फ्री Browser App कैसे बनाते है ? मोबाइल से app कैसे बनाये ?

दोस्तों फ्री Browser App कैसे बनाते है ? आजकल लगभग सभी लोग Android Phone का इस्तेमाल करते हैं, जिसमें हम अपनी जरूरत के हिसाब से विभिन्न प्रकार के Apps का उपयोग करते हैं। इसी वजह से App Developer भी ज्यादातर एंड्राइड एप्स ही बनाते हैं। आजकल बहुत से लोग अपने बिज़नेस को प्रमोट करने और बढ़ाने के लिए अपना खुद का एंड्राइड ऐप बनाना चाहते हैं, लेकिन App Kaise Banaye इसकी जानकारी उन्हें नहीं होती।

क्योंकि अधिकतर लोग यहीं जानते हैं कि App बनाने के लिए प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का ज्ञान होना जरुरी है जैसे “JAVA” अगर आपको JAVA आती है, तो आप आसानी से अपना App बना सकते हैं। पर अगर आपको Programming नहीं आती तो फिर App Kaise Banate Hain अगर आप ये सोच रहे हैं, तो अब आपको परेशान होने की बिल्कुल भी जरुरत नहीं है, क्योंकि आज मैं आपको बिना प्रोग्रामिंग लैंग्वेज और बिना टेक्निकल स्किल्स जाने Apna App Kaise Banaye इसकी पूरी जानकारी बताने वाली हूँ।

 

फ्री Browser App कैसे बनाते है ? मोबाइल से app कैसे बनाये ?
TEJWIKI.IN

 

फ्री Browser App कैसे बनाते है ? (How to make Free Browser App)

 

अगर आपको Programming या Coding पता है तो आप इसके Help से Android Platform के लिए App Develop कर सकते है. But अगर आपको Programming के बारे में जानकारी नहीं है और आप खुद का App Develop करना चाहते है, तो आपके लिए इससे best रास्ता कोई और नहीं है. इसके लिए बस आपको कुछ आसान से स्टेप फॉलो करने होंगे. तो चलिए देखते है अपना खुद का Browser App Kaise Banaye (कैसे बनाये)?

स्टेप 1. सबसे पहले आप Computer में https://www.appsgeyser.com/ इसे ओपन करे.

 

स्टेप 2. अब आप Browser Option पर क्लिक करे.

 

स्टेप 3. यहाँ पर आपको Create Now का एक बड़ा सा बटन मिलेगा आप उस पर क्लिक करे.

 

स्टेप 4. यहाँ पर Browser App Create करने का Main Activity यानि App Setting मिलेगा. यहाँ पर main Page पर जो-जो App दिखाना चाहते है उसका नाम और URL Link दर्ज करे और साथ में एक PNG Image Icon लगाये. जैसे की नाम “Google” URL Link “https://www.google.co.in/”.

 

  • अब आप नीचे आ जाये और यहाँ से अपने Browser का Background Select करे और Next Option पर क्लिक कर दे.

 

स्टेप 5. अब यहाँ अपने Browser का नाम, डिस्क्रिप्शन और Logo Icon करके Next पर क्लिक कर दे,

 

स्टेप 6. फिर यहाँ पर एक बड़ा सा Create बटन मिलेगा आप उस पर क्लिक करे.

 

स्टेप 7. आपका Browser App Create हो गया है अगर आप चाहे तो Play Store पर upload कर सकते है या फिर Download करके Direct लोगो को install करने के लिए Share कर सकते है.

 

Android App की आवश्यकता क्यों होती है? (Why Android App is required)

 

यदि आपका किसी तरह का बिजनेस है या फिर आप कोई वेबसाइट को मेंटेन करते हैं और यह चाहते हैं कि आपकी वेबसाइट का एक एंड्राइड एप्लीकेशन वर्जन आप बनाए ताकि आपके जो वेबसाइट पर आने वाले यूजर हैं उनके लिए आपके बिजनेस या फिर वेबसाइट तक पहुंचना काफी आसान हो जाए और इससे आपको काफी फायदा भी होगा क्योंकि जो भी व्यक्ति आपके ब्लॉग या फिर आप की वेबसाइट पर आता है या फिर आपको समझने के लिए सीधे आपसे बात करता है

तो बेहतर चुनाव यही होता है कि वह आपके द्वारा एंड्राइड एप्लीकेशन है उसका उपयोग करके आपके वेबसाइट और बिजनेस को अच्छी तरह से समझ पाए जिसके कारण आपका यूजर इंगेजमेंट काफी हद तक बढ़ जाता है और इससे आपको काफी फायदा होता है वहीं दूसरी तरफ एंड्रॉयड यूजर्स की संख्या बहुत ज्यादा होने के कारण आज के समय में एंड्रॉयड एप्लीकेशंस का चलन बहुत ही काफी बढ़ गया है तो आपके लिए एक बेहतर उपाय हो सकता है कि आप एक एप्लीकेशन का चुनाव करें।

 

Android App बनाने के लिए आवश्यक सामग्री (Materials needed to build an Android App)

 

एंड्राइड एप्लीकेशन बनाने के लिए आपको कुछ चीजों की आवश्यकता होती जो कि मैंने नीचे बताई हुई है और एंड्राइड एप्लीकेशन बनाने के लिए आपको कुछ समझ भी होनी चाहिए जैसे कि आप किस कैटेगरी में एंड्रॉयड एप्लीकेशन बनाना चाहते हैं और थोड़ी बहुत आपको इंटरनेट की समझ भी होनी चाहिए जिससे कि आपको चीजों को समझने में आसानी हो सके और एंड्राइड एप्लीकेशन बनाने के लिए आपको निम्नलिखित चीजों की आवश्यकता होती जो कि इस तरह है।

  • एक बेहतर इंटरनेट कनेक्शन
  • एक गूगल Email ID
  • और एक Blog URL

 

AppsGeyser से Apps कैसे बनाते हैं? (How to make Apps with AppsGeyser)

 

“AppsGeyser” एक और Website है, जिससे आप अपना खुद का App बना सकते है। AppsGeyser से कंप्यूटर में एंड्राइड  अपने नाम का ऐप कैसे बनाएं  इसके बारे में जानने के लिए नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करें:

 

1. AppsGeyser Website को ओपन करें

 

सबसे पहले अपने Computer या Mobile के Browser पर AppsGeyser Website को Open करके, Create Now पर Click करें।

 

2. Category चुनें

 

आपको किस तरह का App बनाना है उसकी Category Choose करें। Website, Browser, Messenger, आप कोई भी Category Choose कर सकते है। अगर आप Android App बनाना चाहते है, तो Website Option पर Click करें।

 

 

3. Website का URL डालें

 

Website Create करने के लिए आपको Website का URL डालना पड़ेगा। उसके बाद आप Next पर Click करके अपने App का Name, Icon, Description सब कुछ डालिए और Create Option पर Click कर दीजिए।

 

4. ईमेल आईडी और पासवर्ड डालें

 

अब आप अपने App के लिए Email ID दीजिए और उसे एक नया Password देकर Sign Up Option पर Click कीजिए। आपके दिए Email ID पर एक Confirmation Mail आएगा, उसमे दिए गए Link पर Click करके Verify करें।

 

5. अपना App डाउनलोड कर ओपन करें

 

Email Verification के बाद आप AppsGeyser Website के Dashboard में जाकर, वहां दिए गए Link से App डाउनलोड कर लीजिए। Download होते ही आपका App तैयार है।

Conclusion

 

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख दोस्तों फ्री Browser App कैसे बनाते है ? मोबाइल से app कैसे बनाये ? जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.
यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

Leave a Comment