क्या मुझे Google में नौकरी मिलेगी? गूगल मुझे काम चाहिए

दोस्तों क्या मुझे Google में नौकरी मिलेगी? :-Google कंपनी जॉब करने के लिए Interview देना होता है. लेकिन अगर किसी को गूगल में ऑनलाइन जॉब चाहिए और इसके लिए काम करके पैसे कामना चाहते है. तो इसके लिए बहुत सारे तरीके है और मुझे Google में Job चाहिए Online तो इसके लिए मैंने कैसे सर्च किया.

 

यहाँ पर यही जानकारी साझा करने वाला ही की मुझे गूगल में ऑनलाइन जॉब कैसे मिला? और अगर कोई इंटरनेट यूजर Google पर कैसे ऑनलाइन काम पा सकता है? बहुत सारे लोग ये सवाल करते है की क्या सच में गूगल पर ऑनलाइन जॉब मिलता है. अगर हाँ! तो कैसे मिलेगा? ये सभी सवालों का जवाब यहाँ पर विस्तार बताया गया है.

मुझे कैसे मिला ऑनलाइन जॉब? इसके बारे में यहाँ पर मैंने अपना एक्सपीरियंस शेयर करने वाला हूँ. ऐसे में अगर कोई Beginner है जो की ऑनलाइन काम के लिए सर्च कर रहा है. तो उसके लिए यह आर्टिकल बहुत helpful होने वाला है और मुझे Google में Job online कैसे मिल गया? उसके बारे में फुल गाइड मिलेगा और साथ कुछ तरीके.

 

क्या मुझे Google में नौकरी मिलेगी? गूगल मुझे काम चाहिए
TEJWIKI.IN

 

Google क्या है? (What is Google)

 

यह कम्पनी स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय से पीएचडी के दो छात्र लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन द्वारा स्थापित की गयी थी। इन्हें प्रायः “गूगल गाइज़” के नाम से सम्बोधित किया जाता है। सितम्बर 4, 1998 को इसे एक निजी-आयोजित कम्पनी बना दिया गया। यह एक अमेरीकी बहुराष्ट्रीय प्रौद्योगिकी कम्पनी है, जिसने इंटरनेट सर्च, क्लाउड कम्प्यूटिंग और एडवरटाइजिंग सिस्टम में इन्वेस्ट किया है। यह इंटरनेट पर आधारित कई सेवाएँ और उत्पाद बनाता तथा विकसित करता है। गूगल को एप्पल, एमाज़ॉन, फेसबुक और माइक्रोसॉफ्ट के साथ सूचना प्रौद्योगिकी के बिग फाइव में से एक माना जाता है। गूगल विश्वभर में फैले अपने डाटा-केन्द्रों से दस लाख से ज़्यादा सर्वर चलाता है।

दुनिया भर में 4.39 बिलियन (430 करोड़) इंटरनेट यूजर हैं, भारत में तकरीबन 500 मिलियन (50 करोड़) इंटरनेट यूजर हैं। Google में हर साल एक मिलियन भर्तियों के लिए आवेदन आते हैं लेकिन 4,000 से 6,000 लोगों को ही नौकरी मिल पाती है। Google अपने कर्मचारियों का ध्यान रखता है और उन्हें बेहतरीन सुविधाएं भी प्रदान कराता है।

 

 

गूगल में जॉब करने के लिए Qualification

 

Google me Job Kaise Paye के लिए आवेदन करने से पहले उसकी योग्यता के बारे में भी जान लेना चाहिए।

  • गूगल में काम करने के लिए आपको अंग्रेजी भाषा का ज्ञान होना चाहिए।
  • कंप्यूटर की पूरी नॉलेज होनी चाहिए।
  • गणित की भी अच्छी नॉलेज होनी चाहिए।
  • तार्किक क्षमता की भी अच्छी समझ होनी चाहिए साथ ही मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ होना जरूरी है।
  • Google में जॉब करने के लिए शैक्षणिक योग्यता नौकरी के अनुसार अलग-अलग होती है ।
  • आवेदक बुद्धिमान होना चाहिए।
  • रीजनिंग की अच्छी समझ होना भी जरूरी है।

 

क्या मुझे Google में नौकरी मिलेगी? (Will I get a job in Google)

 

Google अलग-अलग प्रोफाइल के अनुसार और स्किल के आधार पर कई तरह से जॉब ऑफर करता है। Google me job kaise paye के लिए स्टेप बाय स्टेप गाइड नीचे दी गई है:

1. विजिट वेबसाइट:- Google में नौकरी करने के लिए आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। जहाँ आप Google जॉब रिक्वायरमेंट्स देख सकते है।

2. नौकरी के लिए आवेदन करें:- यहाँ आप अपनी इच्छानुसार प्रत्येक पद के लिए और अलग-अलग स्थानों के लिए Google जॉब सर्च कर सकते है। जो भी जॉब आपकी स्किल, एजुकेशन और अनुभव के हिसाब से सही है, आप उसके लिए आवेदन कर सकते है।

3. रिज्यूमे अपलोड करें:- अब जॉब के लिए अप्लाई करने के लिए आपको रिज्यूमे अपलोड करना होगा और अपनी सभी जानकारी देनी होगी। आपको किस फील्ड में जॉब करना है, आपकी क्या क्वालिफिकेशन है, किस ब्रांच में आप नौकरी करना चाहते है आदि।

4. इंटरव्यू:- फॉर्म में भरी गई जानकारी और आपके रिज्यूमे के आधार पर ही तय किया जाएगा कि आपको आगे इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा या नहीं। Google कुछ यूनिवर्सिटीज़ से सीधे प्लेसमेंट के द्वारा भी छात्रों को हायर करती है।

 

गूगल मुझे काम चाहिए (Google i need a job)

 

गूगल का जॉब देने का अपना एक अलग तरीका है गूगल बाकी सभी कंपनियों की तरह एंपलॉयर्स को जॉब नहीं देती गूगल का जॉब देने का जो तरीका है वह तीन चरणों में काम करता है.

Step 1 :– पहले तो वह अपनी कंपनी के अंदर रिक्वायरमेंट देखती है कि उन्हें किस तरह के व्यक्ति की किस पोस्ट पर रिक्वायरमेंट है और वह रिक्वायरमेंट को अपनी रिक्रूटर एजेंसीज को दे देती हैं उसके बाद वह रिक्रूटर एजेंसी स्कोर हिदायत दी जाती है कि वह वैकेंसी की जानकारी लोगों तक पहुंचाएं जो कि गूगल की करियर पोर्टल पर पहुंच जाती है

Step 2:– जब गूगल के पास कई सारे लोग अपने रिज्यूमे के साथ जॉब के लिए अप्लाई करते हैं तो गूगल की रिक्रूटर्स उन सभी रिज्यूमे को बारी-बारी से पढ़ कर उनके रिज्यूम की जांच करते हैं उसके बाद उनके रिज्यूमे के हिसाब से उन्हें सिलेक्ट किया जाता है और फिर उसके बाद उनका टेलिफोनिक इंटरव्यू होता है उस टेलिफोनिक इंटरव्यू के बाद में एक फिजिकल इंटरव्यू भी होता है जिसके लिए आपको गूगल के नजदीकी ऑफिस में जाना होता है

Step 3 :– इसके बाद अगर आप कोई टेक्निकल जॉब गूगल के अंदर कर रहे हैं जैसे कि इंजीनियरिंग में यह सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में तो वहां आपका मशीन टेस्ट भी होता है जहां पर आपको कुछ टास्क दिए जाते हैं जो आपको करने होते हैं.

कुछ प्रॉब्लम दी जाती है जिनका आपको सलूशन देना होता है गूगल में बाकी सभी की तरह आप भी उन सभी स्टाफ से गुजरते हैं क्या मुझे Google में और उन सभी को देते हैं जिसके बाद आप सभी कारणों को देख कर गूगल खुद तय करता है कि गूगल को किस व्यक्ति को अपने यहां नौकरी पर रखना है और किस व्यक्ति को नहीं.

यह तय करने में कई सारे मापदंड अपनाए जाते हैं जिनमें एक व्यक्ति के क्वालिफिकेशन उसके एक्सपीरियंस और उसके प्रॉब्लम सॉल्विंग नेचर के साथ-साथ उसके टीमवर्क को भी देखा जाता है.

इन सभी चीजों को परखने के बाद यह देखा जाता है कि क्या यह व्यक्ति मौजूदा जॉब रोल के लिए एक उचित कैंडिडेट साबित हो सकता है अगर उनको लगता है कि हां यह व्यक्ति एक उचित कैंडिडेट हो सकता है. तब ऐसे उचित कैंडिडेट्स की एक लिस्ट बनाई जाती है जहां पर सबसे टॉप पर आने वाले कैंडिडेट को नौकरी मिल जाती हैं

 

Google में job के लिए आवेदन कैसे करे? (How to apply for a job in Google)

 

गूगल में Job के लिए अप्लाई करना बहुत ही आसान है परन्तु जब आप इसमें जॉब के लाने apply करते हैं तो आप को एक बात ध्यान जरूर देना होगा। जब आप job के लिये अप्लाई करते है तो उसके लिये सही पोजीशन ढूंढे और आपका रिज्यूम (Resume) भी सही होना चाहिए

क्योंकी Resume मे ही आपकी पूरी डिटेल होती है जो कंपनी अच्छे से चेक करती है। रिज्यूम में आपकी Qualification, Experience, Hobbies व Skills आदि सही तरह से डिफाइन होना चाहिए।

साथियों आप सभी के दिमाग में अक्सर यह ख्याल आता होगा कि मैं किसी बड़ी टेक्नोलॉजी कम्पनी में नौकरी करू जहां पर बहुत ज्यादा सैलरी मिले और अन्य बहुत से प्रकार के लाभ मिल सके।

तो अगर आप अपने इस सपने को सच में बदलना चाहते हैं तो आप Google Me Job Kaise Paye आज के इस लेख को ध्यान से पढ़कर इसमे job पा सकते हो। आइये दोस्तो जानते है गूगल कंपनी में जॉब के लिये Apply कैसे किया जाता है।

 

Google जॉब इंटरव्यू (Google job interview)

 

Google me Job Kaise Paye के लिए Google कंपनी में इंटरव्यू कई राउंड्स में लेती है, जिनकी जानकारी नीचे दी गई है:

  • ऑन-साइट साक्षात्कार में आमतौर पर 4-5 राउंड होते है, जिसमें दो चीजों का मूल्यांकन किया जाएगा (1) चयनित रोल के लिए आपका फिट होना और (2) प्रक्रिया, टीम वर्क और कल्चर फिट होना।
  • इंटरव्यू के समय आपकी योग्यता को परखा जाता है।
  • आपसे पज़ल वाले प्रश्न भी पूछे जा सकते है। आपसे जो सवाल पूछा जाए पहले उस सवाल को समझे उसके बाद उसका जवाब दे।
  • इंटरव्यू फोन के द्वारा होता है जो ऑनलाइन या ऑफलाइन भी हो सकता है।
  • इंटरव्यू ही तय करता है की आपको नौकरी दी जानी चाहिए या नहीं, तो सोच-समझ कर और पूरे आत्मविश्वास के साथ इंटरव्यू दे।

 

Google के ऑफिसियल ऍप्लिकेशन्स (Google’s official applications)

 

जीमेल, यूट्यूब, गूगल मैप, गूगल प्ले स्टोर, क्रोम यह सभी google के ऍप्लिकेशन्स हैं, इसके आलावा गूगल हर साल नई नई कंपनियां खरीदता रहता है और अपनी कंपनी के परफॉर्मेंस को आगे बढ़ाता है।

 

Google से मिलने वाले लाभ क्या है ? (What are the benefits of Google)

 

Google me Job Kaise Paye के इस ब्लॉग में google में कर्मचारियों को मिलने वाले फायदे इस प्रकार हैं।

  • google अपनी कंपनी में काम करने वाले सभी लोगों का बहुत ख्याल रखता है। इसी के चलते वे तीन वक्त का खाना भी अपने कर्मचारियों को फ्री में देते हैं।
  • google अपने कर्मचारियों के अच्छे स्वास्थ का ध्यान रखते हुए रिलैक्स होम, फ्री गार्डन आदि की भी सुविधा देती है जहाँ आप बिना कोई परेशानी के रिलैक्स कर सकते है।
  • google ने अपनी कंपनी को इस तरह से डिजाइन किया है कि अगर कोई भी कंपनी का कर्मचारी काम करते वक़्त डिप्रेशन महसूस ना करे। google ने अपने ऑफिस को बनाने के दौरान कई साइकोलोजिस्ट की मदद ली थी।
  • google अपने सभी कर्मचारियों को फ्री जिम की भी सुविधा भी देता है।
  • google फ्री मेडिकल स्टाफ सुविधा भी अपने कर्मचारियों को देता है। किसी कारण से अगर आपकी ताबियत खराब हो जाती है और अगर आपको मेडिकल की दिक्कत है तो इसके लिए ऑफिस पूरा सपोर्ट करता है।

 

 

Google के भारत में Office

 

नीचे भारत में google के ऑफिस की लिस्ट दी गई है।

  • गुरुग्राम
  • हैदराबाद
  • मुंबई
  • बेंगलुरु

 

Google में job के लिए विभिन्न Category

 

नीचे कुछ जॉब कैटेगरी के बारे में बताया गया है जिनके अंतर्गत आप google कंपनी में अप्लाई कर सकते हैं।

 

  1. इंजीनियरिंग

 

google में तकनीकी नौकरी भूमिकाओं के लिए इंजीनियरिंग केटेगरी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर, स्टैटिक टाइमिंग एनालिस्ट, एप्लिकेशन डेवलपर, प्रोडक्ट मैनेजर आदि शामिल है।

 

2. बिज़नेस

 

आप google में बिज़नेस केटेगरी के अंतर्गत नॉन टेक्निकल जॉब जैसे क्वांटिटेटिव बिज़नेस, बिज़नेस मैनेजर, एनालिस्ट, सेल्स स्ट्रेटेजी मैनेजर आदि के लिए आवेदन कर सकते हैं।

 

3. डिज़ाइन

 

आप google में यूजर इंटरफ़ेस डिज़ाइनर, यूजर एक्सपीरियंस डिज़ाइनर, यूजर एक्सपीरियंस राइटर, विसुअल डिज़ाइनर, यूजर एक्सपीरियंस रिसर्चर इत्यादि जॉब भी कर सकते हैं।

 

Google के कर्मचारियों को प्राप्त फ्री सुविधायें

 

google अपने कर्मचारियों को कुछ फ्री सुविधाएं भी प्रदान करता हैं, जिनकी सूची नीचे दी गई है:

  • मुफ्त भोजन
  • स्विमिंग पूल
  • रिलैक्स हाउस
  • महान संस्कृति
  • फ्री जिम क्लासेस
  • ऑनसाइट मेडिकल स्टाफ
  • ऑनलाइन गूगल नौकरियां
  • मृत्यु लाभ
  • पितृत्व/मातृत्व
  • हॉबी

 

Google में वेतन (salary at google)

 

Google में जॉब करने वाले Employees को बेहतरीन सुविधाओं के साथ ही शानदार Salary भी मिलती है। Google में पद के आधार पर सैलरी दी जाती है जो कि इस प्रकार है –

  • सॉफ्टवेयर इंजीनियर $85k – $164k
  • टेक्निकल प्रोग्राम मैनेजर – $105k – $185k
  • सीनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर – $117k – $200k
  • डेटा वैज्ञानिक $95k – $171k
  • सॉफ्टवेयर डेवलपर $55k – $116k
  • अकाउंट मैनेजर – $55k – $117k
  • प्रोडक्ट मैनेजर, सॉफ्टवेयर – $110k – $190k

इसके अलावा भी गूगल में 100+ Post होती है जिनकी सैलरी अलग-अलग है।

 

Conclusion

 

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख दोस्तों क्या मुझे Google में नौकरी मिलेगी? गूगल मुझे काम चाहिए जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.
यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

Leave a Comment