घर बैठे काम कैसे करें? घर बैठे पैसा कमाने के 5 बेस्ट उपाय

दोस्तों घर बैठे काम कैसे करें? घर बैठे पैसा कमाने के 5 बेस्ट उपाय :-यदि आप एक स्टूडेंट्स, हाउसवाइफ या आप कही पर जॉब कर रहे हो और अगर आप घर बैठे जॉब 2023 में करके पैसा कमाना चाहते है तो कई सारे ऑनलाइन होम वर्क जॉब उपलब्ध है। लेकिन घर बैठे कोई ऑनलाइन जॉब करने से पहले Ghar Baithe Online Job Apply Kaise Kare In Hindi में जानना बेहत जरुरी है।

कंप्यूटर तथा मोबाइल से ऑनलाइन जॉब कैसे करे इन हिंदी में कई लोगों के द्वारा सर्च किया जाता है लेकिन उनको सही रिजल्ट प्राप्त नहीं होते। gharbaithejobs.com वेबसाइट Online Ghar Baithe Jobs और Ghar Baithe Mobile Se Online Job से जुड़े सही समस्या का सावधान करते आ रही है।

आज के समय में सभी लोग मोबाइल से घर बैठे ऑनलाइन जॉब कैसे करें Search में लगे हुए हैं, बहुत से लोग ऑनलाइन नौकरी 2023 में करना चाहते हैं। भारत में कोरोनावायरस के समय ऑनलाइन जॉब्स को महत्व दिया गया है।

अधिकतर लोग गांव छोड़कर शहर में प्राइवेट जॉब (Private Jobs) करने नहीं जाना चाहते हैं। भारत में भी जॉब सेक्टर तेजी से ऑनलाइन होता जा रहा है। भारत में अधिकतर काम अब ऑनलाइन रूप से हो रहे हैं।

यदि आप भी Ghar Baithe Kam Kaise Kare या Work From Home Kaise Kare, Ghar Baithe Job Karne Ka Tarika, Online Work Kaise Kiya Jata Hai, Ghar Baithe Online Job Kaise Kare In Hindi और Online Job Ke Liye Kaise Apply Kare में जानकारी धुंद रहे है तो इस लेख को अंत तक पढ़े।

 

घर बैठे काम कैसे करें? घर बैठे पैसा कमाने के 5 बेस्ट उपाय
TEJWIKI.IN

 

घर बैठे काम कैसे करें? (How to work from home)

 

वर्क फ्रॉम होम जॉब कैसे करे: वर्क फ्रॉम होम जॉब करने के लिए आपको ज्यादा परेशानी का सामना करने की जरूरत नहीं होती है. इस काम को करने के लिए आपको बस एक खाली रूम की जरुरत होती है. जिसमे आप अच्छे से बैठ कर काम कर सके. इससे आपको कोई परेशान भी नहीं करेगा.

इसके बाद आपको अपने घर में एक वाई फाई का कनेक्शन भी चाहिए. इससे आप एक साथ बहुत ज्यादा इन्टरनेट का उपयोग कर सकते है. इसकी मदद से आप कितना ही इन्टरनेट इस्तेमाल कर पाएंगे.

इसके अलावा आपको काम करने के लिए एक लैपटॉप या कंप्यूटर की जरुरत होगी. अगर आपके पास लैपटॉप या कंप्यूटर नहीं है तो आप इसको खरीद लीजिये.

बिना लैपटॉप या कंप्यूटर के आप काम नहीं कर सकते है. हो सके तो आप अपने लिए लैपटॉप लीजिये क्योंकि अगर आपके घर की लाइट जाती है तो आपका काम नहीं रुकेगा .

इन सब चीजो की मदद से आप वर्क फ्रॉम होम जॉब्स कर सकते है. अगर आपको वर्क फॉर्म होम जॉब को सर्च कैसे करे के बारे में जानना है तो आप पोस्ट को पूरा पढ़े.

 

घर बैठे काम चाहिए (need work from home)

 

Freelancer.com यह एक इसी वेबसाइट है जो आपको बहुत सारे काम दिलवा सकती है. इस वेबसाइट पर जॉब को सर्च करने के लिए आपको सबसे पहली इस वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाना होगा. अकाउंट बनाने के बाद ही आप इसमें वर्क के लिए अप्लाई कर सकते है.

जब आपका अकाउंट बन जाता है तब आपके सामने आपकी फील्ड के बहुत सारे वर्क खुल कर आ जाते है. जैसे की आप एक वेब डेवलपर है तो आपके सामने वेबसाइट बनाने के लिए बहुत सारे प्रोजेक्ट सामने आ जायेंगे.

आप अपनी बिडिंग के हिशाब से इसमें अप्लाई कर सकते है. अप्लाई करने के लिए आपको अपनी बिड का ध्यान रखना होगा. आपको शुरू में कुछ बिड फ्री मिलती है.

जब अप इन जॉब में अप्लाई कर देते है तब लोग आपसे कनेक्ट करते है और आपको वेबसाइट बनाने का काम दे देते है. इसके बदले जब आप काम पूरा कर देते है तो आपको उस प्रोजेस्ट के रूपए मिल जाते है.

 

घर बैठे काम (work at home)

 

Fiverr.com यह वेबसाइट भी फ्रीलान्स वेबसाइट जैसे की काम करती है. इस पर भी सबसे पहले आपको अपना अकाउंट बनाना होता है. अकाउंट बनाने के बाद आपको इसमें बहुत सारे प्रोजेक्ट मिलते है. आप इन प्रोजेक्ट में अप्लाई कर सकते है. आप इसमें आपके द्वारा पुरे किये गये प्रोजेक्ट को भी अपने क्लाइंट को दिखा सकते है.

जिससे वह आकर्षित होकर आपको प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए दे सके. आप इन क्लाइंट का काम समय पर पूरा करके इनसे पेमेंट ले सकते है.

 

घर बैठे काम कैसे करें? (How to work from home)

 

Upwork.com यह एक फ्रीलान्स वर्क वेबसाइट है. इसमें भी आपको सबसे पहले अपना एक अकाउंट बनाना होता है. अकाउंट बनाने के बाद आपको बहुत Work Show होने लग जाते है. जिनमे आप अप्लाई कर सकते है. इसमें अप्लाई करने के लिए आपको कुछ रूपए की भी आवश्यकता होती है. इसमें जब आप अप्लाई करते है तब आपको अप्लाई करने के लिए कुछ पेमेंट देनी होती है.

इस प्लेटफार्म पर आपको काम बहुत ही आसानी से मिल जाता है क्योंकि इसमें आपको Competition में बहुत कम लोग मिलते है. इस कारन आपको बहुत ही आसानी से इसमें काम मिल जाता है.

 

घर पे काम चाहिए? (Need work at home)

 

Toptal.com यह भी एक फ्रीलान्स वेबसाइट है. इस पर आपको अपने लिए बहुत सारे वर्क के प्रोजेक्ट मिलते है. जिनमे आप अप्लाई करके अपने लिए काम की खोज कर सकते है. आपको काम मिलने के बाद Clients के काम को समय पर पूरा करना होगा. काम को पूरा करने के बाद आपको आपके काम का payment मिल जाता है.

 

घर बैठे पैसा कमाने के 5 बेस्ट उपाय (5 best ways to earn money sitting at home)

 

घर पर रहकर पैसा कामना किसे अच्छा नहीं लगता है, कुछ सालों पूर्व तक यह एक मुश्किल काम होता था, क्योंकि उस समय ना ही वर्क फ्रॉम होम के इतने मोके थे और ना ही लोगों की बीच इसके बारे में अधिक जानकारी थी, लेकिन आज ऐसा नहीं है। आज टेक्नोलॉजी के सहारे घर पर रहकर हर एक काम किया जा सकता है, लोग घर से काम कर लाखों कमा रहे हैं।

यदि आप भी ऐसा करना चाहते हैं, तो चलिए जानते हैं, घर पर रहकर पैसा कमाने के वे 5 मुख्य तरीके कौन से हैं, जिन्हे यदि पूरी सिद्दत के साथ किया जाए तो घर बैठे अच्छी Income की जा सकती है।

  • ऑनलाइन प्रोडक्ट सेलिंग :- यह एक काफी अच्छा काम है, जिसे घर बैठे आज लाखों लोग कर रहे हैं, और अच्छा पैसा कमा रहे हैं। इसमें आपको कोई ऐसा प्रोडक्ट चुनना होता है, जिसकी मार्किट में डिमांड हो, या फिर आप अपना खुद का Unique प्रोडक्ट भी बना सकते हैं। फिर उस प्रोडक्ट को Ecommerce-Sites पर लिस्ट करने पर कुछ समय बाद वह प्रोडक्ट Sale होने लगता है, जिससे आपकी कमाई शुरू हो जाती है। इस काम में कामयाब होने के लिए जरुरी है, की पहले आप रिसर्च करें और कोई ऐसा प्रोडक्ट चुने जिसका Price आपके पास अच्छा हो, ताकि आपके प्रत्योगी कम हों और Sale अधिक।
  • ऑनलाइन टीचिंग :- ऑनलाइन Tutor थता ऑनलाइन Instructor की आज काफी अधिक मांग है। यदि आपको पढ़ाने का शोक है, या आपके भीतर कोई हुनर है, जिसे लोग सीखना चाहते हैं, तो यह आपके लिए घर बैठे नए करियर की शुरुवात करने का समय है। आज ऐसे कई टीचिंग प्लेटफॉर्म्स हैं, जिनके साथ जुड़कर आप Online Teaching कर सकते हैं, या आप अपना खुद का भी टीचिंग चैनल खोल सकते हैं, जिसमें कुछ समय मेहनत करने के बाद आपको सफलता मिलनी शुरू हो जाएगी।
  • डाटा एंट्री जॉब्स :- यदि आप नहीं जानते हैं, की डाटा एंट्री जॉब्स क्या होता है, तो आपको बता दें की यह एक ऐसा कार्य है, जिसमे कंपनियों द्वारा ऑनलाइन और ऑफलाइन श्रोतों से आपको विभिन्न रूपों में डाटा दिया जाता है, जिसमें आपका काम उस डाटा की एंट्री करना, उसे फ़िल्टर करना, या अपडेट करना होता है। डाटा एंट्री के काम की मार्किट में कोई कमी नहीं है, बल्कि लोग इस काम से मोटा पैसा कमा रहे हैं, बस इसके लिए आपको छोटी से टीम की आवश्यकता पड़ेगी जो आपके लिए काम कर सके, आप चाहें तो डाटा एंट्री के काम को Bulk में उठाकर Outsource भी कर सकते हैं। यह घर बैठे काम करने के सबसे अच्छे तरीकों में से एक है।
  • कंटेंट राइटिंग :- यदि आपको लिखना पसंद है, आपके भीतर राइटिंग स्किल्स हैं, तो आपके लिए कंटेंट राइटिंग से बेहतर कुछ नहीं हो सकता है। इंटरनेट Users की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, उसके साथ कंटेंट की खपत भी बढ़ रही है, ऐसे में कंटेंट राइटर के लिए मौकों की कोई कमी नहीं है। यदि आप को किसी खास क्षेत्र में दिलचस्पी है, तो आप उस से जुड़ा अपना कोई ब्लॉग शुरू कर सकते हैं, जहाँ आप विभिन्न टॉपिक्स से जुड़े अपने विचार और अपनी राय लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं, और  यदि किसी खास Subject में आपकी Expertise है, तो आप उसके बारे में भी खुल कर अपने विचार लिख कर लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं।आप चाहें तो दूसरी कंपनियों के लिए भी Content Writing कर सकते हैं, ऐसी ढेरों Digital Marketing कंपनियां हैं, जहाँ पर कंटेंट राइटर्स की आवश्यकता रहती है। ध्यान रहे की कंटेंट राइटिंग या ब्लॉगिंग के क्षेत्र में आपको सफल होने में थोड़ा समय लग सकता है।
  • एफिलिएट मार्केटिंग :- एफिलिएट मार्केटिंग एक कमिशन कार्य है, जिसमे आप यदि किसी कंपनी का कोई प्रोडक्ट या सर्विस बिकवाते हैं, तो उसके बदले कंपनी आपको कमिशन देती है। एफिलिएट मार्केटिंग कर के घर बैठे काफी मोटा पैसा कमाया जा सकता है। यह ऑनलाइन थता ऑफलाइन दोनों तरीकों से किया जाने वाला काम है, लेकिन आम तोर पर लोग इसे ऑनलाइन करना अधिक पसंद करते हैं, जहाँ पर वेबसाइट, ब्लॉग, सोशल प्लेटफॉर्म्स इत्यादि द्वारा लोगों को बेचे जा रहे प्रोडक्ट की जानकारी दी जाती है, उसकी खूबियां बताई जाती है, जिसके बाद यदि लोग उस प्रोडक्ट को खरीदते हैं, तो प्रोडक्ट बिकवा रहे व्यक्ति को कंपनी द्वारा कुछ कमिशन दिया जाता है। तो यदि आप भी वर्क फ्रॉम होम में विश्वास रखते हैं, तो आपके लिए Affiliate Marketing घर बैठे पैसा कमाने का अच्छा माध्यम हो सकता है।

 

घर बैठे काम से लाभ (benefits of work from home)

 

घर पर रहकर काम करने के निम्नलिखित फायदे हैं।

  • इसका सबसे बढ़ा फायदा यह है, की इसमें लोकेशन की कोई सिमा नहीं होती है, यानि कंपनी जिसके लिए आप काम कर रहे हैं, वह भले ही किसी दूसरे देश में हो, आप उसके लिए अपने घर बैठे काम कर सकते हैं।
  • अपने घर के माहौल में काम करने पर किसी प्रकार का तनाव नहीं रहता, यानि एकाग्रता के साथ काम किया जा सकता है, जहाँ पर कोई आपसे बोलने वाला नहीं होता, आपको बस समय पर काम पूरा करना होता है।
  • इसमें समय की कोई कमी नहीं रहती है, यानि आप चाहें तो आराम से देर रात तक भी अपने घर पर काम कर सकते हैं।
  • आने-जाने में लगने वाला समय थता खर्च बच जाता है, यानि पैसे की बचत हो जाती है।
  • कार्य और पारिवारिक जीवन के बीच संतुलन बन जाता है।
  • ऊपर बताए गए सभी पहलवों के होने से स्वतः ही कार्य में प्रोडक्टिविटी बढ़ जाती है।

 

इन्हे भी जरूर पढ़े

 

Conclusion

 

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख घर बैठे काम कैसे करें? घर बैठे पैसा कमाने के 5 बेस्ट उपाय जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.

यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.


hi.wikipedia.org/wiki

घर बैठे काम कैसे करें? घर बैठे पैसा कमाने के 5 बेस्ट उपाय