English Grammar सीखने के लिए Best Apps कौन से हैं? जाने

दोस्तों English Grammar सीखने के लिए Best Apps कौन से हैं? जाने :- 9 Best Apps for Learning English Grammar – Professional life हो या Personal life हो इंग्लिश बोलने की जरूरत हर जगह पड़ती है. English Speaking के लिए आपकी English grammar अच्छी होना जरूरी है क्योंकि Grammar आपको एक आइडिया देती है कि आपको इंग्लिश को किस तरह से बोलना है. English Grammar सीखने के लिए मार्केट में कई तरह की किताबें उपलब्ध हैं लेकिन आज के समय में लोग किताबों से ज्यादा एप का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं. ऐसे में हम आपको कुछ Best English Grammar app के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको English grammar सीखने में मदद करेंगे.

English Grammar सीखने के लिए Best Apps कौन से हैं? जाने
TEJWIKI.IN

 

1) English Grammar

 

इंग्लिश बोलने के लिए आपको इंग्लिश ग्रामर आनी चाहिए लेकिन अगर आपको थोड़ी बहुत ग्रामर पहले से आती है जो आपने स्कूल से सीखी है तो आपको ग्रामर टेस्ट देने की जरूरत पड़ती है जिसके माध्यम से आपको ये पता चल सके कि ग्रामर में आप कहाँ गलती कर रहे हैं तो आपकी इस जरूरत को English Grammar नाम का एप पूरी कर सकता है. इस एप में हर टॉपिक के लिए अलग-अलग तरह के टेस्ट दिये हुए हैं जिन्हें देकर आप ये चेक कर सकते हैं कि आप कहाँ गलती कर रहे हैं. ये एप 17 एमबी की है और इसे अभी तक 10 लाख से भी ज्यादा बार play store से डाउनलोड किया जा चुका है. अगर आप इसे डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दी गई लिंक से कर सकते हैं.

 

 

2) English Grammar Book

 

अगर आप शुरू से इंग्लिश ग्रामर सीखना चाहते हैं तो आपके लिए English Grammar Book एप काफी अच्छा है. इसके नाम में Book है इसका मतलब ये नहीं है कि ये कोई किताब है. बल्कि ये इंग्लिश सीखने का काफी अच्छा एप है. इसमें इंग्लिश ग्रामर सीखने के दो तरीके हैं. आप टॉपिक के अनुसार एक-एक करके लेवल को पार कर सकते हैं या फिर मिक्स टॉपिक लेकर उनके लेवल पार कर सकते हैं. हर टॉपिक के लिए यहाँ कई सारे टेस्ट दिये गए हैं जिन्हें पार करने के बाद आप अगले लेवल पर जा पाते हैं. इस पर इंग्लिश ग्रामर सीखना किसी गेम को खेलने जैसा है. इस एप में कई सारे examples और Funny Quizzes भी हैं. ये एप लगभग 8 एमबी की है और इसे प्ले स्टोर पर 10 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है. अगर आप इसे डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दी गई लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं.

 

3) English Grammar Test

 

अगर आप इंग्लिश ग्रामर सीखने के लिए सिर्फ टेस्ट देना चाहते हैं तो ये एप आपकी काफी मदद कर सकता है. इस एप में इंग्लिश ग्रामर के 26 टोपिक्स को कवर किया गया है जिसके लिए इसमें 60 टेस्ट दिये गए हैं. इसके अलावा इसमे 1200 english exercise है. इसमें हर दिन के लिए कुछ टेस्ट निर्धारित किए गए हैं. हर प्रश्न के साथ में उसका explanation होता है. आपके डेली स्कोर के लिए एनालेटिक होता है जिसमें आप अपना स्कोर एनालिसिस कर सकते हैं. इसके अलावा आप यहाँ एक्सपर्ट के साथ चैट भी कर सकते हैं. इस एप को अभी तक 50 लाख बार प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा चुका है. अगर आप इसे डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं.

 

4) English Grammar Learning Free offline grammar book

 

अगर आपको इंग्लिश ग्रामर के बारे में थोड़ी बहुत नॉलेज भी नहीं है तो ये एप आपके काफी काम आ सकता है. इस एप पर आप बिलकुल बेसिक लेवल पर इंग्लिश ग्रामर सीख सकते हैं. इसमें हर टॉपिक को कवर किया गया है और उसे बहुत अच्छे से समझाया गया है. एक बार आप इसे समझ लेते हैं तो फिर आप उस टॉपिक के लिए टेस्ट दे सकते हैं और ये चेक कर सकते हैं कि आप उस टॉपिक को अच्छे से सीखे हैं या नहीं. इसमें ग्रामर के 21 टॉपिक को कवर किया गया है. इनके साथ ही इसमें हर टॉपिक के लिए प्रोपर लेसन दिये हैं, उन्हें प्रैक्टिस करने के लिए सेशन दिये हैं, इसके बाद आप फ्री में टेस्ट भी दे सकते हैं. इस एप पर आप टॉपिक वाइज़ टेस्ट दे सकते हैं और अपनी स्टडी के लिए प्लान बना सकते हैं. इस एप को लोगों ने काफी सराहा है. इस एप का साइज लगभग 6 एमबी का है और इसे अभी तक 10 लाख से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है. अगर आप इसे डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक करके कर सकते हैं.

 

5) Learn English Grammar

 

इंग्लिश ग्रामर को याद करने में कई लोगों को दिक्कत होती है. अगर आपको भी यही दिक्कत है तो आप इस एप को डाउनलोड कर सकते हैं. इस एप का सबसे बड़ा फायदा ये है कि आपको इस एप पर पिक्चर के जरिये ग्रामर समझाई जाती है जिसकी वजह से आप बहुत अच्छे से ग्रामर को समझ पाते हैं और याद रख पाते हैं. इस एप में सभी ग्रामर टॉपिक को कवर किया गया है. इसमें 2000 से भी ज्यादा इंग्लिश एक्सर्साइज़ दी गई है. हर यूनिट के लिए 20 टेस्ट दिये गए हैं. सबसे बड़ी बात कि इस एप को चलाने के लिए आपको इन्टरनेट की जरूरत नहीं पड़ेगी. इस एप का साइज 36 एमबी है और इसे अभी तक 10 लाख लोगों ने डाउनलोड किया है. अगर आप इसे डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके कर सकते हैं.

 

6) English Grammar Exercises with answers free lesson

 

इंग्लिश ग्रामर सीखने के लिए ये भी कमाल का एप है. इस पर 120 से भी ज्यादा ग्रामर टॉपिक को कवर किया गया है. इसमें कई सारे लेवल दिये हुए हैं जिन्हें आप अपने अनुसार चुनकर इंग्लिश ग्रामर सीख सकते हैं. इस पूरी एप में 10 हजार से भी ज्यादा प्रश्न हैं और कई सारे टेस्ट हैं. अगर आप इसे डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक करके कर सकते हैं.

 

7) English Grammar Handbook

 

अगर आप इंग्लिश ग्रामर को बहुत बारीकी से समझना चाहते हैं तो आप इस एप को इन्स्टाल कर सकते हैं. इस एप में आपको हर टॉपिक बारीकी से समझाया जाएगा जिससे आपकी इंग्लिश ग्रामर के प्रति अण्डरस्टैंडिंग बढ़ेगी और आप बहुत अच्छे से इंग्लिश बोल पाओगे. इसमें हर टॉपिक के लिए टेस्ट दिये हैं जिनमें टाइमर चलता है. यानि आपको निश्चित समय में ही उस सवाल का जवाब देना है जो आपसे पूछा जा रहा है. इस एप पर आप आपकी रीडिंग स्किल अच्छी कर सकते हैं साथ ही आप Vocabulary को भी अच्छा कर सकते हैं. इस एप को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक करें.

 

8) English Grammar book free

 

अगर आप Tense सीखने को लेकर टेंशन में है तो ये एप आपकी काफी मदद कर सकता है. इस एप पर टेन्स के काफी सारे टेस्ट हैं जिन्हें पार करने के बाद आप टेन्स में मास्टर बन सकते हैं. टेन्स के अलावा भी ग्रामर के कई टॉपिक इस एप पर कवर किए गए हैं. अगर आप ग्रामर के सभी टॉपिक अच्छे से पढ़ लेते हैं तो आप इस पर Random Test भी दे सकते हैं जिसमें किसी भी टॉपिक से प्रश्न आ सकता है. अगर आप इस एप को डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक करें.

 

9) English Grammar in hindi

 

ऊपर बताई गई सभी एप इंग्लिश भाषा में ही है. अगर आपको इंग्लिश ग्रामर को इंग्लिश में सीखने में दिक्कत होती है तो ये एप आपके काफी काम का है. इसमें हिन्दी और इंग्लिश दोनों भाषाओं का प्रयोग किया गया है ताकि आप इंग्लिश ग्रामर को अच्छे से समझ पाये. इसमें इंग्लिश ग्रामर के बेसिक कान्सैप्ट को इंग्लिश और हिन्दी में समझाया गया है. ये इस एप की सबसे अच्छी बात है. लेकिन इस एप पर अभी तक ग्रामर की जांच करने के लिए किसी टेस्ट को नहीं डाला गया है. अगर आप इसे डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं.

इंग्लिश ग्रामर सीखने के लिए ये टॉप 10 बेस्ट एप थे जिन्हें आप इंग्लिश ग्रामर सीखने के लिए अपने फोन में इन्स्टाल कर सकते हैं और फ्री में उपयोग कर सकते हैं. इंग्लिश ग्रामर सीखने के लिए और उसे याद रखने के लिए आपको उसका प्रयोग अपने दैनिक जीवन में भी करना होगा. इसलिए यदि आप इसे सीख रहे हैं और  टेस्ट दे रहे हैं तो आपको अपने दैनिक जीवन में इंग्लिश बोलना शुरू करना चाहिए.

 

इन्हे भी जरूर पढ़े 

 

Conclusion

 

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख Push Notification क्या होता है? Push Notification से लाभ  जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.
यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

Leave a Comment