eRUPI क्या है और कैसे काम करता है? पूरी जानकारी

दोस्तों नमस्कार, आज हम बात करेंगे eRUPI क्या है और कैसे काम करता है? पूरी जानकारी के बारे में | ई-रुपी मूल रूप से एक डिजिटल वाउचर है eRUPI क्या है जो एक लाभार्थी को उसके फोन पर एसएमएस या क्यूआर कोड (SMS or QR code) के रूप में मिलता है. यह एक प्रीपेड वाउचर है, जिसे वह किसी भी केंद्र पर, जो इसे स्वीकार करता है, जाकर उसका उपयोग कर सकता है. उदाहरण के लिए, यदि सरकार अपने कर्मचारी का किसी निर्दिष्ट अस्पताल में विशेष उपचार का खर्च वहन करना चाहती है,

 तो वह एक भागीदार बैंक के माध्यम से निर्धारित राशि के लिए ई-रुपी का वाउचर जारी कर सकेगी. कर्मचारी को उसके फीचर फोन/स्मार्ट फोन पर एक एसएमएस या एक क्यूआर कोड प्राप्त होगा. वह निर्दिष्ट अस्पताल में जा कर उसकी सेवाओं का लाभ उठायेगा और अपने फोन पर प्राप्त ई-रुपी वाउचर से भुगतान कर सकेगा.

इस प्रकार ई-रुपी एक बार का संपर्क रहित, कैशलेस वाउचर-आधारित भुगतान का तरीका है जो उपयोगकर्ताओं को कार्ड, डिजिटल भुगतान ऐप या इंटरनेट बैंकिंग तक पहुंचे बिना वाउचर भुनाने में मदद करता है. ई-रुपी को वैसी डिजिटल मुद्रा मानने का भ्रम नहीं होना चाहिए जिसे लाने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक विचार कर रहा है। इसकी बजाय ई-रुपी एक व्यक्ति विशिष्ट, यहां तक ​​कि उद्देश्य विशिष्ट डिजिटल वाउचर है.

eRUPI क्या है और कैसे काम करता है? पूरी जानकारी
tejwiki.in 

eRUPI क्या है? (What is eRUPI)

 

ई-रूपी एक Digital Voucher है जो Qr Code या SMS पर आधारित है यह Cashless और Contactless पेमेंट करने का एक नया और बहुत ही आसान तरीका है। 

eRUPI का मतलब

ई-रूपी एक तरह का डिजिटल वाउचर है। यह लाभ प्राप्त करने वाले व्यक्ति को फोन पर SMS’S या QR Code के रूप में मिलेगा। इसके द्वारा राशि सीधे उनके बैंक खाते में Transfer कर दी जाएगी।

eRUPI लाभार्थी की सुरक्षा को ध्यान में रखकर बनाया गया है। यह Beneficiaries की Details को गुप्त तरह से सुरखित रखता है। पैसा भेजने और पैसा प्राप्त करने वाले के अलावा किसी तीसरे व्यक्ति को इसकी भनक भी नहीं लग सकती।

इस e-RUPI Digital Payment सुविधा को DFS (Department Of Financial Services) और NHA (National Health Authority) दोनों के ही समर्थन से डेवलप किया गया है और इसे National Payments Corporation Of India (NPCI) द्वारा ऑपरेट किया गया है। 

इन्हें भी पढ़ें:-

eRUPI कैसे कार्य करता है? (How does eRUPI work)

यह एक तरह का Cashless और Contactless डिजिटल पेमेंट सिस्टम है, जो Beneficiaries के फोन पर SMS S या Qr Code के रूप में प्राप्त होगा। यह Prepaid Voucher की तरह ही होता है।

इसे किसी विशिष्ट केंद्र पर जहाँ यह स्वीकार किया जाएगा वहां Redeem करवाया जा सकता है वो भी किसी इंटरनेट बैंकिंग, डेबिट – क्रेडिट कार्ड और मोबाइल एप्प के बिना।

बस आपके पास एक साधारण सा फोन होना चाहिए फिर आप इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।

ई-रूपी के द्वारा Transaction बहुत ही तेजी से और विश्वसनीयता पूर्वक होता है। इसमें पहले से ही Amount संग्रहित रहता है। यह Physical Interface के बिना सेवाओं के प्रायोजक (किसी व्यक्ति या संस्थान) को डिजिटल रूप में Beneficiaries और Service Providers के साथ जोड़ता है।

eRUPI से क्या लाभ होता है?

  • e-RUPI में सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए छोटे व्यवसायों का Support करने की योग्यता है।
  • इसके अंतर्गत वाउचर का प्रयोग किया गया है या नहीं इसे भी ट्रैक किया जा सकता है।
  • ई-रूपी लाभार्थियों की जानकारी को पूर्ण रूप से गोपनीय बनाये रखेगा।
  • इसकी सेवा प्राप्त करने के लिए लाभार्थी के पास किसी Mobile App, Card, InternetBanking या किसी Bank Account की जरुरत नहीं है।
  • Prepaid Voucher होने की वजह से e-RUPI सेवा प्रदाता को Real Time Payments का विश्वास दिलाएगा।
  • यह साधारण फोन पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसलिए जिनके पास Smartphone नहीं है या जहाँ पर इंटरनेट कनेक्शन कमजोर है यह उनके द्वारा भी प्रयोग किया जा सकता है।
  • ई-रुपी डिजिटल भुगतान के लिए एक कैशलेस और संपर्क रहित माध्यम है।
  • e-RUPI में पेमेंट के लिए डेबिट-क्रेडिट कार्ड, यूपीआई जैसे किसी थर्ड पार्टी प्लेटफॉर्म की आवश्यकता नहीं होगी।
  • ई-रुपी बिना किसी फिजिकल इंटरफेस के डिजिटल तरीके से लाभार्थियों और सेवा प्रदाताओं के साथ सेवाओं के प्रायोजकों को जोड़नें का कार्य करता है।
  • इसके अंतर्गत यह सुनिश्चित किया जाता है, कि लेनदेन पूरा होने के बाद ही सेवा प्रदाता को भुगतान किया जाए।
  • निजी क्षेत्र अपने कर्मचारी कल्याण और कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी कार्यक्रमों के हिस्से के रूप में ई-आरयूपीआई वाउचर का उपयोग आसानी से कर सकते हैं।

eRUPI की सुविधा कैसे प्राप्त होगी?

NPCI द्वारा e-RUPI System को UPI Platform पर बनाया गया है। NPCI ने इसमें देश के कई बैंको को भी जोड़ा है। यह बैंक स्वयं का E-Voucher जारी कर सकेंगे। बैंक अपने E – Voucher को खुद के UPI Platform पर जारी करेंगे। एक तरह से यह बैंक जारीकर्ता संस्था ही होगी।

सरकारी एजेंसी, निगम या कॉर्पोरेट को अपने साझेदार बैंक से संपर्क करना होगा और उन व्यक्ति और जिस उद्देश्य के लिए भुगतान किया जा रहा है उसका पूरा विवरण देना होगा। 

इन्हें भी पढ़ें:-

 लाभार्थियों की पहचान उनके मोबाइल नंबर के द्वारा ही की जाएगी तभी SMS और Qr Code प्राप्त होगा। लाभार्थी के नाम पर बैंक द्वारा सेवा प्रदाता को वाउचर आवंटित किया जाता है।

Banks जो eRUPI जारी करते है?

NPCI द्वारा 11 बैंको के साथ e-RUPI Transactions के लिए साझेदारी की गई है। यह बैंक है ..

  • ICICI Bank
  • Axis Bank
  • HDFC Bank
  • Bank Of Baroda
  • State Bank Of India
  • Indian Bank
  • Canara Bank
  • Union Bank Of India
  • Indusind Bank
  • Kotak Mahindra Bank
  • Punjab National Bank

कहाँ होगा eRUPI का उपयोग  ?

इसका इस्तेमाल​ कहां मातृ और बाल कल्याण योजनाओं के तहत दवाएं और पोषण संबंधी सहायता, टीबी उन्मूलन कार्यक्रमों, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना जैसी स्‍कीमों के तहत दवाएं और निदान, उर्वरक सब्सिडी, इत्यादि देने की योजनाओं के तहत सेवाएं उपलब्ध कराने में किया जा सकता है। eRUPI क्या है यहां तक कि निजी क्षेत्र भी अपने कर्मचारी कल्याण और कॉरपोरेट सामाजिक दायित्‍व कार्यक्रमों के तहत इन डिजिटल वाउचर का उपयोग कर सकता है।

NPCI  ने अभी e-RUPI के लिए 1600 से ज्यादा अस्पतालों के साथ अनुबंध किया है। जहाँ e-RUPI का भुगतान किया जा सकेगा। ई-रूपी का प्रयोग प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, आयुष्मान भारत व साथ ही वेलफेयर स्कीम्स के लिए भी किया जा सकेगा।

खबरों के मुताबिक आने वाले समय में बड़े पैमाने पर इसका उपयोग किया जाएगा। इसके साथ ही निजी क्षेत्र के कर्मचारी भी इसका लाभ प्राप्त कर सकेंगे।

eRUPI Digital Currencies से कैसे अलग है ?

e-RUPI को शुरू करने का उद्देश्य भारत में Digital Currency को लाना है, लेकिन e-RUPI एक Digital Currency नहीं है यह एक तरह से  Social Service Voucher System (सामाजिक सेवा वाउचर प्रणाली) है।

ई-रूपी Cryptocurrencies से भिन्न है। जो लाभ प्राप्त करने के लिए, सेवाएं और सामान खरीदने के लिए व्यापार करने का मौका देती है आपको बता दें की इस प्रीपेड वाउचर का उपयोग Welfare Subsidies (कल्याणकारी सब्सिडी) को Provide करने के लिए किया जाएगा।

eRUPI वेबसाइट का Future

NPCI द्वारा जल्दी ही e-RUPI वेबसाइट को लॉन्च किया जा सकता है। e-RUPI का प्रयोग मातृ एवं शिशु लाभ योजना, आयुष्मान भारत योजना, क्षय रोग उन्मूलन योजना तथा अन्य कल्याणकारी योजना के अंतर्गत सेवाएं देने के लिए किया जा सकेगा।

भारतीय डिजिटल मुद्रा का नाम लिया जाये तो सिर्फ e-RUPI ही पहली Indian Digital Currency होगी। e-RUPI के फ्रेमवर्क व उसे नियंत्रित और प्रसारित करने के लिए NPCI को ही अधिकृति प्रदान की जाएगी।

क्या यह डिजिटल पेमेंट का सुरक्षित माध्यम है?

यह Voucher व्यक्ति और जिस उद्देश्य के लिए प्रयोग किया गया है जैसे – यदि वह मातृ व् शिशु लाभ के लिए जारी किया गया है तो वह केवल उसी के लिए Redeem किया जसा सकेगा।

ई-रूपी की सुविधा कैसे प्राप्त कर सकेंगे?

से UPI Platform पर बनाया गया है। e-RUPI की सुविधा का लाभ लेने के लिए आपको UPI का इस्तेमाल करना होगा।

e-RUPI सरकार का भरोसा है, पेमेंट सुरक्षित रहेगा

इस वन टाइम पेमेंट मैकेनिज्म के यूजर्स, सर्विस प्रोवाइडर पर कार्ड, डिजिटल पेमेंट ऐप या इंटरनेट बैंकिंग एक्सेस किए बिना वाउचर को रिडीम कर सकेंगे। इसे नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया यानी एनपीसीआई (NPCI) ने अपने यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानी यूपीआई (Unified Payments Interface) प्लेटफॉर्म पर वित्तीय सेवा विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के सहयोग से विकसित किया है।

यदि आपको यह लेख eRUPI के फायदे पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये 

इन्हे भी जरूर पढ़े

Conclusion

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको हमारी यह लेख eRUPI क्या है और कैसे काम करता है? पूरी जानकारी जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.

यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

hi.wikipedia.org/wiki

eRUPI क्या है और कैसे काम करता है? पूरी जानकारी

Join our Telegram Group

Join our Facebook Group

   Join Whatsapp Group

Leave a Comment