Friendship Day कब और क्यों मनाया जाता है? पूरी जानकारी

दोस्तों Friendship Day कब और क्यों मनाया जाता है? पूरी जानकारी :- दोस्ती एक बंधन है जो हम खुद के द्वारा चुने गए दोस्तों के साथ बनाते हैं। आप खून के रिश्ते तो नहीं चुन सकते लेकिन अच्छे दोस्त चुनना आपके हाथ में है। जिंदगी में अच्छे दोस्त हों तो आप जीवन की किसी भी परिस्थिति का सामना आसानी से कर सकते हैं। दोस्ती अगर पक्की है तो वह एक ऐसा रिश्ता बन जाती है जिसे इंसान अपनी पूरी जिंदगी निभाता है।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको दोस्ती को Celebrate करने के लिए मनाया जाने वाला फ्रेंडशिप डे क्यों मनाया जाता है ? फ्रैंडशिप डे कब मनाया जाता है ?आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं। उम्मींद करते हैं की फ्रेंडशिप के ऊपर लिखा हमारा यह आर्टिकल आपको जरूर पसंद आएगा। चलिए आर्टिकल में आगे बढ़ते हैं और जानते हैं फ्रेंडशिप डे से जुड़ी जानकारियों के बारे में।

 

Friendship Day कब और क्यों मनाया जाता है? पूरी जानकारी
TEJWIKI.IN

 

Friendship क्या होता है? (What is Friendship)

 

फ्रेंडशिप डे जिसे हिंदी में “मित्रता दिवस” कहा जाता है. यह दिन सभी मित्रों के लिए विशेष होता है. प्यार, भाईचारे के इस दिन में सभी मित्र एकजुट होकर इस दिन को सेलिब्रेट करते हैं.

 

दोस्तों इस दिन का महत्व इसलिए भी बढ़ जाता है. क्योंकि हर साल संडे के दिन ही फ्रेंडशिप डे को मनाया जाता है, तो ऐसे में सभी उम्र के लोग अपने मित्रों के साथ मिलकर इस Fun Day को और अधिक खास बना देते हैं. असल में आम दिनों के मुकाबले यह दिन दर्शाता है कि “आपके लिए आपके मित्र आपकी जिंदगी में क्या अहमियत रखते हैं”, आइये जानते हैं.

 

Friendship Day क्यों मनाया जाता है? (Why is friendship celebrated)

 

Friendship Day हम इसलिए मनाते है क्यूंकि इस दिन हम अपने दोस्तों को ये एहसास दिलाते है की उनका कितना ज्यादा महत्व है हमारे जीवन में. इस त्यौहार के माध्यम से प्यार, अपनापन और अपनी भावनाओं को व्यक्त किया जाता है अपने दोस्तों के साथ. वहीँ इस दिन को ख़ास तोर से दोस्तों और दोस्ती को न्योछावर किया जाता है.

इसलिए यह Friendship Day काफी ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाता है हमारे और हमारे दोस्तों के लिए. वहीँ इससे दोस्ती में अपनापन आता है और साथ में दोस्तों का साथ भी मजबूत होता है. Friendship Day कब और क्यों वहीँ इस दिन हमें अपने अच्छे पलों को याद कर गिले सिक्वे को दूर करना चाहिए. क्यूंकि दोस्ती से अच्छा रिश्ता पूरी दुनिया में और कुछ भी नहीं होता है.

 

 

Friendship Day कैसे मनाया जाता है? (Why is friendship celebrated)

 

एक मित्र दूसरे मित्र को फ्रेंडशिप बैंड बांधते हैं, फ्रेंडशिप डे T-shirt गिफ्ट देते हैं, तथा जिन मित्रों से मुलाकात नहीं हो पाती वह सोशल मीडिया के माध्यम से अपने सभी नए एवं पुराने दोस्तों को इस दिन की याद में मित्रता दिवस की बधाइयां देते हैं तथा मित्रता के रिश्ते को यूं ही बनाये रखने के लिए कहते हैं.

 

वैसे तो दोस्ती का हर दिन खास होता है, लेकिन आज भागदौड़ भरी जिंदगी में जो लोग समय की कमी की वजह से नहीं मिल पाते हैं, वे इस दिन मिलने के लिए जरूर टाइम निकालते हैं तथा इस दिन किसी मित्र के साथ हुई पुरानी कड़वाहट को दूर कर दुबारा से दोस्ती का बैंड बांधकर दोस्ती शुरू हो जाती है.

आजकल friendship Day में दोस्त मिलकर कैंटीन में पार्टी करते हैं, पुरानी यादों को ताजा करते हैं , खेलते है, और इस तरह फ्रेंडशिप डे को के इस पर्व को मनाया जाता है.

 

Friendship Day कब मनाया जाता है? (When is Friendship Day celebrated)

 

Friendship को विश्व भर में प्रत्येक वर्ष अगस्त के पहले रविवार को मनाया जाता है. इस साल वर्ष 2023 में फ्रेंडशिप डे को 1 अगस्त को मनाया जाएगा।

 

हालांकि आपका यह जानना जरूरी है कि यूनाइटेड नेशन द्वारा World Friendship day को जुलाई में 30 तारीख को मनाया जाता है. Friendship Day कब और क्यों परंतु भारत समेत दुनिया के कई ऐसे देश हैं जहां फ्रेंडशिप डे को अगस्त के पहले सप्ताह में मनाने जाने का दौर है।

 

दरअसल विश्व भर में विभिन्न देशों द्वारा इस दिन को मनाये जाने का अंदाज अलग-अलग है. वर्तमान समय में भारत में भी पश्चिमी देशों की संस्कृति (Culture) की तरह फ्रेंडशिप डे को भी मनाया जाने लगा है.

अब यह सवाल आता है कि आखिर फ्रेंडशिप डे मनाने की शुरुआत कब से हुई? यह जानने के लिए हमें इतिहास में जाना होगा.

 

फ्रेंडशिप डे कब मनाया जाता है
राष्ट्रीय मित्रता दिवस (नेशनल फ्रेंडशिप डे) अगस्त का पहला रविवार
महिला मित्रता दिवस (वूमन फ्रेंडशिप डे) अगस्त का तीसरा रविवार
अंतरराष्ट्रीय मित्रता माह (इंटरनेशनल फ्रेंडशिप मंथ) फरवरी
ओल्ड फ्रेंड्स | न्यू फ्रेंड्स वीक मई का तीसरा सप्ताह

 

Friendship Day का इतिहास ? (History of Friendship Day)

 

फ्रेंडशिप डे मनाने की शुरुआत पहली बार वर्ष 1958 में हुई जब पहली बार पैराग्वे में एक दिन को अंतरराष्ट्रीय मित्रता दिवस के रूप में इस दिन को मनाया गया. लेकिन उस समय Friendship Day मनाने का अंदाज थोड़ा अलग था.

ग्रीटिंग कार्ड के जरिए मित्रों को फ्रेंडशिप डे की शुभकामनाएं भेजी जाती थी, परंतु जैसे-जैसे इंटरनेट का प्रचार प्रसार हुआ तो विश्व के अन्य देशों में इस दिन को मित्रता दिवस के रूप में सेलिब्रेट किया जाने लगा.

दरअसल पहली बार मित्रता दिवस को मनाने का यह विचार “डॉ रामन आर्टिमियो ब्रैको” द्वारा प्रस्तावित किया गया. दरअसल दोस्ती के लिए आयोजित की गई इस बैठक में “वर्ल्ड मैत्री क्रूसेड” को जन्म दिया आपको बता दें कि वर्ल्ड मैत्री क्रूसेड एक ऐसी नींव है, जो धर्म जाति रंग के आधार पर भेदभाव किए बगैर विश्व में मित्रता को बढ़ावा देती है.

 

Friendship Day की शुरुआत कैसे हुई? (How did Friendship Day begin)

 

दरअसल इसके पीछे एक रोचक कहानी है जिसमें वर्ष 1935 में अमेरिकी सरकार द्वारा एक व्यक्ति को उसकी सजा के लिए उसे मार दिया गया था. जिसके बाद मारे जाने वाले व्यक्ति का मित्र इस घटना से काफी आहत हुआ और उसने भी आत्महत्या कर ली.

और इस तरह दोस्त की याद में दिए गए इस बलिदान की वजह से सरकार ने अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे के रूप में मनाने का निर्णय लिया. और तब से ही दोस्ती के दिवस को मनाया जा रहा है और वर्तमान समय में न सिर्फ पश्चिमी देशों में बल्कि एशिया के अन्य देशों में भी मित्रता दिवस को सेलिब्रेट किया जाता है.

यहाँ आपका जानना जरूरी है कि मित्रता के इस पर्व को मित्रता दिवस के अलावा भी अलग-अलग उद्देश्य हेतु विभिन्न तिथियों में मनाया जाता है.

राष्ट्रीय मित्रता दिवस – अगस्त के पहले रविवार|

महिला मित्रता दिवस – अगस्त के तीसरे रविवार|

अंतरराष्ट्रीय मित्रता दिवस – इंटरनेशनल फ्रेंडशिप एंड ओल्ड फ्रेंड्स न्यू फ्रेंड्स वीक मई का तीसरा सप्ताह|

 

 

Friendship Day क्यों होता है? (Why is Friendship Day celebrated?

 

दोस्ती का रिश्ता सबसे अनमोल रिश्तो में से एक होता है प्राचीन काल से ही दोस्ती की मिसाल दी जाती है! हालांकि अब दौर बदल चुका है. लेकिन आज भी हमें निजी जिंदगी में मित्रता के कई उदाहरण देखने को मिल जाते हैं.

अन्य पर्व के त्योहारों की तरह ही फ्रेंडशिप Day “मित्रता का यह दिन दोस्ती” का होता है जिसमें वे गले लग कर एक दूसरे को फ्रेंडशिप डे की बधाइयां देते हैं, तथा पुरानी गले-शिकवों को मिटाकर Friends forever बैंड एक दूसरे को पहनाते हैं. अतः मित्रता का यह दिन सभी मित्रों को मित्रता के इस रिश्ते को कायम रखने में याद दिलाता है.

 

Friendship Day कैसे मनाये? (How to celebrate Friendship Day)

 

फ्रेंडशिप डे मानाने के लिए लोगो के बिच अलग – अलग तरीके होते है. सभी दोस्त अपने पुराने दोस्तों को सामने से याद करते है. जो दोस्त करीब नही होते है उन्हें सोशल साईट के माध्यम से याद किया जाता है. आज के समय में फेसबुक, व्हाट्सऐप , इस्टाग्राम, ट्विटर जैसी सोशल प्लेटफार्म मौजूद है.

घर से दूर रह रहें दोस्तों को मित्रता दिवस की बधाइयाँ दिया जाता है. “फ्रेंडशिप डे” को एक दोस्त दुसरे दोस्त को बधाइयाँ देने के साथ हमेशा एक साथ रहने व रिश्ता निभाने की वादा करते है. इस तरह से दोस्ती का बैंड बांधकर कडवाहट को दूर किया जाता है.

मित्र दिवस के दिन एक दोस्त दुसरे दोस्त को तरह तरह के गिफ्ट शेयर करता है. इसके अलावा छोटे शहरों और बड़े शहरों में पार्टी जैसी यादों को ताजा किया जाता है.

 

friendship पर लिखी गई कुछ प्रसिद्ध पुस्तकें (Some famous books written on friendship)

 

दोस्तों भारत और दुनिया के कई प्रसिद्ध लेखक हुए हैं जिन्होंने दोस्ती के महत्व को अपनी कविताओं , कहानियों और रचनाओं के माध्यम से समझाया है। यहाँ हम आपको फ्रेंडशिप को बहुत ही अच्छे और रोचक ढंग से समझाती ऐसी कुछ पुस्तकों के बारे में बताएँगे जिनको पढ़के आप दोस्ती के असली मतलब को समझ सकेंगे।

  1. The Room on the Roof: अंग्रेजी भाषा के सुप्रसिद्ध लेखक रस्किन बांड (Ruskin Bond) के द्वारा यह किताब लिखी गई है। इस किताब में एक 16 साल के एंग्लो इंडियन अनाथ लड़के की कहानी है। कहानी के अनुसार अनाथ लड़का अपने अंग्रेज गार्जियन के साथ देहरादून में रहता है। कहानी में अनाथ लड़के के हिन्दू त्योहारों , बाज़ार, आदि के बारे में विस्तृत रूप में बताया गया है।
  2. A Fine Balance: प्रसिद्ध लेखक रोहिंग्टन मिस्त्री के द्वारा लिखित किताब A fine balance एक 1970 के दशक की कहानी है जिसमें सरकार के द्वारा आपातकाल की घोषणा होने पर कैसे चार दोस्त एक इमरजेंसी स्थिति से बाहर निकलते हैं इसके बारे में बताया गया है। कहानी में बताए गए पात्रों के रिश्ते कैसे आपस में बनते और बिगड़ते हैं यह कहानी जीवंत रूप में दर्शाती है।
  3. Thick as Thieves: दोस्तों जैसा की आप जानते हैं की जीवन में यदि अच्छे दोस्त ना हो तो लाइफ बहुत ही बोझिल और बोरिंग हो जाती है। क्योंकि अच्छे दोस्त ही आपके कठिन समय में आपका साथ देते हैं। रस्किन बांड के द्वारा लिखित Thick as Thieves: Tales of friendship तीन दोस्तों की कहानी है जो एक खोये हुए बच्चे को ढूंढने के लिए पहाड़ों की तरफ निकल पड़ते हैं। Friendship Day कब और क्यों इन तीन दोस्तों के साथ उनका एक साथी एक बाघ (Tiger) भी साथ में है। इस कहानी में जानवर और उसके मालिक की बॉन्डिंग काफी रोमांचित करती है और हंसाती भी है। आपको यह किताब पढ़कर बहुत ही आनंद प्राप्त होगा।
  4. Swami & Friends: भारत के पूर्व राष्ट्रपति रह चुके आर. के. नारायण के द्वारा लिखित किताब भारत पर अंग्रेजों के शासन की याद दिलाती है। कहानी में एक काल्पनिक गांव मालगुड़ी में रहने वाले 10 साल के लड़के स्वामी और उसके दोस्तों की कहानी को दर्शाया गया है। कहानी में स्वामी नाम का यह लड़का मिशन स्कूल में पढ़ता है। स्वामी अपने माता -पिता और दादी के साथ रहता है। कहानी के अनुसार अपने माता-पिता से नाराज होकर स्वामी घर छोड़ देता है। कहानी में एक बच्चे यानि स्वामी के नजरिये से दुनिया को चित्रित किया गया है। कहानी पढ़कर आपको बहुत मज़ा आएगा।
  5. Life of Pi: अंग्रेजी लेखक Yann Martel के द्वारा लिखित लाइफ ऑफ़ पाई एक प्रसिद्ध किताब है जिस पर एक हॉलीवुड फिल्म भी बन चुकी है। कहानी में यात्रा करता हुआ एक बहुत बड़ा कार्गो शिप टूटकर डूब जाता है। जिसमें एक शिप पर मौजूद लाइफ Boat (नांव) पर एक हायना , एक मादा ओरंग उटान ,एक ज़ेबरा , एक रॉयल बंगाल टाइगर सहित एक पाई नाम का 16 लड़का फंस जाते हैं। अपने आप को बचाने के लिए पूरी यात्रा में वह क्या करते हैं यह सब लाइफ ऑफ़ पाई की कहानी में बताया गया है। कहानी आपको बांधे रखती है और रोमांच से भर देती है। three mistake of my life
  6. 3 Mistakes of My Life: भारतीय लेखक चेतन भगत के द्वारा लिखित यह कहानी तीन दोस्त ओमी,ईशान और गोविंदा की कहानी है जो अहमदाबाद में रहते हैं। तीनों दोस्तों के अलग-अलग सपने हैं। गोविंदा के सफल बिजनेसमैन बनना चाहता है। ईशान एक क्रिकेटर बनना चाहता है। कहानी में ओमी अपने माता-पिता से मदद लेकर एक मंदिर के सामने खेल के सामान की दूकान खोलता है। कहानी दोस्ती के मतलब को बहुत ही अच्छे ढंग से समझती है। कहानी में आपको दिखा , दंगे , मौत आदि सब देखने को मिलता है।
  7. Chaddi Buddies: Oswald Pereira के द्वारा लिखित पहाड़ों में एक छोटे से गाँव में रहने वाले कुछ दोस्तों की कहानी है। कहानी में मौजूद छोटा सा गाँव गोलवाड़ा है। गाँव में हिल मेशन नाम की जगह में रोबर्ट परेरा नाम का व्यक्ति रहता है उसे अपनी यह छोटी सी झोपड़ी रहने के लिए बहुत पसंद है। रोबर्ट के दोस्त आनंद और बबलू अपने बड़े भाई दत्ता के साथ रहते हैं। रोबर्ट ने अपनी झोपड़ी का नाम हिल मेंशन रखा हुआ है। यह पूरी कहानी दोस्ती , भाईचारे पर आधारित है।
  8. The Speaking Ghost of Rajpur: Priyonkar Dasgupta के द्वारा लिखित यह कहानी 1990 की कहानी है। इस कहानी में लड़कों का एक ग्रुप छुट्टियां बिताने राजपुर नाम के एक छोटे से शहर आया हुआ है। जब यह सभी छुट्टियां बिताने राजपुर आते हैं तो उनके साथ बहुत सी रहस्य्मयी घटनाएं होती रहती हैं। यह कहानी Speaking Ghost से जुड़े अनुभवों के बारे में बताती है।
  9. A Little Book of Friendship: Ruskin Bond के द्वारा लिखित इस किताब में लेखक ने दोस्ती के अपने अनुभवों को साझा किया है। आपको किताब में दोस्ती के बारे में लेखकों ,दार्शनिकों के बहुत सारे विचार पढ़ने देखने को मिल जाएंगे। यह किताब दोस्ती और परिवार के प्यार को दर्शाती है।

 

Friendship Day सभी के लिए इतना ज्यादा महत्वपूर्ण क्यूँ होता है? (Why is Friendship Day so important for everyone)

 

फ्रेंडशिप डे के इतना ज्यादा महत्वपूर्ण होने के पीछे कई कारण शामिल हैं. चलिए उन कारणों पर गौर करते हैं.

  • ये दोस्त ही हैं जो की हमें हमारे ख़राब परिस्तिथि में भी हमें हसाते हैं.
  • ये दोस्त ही हैं जिनके साथ हम काफी अच्छी तरह से सहज हो पाते हैं और कोई भी विषय में बातचीत कर सकते हैं.
  • ये दोस्त ही हैं जो की हमारे लिए हमेशा भगवान से प्रार्थना करते रहते हैं.
  • ये दोस्त ही हैं जो की हमारे ऊपर तब विस्वास करते हैं जब हमें अपने आप पर ही विस्वास नहीं होता है.
  • ये दोस्त ही हैं जो की हमें असल में जीना सिखाते हैं और हमारे चेहरे का मुस्कान बनते हैं.
  • ये दोस्त ही हैं जो की विपत्ति के समय में हमारे साथ खड़े होते हैं. फिर चाहे तो Financially हो या Emotionally.

ये तब भी हमारे साथ खड़े होते हैं जब कोई दूसरा नहीं होता है, या जब हम गलत भी हो. भले ही इनका और हमारा खून का रिश्ता नहीं होता है Friendship Day कब और क्यों लेकिन मुझे लगता है की हमें भगवान का शुक्रगुजार होना चाहिए की उसने एक इतनी बेहतरीन रिश्ता बनाया. वहीँ वो लोग सबसे ज्यादा खुस्नाशिब होते हैं जिनके जीवन में दोस्तों की कमी नहीं होती हैं.

 

FAQ- Friendship day से संबंधित सवाल जवाब :-

 

भारत में फ्रेंडशिप डे कब मनाया जाता है ?

आपको बता दें की भारत में फ्रेंडशिप डे राष्ट्रिय मित्रता दिवस के रुप में हर साल अगस्त महीने में प्रथम रविवार के दिन मनाया जाता है।

 

अंतराष्ट्रीय friendship day कब मनाया जाता है ?

 

संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित अंतराष्ट्रीय friendship day हर साल 30 जुलाई को मनाया जाता है।

 

महिला मित्रता दिवस (वूमन फ्रेंडशिप डे) कब मनाया जाता है ?

 

महिला मित्रता दिवस

 

 

Conclusion

 

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख दोस्तों Friendship Day कब और क्यों मनाया जाता है? पूरी जानकारी  जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.
यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

 

Leave a Comment