे पर होंठ के नीचे रखा हुआ हाथ, गहरे विचारों को इंगित करता दिखाया गया है. इस चित्र या इमोजी से गहरे विचारों की भावना अभिव्यक्त होती है. 
  • एक चेहरा जो चुंबन को उड़ा रहा है: यह एक आंख बंद और दूसरा खुला होने के साथ चुंबन को छोड़ते हुए दिखता है आधिकारिक तौर पर यह फेस थ्रोइंग किस कहा जाता है. यह भी प्यार को प्रदर्शित करने वाली भावना वाला इमोजी है.  
  • रोलिंग आँखों के साथ चेहरा: एक चेहरा जिसमें आँखों को घुमाते हुए और चेहरे पर ऊपर चमक को दिखता हुआ, इमोजी का उपयोग व्यक्ति या विषय के बारे में घृणा या ऊब को प्रदर्शित करने के लिए किया जाता है.

इसी तरह की बहुत सारी इमोजी का इस्तेमाल भावनाओं, गतिविधियों इत्यादि को अभिव्यक्त करने के लिए किया जाता है. नीचे दी गई लिंक पर जाकर आप विभिन्न प्रकार की इमोजी इमेज और उसके नाम के बारे में जान सकते हैं.

http://www.iemoji.com/meanings-gallery/smileys-people

 

Emoji Vs Emoticons? Emoji और Emoticons में अंतर 

 

Emoticons का Full Form है Emotional Icons. ये उन Icons को कहा जाता है जिसमें की punctuation marks, letters, और numbers का इस्तमाल होता है Emoji क्या है pictorial icons बनाने के लिए जो की generally एक emotion या sentiment को display करता है.

Emoji का Full Form होता है E + Moji. E का अर्थ होता है Picture (चित्र) और Moji का अर्थ होता है character. इनकी परिभाषा जापानी में इसीप्रकार होती है. आपने Andorid और iOS फ़ोन में इमोजी देखे होंगे : yellow (पीले) cartoony faces होते हैं जिनमें की अलग अलग expressions होते हैं.

इसलिए अगर आपके सामने कोई ऐसा smiley face आया जिसमें की कोई character हो जिन्हें आप computer keyboard में देखे हैं, तब जान लीजिये की वो Smiley Face एक emoticon है. वहीँ अगर कोई छोटा cartoon figure किसी भी punctuation, numbers, और letters से मुक्त हो, तो जान लीजिये की वो एक इमोजी है.

 

Emoji का भविष्य क्या है?(What is the future of emoji)

 

ये बात तो पक्की है की इमोजी आने वाले समय में बहुत समय तक Smartphones में रहने वाला है और साथ में ये और भी ज्यादा powerful बनने वाला है. Apple ने भी इसपर ज्यादा emphasis दी है जो की आने वाले iOS Operating System में एक बड़े धरण की update लाने वाली हैं.

Unicode Consortium ने recently introduce किया है Unicode 9 standard, जिसमें इन्होने add किया है करीब 72 इमोजी characters, जिससे total में अब करीब 128,172 से भी ज्यादा Emojis हैं. बहुत से Brands जैसे की Pepsi-Cola ने भी recently उनकी एक set of emojis को launch किया है.

 

Emoji बना लाइफ में अहम हिस्सा

 

इमोजी अब हमारी जिंदगी का एक ऐसा माध्यम है जिसके जरिए हम अपनी भावनाओं का इजहार एक सेकेंड्स के अंदर कर सकते हैं।  इमोजी लोगों के बीच बहुत ज्यादा पॉपुलर है तो चलिए जानते है कुछ ट्रेंडिंग इमोजी के सही नाम।

 

Emoji को कैसे पहचाने? (How to recognize emoji)

Emoji क्या है और अपनी Emoji कैसे बनाये?
TEJWIKI.IN

Emoji जापानी भाषा के दो शब्दों से मिलकर बना होता है; E का मतलब है “Picture” तथा Moji का मतलब है “Character” होता है। इसीलिए इसे Pictorial Message कहा जाता है। Emoji आपके Text Message में इमोशंस फिट करता हुआ एक Visual Representation है।

Conclusion

 

तो दोस्तों आपको मेरी यह लेख Emoji क्या है और अपनी Emoji कैसे बनाये? जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे. यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीच comments लिख सकते हैं.

यदि आपको यह लेख Emoji क्या है और अपनी Emoji कैसे बनाये?  पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

 

Leave a Comment