Freelancing क्या हैं? और इससे घर बैठे पैसे कैसे कमाये पूरी जानकारी

दोस्तों, अगर आप घर बैठे ऑनलाइन पैसे कामना चाहते है तो आज हम आपको एक ऐसे तरीके बारे में बताने जा रहे है जिसका नाम है Freelancer. यदि आप भी Freelancing क्या हैं? और Freelancer Se Paise Kaise Kamaye यह जानना चाहते है तो बने रहे इस पोस्ट में हमारे साथ अंत तक। फ्रीलांसिंग एक कॉन्ट्रैक्ट-आधारित प्रोफेशन है जहां व्यक्ति किसी संगठन में भर्ती होने के बजाय कई ग्राहकों को सेवाएं प्रदान करने के लिए अपने कौशल और अनुभव का उपयोग करता है।

फ्रीलांसिंग में आप एक समय में कई अलग-अलग कंपनियों, संगठनों या किसी व्यक्ति के अलग-अलग कार्यों को तय समय के अंदर पूरा करने का कॉन्ट्रैक्ट लेते है जिसके बदले में वे आपको आपके द्वारा किये गए काम का पैसा देती है। वैसे तो इंटरनेट पर पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है जैसे- Blogging, YouTube इत्यादि, परन्तु आज जिस तरीके की बात हम करने जा रहे है वो उन सब में एक अलग तरीका है, क्योंकि ज्यादातर ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों के लिए हमें काफी मेहनत करना पड़ता है।

यदि आप भी Freelancer Kya Hota Hai और Freelancing Se Paise Kaise Kamaye यह जानना चाहते है तो इस पोस्ट में हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे बस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े, यकीनन आपको इससे बहुत फायदा होगा। 

Freelancing क्या हैं? और इससे घर बैठे पैसे कैसे कमाये पूरी जानकारी
TEJWIKI.IN 

Freelancing क्या हैं ? (What is Freelancing in Hindi) 

Freelancing का मतलब होता हैं अपनी किसी Skill के बदले में पैसा कमाना. इसे एक उदाहरण से समझते हैं. मान लो आपको Web Designing आती हैं और आप पहले किसी कंपनी में Web Designer का Job ही करते थे. तो कोई जानकार आपसे कहता हैं कि क्या आप मेरी साईट भी डिजाईन कर सकते हैं? और आप हाँ कह देते हैं.

आप अपने जानकार की साईट ऑफिस के बाद डिजाईन करते हैं और काम पूरा होने पर वह आपको मेहनताना दे देता हैं. तो काम करने की इस पूरी प्रक्रिया को ही Freelancing या Freelancing Job कहा जाता हैं. और जो लोग फ्रीलॉसिंग करते हैं उन्हे Freelancer कहते हैं.

Freelancing में आप किसी Particular Company या Firm के लिए काम नही करते हैं. आप खुद अपने Clients ढूढंते हैं और उनके लिए काम करते हैं. एक Clients का काम पूरा होने पर आप दूसरे Client का काम पूरा करते हैं. और ये सिलसिला चलता ही रहता हैं. तो फ्रीलॉसिंग़ एक Skill Based Job होती हैं. जिसमे व्यक्ति अपने कौशल या हुनर से पैसे कमाता हैं. ये हुनर या Skill अलग-अलग हो सकती हैं. जैसे;

Online Freelancing Jobs
Writing
Online Teaching
Blogging
Graphics Designing
Consultancy Work
Web Desingning
Digital Marketing 

Freelancing Job कैसे करें? (How to do Freelancing Job) 

हम ऊपर बता चुके हैं कि फ्रीलॉसिंग एक Skill Based Job है जिसमे व्यक्ति अपने हुनर से पैसे कमाता हैं. इसलिए यदि आप एक फ्रीलॉसर बनना चाहते हैं तो पहले अपने हुनर को पहचानिए कि आप क्या कर सकते हैं? आपको Free Time में क्या करना पसंद हैं? ऐसा कौनसा काम हैं जिसे आप मुफ्त में भी करना पसंद करते हैं?

एक आप अपना हुनर पहचान ले तो फिर इसे मांजिए. मतलब इस काम को सीखिए और इसे पेशेवर तरीके से करना शुरू कीजिए. अपने काम को बेहतर से बेहतर और नए-नए तरीको से करना शुरु कीजिए. ताकि आप Clients को सस्ता और बढिया काम करके दे सकें. हुनर सीखने के बाद बारी आती हैं कि Freelancing Job करने के लिए किस चीज की जरूरत होगी?

फ्रीलॉसिंग आपके काम के प्रकार पर निर्भर करती हैं? और अधिकतर फ्रीलॉसिंग काम ऑनलाईन होते हैं. इसलिए आपको नीचे बताई गई चीजों की जरूरत तो हमेशा ही पडती हैं.

  • एक Computer या Laptop
  • Internet Connection
  • Smartphone
  • एक Email Account
  • Bank Account

Clients से पैसे लेने के लिए ऑनलाईन Payment Method जिसे आप अपनी और Clients की सुविधानुसार चुन सकते हैं. जैसे Paypal Account, Instamojo Account, Payoneer आदि.

Freelancer कैसे बनें? (How to become a Freelancer) 

फ्रीलांसर बनने के लिए आपको निम्न कार्य करने की आवश्यकता हैं। यह निम्न बिंदु आपको इस क्षेत्र में सफल बनाने हेतु अत्यंत लाभदायक सिद्ध हो सकते हैं।

1. अपनी स्किल चुनें: Freelancer बनने हेतु सर्वप्रथम आपके अंदर उस कौशल का होना अनिवार्य हैं, जिसके आधार पर आप किसी की सहायता करना चाहते हैं। आपको उस क्षेत्र में रुचि एवं उस क्षेत्र से संबंधित सम्पूर्ण ज्ञान होना चाहिए।

2. अपनी सेवा का प्रचार-प्रसार: आप जिस क्षेत्र में फ्रीलांसिंग करना चाहते हैं, आपको उस क्षेत्र से संबंधित platform का चयन कर वहाँ अपने अनुभवों और कार्यो से संबंधित कौशलों का प्रचार-प्रसार करना पड़ेगा। जिससे लोग आपके अनुभवों और आपके कौशलों के बारे में जान सकें और आपको अपनी आवश्यकता अनुसार कार्य सौप सकें।

3. उचित ग्राहकों का चयन: आपको अपने क्षेत्र से संबंधित उन ग्राहकों का चयन करना होगा। जिन्हें आपके अनुभव एवं कौशलों की आवश्यकता पड़ सकती हैं। आपको निरंतर ऐसे ग्राहकों का चयन करना होगा जो उस कार्य से जुड़े हैं, जिस कार्य का आपको अधिक अनुभव हैं। आपको उस platform का चयन कर उससे संबंधित ग्राहकों की तलाश करनी होगी। ऐसे ग्राहक आपको निरंतर कार्य दे सकते हैं। आपको ऐसे ग्राहकों के सदैव संपर्क में रहने की आवश्यकता होगी। क्योंकि यह ग्राहक ही आपको सफल बनाने में कारगर सिद्ध हो सकते हैं।

4. मूल्य निर्धारण: आपको अपने अनुभवों और कौशलों के अनुसार अपने कार्य के बदले एक निश्चित मूल्य सुनिश्चित करना होगा। मूल्य का निर्धारण आपको बाजार के नियमानुसार रखना होगा। अर्थात पहले आपको उस क्षेत्र में पहले से सेवा दे रहे Freelancers के भुगतान मूल्य का पता करना होगा। जिससे आप एक ऐसे मूल्य का चयन कर सकें जो ग्राहकों को आपकी ओर आकर्षित करें।

5. पहले के कार्यो की सफलता: आपको अपने पहले के कार्यो में प्राप्त सफलता को भी अपने ग्राहकों के सम्मुख रखना होगा। जिससे वह आपके कार्यों एवं अनुभवों के प्रति आकर्षित हो और आपको सफलता प्राप्त करने में सहायता प्राप्त हो सकें।

6. ग्राहकों के साथ अच्छे संबंध: आपसे काम करा रहे ग्राहकों को आपको एक अच्छा output देना होगा। जिससे वह आपके कार्य की अन्य लोगों से प्रसंशा करें। इससे आपके ग्राहकों की संख्या में वृद्धि होगी। यह फ्रीलांसिंग के क्षेत्र में आपको एक नई पहचान दिलाने में कारगर सिद्ध हो सकती हैं।

7. अपने कौशल एवं अनुभवों में वृद्धि करें: आपको अपने अनुभव एवं कौशलों में वृद्धि करने की आवश्यकता हैं। जिससे आप अपने ग्राहकों को अच्छी सेवा प्रदान कर सकें और आपके कार्यो में निरंतर सुधार आ सकें।

फ्रीलांसर कैसे कार्य करता है (How Freelancer Works) 

फ्रीलांसर के बारे में जानने के बाद अब बात आती है कि वो दो व्यक्ति आपस में कॉन्ट्रैक्ट कैसे करते है? जो Freelancing Business में आते है, मतलब Freelancer और दूसरा व्यक्ति जिसे अपना काम करवाना है। तो उसके भी बहुत सारे तरीके है, लेकिन अधिकतर Freelancer Sites के द्वारा ही फ्रीलांसर जॉब्स मिलती है, क्योंकि यह पूरी तरह विश्वसनीय होती है।

Freelancing Sites एक ऐसा प्लेटफॉर्म प्रदान करती है जहाँ पर Buyer और Freelancers एक दूसरे को ढूंढ सके और एक-दूसरे के साथ Interact (बातचीत) भी कर सके। वर्तमान में इंटरनेट पर कई सारी फ्रीलांसर साइट्स उपलब्ध है जहाँ पर आप फ्रीलांसिंग कर पाएंगे। फ्रीलांसर साइट्स काम करने वाले और काम करवाने वाले के बीच एक प्रकार का पुल (ब्रिज) का काम करती है।

Freelancing Job कहां करें या कैसे और कहां मिलता हैं? (Where to do Freelancing Job or how and where do I get it) 

अब सवाल आता हैं कि हमे Freelancing Job कहां मिलेगा? तो इसका जवाब हैं आपकी पहचान और Freelancing Websites. पहला तरीका हैं कि आप अपनी पहचान का इस्तेमाल करें. आपका Network दायरा जितना बडा होगा. आपको Clients मिलने के उतने ही ज्यादा अवसर मिलेंगे.

और दूसरा तरीका हैं Freelancing Websites. आजकल बहुत सारी वेबसाईट फ्रीलॉसिंग काम करवा रही हैं. जिनके द्वारा आप भी अपना काम कर सकते हैं. Freelancing क्या हैं? यह Websites मध्यस्थ (बिचौलिया) का काम करती हैं. और बहुत आसान भी हैं.

Freelancing Websites पर Clients और Freelancer दोनों Registered होते हैं. Clinents अपने काम प्रकाशित करते हैं फिर Freelancers उस काम को करने के लिए Apply करते हैं और जिसकी पहचान, काम और दाम Clients को पसंद आता हैं उसे Hire कर लिया जाता हैं. और काम पूरा होने के बाद पैसो का भुगतान कर दिया जाता हैं.

अब आप फ्रीलॉसिंग करना सीख गए होंगे. और आपको फ्रीलॉसिंग की पूरी जानकारी हो गई होगी. नीचे हम आपको कुछ लोकप्रिय Freelancing Job Offer करने वाली Websites के नाम बता रहे हैं. जहाँ पर आप भी Freelancing Start कर सकते हैं और ऑनलाईन पैसा कमा सकते हैं.

Top 5 Freelancing Job Websites 

1. Toptal – Toptal Website उन लोगों के लिए हैं जो Talented हैं. इसलिए ही इसका नाम Toptal यानि Top Talent रखा गया हैं. इस वेबसाईट पर बहुत सारे Talented लोग बैठे हुए हैं. अगर आप थोडा बहुत Knowledge, Skill रखते हैं तो इस वेबसाईट पर आप काम कर सकते हैं.

2. Peopelhour – Peoplehour Website पर काम करके पैसा निकालना बहुत आसान हैं. यहाँ आपको काम की बहुत सारी श्रेणीयाँ मिल जाएगी. जैसे Desing, Web & Mobile Development, Writing & Translation, Photo Retouching/Editing और भी बहुत सारी.

3. Freelancer – Freelancer.com एक बहुत ही बडी फ्रीलॉसिंग वेबसाईट हैं. क्योंकि दुनियाभर के लोग इसे इस्तेमाल करते हैं. यहाँ पर आपको छोटी-बडी कंपनियों के काम मिल जाऐंगे. और आपको लगभग हर प्रकार का काम यहाँ मिल सकता हैं.

4. Upwork – Upwork एक बहुत ही जानमानी Freelancing Job Offer करने वाली वेबसाईट हैं. लेकिन इस वेबसाईट पर Accont Approved करवाना थोडा मुश्किल हैं. लेकिन आप काम के बदले पैसा कई तरीकों से निकाल सकते हैं.

5. Fiverr – Fiverr.com एक Amazing Freelancing Website हैं. लेकिन इसमे आपको काम के बदले में कम से कम 5 का मिलेगा. जो कुछ लोगो को महंगा भी लग सकता हैं. मगर Freelancers के लिए तो यह लाभदायक ही हैं. इसलिए यहाँ पर काम करके अच्छे पैसे कमाये जा सकते हैं.

फ्रीलॅन्सिंग से पैसे कैसे कमाए? (How to make money from freelancing)

आप अपनी योग्यता के हिसाब से सही डीटेल्स के साथ अपनी प्रोफाइल फ्रीलॅन्सिंग वेबसाइट पर बना ले और फिर अपने काम के अनुभव का विवरण डाले, यह डिफाइन करे की आप प्रति घंटे का कितना चार्ज करेंगे, आपका ग्राहक आपकी प्रोफाइल को देख कर ही आपको जॉब या प्रॉजेक्ट देगा, प्रॉजेक्ट मिलने के बाद काम को समय पर पूरा करे, फिर आपको आपके द्वारा डिफाइन की गयी राशि का भुगतान ग्राहक से प्राप्त हो जाएगा।

फ्रीलांसिंग मे करियर (career in freelancing) 

फ्रीलांसिंग करियर के हिसाब से एक बहुत अच्छा विकल्प हैं, जिसकी सहायता से आप खुद के मालिक बन सकते हैं। यह आपको नौकरी जैसे तनावों से मुक्त रखने का कार्य करता हैं। फ्रीलांसिंग में करियर बनाने हेतु आपको उस क्षेत्र से संबंधित ज्ञान एवं कौशल होना अत्यंत आवश्यक हैं।

वर्तमान समय आधुनिक तकनीकी का युग हैं, सभी कार्यप्रणाली को digital रूप प्रदान किया जा रहा हैं। Freelancing क्या हैं? प्रत्येक कार्य घर बैठे हो जाया करते हैं। परंतु इसके बाद भी लोगों को तकनीकी का कम ज्ञान होता हैं। जिस कारण वह किसी भी मूल्य में अपने विचारों को व्यवहारिक रूप प्रदान करना चाहते हैं और इन्ही आधुनिक आवश्यकताओ की पूर्ति हेतु हम यह कह सकते हैं कि इस क्षेत्र में आप एक अच्छा करियर बना सकते हैं।

Freelancer का कार्य करके आप अपना वेतन, क्षेत्र एवं कार्य करने का समय खुद चुन सकते हैं। यह आपको खुद के पैरों में खड़े होने एवं अपनी आवश्यकताओं को घर बैठें पूरा करने के अवसर प्रदान करता हैं। इस क्षेत्र में आप अपनी रुचि अनुसार कार्य कर सकते हैं। इस कार्य को करके आप अपना खाली समय किसी आवश्यक कार्य मे लगा सकते हैं या study करके अपनी skills में वृद्धि कर सकते हैं।

Freelancer अपने खर्चें में नियंत्रण रखने एवं उसे सही जगह investment करने के अवसर प्रदान करता हैं। अगर आप फ्रीलांसिंग में अपने कौशलों एवं अनुभवों का उपयोग करते हैं, तो यह एक उत्तम भविष्य बनाने में आपके लिए लाभदायक सिद्ध हो सकता हैं।

Conclusion

मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख Freelancing क्या हैं? और इससे घर बैठे पैसे कैसे कमाये पूरी जानकारी जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.

यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

hi.wikipedia.org/wiki

Freelancing क्या हैं? और इससे घर बैठे पैसे कैसे कमाये पूरी जानकारी

Join our Facebook Group

   Join Whatsapp Group

Leave a Comment