MBA Kya Hai Kaise Kare? दोस्तों आप सभी ने कभी न कभी MBA का नाम तो सुना ही होगा शायद हाँ तभी आप हमारे इस पोस्ट को अभी पढ़ रहे हो. आज हम इस पोस्ट में MBA Kya Hai, MBA Kaise Kare यह जानेंगे साथ में आपको यह भी बताया जायेगा की MBA Full Form, MBA में करियर कैसे बनाये, MBA करने से क्या फायदा होगा, MBA कौन कर सकता है आदि जैसे सवाल जो हर कोई जानना चाहता है.
MBA कोर्स बहुत ही विख्यात कोर्स है जो आजकल के नौजवानों को अपनी तरफ आकर्षित कर रहे है. आप अगर कोई कोर्स करना चाहते हो तो उसके लिए आपके पास उस कोर्स की पूरी जानकारी होनी चाहिए तभी आप उचित निर्णय ले सकते है की कोर्स आपको करना चाहिए या नही. अगर कोई स्टूडेंट MBA करना चाहता है तो उन्हें यह पोस्ट जरुर पढ़ना चाहिए क्यूंकि इस पोस्ट के अंदर MBA की पूरी जानकारी मिलेगी तो दोस्तों चलिए जानते है MBA Kya Hai? MBA Kaise Kare पूरी जानकारी हिंदी में.

MBA Kya Hai (एमबीए क्या है)
MBA व्यवसाय प्रशासन में 2 साल की मास्टर डिग्री कोर्स है जो व्यवसाय से संबंधित विस्तृत शैक्षिक विषयों को संबोधित करता है इस कोर्स के द्वारा Business Management, Marketing Skills, Business Skills आदि को प्रोत्साहित किया जाता है ताकि इसकी गुणवत्ता को और अच्छे से निखारा जा सके.
एमबीए व्यावसायिक शिक्षा के गुणवत्ता को और निखारने का विशेष रूपरेखा प्रदान करता है, जिससे उन विषयों को विस्तृत रूप से तैयार किया जाता है. एमबीए लेखांकन, विपणन, अनुसंधान, अभियान प्रबंधन आदि विषयों से परिचित करवाने के लिए इसका प्रयोग मुख्य रूप से किया जाता है. यानि इस कोष के द्वारा विद्यार्थी इन सभी विषयों में प्रमुखता हासिल करते हैं जो उन्हें एक उच्च लेवल पर लेकर जाता है
भारत में MBA की प्रमुखता सबसे अधिक है क्योंकि यह एक ऐसा कोर्स है जिसे किसी भी विषय के ग्रैजुएट विद्यार्थी कर सकता है इसलिए भारत में एमबीए कोर्स की लोकप्रियता अधिक होने के साथ-साथ महत्वपूर्ण भी है.
Online MBA क्या है?
Online एमबीए distance learning का ही एक प्रकार है, जिसमे आप कॉलेज न जाकर ही आप अपनी एमबीए कि पढाई पूरी करते है, यह देखा गया है कि Online MBA का कोर्स केवल वो लोग करते है, जो पहले से ही जॉब में है और वे अपनी पदोन्नति के लिए ही Online एमबीए का कोर्स ज्वाइन करते है | यदि आप एक स्टूडेंट है, तो आपको एमबीए किसी अच्छे कॉलेज में जाकर करना चाहिए | MBA Kya Hai
MBA Full Form
MBA के प्रकार
अब हम बात करते है MBA के कितने प्रकार होते है और उन सभी के बारे में जानते है
Full Time MBA: यह दो साल का कोर्स होता है. इस कोर्स में आप MBA को गहराई से समझ सकते हो.
One Year MBA: यह कोर्स एक साल का होता है इसलिए स्टूडेंट को कम समय में ज्यादा से ज्यादा पढना होता है.
Part Time MBA: अगर आप MBA के साथ जॉब भी करना चाहते हो तो इस कोर्स को कर सकते हो. क्लासेज आपके ऑफिस टाइम ख़तम होने के बाद होती है.
Evening MBA: यह कोर्स भी फुल टाइम MBA के तरह होता है बस फर्क इतना है की क्लासेज शाम के समय होती है.
Modular MBA: अगर आप MBA जल्दी से जल्दी ख़तम करना चाहते हो तो यह कोर्स आपके लिए है इसे आप क्रेश कोर्स भी कह सकते हो.
Executive MBA: यह कोर्स करने के लिए आपके पास 5 से 10 साल तक का एक्सपीरियंस होना जरुरी है. इस कोर्स का सिलेबस कुछ इस प्रकार का है की जब तक आपको बिज़नस इंडस्ट्री की समझ नहीं हो तो आप इसे नहीं समझ सकते.
MBA कौन कर सकता हैं ?
कई लोगों में धारणा होती हैं कि MBA Kya है, MBA तो बिज़नस से जुड़े लोगों के लिए होता हैं या फिर इसे सिर्फ वही लोग कर सकते हैं जिनका खुद का बिज़नस हो, पर ऐसा नहीं हैं| ऍम.बी.ए. (MBA) एक बिज़नस जे जुड़ा कौर्स जरुर हैं पर इसे कोई भी कर सकता हैं | यदि आपका कोई फैमिली बिज़नस नहीं भी है तो आप MBA करके किसी बड़ी कंपनी में मैनेजर एवं इससे भी बड़े पदों पर नौकरी पा सकते हैं |
MBA के लिए शैक्षणिक योग्यता एवं प्रवेश परिक्षा
यदि आप MBA करना चाहते हैं तो मिनिमम 50% अंकों के साथ आपको ग्रेजुएशन करना जरुरी हैं | इसके आलावा आपको MBA में एडमिशन लेने के लिए प्रवेश परीक्षाओं में सफल होना जरुरी हैं | हमारे देश में में CAT एक प्रतिष्ठित प्रवेश परिक्षा हैं जिससे आप MBA कॉलेज में प्रवेश पा सकते हैं | इसके आलावा CMAT, XAT, MAT, GMAT, NMAT. इसके आलावा कुछ अन्य प्रवेश परीक्षाओं के माध्यम से भी MBA में प्रवेश पाया जा सकता हैं | MBA Kya Hai, MBA Kaise Kare पूरी जानकारी हिंदी में
कुछ कॉलेज में MBA में प्रवेश के लिए उपरोक्त शर्तों के आलावा 1 या 2 वर्षो का किसी कंपनी में कार्य अनुभव भी माँगा जाता हैं |
12th के बाद MBA : जी हाँ आप बारहवीं के बाद भी सीधे MBA कर सकते हैं जो कि 5 वर्षीय पाठ्यक्रम होता हैं जिसमें BBA+MBA होता हैं | किन्तु यह सुविधा कुछ ही यूनिवर्सिटी में हैं |
MBA फीस
अगर आप एमबीए फीस की बात करे तो यह पूरी तरह से कॉलेज पर निर्भर करता है. अगर आप एमबीए किसी सरकारी कॉलेज से करते हो तो इसकी फीस 2 लाख तक हो सकती है वहीं प्राइवेट कॉलेज की फीस 8 लाख से 25 लाख तक के आसपास हो सकती है. जिस भी कॉलेज से आप एमबीए करना चाहते है उस कॉलेज के वेबसाइट पर आपको इसकी पूरी जानकारी मिल जाएगी.
MBA में प्रवेश कैसे करें
MBA में एडमिशन के लिए मुख्य रूप से दो प्रक्रियाएं हैं क्योंकि कुछ कॉलेजेस में बिना एंट्रेंस के ही एडमिशन दिया जाता है और कुछ कॉलेजों में एंट्रेंस के माध्यम से एडमिशन लिया जाता हैं इसलिए अगर एक अच्छे कॉलेज से या टॉप कॉलेज से एमबीए करना चाहते है तो आपको एंट्रेंस के माध्यम से एडमिशन प्राप्त करना होता है।
एमबीए के लिए कुछ कॉमन एंट्रेंस टेस्ट है इन में से किसी भी टेस्ट को देने के लिए आपका ग्रेजुएशन में मार्क कम से कम 50% होना चाहिए।
-CAT(कॉमन एंट्रेन्स टेस्ट) |
-XAT(जेवियर एडमिशन टेस्ट) |
-MAT(मैनेजमेंट एप्टिट्यूड टेस्ट) |
-CMAT (कॉमन मैनेजमेंट एंट्रेन्स टेस्ट) |
-SNAP( सिम्बायोसिस नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट) |
-NMIMS(नरसी मोनजी मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट) |
-IIFT(इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन ट्रैड एमबीए एंट्रेंस टेस्ट) |
तो इस तरह से आप लोग एंट्रेन्स टेस्ट या बिना एंट्रेंस के माध्यम से एमबीए में एडमिशन ले सकते हैं दोनो ही सूरतो में आपको पहले एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करना होगा जो कि आजकल ऑनलाइन ही होता है।
अगर बिना एंट्रेंस के आपका एडमिशन होने वाला है तो फॉर्म भरने के कुछ दिनों बाद निर्धारित डेट पर मेरिट लिस्ट जारी होगी। उस लिस्ट में आपका नाम आना अनिवार्य है अगर आपका नाम उस लिस्ट में आ गया तो समझो आपका एडमिशन हो गया।
MBA के विषय :-
- Marketing Management
- Organizational Behavior
- Computer Application
- Managing Human Resources
- Business Accounting
- Communication Skills
- Business Planning
- Business Development
- Managerial Economics
- Business Statistics
- Retail Management
- Business Laws
- Customer Relationships Management
- Operations Management
- Cost and Management Accounting
- Human Values & Professional Ethics
- Rural Development
- Operation Research
- Entrepreneurship Management
MBA Syllabus in Hindi
नियमित एमबीए पाठ्यक्रम दो साल का कार्यक्रम है जिसे 4-6 सेमेस्टर में विभाजित किया जाता है। सामान्य विषयों के लिए MBA Syllabus आपको आगे बताया गया है:
MBA Semester I Syllabus:
- Organizational Behavior
- Marketing Management
- Quantitative Methods
- Human Resource Management
- Managerial Economics
- Business Communication
- Financial Accounting
- Information Technology Management
MBA Semester II Syllabus
- Organization Effectiveness and Change
- Management Accounting
- Management Science
- Operation Management
- Economic Environment of Business
- Marketing Research
- Financial Management
- Management of Information System
MBA Semester III Syllabus
- Business Ethics & Corporate Social Responsibility
- Strategic Analysis
- Legal Environment of Business
- Elective Course
MBA Semester IV Syllabus
- Project Study
- International Business Environment
- Strategic Management
- Elective Course
MBA एंट्रेस एग्जाम की तैयारी कैसे करें? (How to prepare for MBA Entrance Exam)
जैसा हमने आपको बताया कि एमबीए में एडमिशन लेने के लिए आपको टेस्ट देना होता है। इस टेस्ट में मात्रात्मक क्षमता (Quantitative ability),मौखिक क्षमता (Verbal Ability), तर्क और रीजनिंग (Logic & Reasoning), सामान्य व्यापार संबंधी योग्यता (General Business Awareness) और व्याकरण (Grammar) से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं।
इसीलिए इनसे जुड़ी तैयारी करें। मार्केट में कई ऐसी किताबें उपलब्ध हैं जिनसे आप एंट्रेस एग्ज़ाम की तैयारी कर सकते हैं। इसके अलावा पुराने पेपर्स को सॉल्व करने की कोशिश करें। आप एंट्रेस एग्जाम क्लियर करने के लिए कोचिंग भी ले सकते हैं।
बता दें कि टेस्ट को पास करने के बाद ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू भी होता है। इसीलिए अपनी पर्सनेलिटी डिवेलपमेंट पर ध्यान दें। अंग्रेजी पर काम करें और साथ ही दोस्तों संग ग्रुप डिस्कशन करते रहें।
इन्हें भी पढ़ें:-
- अमेज़न से पैसे कैसे कमायें (Amazon se paise kaise kamaye?)
- App Kaise Banaye? – ऐप कैसे बनाये पूरी जानकारी हिंदी में।
- सिस्टम सॉफ्टवेयर क्या है, ओर कितने प्रकार होते है पूरी जानकारी
- OTP Kya Hai? OTP Full Form और ओटीपी से जुड़ी पूरी जानकारी।
- Google से पैसे कैसे कमाये ( Google Se Paise Kaise Kamaye )
MBA के विभिन्न क्षेत्र
- MBA के पहले साल में आपको बिज़नेस की बेसिक जानकारी दी जाती है MBA के दुसरे साल में आपको किसी एक फील्ड में Specialization करना होता है. Specialization करने से आपको उस फील्ड की अच्छी समझ हो जाती है और आगे भविष्य में आपको जॉब उसी के आधार पर मिलती है. इसलिए यह जरुरी है की आप किसी अच्छे Specialization में जाये जिसकी मार्किट में डिमांड भी ज्यादा हो. आप जिस भी Specialization को चुने उसमे आपकी रूचि होनी चाहिए तभी आप बेहतर कर सकते हो. आपके जानकारी के लिए कुछ पोपुलर Specialization के नाम इस प्रकार है.
- Marketing: आजकल हर कंपनी को मार्केटिंग की जरुरत तो पड़ती है ताकि उनके साथ ज्यादा से ज्यादा नए ग्राहक जुड़े. यह स्पेशलाइजेशन उनके लिए है जो मार्केटिंग को समझना चाहते है और सीखना चाहते है.
- Finance: फाइनेंस को सिखने के लिए इस स्पेशलाइजेशन में जा सकते हो. इसे सिखने के बाद कोई व्यक्ति इन्वेस्टमेंट बैंकिंग, इंस्टीट्यूशनल फाइनेंस, मर्चेंट बैंकिंग, कॉर्पोरेट फाइनेंस और इंटरनेशनल फाइनेंस के फील्ड में जा सकता है.
- International Business: अगर कोई कंपनी अपने व्यापर को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाना चाहती है तो उसे ऐसे व्यक्ति की तलाश होगी जिसे इंटरनेशनल बिज़नेस की अच्छी समझ हो जो की इस स्पेशलाइजेशन में सिखाया जाता है.
- Entrepreneurship: किसी भी Start Up को चलाने के लिए Entrepreneur की जरुरत पड़ती है तो इस स्पेशलाइजेशन में आपको इंटरप्रेन्योर की पूरी समझ मिलती है.
- Operations Management: किसी भी बिज़नेस को सुचारू रूप से चलाने के लिए Planning, Organizing, Controlling और Supervising की जरुरत पड़ती है जो इस स्पेशलाइजेशन में आपको सिखाया जाता है. यह उनके लिए ज्यादा बेहतर है जो इंजीनियरिंग बैकग्राउंड से संबंध रखते है.
- Health Care Management: नाम से ही पता चल रहा की सेहत से जुड़े जितने भी डिपार्टमेंट और हॉस्पिटल है उनकी मैनेजमेंट कैसे करनी है वह इस स्पेशलाइजेशन में सिखाया जाता है. अगर कोई हेल्थ सेक्टर में जाना चाहता है लेकिन उन्हें मरीज की देखभाल करने से कुछ अलग करना है तो हेल्थ केयर मैनेजमेंट कर सकते है.
MBA कहाँ से करें ? (Where to do MBA)
आईआईएम (Indian Institute of Management) देश में इंदौर, अहमदाबाद, बैंगलूर, कोलकाता एवं लखनऊ में स्थित हैं जो MBA करने के लिए बेस्ट हैं किन्तु यहाँ पर प्रवेश पाना आसान नहीं हैं, इसके लिए आपको बहुत कठिन परिश्रम करना पड़ेगा |
आईआईएम के आलावा और भी कई सारी यूनिवर्सिटी हैं जहाँ से आप MBA कर सकते हैं | आप अपने शहर का नाम कमेंट में लिखें हम आपको आपके नजदीकी MBA कॉलेज की जानकारी प्रदान करने का पूरा प्रयास करेंगे |
Top MBA Colleges In India
भारत में बहुत से सर्वश्रेष्ठ कॉलेज है। जहाँ से आप MBA की पढ़ाई कर सकते है उनके नाम आपको नीचे दिए गए है:
- Christ University, Bangalore
- Aim Institute, Bangalore
- Bharati Vidyapeeth University, Pune
- Narsee Monjee Institutes Of Management Studies, Mumbai
- Vivekananda Global University, Jaipur
- Barkatullah University, Bhopal
- Pacific University, Udaipur
- Gujarat University, Ahmedabad

MBA में करियर स्कोप क्या है? (Career Scope in MBA)
मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन कोर्स पूरा करने के बाद विद्यार्थी के पास बहुत बड़ा कैरियर फील्ड होता है वह किसी भी एमबीए से संबंधित क्षेत्र का चयन सकता है जिसमे वे इच्छुक हो. MBA Kya Hai इस इंडस्ट्री का मतलब है व्यवसाय को एक नई ऊंचाई देना होता है तो जाहिर है एमबीए में करियर स्कोप बहुत बड़ा होगा.
लेकिन अगर व्यक्तिगत कैरियर स्कोप के बारे में बात की जाए तो इस फील्ड से एमबीए किए हुए कैंडिडेट नीचे दिए गए कुछ प्रमुख जॉब प्रोफाइल पर काम कर सकते हैं जिसमें उन्हें स्पेशलाइजेशन प्राप्त है.
- Banks
- Tourism Industry
- Management Analyst
- Healthcare Administrator
- Multinational Companies
- Industrial Houses
- Information Systems Manager
- financial analyst
- Public Works
- Personal Business
- Accountant Operational Research analyst
- Educational Institutes
- Market Research Analyst
- Business Operations Manager
- Competitive Marketing
- Business Marketing
- Online Marketing
- Analytical Marketing
- Customer Relationship Marketing
- Advertising Management
- Product and Brand Management
- Retailing Management
MBA करने के बाद सैलरी क्या मिलती हैं
अगर आप एमबीए कर लेते हैं तो शुरुआत में आपकी सालाना सैलरी तीन लाख से शुरू हो सकती है और हाईएस्ट सैलरी की बात करें तो एक एमबीए स्टूडेंट को 25 लाख तक का एनुअल सैलरी पैकेज मिलता है।
एमबीए सालाना सैलरी पैकेज | |
NGO Manager | 5 लाख |
Project Manager | 13 लाख |
Telecom Manager | 7 लाख |
Risk Manager | 10 लाख |
Sales Manager | 10 लाख |
Finance Manager | 9.6 लाख |
Marketing Manager | 10 लाख |
Product Manager | 15 लाख |
Human Resources Manager | 4 लाख |
Operations Manager | 7 लाख |
Retail Manager | 5 लाख |
Materials Manager | 6 लाख |
Supply Chain Manager | 8 लाख |
Data Analytics Manager | 14 लाख |
Digital Marketing Manager | 4.5 लाख |
Advertising Sales Manager | 8.5 लाख |
Infrastructure Manager | 11 लाख |
Transport & Logistics Manager | 6 लाख |
International Business Manager | 9 लाख |
Energy & Environment Manager | 6 लाख |
Import & Export Manager | 6 लाख |
IT & Systems Manager | 7 लाख |
Healthcare & Hospital Manager | 4 लाख |
Public Policy Manager | 7 लाख |
MBA se labh
MBA Kya है आखिर लोग इस कोर्स को करने के लिए क्यों इतना उत्साहित होते हैं बिहार कोई जानता है कि इस कोर्स को करने के कई फायदे हैं इसीलिए हम आज यहां पर आपको बताने जा रहे हैं कि अगर कोई इस कोर्स को करता है तो उसे किस तरह के फायदे मिलते हैं.
आत्मविश्वास में वृद्धि
एमबीए ग्रैजुएट्स पर एक सर्वे किया गया जिसमें उनके जिसमें उनके डिग्री के फाइनेंसियल और नॉनफाइनेंशियल फायदों के बारे में पता किया गया. इस तरह से पता चला कि एमबीए डिग्री से करने से उनके आत्मविश्वास में काफी वृद्धि हुई है.
विश्वसनीयता
ऐसे कई तरीके हैं जिससे आप अपने इंडस्ट्री में विश्वसनीयता स्थापित कर सकते हैं आप किसी ऐसे प्रोजेक्ट पर काम कर सकते हैं जो आपको आपके कंफर्ट जोन से आगे बढ़ाती है और आपकी छिपी हुई टैलेंट को कंपनी मैनेजमेंट को दिखाती है. आप अकेला खुद का बिजनेस शुरू कर सकते हैं और दिखा सकते हैं क्या अपने कितना टैलेंट है जिससे आपकी विश्वसनीयता दिखती है या फिर किस अपने परिवार या फिर दोस्त के साथ मिलकर एक साइड बिजनेस शुरू कर सकते हैं.
प्लानिंग करने की सोच
अपने कोर्स करने के दौरान आप जो प्लानिंग का कौशल सीखते हैं वे न केवल बिजनेस वाली दुनिया बल्कि आपके अपने जीवन के विभिन्न क्षेत्रों जैसे कि आपके व्यक्तिगत लक्ष्य और फाइनेंशियल कामों पर भी लागू होते हैं. जब आप किसी समस्या को ठीक करने के लिए काम करते हैं तब आप अपने सीमा से बाहर जाकर इसका समाधान सोचते हैं इस तरह के समस्या से छुटकारा पाने के लिए आपको कई तरह के विकल्प भी मिलते हैं.
बढ़िया कम्युनिकेशन स्किल
अक्सर देखा जाता है कि जो इस कोर्स को किये होते हैं उनके बात करने का यानी कि कम्युनिकेशंस काफी बढ़िया होती है और इस तरह वह अपने कलीग, बॉस, और एंप्लाइज के साथ बेहतरीन ढंग से कम्युनिकेशन करते हैं. इसके अलावा आपका जो कम्युनिकेशन स्किल है वह आपके घर पर आपके माता-पिता बच्चों भाई बहन के अलावा सामाजिक स्थितियों जैसे किसी इवेंट, कल्चरल फंक्शन यह किसी प्रोग्राम में भी काम आ सकते हैं. उनके शकील हर महीने में बहुत ही महत्वपूर्ण है भले ही अब काम में हो या फिर अपने जीवन में इसकी जरूरत आपको हर जगह पड़ती है.
अनुशासन
इस कोर्स को पूरा करने में आपको अपने क्लास और स्टडी सेशन को कंप्लीट करना होता है समय पर असाइनमेंट पर पूरे करने होते हैं और आपको हार्ड वर्क के साथ पढ़ाई करना पड़ता है और MBA Kya Hai अपना सिलेबस समय पर कंप्लीट करके आप एग्जाम में अच्छे नंबर हासिल करते हैं. इस तरह अच्छी पढ़ाई करने के लिए खुद का अनुशासन में रहना काफी जरूरी होता है और जो अनुशासन के तहत रहकर अपने पढ़ाई को करते हैं वह जिंदगी में इस अनुशासन का पालन करते हुए आगे बढ़ते जाते हैं.
टाइम मैनेजमेंट
अनुशासन का पालन करने में एक चीज बहुत मजबूत हो जाती है वह होती है टाइम मैनेजमेंट तो जो भी एमबीए धारक होते हैं वह अनुशासन में तो रहते हैं इसके साथ साथ टाइम मैनेजमेंट भी काफी प्रभावशाली होता है. जिससे उनको पता होता है कि वह अपनी क्षमता के अनुसार किसी भी काम को करने में कितना समय लगा सकते हैं और कितनी जल्दी से पूरा कर सकते हैं. उन्हें पता होता है कि कम से कम समय में और कम से कम मेहनत करके किसी काम को कितनी जल्दी पूरा कर सकते हैं.
अधिक नौकरी के अवसर
बहुत सारी कंपनियां एमबीए किए हुए लोगों को पसंद करती हैं. और अपने मैनेजमेंट डिपार्टमेंट में उनके लिए अवसर प्रदान करती इस तरह पूरे देश में जितने भी कंपनियां हैं उनमें नौकरी के अवसर पैदा होते हैं.
ऊंची सैलरी का मिलना
इसको करने का सबसे पहला जो होता है लोगों का वह होता है अच्छी सैलरी का मिलना क्योंकि जितनी सैलरी होगी जीवन बिताना उतना ही आसान होगा और उतना ही आरामदायक होगा इसीलिए यह कोर्स इस मामले में बहुत आगे हैं यही वजह है कि यह लोगों की पहली पसंद होता है. और अधिक से अधिक छात्र इस कोर्स को करने के लिए मेहनत करते हैं.
FAQ:-MBA से जुड़े कुछ सवाल जवाब
MBA की फ़ीस कितनी होती हैं ?
ऍम.बी.ए. (MBA) की फ़ीस तक़रीबन 1 लाख से प्रारंभ होती हैं एंव 10-12 लाख तक भी हो सकती हैं जो निर्भर करता हैं आप किस कॉलेज में प्रवेश ले रहे हैं |
MBA कितने समय का होता हैं ?
यदि आप फुलटाइम MBA करते हैं तो इसमें कुल 4 सेमिस्टर होते हैं जो 6 महीने में एक होता हैं |
MBA करने के बाद सैलरी कितनी मिलती हैं ?
यह निर्भर करता हैं आपके काम पर | वैसे शुरुआत में 3 से 4 लाख प्रतिवर्ष सैलरी हो सकती हैं यदि आप किसी अच्छी कंपनी में पोस्टेड होते हैं तो |
क्या MBA हिन्दी माध्यम से होता हैं ?
कई सारे हिन्दी माध्यम के छात्रों का यह सवाल होता हैं कि क्या MBA हिन्दी में हो सकता हैं ? पर आपको बताना चाहूँगा दोस्तों MBA एक बहुत बड़ी डिग्री हैं जो हिन्दी में लेना संभव नहीं हैं अगर कहीं MBA हिन्दी माध्यम से होता भी है तो उसका बहुत ज्यादा महत्त्व नहीं होता | इसलिए मैं आपको यही सलाह देना चाहूँगा कि आप पहले अपनी English सुधारें फिर MBA करने के बारे में विचार करें |
इन्हें भी पढ़ें:-
- अमेज़न से पैसे कैसे कमायें (Amazon se paise kaise kamaye?)
- App Kaise Banaye? – ऐप कैसे बनाये पूरी जानकारी हिंदी में।
- सिस्टम सॉफ्टवेयर क्या है, ओर कितने प्रकार होते है पूरी जानकारी
- OTP Kya Hai? OTP Full Form और ओटीपी से जुड़ी पूरी जानकारी।
- Google से पैसे कैसे कमाये ( Google Se Paise Kaise Kamaye )
Conclusion
तो दोस्तों आपको मेरी यह लेख MBA Kya Hai, MBA Kaise Kare पूरी जानकारी हिंदी में जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.
यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.
MBA Kya Hai, MBA Kaise Kare पूरी जानकारी हिंदी में