Google से पैसे कैसे कमाये ( Google Se Paise Kaise Kamaye )

नमस्कार दोस्तो, स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग के अंदर और आज के Google से पैसे कैसे कमाये ( Google Se Paise Kaise Kamaye ) इस आर्टिक्ल में हम आपके साथ इसके बारे में जानकारी शेयर करने वाले है। आप भी चाहते है की आप दुनियाँ की सबसे बड़ी कंपनी गूगल के लिए काम करें और उससे पैसे कमाएं तो यह आर्टिक्ल आपकी पूरी मदद करेगा। 

आज विश्व में काफी लोग गूगल से पैसे कमा रहे हैं वो भी लाखों और करोड़ों| आज विश्व की बहुत बड़ी बड़ी कम्पनी गूगल से पैसे कमाती हैं और काफी लोग घर बैठे ही काफी अच्छे पैसे कमा रहे हैं।

Google से पैसे कैसे कमाये ( Google Se Paise Kaise Kamaye )
TEJWIKI.IN

Google से पैसे कैसे कमाये

Google से पैसे कमाने के लिए आपको Google AdSense पर apply करना होगा। लेकिन आप Directly AdSense पर Apply नही कर सकते।

इसके लिए आपके पास Blog या Website, YouTube Channel नही तो Mobile app होनी चाइये। चलिए नीचे details में जानते है कि इन्हें बनाकर Google से पैसे कैसे कमाये ।

Blogging Start करके गूगल से पैसे कमाये

जैसे कि आप जानते ही होंगे की Google के बहुत से service है जिसपर एक है “Blogger (blogspot)”

इस service पर आप अपनी खुद की एक free blog बना कर Blogging Start कर सकते हो। और अपनी ब्लॉग के जरिये पैसे भी कमा सकते हो।

Blogger पर Blog बनाने के लिए आपको ज्यादा कुछ नही Internet, Gmail id, और एक PC या फिर Mobile की जरूरत होगी। अगर आपके पास ये शभी चीज़े है तो आप बहुत ही आसानी से google से पैसे कमा सकते हो। Blogger पर blog बनाने के लिए आप इस Steps By Steps Guide Post को follow करे। अब blog बनाने के बाद उसे बढ़िया से design करे फिर अपनी blogspot blog को SEO Friendly बनाये। Next आप Blogging Start करने के लिए एक topic select करे। और उसपर कुछ high quality post published करे।

फिर जब आपकी blog पर कुछ traffic आने लगे तो आप अपनी Hindi Blog से घर बैठे लाखो पैसे कमा सकते हो।

Traffic आने के बाद आप Google AdSense पर Apply करे। और एक New Hindi Blog को adsense पर easily approved भी मिल जाती है।

फिर adsense के ads बनाना और उन्हें अपनी ब्लॉग और blog post पर लगाना बहुत ही आसान है। और आजकल ads बनाने की कोई भी जरूरत नही आप Google Auto Ads use कर सकते हो।

लेकिन शिर्फ़ blog पर ads लगाने से आपको पैसे नही मिलेंगे उनपर View और Click के पैसे मिलते है। So सबसे पहले आप अपनी blog पर traffic बढ़ाये। तभी आप Google AdSense से ज्यादा पैसा कमा सकेंगे।

और Google AdSense के पैसे आपको $100 होने के बाद आपकी बैंक account पर मिल जाती है।

इन्हें भी पढ़ें:-

YouTube Channel बनाकर Google से पैसे कमाये

YouTube पर video तो आप देखते होंगे? इसपर आपको हर तरह की videos देखने को मिलती है। अगर आप भी गूगल से पैसे कमाना चाहते है तो आप एक YouTube channel बनाकर उसपर video upload करे।

Video आप किसी भी Topic पर बना सकते है. फिर कुछ videos share करने के बाद जब आपकी ब्लॉग 1 yr old, 1000+ Subscribers, और watch time 4000 hours होगी तब आप अपनी videos पर ads लगा कर पैसे कमा सकते है।

और YouTube पर channel बनाने के लिए आपको बस एक Gmail Account की जरूरत होगी। Channel create करने के बाद सबसे पहले आप अपनी Chanel को बढ़िया से design जैसे, profile pic, Cover pic, About, etc Fill करे।

फिर उसपर कुछ own created और high quality के videos share करे। फिर जैसे ही आपकी channel adsense लगाने के काबिल होगी अपनी Chanel को Google AdSense के साथ monetize करे।

Next आपकी videos पर Google AdSense के ads show होंगे जिससे आपको पैसे मिलेंगे।

और जब तक आप अपनी channel पर adsense के ads नही लगाते तब तक आप Affiliate Marketing, Own product Sell, Paid Promotion Etc के जरिये अपनी YouTube channel से पैसे कमा सकते हो।

Google सर्वेक्षण के साथ पैसे कमाये

आप अपने विचारों को साझा करके और सर्वेक्षणों का जवाब देकर कमा पैसे सकते हैं। Google इसके लिए भुगतान करता है।आप प्रत्येक सर्वेक्षण के लिए Google Play क्रेडिट के रूप में $ 1 कमाएंगे, जिसमें आप भाग लेते हैं।  सर्वेक्षण के विषय किसी उत्पाद, होटल, यात्रा स्थल, भोजन या किसी भी चीज़ के बारे में हो सकते हैं।

आपके लिए हर बार एक सर्वेक्षण उपलब्ध है, आपको उनके ऐप के माध्यम से सूचित किया जाएगा। आप Google Play Store से कुछ भी खरीदने के लिए अर्जित क्रेडिट का उपयोग कर सकते हैं।

यद्यपि सर्वेक्षण से होने वाली कमाई आपके लिए पर्याप्त नहीं हो सकती है, लेकिन यह आपको वहां से किसी भी ऐप, गेम या फिल्मों को खरीदने में मदद करेगी। सर्वेक्षणों में हिस्सा लेने के लिए निम्न लिंक से Google ओपिनियन रिवार्ड्स ऐप  डाउनलोड करें:

Mobile के जरिये Google से पैसे कमाये

Mobile से पैसे कमाने के apps आपको play store पर मिल जाएगी। और play store भी एक google की ही product है।

इसपर ऐसे बहुत से Apps है जो आपको simple task complete, Survey complete, play, Watch videos, Refer etc करने के लिए पैसे देते है।

ये कुछ Play Store से पैसे कमाने वाले Apps

  • Earn Money
  • Google Pay
  • PhonPe
  • payTm
  • MintCoins
  • Champ Cash
  • IPoll

इनके अलावा Google की खुद  की Google Opinion Reward apps से भी आप पैसे कमा सकते हो। और google की कोई product buy कर सकते है।

इसे google survey team ने बनाई है। इसपर आप कुछ simple survey complete करके अपनी mobile से पैसे कमा सकते हो।

Per survey complete करने के आपको 70+ rupees तक मिल सकती है। और Google Opinion Reward apps को करीब 10M+ लोगो ने download किया है।

Google पे का उपयोग करके पैसा कमाये

Google से पैसे कैसे कमाये ( Google Se Paise Kaise Kamaye )
TEJWIKI.IN

Google पे, पेपाल जैसी पेमेंट हैंडलिंग सेवा है। आप इसे अपने भुगतान प्रसंस्करण प्रणाली के रूप में अपने ग्राहकों से खरीद के लिए उपयोग कर सकते हैं। जैसा कि Google एक बड़ा ब्रांड है, लोग Google पर भरोसा करते हैं।

इसलिए, वे बिना किसी हिचकिचाहट के आपकी वेबसाइट पर लेनदेन करेंगे यदि आप उन्हें दिखाते हैं कि लेनदेन Google पे द्वारा संभाला जाता है।

यदि आप अपने उत्पादों या सेवाओं को अपनी वेबसाइट पर ऑनलाइन बेचना चाहते हैं तो इसका उपयोग करें।

Google Play Store से पैसे कमाये

Google Play Store आज सबसे लोकप्रिय एंड्राइड ऐप स्टोर है। यदि आप एक Android उपयोगकर्ता है, तो संभावना है कि आपने Play Store से काफी ऐप्स डाउनलोड किए होंगे। आपको बता दें कि, Google Play Store के माध्यम से पैसे कमाने का एक आसान तरीका है। अगर आप एक Programmer या ऐप डेवलपर है तो आपके लिए यह तरीका सबसे बेस्ट है। आप अपना खुद का एक Android App बनाकर बहुत सारे पैसे कमा सकते हो।

आपको बस एक अच्छा सा Android App बनाना है और उसे Google Play Store पर पब्लिश करना है। जितने भी लोग आपके App को सर्च करके डाउनलोड करेंगे आपको उतना ही Payment Google से मिलेगा। इस तरह आप App Development करके भी Google से पैसा कमा सकते है।

Google Opinion Rewards से पैसे कमाये

यह ऐप Google द्वारा उपयोगकर्ताओं को विभिन्न प्रोडक्ट और Surveys पर प्रतिक्रिया देने के लिए एक प्रोत्साहन के रूप में बनाया गया था। जबकि आप इस ऐप का उपयोग करके बहुत अधिक पैसा नहीं कमा सकते है, यह थोड़ा बहुत पैसे कमाने और अपने खाली समय का उपयोग करने का एक अच्छा तरीका है। इसमें आप जितने ज्यादा सर्वे करेंगे, उतने ज्यादा पैसे कमा पाएंगे।

प्रति सर्वेक्षण राशि 5 रुपये से 20 रुपये तक होगी और आप एक दिन में कितने सर्वेक्षण कर सकते है इसकी कोई सीमा नहीं है। हालाँकि जब आप इस App को Play Store से डाउनलोड करके इसमें अपने Email ID से Sign Up करते है तो सबसे पहले आपको इसमें पहले सर्वेक्षण को पूरा करना होगा उसके बाद ही आपको अगला Survey मिलेगा।

Google के Task Mate App से पैसे कमाये

Task Mate App से पैसे कमाये के लिए आपको मेरे दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
  1. प्ले स्टोर पर जाएं और Task Mate टाइप करें …
  2. Install पर क्लिक करें …
  3. Open पर क्लिक करें …
  4. Get Started पर क्लिक करें …
  5. अपनी भाषा चुने …
  6. Invitation Code डालें …
  7. Task Mate App का इंटरफेस देखिये …
  8. Start Earning पर क्लिक करें

Google AdWords se Paise kaise kamaye?

Google से पैसे कैसे कमाये ( Google Se Paise Kaise Kamaye )
TEJWIKI.IN

1. सबसे पहले आप Google Adwords की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए।

2. यहाँ आप अपना Free में acount create करें।

3. आप उन keywords को find करे। जिनके उपर आप अपने product को sell करने के लिए विज्ञापन चलना चाहते है।

4. अब Google Adwords की मदद से Ads Run करें।

इस तरह आप बहुत ही आसानी से गूगल एडवर्ड की मदद से अपने online product को sell करके google से पैसे कमा सकते है।

तो ये थे गूगल से लाखों रूपये महीने कमाने का तरीका. लेकिन इनके अलावा भी आप गूगल से पैसे कमाकर अपनी pocket money generate कर सकते है।

इन्हें भी पढ़ें:-

Conclusion

तो दोस्तों आपको मेरी यह लेख Google से पैसे कैसे कमाये जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे. यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीच comments लिख सकते हैं.

यदि आपको यह लेख Google से पैसे कैसे कमाये पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.


www.google.com

Google से पैसे कैसे कमाये ( Google Se Paise Kaise Kamaye )

 

 Join our Facebook Group

     Join Whatsapp Group

Leave a Comment