Gateway क्या है? इसके कार्य और प्रकार की पूरी जानकारी हिंदी में(2024)

नमस्कार दोस्तों, आज इस लेख के माध्यम से जानेंगे Gateway क्या है? गेटवे एक हार्डवेयर डिवाइस है जो दो नेटवर्क के बीच “गेट” के रूप में कार्य करता है। यह एक राउटर, फ़ायरवॉल, सर्वर या अन्य उपकरण हो सकता है जो ट्रैफ़िक को नेटवर्क में और बाहर जाने में सक्षम बनाता है। जबकि एक एंर्टी गेटद्वारा नेटवर्क के भीतर नोड्स की सुरक्षा करता है, यह एक नोड भी है। गेटवे नोड को नेटवर्क के “edge” पर माना जाता है क्योंकि नेटवर्क से आने या बाहर जाने से पहले सभी डेटा को इसके माध्यम से प्रवाह करना चाहिए। यह बाहरी नेटवर्क से प्राप्त डेटा को एक प्रारूप या प्रोटोकॉल में भी बदल सकता है जो आंतरिक नेटवर्क(इंटरनल नेटवर्क) के भीतर उपकरणों द्वारा मान्यता प्राप्त है।

राउटर एक सामान्य प्रकार का गेटवे है जिसका उपयोग होम नेटवर्क में किया जाता है। यह स्थानीय नेटवर्क के भीतर कंप्यूटरों को इंटरनेट पर डेटा भेजने और प्राप्त करने की अनुमति देता है। फ़ायरवॉल एक अधिक उन्नत प्रकार का प्रवेश द्वार है, जो आवक और बाहर जाने वाले ट्रैफ़िक को फ़िल्टर करता है, संदिग्ध या अनधिकृत स्रोतों से आने वाले डेटा को रोक देता है। एक प्रॉक्सी सर्वर एक अन्य प्रकार का Entry Gate है जो दो नेटवर्क के बीच ट्रैफ़िक को फ़िल्टर करने के लिए हार्डवेयर और सॉफ़्टवेयर के संयोजन का उपयोग करता है। उदाहरण के लिए, एक प्रॉक्सी सर्वर केवल स्थानीय कंप्यूटरों(local computer) को अधिकृत वेबसाइटों की सूची तक पहुंचने की अनुमति दे सकता है 

Gateway क्या है? इसके कार्य और प्रकार की पूरी जानकारी हिंदी में(2022)
TEJWIKI.IN 

Gateway क्या है? (What is Gateway in Hindi) 

ये gateway एक ऐसा hardware device होता है जो की एक “gate” के तरह कार्य करता है दो networks के भीतर. ये कोई router, firewall, server, या फिर कोई दूसरा device भी हो सकता है जो की traffic को network में in और out flow होने के लिए enable करती है.

ये gateway एक ऐसा network node होता है जो की दो networks को connect करता है अलग अलग protocols के इस्तमाल से. जहाँ एक bridge का इस्तमाल दो similar (समान) प्रकार के networks को join करने के लिए होता है वहीँ एक gateway का इस्तमाल दो dissimilar networks को join करने के लिए होता है.

वैसे ये gateways ही हैं, जिसके मदद से हम data को back और forth भेज सकते हैं. ये Internet बिलकुल ही काम की चीज़ नहीं होती अगर हम gateways का इस्तमाल न करें तब, साथ ही बहुत से hardware और software इस्तमाल नहीं किये जा सकते हैं.

वैसे एक gateway protect करता है nodes को network के भीतर, इसके अलावा ये खुद भी एक node होता है. ये gateway node network के edge में स्तिथ होता है और सभी data इसके माध्यम से flow होता है जो की network के अन्दर घुसता है या फिर बाहर निकलता है।

इसके साथ ये received data को translate भी कर सकती है जो की बाहर के networks से प्राप्त होती है, एक ऐसे format या protocol में जिन्हें की devices के द्वारा recognize किया जा सके internal network के भीतर.

गेटवे का मतलब क्या हैं? 

Gateway Meaning in Hindi – Gateway का मतलब

इंटरनेट या किसी अन्य नेटवर्क से कनेक्ट करने के लिए दो कंप्यूटरों के बीच के लिंक को Gateway कहा जाता है।

गेटवे की परिभाषा क्या हैं?(Definition of Gateway in Hindi )

“what is gateway” की आम परिभाषा इसके कार्य के आधार पर एक हार्डवेयर डिवाइस के रूप में घूमती है जो दो नेटवर्क के बीच एक गेट के रूप में कार्य करती है। यह Gateway एक हार्डवेयर है जो फ़ायरवॉल, राउटर या सर्वर के रूप में आ सकता है। दो नेटवर्क के लिए, यह एक होम या ऑफिस नेटवर्क और इंटरनेट की तरह एक Wider Area Network हो सकता है।

Gateway कैसे काम करता है? (How does Gateway work) 

एक gateway उन बहुत से तरीकों में से एक है जिसके द्वारा हमारा data पुरे web में move करता रहता है. ये gateway हमें बहुत से अलग अलग networks में entry प्रदान करता है जिससे की हम email send कर सकते हैं, Web pages को browse कर सकते हैं, online चीजें खरीद सकते हैं और बहुत कुछ। आप कह सकते हैं की ये device हमें freedom, information और साथ में convenience प्रदान करता है जिससे हम online enjoy करते हैं.

यह एक ऐसा data communication device होता है जो की प्रदान करता है एक remote network जिसमें की connectivity होती है एक host network से. यह एक network के लिए entry और exit point का काम करता है; सभी data जो की routed होते हैं inward या outward उन्हें पहले pass करके जाना होता है और साथ में communicate भी करना होता है gateway में जिससे की वो सही routing paths का इस्तमाल कर सकें।

अक्सर एक router को configure किया गया होता है एक gateway device के तरह कार्य करने के लिए computer networks में. सभी network की एक boundary या एक limit होती है, जिससे की सभी communication जो की placed होते हैं network में, उन्हें conduct किया जाता है उन devices का इस्तमाल कर जो की उसके साथ attached होते हैं, जिसमें switches और routers भी शामिल होते हैं।

वहीँ अगर एक network node चाहे की वो किसी ऐसे node/network के साथ communicate करे जो की network के बाहर हो, तब ऐसे में वो network को gateway की service की जरुरत होती है, जो की एक तरह से बहुत ही familiar होते हैं दुसरे remote networks के routing path के साथ.

Gateway (या default gateway) को implement किया जाता है network के boundary में जिससे की वो manage करे सभी data communication को जो की routed हों internally या externally उस network से।

Packets को routing करने को छोड़कर, gateways में दुसरे information भी होते हैं जैसे की host की network’s internal paths और सिखी गयी path अलग अलग remote networks के. अगर एक network node चाहे communicate करने के लिए एक foreign network के साथ, तब ये data packet को pass कर देगी gateway के पास, जो की उसे route कर देगी destination तक, वो भी best possible path में.

एक network gateway join करता है दो networks को, जिससे की एक network का device दुसरे network के device के साथ communicate कर सकें. बिना gateways के, आप internet को access ही नहीं कर सकते हैं, न ही communicate कर सकते हैं और न ही data को आगे पीछे भेज सकते हैं।

एक gateway को implement किया जाता है software में, hardware में, या फिर उन दोनों के combination में. ऐसा इसलिए क्यूंकि एक network gateway हमेशा network के edge में ही appear होता है.

नेटवर्क गेटवे के प्रकार (Types of Gateway in Hindi) 

चाहे आप कोई भी प्रकार की network gateway का इस्तमाल कर लो अपनी घरों में या छोटे business में, उन सभी का function हमेशा समान ही होता है. ये connect करता है आपके local area network (LAN) और सभी devices को जो की इस network में होते हैं और फिर उससे किसी भी devices तक जहाँ वो जाना चाहता हो. 

Network Gateways के Types क्या हैं 

1. Home networks और एक small businesses में, एक broadband router typically serve करता है एक network gateway के तरह. ये connect करता है devices को जो की आपके घरों में होता है या small business में, उन्हें internet के साथ. एक gateway बहुत ही महत्वपूर्ण feature होता है एक router का. Routers सबसे ज्यादा आप प्रकार के gateways होते हैं.

2. कुछ cases में, जैसे की एक residence में जहाँ की dial-up internet access का इस्तमाल होता है, वहां gateway एक router हो होता है internet service provider की location में. ये ज्याद popular नहीं बन पाया क्यूंकि dial-up access की popularity धीरे धीरे कम होने लगी.

3. कुछ small businesses configure करते हैं एक computer को जिससे की ये serve करें एक gateway के तोर पर internet के लिए, न की एक router के तरह इस्तमाल होने के लिए. इस method में दो network adapters की जरुरत होती है — एक को connect किया जाता है local network और वहीँ दूसरा को internet के साथ connect किया जाता है. 

Gateways : Protocol Converters के रूप में 

Gateways एक तरह से network protocol converters होते हैं. अक्सर दो networks जिन्हें की एक gateway join करता है वो अलग अलग base protocols का इस्तमाल करते हैं।

यहाँ पर ये gateway compatibility प्रदान करता है दोनों protocols के मध्य में. Protocols के प्रकार के ऊपर ये निर्भर करता है की वो किसे support करते हैं, वैसे ये network gateways OSI model के किसी भी level पर operate कर सकते हैं.

Gateway security क्या है? (What is Gateway Security) 

ये gateway generally काम करता है एक safeguard के हिसाब से एक local network का और साथ में ये connect भी करता है Gateway क्या है? local network को public network के साथ. ये device offer करता है security जैसे की एक firewall जिसमें NAT जैसी technique का इस्तमाल करते हैं.

Gateway facilitating machine वो भी local internet protocol addresses के साथ इस्तमाल होता है internet को access करने के लिए via Gateway का inclusive address।

Gateway प्राप्त करता है packets local network से और साथ में ये alternate करता है इसके exterior IP address को और एक नयी port address को IP and UDP headers के resource fields में.

Gateway Devices क्या हैं? (What are Gateway Devices) 

Gateway में बहुत से प्रकार के devices होते हैं जो की बहुत ही ज्यादा essential होते हैं और जो बनाते हैं available system interoperability को signal translators में।

वहीँ दुसरे devices हैं protocol translators, impedance matching devices, rate converters, और fault isolators. कभी कभी gateway दोनों router और switch के साथ जुड़े हुए होते हैं कोई action को perform करने के लिए.

सबसे common gateway होता है एक router जो की connect करता है एक घर या enterprise network को internet के साथ।

ज्यादातर IP-based networks में, वो एक ही traffic जो की एक भी gateway से pass नहीं करते हैं, वो एक ऐसा traffic होता है जो की flow करता है दुसरे nodes के साथ वही समान same local area network (LAN) segment में – उदाहरण के लिए, computers जो की connected होते हैं वही समान switch में.

Gateways के अलग अलग कार्य क्या होते हैं? (What are the different functions of Gateways)

Gateways बहुत से forms ले सकते हैं और साथ में बहुत से प्रकार के tasks perform कर सकते हैं. इनमें बहुत से चीज़ें शामिल हैं :

Web application firewall – ये traffic को filter करने के लिए काम में आते हैं Web Server से to और from होने में, साथ में ये application-layer data का भी ध्यान रखते हैं.

API, SOA या XML gateway – ये manage करते हैं traffic को जो की flow कर रहे होते हैं Service के भीतर और बाहर, microservices-oriented architecture या एक XML-based web service.

IoT gateway – ये aggregate करती हैं sensor data को, साथ में ये translate करती हैं sensor protocols के बीच में, ये sensor data को process भी करता है उसे आगे send करने से पहले.

Cloud storage gateway – ये translate करता है storage requests को बहुत से अलग अलग cloud storage service API calls के माध्यम से.

Media gateway – ये convert करता है data को एक format से दुसरे format में जो की अलग network को जरुरत होता है.

Amazon API Gateway – ये allow करता है एक developer को connect होने के लिए non-AWS applications को AWS back-end resources के साथ.

VoIP trunk gateway – ये मदद करती है plain old telephone service (POTS) equipment के इस्तमाल करने में, जैसे की landline phones और fax machines, वो भी एक voice over IP (VoIP) network के साथ.

Email security gateway – ये रक्षा करती है emails की transmission को जो की company policy को तोड़ते हैं और information को गलत इरादों के लिए transfer करना चाहते हैं.

Gateways के उपयोग क्या हैं? (What are the uses of gateways)

वैसे Gateways के बहुत से uses होते हैं, चलिए उन्ही के विषय में जानते हैं

1. एक gateway को implement किया जा सकता है software, hardware और कभी कभी तो इनके mixture में एक साथ. ऐसे बहुत से equipments और techniques हैं जिन्हें की process किया जाता है जैसे की voice और data communication.

2. ये gateways बहुत ही बेहतरीन option होते हैं multimedia communications को achieve करने के लिए dissimilar networks के बीच क्यूंकि प्रत्येक network में अलग अलग protocol और characteristics होते हैं.

3. Gateways एक तरह से key mechanism होते हैं किसी भी telephony communications में. क्यूंकि ये device offer करते हैं bridge telephone network और internet के बीच में.

4. Real-time communication में gateway support करते हैं audio conversion और carry out करते हैं extinction, साथ में call setup. Gateway processing information को भी control करती है Gateway क्या है? network के across जिसमें की information होते हैं, और जो की एक actual end to end call को setup करने की कगार में होते हैं.

5. एक network gateway काम करती है एक firewall और filters packets की तरह. ये separate करती है corporate network को intranet के जैसे एक public network से.

6. एक gateway को install किया जा सकता है एक stand-alone device में. ये कार्य करता है एक interface के तरह local और wide area protocols के बीच में जैसे की TCP/IP Internet में.

7. एक gateway supervise करता है उसकी client devices को, उनकी data को इक्कठा करता है और फिर दुसरे task को execute करता है. Gateway devices allow करता है net client को access करने के लिए बहुत से variety की computer networks को.

Gateways से लाभ क्या हैं? (What are the benefits of gateways) 

एक gateway का इस्तमाल दो computers को आपस में connect करने के लिए होता है जिनकी अलग अलग protocols होती हैं, जिससे की वो एक दुसरे के साथ आसानी से communicate कर सकें. इसे कभी कभी एक communication gateway भी कहा जाता है।

Gateways बहुत ही ज्यादा useful तब होते हैं जब हम computers को connect करने की सोचें different operating systems और functions के साथ, लेकिन उन्हें troubleshoot करना भी उतना ही कठिन होता है. तो चलिए अब gateways के advantages के बारे में जानते हैं. 

Flexibility का होना 

कुछ networks को set up किया गया होता है एक router के मदद से. एक router को उन computers में इस्तमाल किया जा सकता है जिनमें similar protocols का इस्तमाल होता है, इसका मतलब है की उनमें similar hardware और software installed होते हैं।

एक gateway आपके network के लिए ज्यादा flexibility grant करती है क्यूंकि ये computers की information को translate कर सकती हैं जो की अलग अलग systems से होते हैं Gateway क्या है?. इसका मतलब होता है की बहुत से प्रकार के computers को set up किया जा सका है वही समान gateway में, और वही समान information को access किया जा सकता है प्रत्येक computer से. 

Security बढाती है 

Gateways को programmed किया जा सकता है जिससे की वो कुछ users privileages को grant या deny कर सकें. Gateways user authentication को भी allow करता है, जिससे की एक password या कोई दूसरा form का security बहुत ही जरुरी हो, इससे पहले की एक user के पास gateway का access मेह्जुद हो।

उन networks के लिए जिनमें की sensitive information होती हैं, उनके लिए ये बहुत ही useful होती है इसलिए की केवल privileged users के पास ही information को access करने की permission होगी. इस प्रकार की security ज्यादातर सभी networks में featured होती हैं जिससे ये unwanted access को दूर कर सकें.

Gateways से हानि क्या हैं? (What are the disadvantages of gateways) 

अब चलिए जानते हैं की Gateways के disadvantages क्या हैं. 

Time Delay का होना 

चूँकि एक gateway को हमेशा information को translate करना होता है अलग अलग protocols में उन्हें आगे pass करने से पूर्व, इसलिए gateway networks को इस्तमाल करते समय time delay का होना आम सी बात है।

Instant transfer तो मानो बिलकुल ही possible नहीं होती है जब हम gateways का इस्तमाल कर रहे हैं. एक gateway ज्यादातर समय में cached information या पुरानी information भी deliver करती है Gateway क्या है? जो की stored होते हैं gateway में, अगर cache को सही ढंग से clear नहीं किया गया तब।

इससे और भी समय की खपत हो सकती हैं जब gateways का इस्तमाल हो रहा होता है, क्यूंकि cache को clear करने के लिए समय की जरुरत तो होती ही है. 

Troubleshooting करना कठिन होता है 

ये device बहुत ही rigid process का पालन करता है और इसलिए इन्हें आसानी से programmed नहीं किया जा सकता है. इन्हें सही ढंग से troubleshooting करना आसान नहीं होता है क्यूंकि अलग अलग tools की जरुरत होती है computers में problems खोजते वक़्त वो भी विभिन्न protocols में।

अगर एक gateway fail हो जाता है, तब communication तभी की समाप्त हो जाती है network में. इसमें communication को तब तक restore नहीं किया जा सकता है जब तक की problem को locate न कर लिया जाये, जिसका मतलब है की आपको प्रत्येक computer से गुजरना होगा जो की network पर उपलब्ध हों और उन्हें individually ही troubleshoot करना होगा जब तक की असली problem की खोज कर ली जाये.

FAQ  – गेटवे पर अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

क्या मुझे गेटवे और राउटर की आवश्यकता है?

यदि आप एक से अधिक डिवाइस को इंटरनेट से कनेक्ट करना चाहते हैं, तो आपको एक राउटर की आवश्यकता होगी। यदि आप हमसे वायरलेस गेटवे भाडे पर नहीं लेते हैं, Gateway क्या है? तो आपको या तो दो अलग-अलग डिवाइसेस के रूप में एक मॉडेम और राउटर की आवश्यकता होगी या उन्हें वायरलेस गेटवे जैसे एक डिवाइस में जोड़ा जा सकता है।

क्या राउटर गेटवे के रूप में कार्य कर सकता है?

राउटर आपके नेटवर्क कंप्यूटर के लिए गेटवे के रूप में कार्य करता है ताकि वे नेटवर्क के भीतर एक दूसरे के साथ कम्युनिकेशन कर सकें और इंटरनेट पर डेटा जानकारी भेज सकें। प्रत्येक राउटर का अपना कॉन्फ़िगरेशन कंसोल होता है, लेकिन उनमें से प्रत्येक में एक डायनामिक होस्ट कॉन्फ़िगरेशन प्रोटोकॉल (डीएचसीपी) सेटिंग होती है जो राउटर को गेटवे के रूप में कार्य करने देती है।

क्या आपको इंटरनेट के लिए गेटवे की आवश्यकता है?

गेटवे (साथ ही कई अन्य हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर) के बिना इंटरनेट हमारे लिए किसी काम का नहीं होगा। एक कार्यस्थल में, गेटवे वह कंप्यूटर होता है जो किसी कार्य केंद्र से बाहरी नेटवर्क पर ट्रैफ़िक को रूट करता है जो वेब पेजों की सेवा कर रहा है।

Conclusion

मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख Gateway क्या है? इसके कार्य और प्रकार की पूरी जानकारी हिंदी में(2024) जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.

यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

hi.wikipedia.org/wiki

Gateway क्या है? इसके कार्य और प्रकार की पूरी जानकारी हिंदी में(2024)

Join our Facebook Group

   Join Whatsapp Group

Leave a Comment