Gmail अकाउंट से फोटो कैसे निकाले? पूरी जानकारी हिंदी में

दोस्तो क्या आपको मालूम है Gmail अकाउंट से फोटो कैसे निकाले? इतना ही नहीं अगर आप चाहे तो दूसरे का जीमेल से फोटो भी निकाल सकते है। गूगल हमें 15 जीबी तक का फ़्री स्पेस देता है जिसमें आप फोन के कॉन्टेक्ट नंबर, गूगल ड्राइव में फ़ाइल अपलोड ओर Google फोटो में अपने फोटो अपलोड कर सकते है जैसा कि आपको मालूम होगा बिना जीमेल आईडी के एक एंड्रॉयड फोन चलना मुश्किल है।

एंड्रॉयड मोबाइल इस्तेमाल करने के लिए हमें जीमेल आईडी लॉगिन करना ही पड़ता है और फोन के सभी कॉन्टेक्ट, फोटो, ऐप्स गूगल में अपलोड होते जाते है जिससे अगर फोन खराब या खो भी जाता है तो आसानी से Gmail se photo निकाल सकते है बस आपको अपना जीमेल आईडी और पासवर्ड याद होना चाहिए।

अगर आप अपना जीमेल आईडी पासवर्ड भूल गए तो जीमेल आईडी का पासवर्ड कैसे पता करे यह भी जान सकते है ओर अपने दोस्तो या किसी के भी जीमेल आईडी का फोटो देखना चाहते है तो आपको बस अपने मोबाइल फोन के जीमेल का आईडी लॉगिन करना होगा तो चलिए जानते है Gmail आईडी से फोटो कैसे निकाले।

 

Gmail अकाउंट से फोटो कैसे निकाले? पूरी जानकारी हिंदी में
TEJWIKI.IN

 

Gmail अकाउंट से फोटो कैसे निकाले? (How to Remove Photos from Gmail Account)

 

यदि आप भी अपनी जीमेल से किसी भी व्यक्ति के फोटो को निकालने के तरीके के बारे में जानना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको नीचे दिए गए सभी Steps को Follow करने की जरूरत होगी। उससे पहले अपना जीमेल पासवर्ड कैसे देखे जरुर पढ़ें।

Step 1. मोबाइल के Setting पर जाएँ
किसी की भी गैलरी के फोटो को अपने फोन में निकालने के लिए आपको सबसे पहले अपने Mobile के Setting में जाने की जरूरत होती है।

Step 2. Setting में Account and Sign पर जाएँ
सेटिंग में जाने के पश्चात थोड़ा नीचे बढ़ेंगे तो आपको कई सारे विकल्प प्राप्त होंगे जिसमें से आपको Account and Sign का विकल्प प्राप्त होगा, जिसपर आपको Click करने की जरूरत होगी।

Step 3. Add अकाउंट पर जाएँ
जिसके पश्चात आपको Add Account का विकल्प प्राप्त होगा और आपको इसपर Click करना है।

Step 4. Option पर क्लिक करना होगा
Add Account पर Click करते ही आपको Google का एक Option प्राप्त होगा, जिसपर आपको Click करना है।

Step 5. Confirm Your Password पर जाएँ
अब आपको यहां पर Confirm Your Password का ऑप्शन दिखाई देगा जिसमें आपको खुद फोन का पासवर्ड दर्ज करना होता है।

Step 6. Gmail ID और Password भरें
जिसके पश्चात आपसे Gmail ID और Password की मांग की जाएगी जिसके पश्चात आपको वो Gmail Id यहां पर दर्ज करना है और Next में पासवर्ड को दर्ज कर देना है।

इतना करते ही आपके फोन में उस व्यक्ति का Gmail account save हो जाएगा। जिसके पश्चात आप फिर से काफी आसान से Steps को Follow कर सकते है। तो चलिए अब हम आपको आगे के स्टेप्स के बारे में बगैर वक्त गवाएं बता देते है। जो कि इस प्रकार है……

Step 7. Mobile में Photos का विकल्प खोजें
जब आपके फोन में उस व्यक्ति का Gmail Account Save हो जाएगा तो अब आपको back आकर फिर अपने Mobile में Photos का विकल्प खोजना है।

Step 8. क्लिक करें
जब आपको Photos का विकल्प प्राप्त हो जाए तो आपको उसपर Click कर देना है। फिर यहां पर आपको सबसे ऊपर तीन डॉट का साइन दिखाई देगा जिसपर आपको Click करना है।

Step 9. तीर के निशान पर क्लिक करें
अब आपको यहां पर आपका Gmail Account दिखाई देगा और बगल में ही आपको एक छोटा सा तीर भी नजर आएगा जिसपर आपको Click करना है।

Step 10. जीमेल अकाउंट को अपने मोबाइल में save
इसपर जैसे ही आप Click करेंगे वैसे ही यहां पर आपको अपने ईमेल आईडी के साथ-साथ आप जिस भी जीमेल अकाउंट को अपने मोबाइल में save किए हो वो भी आपको यहां पर दिखाई देने लगेगा।

Step 11. Gmail Adress पर Click करें
अब आपको यहां पर अपने वाले को छोड़ कर दूसरे वाले व्यक्ति के Gmail Adress पर Click करने की आवश्यकता होती है।

Step 12. फ़ोन storage पर जाएँ
Gmail Adress पर Click करते ही थोड़े देर में ही आपके Phone में दूसरे व्यक्ति के फोन के सारे फोटोज दिखने लगते है।

Step 13. अंतिम कार्य
तो इस प्रकार आप काफी आसानी से अपने फोन में Gmail से फोटो निकाल सकते है।

 

 

दूसरे का Gmail I’d से फोटो कैसे निकाले (How to Remove Photo from Other’s Gmail I’d)

 

अभी तक हमने जाना खुद के दूसरे फोन से नए फोन में Gmail se photo kaise nikale अब यह भी जान लेते है कि किसी दूसरे के मोबाइल का फोटो अपने फोन में जीमेल अकाउंट से कैसे देख सकते है।

इसके लिए सबसे जरूरी है दूसरे किसी या जिसका मोबाइल के फोटो निकालना चाहते है उसका जीमेल अकाउंट और पासवर्ड आपको याद हो, आपको उपर दिए सभी स्टेप्स को दोहराना होगा।

बस अपने जीमेल आईडी के जगह पे दूसरे का जीमेल आईडी दर्ज करके लॉगिन करना होगा और Photos एप खोल कर उस जीमेल को सेलेक्ट करके दूसरे का फोटो देख सकेंगे।

 

जीमेल ईमेल आईडी में प्राप्त हुए फोटो कैसे निकाले (How to remove photos received in gmail email id)

 

अगर आपके किसी दोस्त ने आपको ईमेल आईडी द्वारा कोई फोटो भेजा है तो उसे देखने और डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको जीमेल एप में अपने दोस्त के ईमेल को खोलना होगा।

अब आपको फोटो का आधा हिस्सा ही दिखेगा फूल साइज में फोटो देखने के लिए फोटो पर क्लिक करें और फोटो को फोन के गैलरी में सेव करने, डाउनलोड करने के लिए फोटो में दिए डाउनलोड के आइकन पर क्लिक करे फोटो फोन गैलरी में सेव हो जाएगा।

 

कंप्यूटर से Gmail ka फोटो कैसे देखे (How to view gmail photos from computer)

 

अगर आपके पास स्मार्टफोन नहीं है लेकिन लैपटॉप या कंप्यूटर से Gmail ka photo kaise dekhe जानना चाहते है तो इसके लिए आपको कंप्यूटर के किसी भी ब्राउज़र में गूगल फोटो के वेबसाइट को खोलना होगा गूगल फोटोज के वेबसाइट का लिंक https://photos.google.com/ ये रहा आप चाहे तो डायरेक्ट इस लिंक पर क्लिक कर सकते है।

  • Google Photos वेबसाइट खुलने पर ऊपर दाहिने तरफ जीमेल प्रोफाइल का आइकॉन दिखाई देगा क्लिक करें।
  • Add another account का विकल्प आ जायेगा जिस पर क्लिक करके जिस जीमेल आईडी का फोटो देखना चाहते है उसे आईडी पासवर्ड के मदद से लॉगिन करें।
  • दुबारा गूगल फोटोज वेबसाइट खोले और जीमेल प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करके उस ईमेल आईडी को सेलेक्ट कर ले जिसका फोटो देखना चाहते है।

 

FAQ- जीमेल का फोटो कैसे देखे से सम्बंधित पूछे जाने वाले सवाल :-

 

किसी का भी जीमेल से फोटो कैसे निकाले?

किसी का भी जीमेल से फोटो निकालने के लिए अपने फ़ोन में उसका जीमेल आईडी लॉगिन करना होगा।  

जीमेल में कितना फोटो स्टोर कर सकते है?

गूगल के सभी सर्विस ड्राइव, गूगल फोटो, गूगल ईमेल में 15 जीबी का स्टोरेज मिलता है। 

जीमेल से फोटो गैलरी में कैसे डाउनलोड करे?

फोटो गैलरी में डाउनलोड या सेव करने के लिए फोटो के निचे दिए डाउनलोड आइकॉन पर क्लिक करना होगा।

एक यूजर कितने जीमेल आईडी बना सकता है?

एक यूजर जितने चाहे जीमेल आईडी बना सकता है इसके लिए कोई लिमिट सेट नहीं है।

जीमेल से डाउनलोड हुआ फोटो कहा मिलेगा?

यह जीमेल से डाउनलोड फोटो फ़ोन के फाइल मैनेजर में डाउनलोड फोल्डर में मिलेगा।

जीमेल आईडी से फोटो कैसे देखें?

जीमेल आईडी के फोटो देखने के लिए आपको गूगल फोटो ऐप में उस आईडी को लॉगिन करना होगा।

 

 

Conclusion

  

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख Gmail अकाउंट से फोटो कैसे निकाले? पूरी जानकारी हिंदी में जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.

यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.


hi.wikipedia.org/wiki

Gmail अकाउंट से फोटो कैसे निकाले? पूरी जानकारी हिंदी में

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!