हेलो दोस्तों कैसे हैं Tejwiki.in में आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है आज की पोस्ट में मैं बात करने वाला हूं कि Facebook page क्या है और Facebook Page Kaise Banaye, दोस्तों फेसबुक दुनिया का सबसे बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है लाखों-करोड़ों लोग रोजाना फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं,
आप इस आर्टिकल को पढ़ रहे हैं इसका मतलब है कि आप पहले से फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं और अब फेसबुक को और भी एडवांस तरीके से इस्तेमाल करना चाहते हैं यानी की फेसबुक पेज बनाना, दोस्तों आज के आर्टिकल में मैं बताऊंगा कि आप फेसबुक पेज कैसे बना सकते हैं फेसबुक से पैसे कैसे कमा सकते हैं और फेसबुक पर पेज बनाकर एक सेलिब्रिटी वाली फीलिंग कैसे ले सकते हैं,
अगर आप इस आर्टिकल को आखिर तक पढ़ते हैं तो मैं आपको यकीन दिलाता हूं कि इस आर्टिकल को आखिर तक पढ़ने के बाद आपके पास एक शानदार फेसबुक पेज होगा जिसके अंदर हजारों में आपके फॉलोवर्ष होंगे यह बात में कोई हवा में नहीं कर रहा मैं इस आर्टिकल में आपको ऐसे ऐसे तरीके बताने वाला हूं जिससे कि आप फेसबुक पर पेज बनाने के साथ-साथ पेज पर अपने फॉलोअर्स की लिस्ट भी बढ़ा सकते हैं,

Facebook page क्या है?
Facebook पेज एक public profile है. जहां पर business, brands, famous celebrity, organization (संगठन) जैसी चीजों के काम आती है. इसके अलावा कोई भी व्यक्ति अपने जरूरत के हिसाब से पेज बना सकता है. जैसे local business, movie, music, people, sports, television, website/blog etc. के लिए फेसबुक पर पेज बनाकर. आप free में अपने business brands को promote करने या fan following बढ़ाने के लिए बना सकते है.
Facebook Page कैसे बनाये
Facebook Page को हम “Fan Page” भी कहते है। Facebook Page किसी भी विषय या व्यक्ति के बारे मे हो सकता है जैसे कि अभिनेता, राजनेता, कंपनी, व्यापार या अन्य किसी विषय में, ये सब अपना Facebook Page बनाकर अपने विचार, फोटो, दिनचर्या या अन्य कुछ जरुरी जानकारी भी डाल सकते है।
सबसे अच्छी बात ये है कि कोई भी व्यक्ति Facebook Page बना सकता है, बस Facebook पर ID होनी चाहिए यदि आपका फेसबुक पर अकाउंट नहीं है तो आप हमारी इस पोस्ट Facebook Account Kaise Banaye की मदद से फेसबुक पर अकाउंट बना सकते है।Facebook page क्या है अगर आपकी खुद की वेबसाइट/ब्लॉग या कोई कंपनी है तो आपको Facebook Page ज़रूर बनाना चाहिए क्योंकि फेसबुक पेज के फायदे कई सारे है।
Facebook Page Google में सबसे ऊपर आता है।
इस पर आपको अनगिनत लोग देख सकते है और फॉलो कर सकते है जबकि Facebook Profile में आपसे सिर्फ 5000 लोग ही जुड़ सकते है।
Facebook Page बनाना बिल्कुल फ्री है।
इन्हें भी पढ़ें:-
- NFC क्या है? NFC कैसे कार्य करता है और इसका उपयोग कैसे करे
- Google Drive क्या है?(What is Google Drive in Hindi) पूरी जानकारी
- Windows 11 क्या है? Windows 11 Download से जुडी पूरी जानकारी
- Windows XP क्या है? विंडो XP की विशेषताओं को समझाइये?
- PHP क्या है (What is PHP in Hindi) PHP कैसे सीखे? पूरी जानकारी
Facebook Page Banane Ka Tarike
Facebook Par Page Banane Ka Tarike बेहद आसान है फेसबुक पर पेज बनाने के लिए बस आपको निचे दी गयी स्टेप्स को Follow करना होगा।
Step 1: Login Facebook
सबसे पहले अपने Facebook Account में Log In कीजिये।
Step 2: Create Page
Login करने के बाद ऊपर दायी ओर Menu के ऑप्शन पर क्लिक करें, इसमें आपको Pages का Option मिलेगा उस पर क्लिक करें जिसके बाद Create Page पर क्लिक करे।
Step 3: Get Started
Create Page के Option पर Click करने के बाद जो अगला पेज खुलेगा उसमें आपको Get Start पर क्लिक करना है।
Step 4: Enter Name
अब आपको अपने पेज के लिए एक नाम चुनना होगा जो आप रखना चाहते है और Next पर क्लिक कर दे।
Step 5: Select Any Option
आप इस पेज पर क्या करना चाहते है यह पूछा जायेगा किसी भी एक पर क्लिक करके Next पर क्लिक कर दे।
Step 6: Select Category
अब आपसे Category Select करने को कहा जायेगा आपको किसी भी एक केटेगरी को सेलेक्ट कर लेना है। उसके बाद Subcategory को Select करके Next पर क्लिक कर दे।
Step 7: Enter Website
अब अपने पेज के लिए आपको वेबसाइट Add करने को कहा जाएगा अगर आपके पास वेबसाइट Address है तो उसे Enter कर दे अगर नहीं है तो Skip पर क्लिक कर दे।
Step 8: Select Profile Picture
Add A Profile Picture से अपने पेज के लिए Computer या मोबाइल से एक Photo Select करके Upload कर दीजिये उसके बाद Next Button पर क्लिक कर दे।
Step 9: Add A Cover Photo
Add A Cover Photo से अपने पेज के लिए एक कवर फोटो चुनकर उसे अपलोड कर दे और फिर Visit Page पर क्लिक कर दे।
तो लीजिये अब आपका Facebook Page बनकर तैयार है। देखा न दोस्तों कितना आसन था Facebook Page बनाना। इस प्रकार आप एक से अधिक पेज भी बना सकते है।
अब बात आती है दोस्तों की Facebook Page तो बना लिया लेकिन उसे Promote कैसे करे या फेसबुक पेज पर ज्यादा लाइक कैसे प्राप्त करे। हर व्यक्ति जो Facebook Page बनाता है उसकी यह ख्वाइश रहती है की फेसबुक पेज पर लाइक कैसे बढ़ाये ज्यादा से ज्यादा ताकि उसके व्यापार का अधिक से अधिक प्रचार हो।
Facebook Page me Likes Kaise Badhaye
- Facebook Page Par Like बढ़ाने के लिए आपको अपनी Facebook Profile को Cool और Stylish बनाना होगा, Facebook Profile को Stylish बनाने के लिए आप अपनी Profile Picture और Cover Photo को आपके Facebook Page नाम के हिसाब से रखे, अगर Facebook Page आपकी कंपनी का है तो कंपनी के Logo को Profile Picture और Cover Photo के रूप में डाल सकते है जिससे आपका Facebook Page बहुत Attractive दिखे।
- Facebook Page Par Like ज्यादा से ज्यादा पाने के लिए आपको रोजाना Post Update करने होंगे।
- Facebook Page Par Like ज्यादा पाने के लिए सिर्फ Regular Posts Update करते रहना ही काफी नहीं है, इसके लिए आपके पास अच्छे Facebook Post Ideas भी होने चाहिए। हमारा मतलब है कि कब कौन-सी Post डालनी है, कौन-सा Topic ज्यादा Popular होगा इन सबके बारे में भी आपको Idea होना चाहिए।
- Facebook Page पर अपनी Posts को Image के साथ Update करे, क्योंकि Photos दिखने में अच्छी होती है तो लोग Photos से ही समझ जाते है कि आप क्या कहना चाहते है।
- Facebook Page पर कोई भी Post Update करते समय हमें समय का भी ध्यान रखना है क्योंकि कई बार हम उस समय Post Publish कर देते है जब बहुत कम लोग Online होते है जिसकी वजह से हमारी पोस्ट को बहुत ही कम लोग देख पाते है, इसलिए Post Publish तब करे जब अधिक व्यक्ति Facebook पर सक्रिय रहते हो, Post Publish करने के लिए सुबह व दोपहर का टाइम सही माना जाता है।
- जब भी आप कोई नई पोस्ट Publish करे तो उस पोस्ट में अपने Friends को Tag करना न भूले, क्योंकि Tag करने से आपकी पोस्ट आपके Facebook Friend के Notification और Timeline दोनों ही जगह पहुंच जाती है।
- Facebook Page पर अपने दोस्तों को Invite करना न भूले, यह एक बहुत अच्छा और आसान तरीका है। दोस्तों आप अपने Facebook Page से आपके सभी दोस्तों को Invite कर सकते है और उनसे अपने दोस्तों को Invite करने के लिए भी बोल सकते है।
इन्हें भी पढ़ें:-
- NFC क्या है? NFC कैसे कार्य करता है और इसका उपयोग कैसे करे
- Google Drive क्या है?(What is Google Drive in Hindi) पूरी जानकारी
- Windows 11 क्या है? Windows 11 Download से जुडी पूरी जानकारी
- Windows XP क्या है? विंडो XP की विशेषताओं को समझाइये?
- PHP क्या है (What is PHP in Hindi) PHP कैसे सीखे? पूरी जानकारी
Facebook Page Category List (In Hindi)
चलिए अब उन कैटोगरी में आपको क्या चुनना है, वो जान लेते हैं|
- Local business or place ⇒ अगर आपका कोई बिज़नस है या आपकी कोई दुकान है तो आपको ये आप्शन चुनना है|
- Company, Organisation or Institution ⇒ अगर आपकी अपनी कंपनी है या फिर आप कोई इंस्टिट्यूट चलाते हैं तो आपको यह आप्शन चुनना है|
- Brand and Product ⇒ अगर आप किसी ब्रांड या प्रोडक्ट के लिए एडवरटाइजिंग करना चाहते हैं, या आपकी वेबसाइट है तो आप इस आप्शन को चुन सकते हैं|
- Artist, Brand and Public Figure ⇒ अगर आप किसी फेमस इन्सान का पेज बनाना चाहते हैं तो यह आप्शन सही है|
- Entertainment ⇒ इस आप्शन पर क्लिक कर के आप किसी मूवी, सोंग या फिर किताब के ऊपर फेसबुक पेज बना सकते हैं|
- Cause and Community ⇒ इस आप्शन में खासियत यह है की इस पेज का एक मालिक नहीं होता है, एक से ज्यादा लोग होंगे और सभी लोग कुछ भी अपडेट कर सकते हैं|
अब तो आपको समझ आ गया होगा की आपको कौन सी कैटोगरी चुननी है, और अगर अभी भी आपको डाउट है तो टेंशन मत लीजिये इसे आप बाद में बदल सकते हैं.
इस आर्टिकल में मै आपको brand and product कैटोगरी को चुन कर फेसबुक पेज बनाना सिखाऊंगा क्यूंकि मुझे यहा एक वेबसाइट के लिए पेज बनाना है.
Select Category for making FB Page in Hindi
जब आप Brand and product कैटोगरी पर क्लिक करेंगे तो आपको choose a category का आप्शन दिखेगा, उसमे आप वेबसाइट चुने|
उसके ठीक नीचे एक कॉलम होगा जिसमे आपको अपनी वेबसाइट का नाम डालना है|
Facebook page उपयोग कैसे करे
जब आपके Facebook पेज को कोई like करता है. या उससे से जुड़ता है. तो जब भी आप अपने facebook page पर कोई जानकारी share करते हैं. acebook पेज एक public profile है. जहां पर business, brands, famous celebrity, organization (संगठन) जैसी चीजों के काम आती है. तो वह information page like करने वाले users के ID पर automatically send हो जाता है. जिस पर वह click करके आपके share किए हुए information को देख सकता है. इसके अलावा अगर आप की जानकारी उस users को अच्छा लगता है. Facebook page क्या है तो वह अपने दूसरे friends के साथ भी share कर सकता हैं. इससे आपको डबल फायदा मिलता है.
अपने facebook page पर post share करने के लिए page open करले. तो यहाँ एक option होगा post का तो इसपर क्लिक करे इसके बाद whats on your mind लिखा होगा वहां खली जगह पर क्लिक कर कुछ लिख सकते है और अपने website या youtube channel या जिसका भी link share करना चाहे वो यहाँ pest कर सकते है. इसके बाद ऊपर right side में share पर क्लिक करे.
post par click करे तो इसके बाद आपका post page में share हो जायेगा, जिसे आप अपने पेज के निचे जाकर देख सकते है.
Facebook page से पैसे कैसे कमाए?
पेज से अगर आप पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको पहले अपनी नीच के मुताबिक पेज को सेट करना पड़ेगा उसके बाद फेसबुक द्वारा जारी की गई acebook पेज एक public profile है. जहां पर business, brands, famous celebrity, organization (संगठन) जैसी चीजों के काम आती है. फेसबुक पेज की पॉलिसी को फॉलो करना पड़ेगा, फेसबुक पर अपने पेज को मोनेटाइज करवाना पड़ता है मोनेटाइज होने के बाद ही फेसबुक पर पैसा मिलना शुरू होता है.
इसके लिए जरूरी है कि आप फेसबुक पेज की मोनेटाइज पॉलिसी को पहले ध्यान से पढ़ें उसके बाद फेसबुक पेज पर काम करें और कुछ ही समय बाद आपका पेज मोनेटाइज हो जाएगा और यूट्यूब की तरह ही आप पैसा कमाने लगोगे. इस प्रकार आप फेसबुक से बहुत ही आसानी पैसा कमा सकते हो
Facebook Page के फायदे
फेसबुक टॉप सोशल नेटवर्किंग साइट है, जिसपर रोज मिलियंस की तादाद में लोग आते हैं इसलिए अपने बिज़नेस को promote करने के लिए फेसबुक से ज्यादा अच्छा platform और कोई नहीं है।
तो चलिए अब आपको फेसबुक पर पेज बनाने के फायदे बताते हैं
- फेसबुक पेज से आपकी साइट पर बहुत अच्छा traffic आता हैं और आपके बिज़नेस भी brand value भी बढ़ती है।
- ये बिलकुल फ्री होता है यानी की इतने बड़े प्लेटफार्म पर आप अपने बिज़नेस को फ्री में promote कर सकते हैं।
- फेसबुक पेज पर आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट की हर पोस्ट को लिंक के साथ शेयर करके अपने फोल्लोवेर्स बढ़ा सकते हैं।
- अपने फोल्लोवेर्स के साथ डायरेक्ट कांटेक्ट बनता है।
- फेसबुक पेज में आप अनलिमिटेड फंस बना सकते हैं इसमें कोई लिमिट नहीं होती है।
- फेसबुक पेज सर्च इंजन में भी रैंक करता हैं जिससे आपको अच्छा ट्रैफिक मिल जाता है।
Facebook Page ko Delete Kaise Kare
अगर आप अपने फेसबुक पेज को डिलीट करना चाहते है तो आसानी कर सकते है बस इसके लिए निचे दी गयी स्टेप्स को फॉलो करे।
Step 1: Login Account
सबसे पहले अपने फ़ोन में फेसबुक अकाउंट को Log In करे।
Step 2: Select Page
फेसबुक अकाउंट में सबसे ऊपर 3 लाइन (Menu) दिखाई देंगी उस पर क्लिक करके Page वाले ऑप्शन में जिस फेसबुक पेज को आप डिलीट करना चाहते है उसे Select करे।
Step 3: Edit Page
अब आपको सबसे ऊपर 3 डॉट दिखाई देंगे आपको उस पर क्लिक करके Edit Page पर क्लिक करना है।
Step 4: Click On Setting
अब आपको सबसे निचे Settings का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है।
Step 5: Click On General Option
यहां पर आपको General के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Step 6: Remove Page
अब स्क्रॉल डाउन करके निचे आये जहां पर आपको Remove Page का ऑप्शन दिखाई देगा। इसमें आपको बताया जायेगा की अगर आप अपने पेज को 14 दिन के अंदर Restore करना चाहते है तो कर सकते है उसके बाद Delete Page Name पर क्लिक कर दे।
Step 7: Delete Page
अपने पेज को कन्फर्म करने के लिए आपको दोबारा से Delete Page पर क्लिक करना होगा आपके पेज को पूरी तरह से डिलीट होने में 14 दिन लगेंगे। यदि बाद में आप अपने पेज को Restore करना चाहते है तो Cancel Deletation के ऑप्शन पर क्लिक करके कर सकते है।
तो दोस्तों देखा आपने कितना आसान है फेसबुक पर पेज को डिलीट करना। अब आप भी अपने किसी भी पेज को Create करने के अलावा उसे आसानी से डिलीट भी कर सकते है।
इन्हें भी पढ़ें:-
- NFC क्या है? NFC कैसे कार्य करता है और इसका उपयोग कैसे करे
- Google Drive क्या है?(What is Google Drive in Hindi) पूरी जानकारी
- Windows 11 क्या है? Windows 11 Download से जुडी पूरी जानकारी
- Windows XP क्या है? विंडो XP की विशेषताओं को समझाइये?
- PHP क्या है (What is PHP in Hindi) PHP कैसे सीखे? पूरी जानकारी
Conclusion
मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख Facebook page क्या है? Facebook Page कैसे बनाये? पूरी जानकारी जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.
यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.
Facebook page क्या है? Facebook Page कैसे बनाये? पूरी जानकारी