YouTube को बैकग्राउंड में कैसे चलाते है? नया तरीका

दोस्तों आज की पोस्ट में हम YouTube को बैकग्राउंड में कैसे चलाते है? नया तरीका इसके बारे में जानेंगे, वर्तमान में यूट्यूब दुनिया का सबसे बड़ा वीडियो प्लेटफार्म हैं जहाँ पर लोग अपनी मन पसंद का वीडियो सर्च करके देख सकते हैं।

और यहाँ पर आपको शिक्षा, खेल, मनोरंजन और संगीत हर तरह का कंटेंट देखने को मिल जायेगा जो शायद किसी दूसरे प्लैटफॉर्म पर मिलना मुश्किल हैं। लेकिन आज कल हर कोई काफी Busy रहता हैं, जिससे लोग आपने मोबाइल में एक साथ अलग-अलग काम करना पसंद करते हैं इसलिए लोग Multitasking को ज्यादा पसंद करते हैं।

ऐसे में हर कोई चाहता हैं की वो अपना Youtube से गाना सुनने के साथ ही मोबाइल में कोई दूसरा काम भी कर सके और इसके लिए उसे Youtube App को Close करना पड़ता हैं और यूट्यूब को क्लोज करते ही Youtube पर जो भी गाना या वीडियो प्ले हो रहा होता हैं वो बंद हो जाता हैं।

और अगर आप Youtube पर Music प्ले करके अपने मोबाइल में किसी दूसरे ऍप या वेबसाइट को चलाना चाहते हैं मतलब Multitasking करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको Youtube की Premium MemberShip लेनी पड़ती हैं।

लेकिन हर कोई इसे Afford नहीं कर पाता हैं, इसलिए आपको मैं एक ऐसा तरीका बताने वाला हूँ जिससे आप बिना मेम्बरशिप लिए यूट्यूब को अपने मोबाइल के बैकग्राउंड में चला पाओगे। तो चलिए थोड़ा विस्तार से जान लेते हैं।

 

YouTube को बैकग्राउंड में कैसे चलाते है? नया तरीका
TEJWIKI.IN

 

YouTube को बैकग्राउंड में कैसे चलाते है? (How to run youtube in background)

 

आप अपने एंड्राइड फोन में YouTube वीडियो के म्यूजिक बैकग्राउंड में भी सुन सकते है। जैसे मान लीजिये आपने यूट्यूब में कोई वीडियो चलाने के बाद एप्प को बंद कर दिया है तो आपके वीडियो की Mp3 बैकग्राउंड में भी चलती रहेगी इसके लिए आपको क्रोम ब्राउज़र वाली स्टेप फॉलो करना है।

यदि आप मोबाइल के होमपेज में भी सिर्फ ऑडियो न चलाकर उसका वीडियो चलाना चाहते है तो इसके लिए आपको प्लेस्टोर से एक एप्प डाउनलोड करना है तो पहले ऑडियो वाले तरीके को जानते हैं।

स्टेप 1 – सबसे पहले अपने फोन में क्रोम ब्राउज़र ओपन करे क्रोम में डेस्कटॉप वर्जन का ऑप्शन मिलता है। इसलिए अगर आपके पास क्रोम नहीं है तो पहले उसे प्लेस्टोर से डाउनलोड करले।

स्टेप 2 – क्रोम ब्राउज़र को ओपन करने के बाद उसमे YouTube ओपन करे। अगर आप गूगल में सर्च करके यूट्यूब को ओपन करोगे तो आपकी यूट्यूब एप्प ओपन हो जाएगी इसलिए आपको यूआरएल में Youtube.com एंटर करना है।

 

स्टेप 3 – ब्राउज़र में YouTube ओपन हो जाने के बाद आपको राईट साइड में सबसे ऊपर दिए थ्री डॉट पर क्लिक करना है।

स्टेप 4 – यहाँ आपको डेस्कटॉप ऑप्शन पर क्लिक करना है जैसे ही आप इस ऑप्शन को सेलेक्ट करेंगे आपकी YouTube वेबसाइट डेस्कटॉप वर्जन में ओपन हो जाएगी।

स्टेप 5 – इसके बाद अपना पसंद का कोई भी वीडियो प्ले करे और ब्राउज़र को मिनीमाइज करदे।

स्टेप 6 – अगर आप क्रोम के अलावा कोई दूसरा ब्राउज़र यूज़ कर रहे है तो वीडियो की ऑडियो बैकग्राउंड में प्ले हो जाएगी लेकिन क्रोम ब्राउज़र में आपको इसे मिनीमाइज करने के बाद नोटिफिकेशन बार में जाना होगा वहां वीडियो को ऑडियो फॉर्मेट में प्ले कर सकते हैं।

 

YouTube Video Ko Background Me कैसे चलाये

 

क्रोम ब्राउज़र के जरिये आप YouTube वीडियो की ऑडियो बैकग्राउंड में चला सकते है लेकिन अगर आप वीडियो चलाना चाहते है तो इसके लिए आपको प्लेस्टोर से Floating Tube (Multitasking) नाम की एप्प डाउनलोड करनी होगी।

आप चाहे तो इसे यहाँ से भी डाउनलोड कर सकते हैं इसमें आपको ऑफिसियल YouTube देखने को मिलेगी जिसमे आप चाहे तो अपने गूगल अकाउंट से लॉग इन भी कर सकते हैं।

इसे यूज़ करना काफी आसान है जिस तरह आप YouTube App को चलाते है ठीक उसी तरह आप इसे भी चला सकते है। इस एप्प की सबसे खास बात यह है कि इससे आप अपना पसंदीदा कोई भी वीडियो बैकग्राउंड में चला सकते है।

इस एप्प में आपको पहले वीडियो प्ले करना होगा फिर एप्प को मिनीमाइज करदे आपका वीडियो बैकग्राउंड में प्ले हो जायेगा। वीडियो की ऑडियो स्क्रीन बंद करने पर भी सुनाई देगी।

 

iPhone में YouTube को बैकग्राउंड में कैसे चलाएं

 

एप्पल iPhone में भी यूट्यूब वीडियो को बैकग्राउंड में चलाने के लिए आप एंड्राइड वाला तरीका इस्तेमाल कर सकते हैं।

पहला सफारी या क्रोम ब्राउज़र में YouTube साईट में अपना मनपसंद कोई वीडियो ओपन करने के बाद उसे डेस्कटॉप मोड पर ओपन करले इसके बाद ब्राउज़र को मिनीमाइज करदें और नोटिफिकेशन में आकर उस वीडियो को प्ले करने से वह वीडियो बैकग्राउंड में चलता रहेगा।

दूसरा तरीका iPhone में भी आपको एंड्राइड मोबाइल की तरह Floating YouTube जैसा ऐप देखने को मिल जाता है लेकिन एंड्राइड में आपको ऐसे एक से ज्यादा ऐप देखने को मिल जाते हैं जबकि iPhone में फिलहाल एक ही Float Tube App है जिसे YubePiP: PiP Video Player के नाम से जाना जाता है।

इससे iPhone में भी किसी भी यूट्यूब वीडियो को बैकग्राउंड में चलाना आसान हो जाता है।

 

FAQs:-YouTube को बैकग्राउंड में कैसे चलाते है के बारे में पूछे जाने वाले सवाल जवाब:-

 

क्या मैं बैकग्राउंड में यूट्यूब चला सकता हूं?

जी हाँ इसके दो तरीके हैं पहला आपको यूट्यूब के प्रीमियम ऐप का सब्सक्रिप्शन लेना होगा यानी पैसे खर्च करने पड़ेंगे जबकि दूसरे तरीके में इसे फ्री में भी चलाया जा सकता है जिसे आप इस आर्टिकल में जान सकते हैं।

बैकग्राउंड यूट्यूब वीडियो कैसे चलाएं?

मोबाइल में क्रोम ब्राउज़र को डेस्कटॉप वर्जन में करने के बाद YouTube वीडियो को चलाने के बाद ब्राउज़र मिनीमाइज करदे और नोटिफिकेशन में आने के बाद उसे वहां प्ले करदे बैकग्राउंड में यूट्यूब वीडियो चलने लग जायेगा।

क्या बिना प्रीमियम के यूट्यूब वीडियो डाउनलोड करना संभव है?

जी हाँ इसके लिए आपको थर्ड पार्टी ऐप या फिर वेबसाइट की सहायता लेनी होगी जो बिलकुल फ्री होती हैं।

बिना प्रीमियम के एंड्रॉइड पर यूट्यूब वीडियो कैसे डाउनलोड करें?

एंड्रॉइड पर यूट्यूब वीडियो डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले वीडियो के शेयर बटन में जाकर वीडियो का लिंक कॉपी कर लेना है इसके बाद किसी Youtube Video downloader ऐप या वेबसाइट में जाकर उस लिंक को पेस्ट करके डाउनलोड कर सकते हैं।

 

इन्हे भी जरूर पढ़े

Conclusion

 

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख YouTube को बैकग्राउंड में कैसे चलाते है? नया तरीका जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.

यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.


hi.wikipedia.org/wiki

YouTube को बैकग्राउंड में कैसे चलाते है? नया तरीका

 

Leave a Comment