Push Notification क्या होता है? Push Notification से लाभ 

दोस्तों Push Notification क्या होता है? Push Notification से लाभ :- आपने स्मार्टफोन पर देखा होगा कि थोड़ी-थोड़ी देर में किसी न किसी वेबसाइट से आपके फोन पर नोटिफिकेशन आता रहता है. काफी लोग इससे परेशान हो जाते हैं तो काफी लोग इससे मदद पाते हैं. आपकी फोन पर जो बार-बार नोटिफिकेशन आते हैं उन्हें Push Notification कहा जाता है. ये Notification यूजर्स और ब्लॉगर्स दोनों के लिए फायदेमंद होते हैं. ब्लॉगर्स इससे अपनी जानकारी यूजर्स तक पहुंचा सकते हैं और यूजर्स नोटिफिकेशन के जरिए अपडेट रह सकते हैं. आप एक ब्लॉगर हैं तो ये आपके लिए काफी ज्यादा फायदेमंद साबित होता है.

 

Push Notification क्या होता है? Push Notification से लाभ 
TEJWIKI.IN

 

Push Notification क्या होता है?

 

Push Notification के लिए बेस्ट प्लेटफॉर्म जानने से पहले हम ये जान लेते हैं कि Push Notification क्या होता है?

आपके फोन पर और आपके कंप्यूटर पर रोजाना ढेरों Notification आते हैं. कुछ नोटिफिकेशन किसी एप के द्वारा भेजे जाते हैं जिन्हें आप इस्तेमाल करते हैं तो कुछ नोटिफिकेशन वो होते हैं जो किसी वेबसाइट के जरिए भेजे जाते हैं. जैसे आप किसी न्यूज वेब साइट को पसंद करते हैं तो उसके नोटिफिकेशन आपके फोन पर दिनभर आते रहते हैं.

किसी वेबसाइट के द्वारा भेजे गए नोटिफिकेशन को ही पुश नोटिफिकेशन कहते हैं. इनका उपयोग आमतौर पर ब्लॉग और News website में ज्यादा किया जाता है क्योंकि यूजर्स हमेशा अपडेट रहना चाहता है और नोटिफिकेशन की मदद से सीधे यूजर्स तक ब्लॉगर अपने कंटेन्ट, आर्टिकल और न्यूज को भेज सकता है. वहीं यूजर्स भी सीधे तौर पर बिना कुछ किए अपडेट पाते रहते हैं.

 

Push Notification से लाभ 

 

पुश नोटिफिकेशन का एक यूजर के लिए यही फायदा है कि वो हमेशा बिना साइट पर जाए अपडेट रह सकता है कि आज के दिन कौन सी बड़ी खबर है या फिर कौन सा नया ऑफर है.

Push Notification का सबसे बड़ा फायदा मिलता है ब्लॉगर को जो किसी वेबसाइट को चलाते हैं. पुश नोटिफिकेशन भेजने से ब्लॉगर को बिना कुछ किए ही उनके कंटेन्ट पर व्यू देखने को मिलते हैं. इससे साइट का ट्रैफिक बढ़ता है और साइट को यूजर मिल जाते हैं.

अगर कोई ब्लॉगर अपनी साइट पर Google Adsense का इस्तेमाल करता है तो उसे इस ट्रैफिक के बदले कमाई करने का मौका मिलता है. क्योंकि आपकी साइट पर जितना ज्यादा ट्रैफिक होगा आपको एडसेंस रिवेन्यू उतना ही ज्यादा होगा. इसलिए अधिकतर ब्लॉगर पुश नोटिफिकेशन का उपयोग अपनी साइट के लिए करते हैं.

दूसरी तरफ ये जिस पुश नोटिफिकेशन प्लेटफॉर्म का उपयोग पुश नोटिफिकेशन भेजने के लिए करते हैं वो प्लेटफॉर्म भी इन्हें एक लिमिट पूरी करने के बाद कंटेन्ट पर आए व्यू के आधार पर Monetize कर देता है. मतलब कोई यूजर यदि नोटिफिकेशन पर क्लिक करके आपकी साइट पर आया तो उसके बदले भी आपको पैसा मिलेगा.

 

 

Push Notification on कैसे होता है?

 

आप एक नॉर्मल यूजर हैं जो रोजाना खबरे पढ़ना पसंद करते हैं, सूचनाओं से अपडेट रहना पसंद करते हैं तो आप Push Notification ऑन करके अपने स्मार्टफोन पर नोटिफिकेशन पा सकते हैं.

इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना होता है. जब भी आप उस वेबसाइट पर विजिट करते हैं तो आपके सामने अचानक से एक popup खुलता है जिसमें आप से पूछा जाता है कि आप इसी तरह की और खबरे या अपडेट पाना चाहते हैं तो Allow पर क्लिक करें. आप सिर्फ Allow पर क्लिक करके Push Notification को ऑन कर सकते हैं.

वहीं अगर किसी ब्लॉगर की बात करें तो उन्हें इसे अपनी वेब साइट में लगाने के लिए प्लगइन का इस्तेमाल करना पड़ता है. आप WordPress के Plugin सेक्शन में जाकर इसे activate कर सकते हैं.

 

Best Push Notification Platform

 

Push Notification Platform किसी भी ब्लॉगर या न्यूज वेबसाइट के लिए वरदान की तरह है. जब भी कोई यूजर आपकी साइट पर आता है और पुश नोटिफिकेशन को सबस्क्राइब करके जाता है तो इसका मतलब ये होता है कि आपने अपना एक सब्सक्राइबर बना लिया है. अब आप उसे नियमित रूप से अपने कंटेन्ट को पढ़ने के लिए भेज सकते हैं. इससे आपकी साइट का ट्रैफिक और रिवेन्यू दोनों बढ़ते हैं.

किसी भी साइट पर पुश नोटिफिकेशन लगाने के लिए बढ़िया Push Notification Platform की जरूरत होती है. वैसे तो इंटरनेट पर ढेरों पुश नोटिफिकेशन प्लेटफॉर्म आपको मिल जाएंगे लेकिन यहाँ हम आपको कुछ बढ़िया पुश नोटिफिकेशन प्लेटफॉर्म के बारे में बता रहे हैं.

1) Notix

आपने कुछ ही समय पहले ब्लॉग शुरू किया है और आपके ब्लॉग पर ज्यादा ट्रैफिक नहीं है तो आप Notix का उपयोग कर सकते हैं. इस पर आप फ्री वर्जन के साथ 30 हजार सब्सक्राइबर एड कर सकते हैं. इसके अलावा यदि आप पहले से कोई पुश नोटिफिकेशन का उपयोग कर रहे हैं तो आप उसका डाटा इस पर शिफ्ट करके Notix को ही प्रयोग कर सकते हैं. अगर आप इससे ज्यादा फालोअर एड करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको इनके प्लान खरीदना पड़ेगा.

2) True Push

True Push पर आप नोटिफिकेशन भेजने के साथ-साथ पैसा भी कमा सकते हैं. इसके पास सबसे सस्ता प्लान मौजूद है. इस पर आप फ्री में 30 हजार सब्सक्राइबर तक जोड़ सकते हैं. इसके अलावा आप इसमें लाइफ टाइम फ्री यूज होने वाला प्लान भी चुन सकते हैं. इसमें आपको Triggers, Audience Segmentation, Unlimited Subscribers and Projects, Batch Feature जैसे ढेरों फीचर्स मिलते हैं.

यहाँ पर जब आपके 30 हजार सब्सक्राइबर पूरे हो जाते हैं तो आप Truepush Monetization Plan का उपयोग कर सकते हैं. इसमें Truepush आपके सब्सक्राइबर को दिन में दो बार एड नोटिफिकेशन भेजेगा. जिसके बदले में truepush आपको पैसे देगा. इस प्लान को अपनाने के बाद Push Notification आपके लिए पूरी तरह फ्री हो जाएगा और आप पैसस भी कमा पाएंगे.

3) One Signal

ये एक popular push notification platform है. ये सभी ब्राउजर को सपोर्ट करता है. इसका उपयोग आप WordPress और Blogger दोनों में ही कर सकते हैं.  सिर्फ एक प्लगइन की मदद से इसे आसानी से आपकी साइट के साथ जोड़ा जा सकता है.

इसके फ्री वाले प्लान में आप सिर्फ 10 हजार Subscriber ही जोड़ सकते हैं. इससे ज्यादा सब्सक्राइबर होने पर आपको इसके लिए पैसे चुकाने पड़ेंगे.  पैड सब्स्क्रिप्शन में आपको कई सारे जरूरी फीचर्स मिल जाते हैं.

4Push Engage

Push Engage पुश नोटिफिकेशन भेजने के लिए एक अच्छा प्लेटफॉर्म माना जाता है. ये आपके सब्सक्राइबर को कई अलग-अलग तरीके से नोटिफिकेशन भेजने के ऑप्शन देता है. आप सिर्फ एक प्लगइन की मदद से इसे अपनी वेबसाइट के साथ जोड़ सकते हैं. आप इसमें Push Notification को Schedule भी कर सकते हैं. या फिर Automatic कर सकते हैं. मतलब आपको Notification भेजने के लिए मेहनत नहीं करनी पड़ेगी.

इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा है लेकिन इस पर अधिकतर बिजनेस रजिस्टर्ड है. आप इस पर पर फ्री वाले प्लान में सिर्फ 200 सब्सक्राइबर ही जोड़ सकते हैं. इससे ज्यादा सब्सक्राइबर होने पर आपको प्रीमियम प्लान पर जाना पड़ता है.

5) Push Alert

इसे भी काफी अच्छा पुश नोटिफिकेशन प्लेटफॉर्म माना जाता है. इसमें आप शुरुआत में 3000 सब्सक्राइबर फ्री में जोड़ सकते हैं. इसके बाद के लिए आपको प्रीमियम प्लान खरीदना पड़ता है.  इसमें आपको CTA Buttons, Schedule Notification, Welcome Notification, RSS Push जैसे कमाल के फीचर्स मिलते हैं. ये आपकी साइट के लिए काफी फायदेमंद होते हैं.

इसके अलावा A/B Testing, Fully Automated eCommerce Solution, Seamless APIs, Multi-Website Support, Audience Targeting, Unlimited Segmentation, Push via Email के साथ-साथ Complete Marketing Automation मिलता है जिसमें Conversion Funnel, Triggered Notification, RSS Feed Automation, RSS Newsletter Automation जैसी सुविधा मिलती है.

6Lara Push

Lara Push एक बेहतरीन पुश नोटिफिकेशन प्लेटफॉर्म है लेकिन इसका बजट ज्यादा है. इसमें कोई फ्री प्लान नहीं आता है. इसमें केवल आपको एक बार इन्वेस्ट करना होता है फिर आप हमेशा इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. आप अनलिमिटेड सब्सक्राइबर को अनलिमिटेड पुश नोटिफिकेशन भेज सकते हैं.

इसकी कीमत ज्यादा है लेकिन दूसरे प्लेटफॉर्म के मुकाबले इसके फीचर्स काफी अच्छे हैं. इसमें आप एक बार पैसा इन्वेस्ट करके लाइफटाइम पुश नोटिफिकेशन भेज सकते हैं. इसके अलावा आप चाहे जितने Domain के साथ पुश नोटिफिकेशन भेज सकते हैं. इसमें Advanced Analytics, Fastest push Delivery, Targeted Delivery, AMP Compatible, Token Security, Import and Export, Instant Delivery Notice, Customizable Prompt जैसे जरूरी फीचर्स मिलते हैं.

अगर आपका बजट पुश नोटिफिकेशन के लिए है तो आप इसका ही उपयोग करें. इसकी सर्विस काफी अच्छी है. अगर आप एक शुरुआती ब्लॉगर है तो आपको फ्री प्लेटफॉर्म का ही उपयोग करना चाहिए क्योंकि आप उनमें 30 हजार तक सब्सक्राइबर फ्री में जोड़ सकते हैं.

 

क्या साइट के लिए पुश नोटिफिकेशन जरूरी है?

 

आप एक ब्लॉगर हैं तो आपके दिमाग में ये सवाल जरूर आ रहा होगा कि क्या साइट के लिए पुश नोटिफिकेशन जरूरी है?

इसका जवाब है ‘हाँ’ आपकी साइट के लिए पुश नोटिफिकेशन जरूरी है. असल में किसी भी साइट को रेवेन्यू कमाने के लिए यूजर्स और पेज व्यू की जरूरत होती है. आपकी साइट पर कोई व्यक्ति पहली बार आया है तो उसे बार-बार बुलाने के लिए पुश नोटिफिकेशन आपकी बहुत मदद करता है.

पुश नोटिफिकेशन की मदद से आप बिना कुछ किए आपकी साइट पर ट्रैफिक प्राप्त कर सकते हैं. आपकी साइट का जो भी व्यक्ति Subscriber बन जाता है उसे रोजाना आपकी साइट पर आने वाले नए कंटेन्ट के नोटिफिकेशन पुश नोटिफिकेशन के जरिए भेजे जाते हैं जिन्हें पढ़ने के लिए यूजर आपकी साइट पर जरूर आता है. इसलिए किसी भी साइट के लिए पुश नोटिफिकेशन बहुत ही जरूरी होता है. यही वजह है कि भारत में अधिकतर न्यूज वेबसाइट पर पुश नोटिफिकेशन देखने को मिल जाता है.

 

इन्हे भी जरूर पढ़े 

 

Conclusion

 

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख Push Notification क्या होता है? Push Notification से लाभ  जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.
यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

Leave a Comment