Google AdSense क्या है? -जाने गूगल AdSense से पैसे कैसे कमाए?

क्या आप जानते है Google AdSense क्या है? AdSense से पैसे कैसे कमाए जा सकते है। AdSense का Approval के लिए क्या Conditions होती है। इस पोस्ट मे हम विस्तार से AdSense के बारे में विस्तार से जानेंगे। आजकल Online पैसे कमाने का Trend काफी बढ़ा है, कोई नई नई Skills सीख कर Online पैसे कमा रहा है, कोई Game खेलकर तो कोई Content Create करके। आए दिन लोग Online पैसे कमाने के तरीको के बारे में सर्च करते रहते है।

Online पैसे कमान के बहुत सारे तरीके है, Game खेलकर पैसे कमा सकते है। किसी App को Refer करके पैसे कमा सकते है। Content Create करके पैसे कमा सकते है। Online पैसे कमाने के तरीको में सबसे अच्छा तरीका AdSense से पैसे कमाने का है। सभी Online Creators AdSense से पैसे जरुर कमाते है।

अगर आप एक Content Creator है तो AdSense आपके बहुत काम आ सकता है और आप इसे अच्छे खासे पैसे कमा सकते है। आज की इस पोस्ट में जानेंगे की एडसेंस से पैसे कमाए, इससे पहले जान लेते है कि AdSense क्या है?

Google AdSense क्या है? -जाने गूगल AdSense से पैसे कैसे कमाए?
TEJWIKI.IN 

Google AdSense क्या है? (What is Google AdSense) 

AdSense एक Google का product है जो publisher के website या blog पे automatic text, image और video के ads दिखता है. ज्यादातर blogger इसीके ऊपर depend करते है. अगर आपकी blog AdSense approved है, तब जाके आप अपने blog पे इसकी ads डाल सकते है. इससे आप दो तरह से पैसे income कर सकते है.

Impressions: ये रोज आपके ads कितनी बार देखे गए उसकी हिसाब से पैसे देता है. आप मान सकते है के ये हर 1000 view में $1 देता है.

Clicks: ये depend करता है के आपके ads पर कितने clicks हुए.

एक बार आपकी Adsense में account approve हो जाये तो आप अपने हिसाब से ads को look दे सकते है और ये भी decide कर सकते है के वो आपकी blog पे कहाँ दिखेगा. जब आपकी blog पे visitors आयेंगे और ads को देखेंगे और उसमे clicks करेंगे, तो आपकी earnings बढती जाएगी. एक बार ये $100 हो जाये तो आप उसे check के जरिये या फिर direct अपनी bank account में transfer कर सकते हैं.

बस blog या website पे नहिं, ये YouTube पे भी काम करता है. लोग ज्यादातर कुछ पढने से अच्छा video देखना पसंद करते है, और सायद इसीलिए YouTube world का 3rd best website है. अपने notice किया होगा के YouTube में video देखते time आपको कुछ ads दिखाई देते है, ये और कुछ नहिं Google AdSense के ही ads होते है.

अगर आपके blog में visitor नहिं हो रहें तो AdSense ads डाल के कोई फायेदा नहिं है. ऐसा नहिं है के कम visitor पे AdSense approve नहिं करता, ये एक ऐसा advertise network है जो आप कितने भी डेली visitors में approve करा सकते हैं. इसीलिए ये blogging world में बहुत ही लोकप्रिय है.

गूगल AdSense से पैसे कैसे कमाए (How to earn money from Google AdSense) 

Google AdSense से लाखो लोग अच्छे खासे पैसे कमा रहे है। Google के दो प्लेटफार्म है, Blog Website व YouTube. इन दोनो पर Content बनाकर आप AdSense द्वारा पैसे कमा सकते है।

YouTube व Blog Website के लिए Monetization का Criteria अलग अलग है। आपको YouTube को Monetize करने के लिए 4000 घंटे का Watchtime व 1000 Subscriber की जरूरत होती है।

यह पूरे होने के बाद आपको Monetization के लिए अप्लाई करना होता है। Google उसे चेक करके Ads लगाने की परमिशन देता है। इसके बाद आप अपने YouTube Channel पर Ads लगाकर पैसे कमा सकते है।

Blogging की बात करे तो इसमें Google AdSense आपकी Website को खुद चेक करता है कि यह AdSense Approval के लिए Eligible है या नही उसके बाद वह अप्रूवल देता है। अगर आपकी Website का Quality Content है और लोग उसे Search करते है तो आपको Google की तरफ से अप्रूवल मिल जाता है।

चलिए अब YouTube व Blogging के बारे में थोड़ा और जान लिया जाए जिससे आप AdSense से पैसे कमाना स्टार्ट कर सके।

1.YouTube 

YouTube पर आप Videos तो देखते ही होगे। Video Play करते समय आपको Ads भी दिखते होगे, और शायद आपको डिस्टर्ब भी करते होगे, लेकिन क्या आपको पता है, यह Ads AdSense द्वारा चलाए जाते है। इन Ads का कुछ पर्सेंट पैसे उस YouTube Channel के Owner को भी मिलते है।

YouTube से पैसे कमाने के लिए आपको अपना एक YouTube Channel बनाना होगा और किसी Niche को चुनकर आपको Videos बनाना होगा और Channel पर Upload करनी होगी। जैसे जैसे आप अच्छा Content बनायेगे आपके सब्सक्राइबर्स बढ़ेंगे और साथ साथ Watch time भी बढ़ेगा।

जैसे ही आपके 1000 Subscribers और 4000 घंटे का Watchtime Complete हो जायेगा आप AdSense के लिए Apply कर सकते हैं, और अपने YouTube Channel पर AdSense On करके पैसे कमा सकते है। YouTube पर Videos बनाते समय ध्यान रखे कि आपको कॉपीराइट फ्री Videos डालना है कोई भी Copyrighted Music, Photo अपनी Videos में Use नही करना है।

आप अपनी YouTube Videos को Facebook, Instagram व अन्य Social Media पर Share कर सकते हैं जिससे आपके सब्सक्राइबर्स और वॉचटाइम बढ़ेगा। यहां क्लिक करके आप YouTube से पैसे कमाने के बारे में जान सकते है।

2.Blogging 

Blogging भी काफी फेमस तरीका है AdSense से पैसे कमाने का, अगर आपको Video बनाना पसंद नही है तो आप Blogging से पैसे कमा सकते है। YouTube से ज्यादा ध्यान आपको Blogging पर देना होता है क्योंकि इसमें आपको बहुत कुछ मैनेज करना होता है।

आप सोच रहे होगे कि यह Blogging क्या है? जब आप Google में कुछ भी Search करते है तो Results में जो Website आती है उसे Blog कहते हैं। Google AdSense क्या है? Blog बनाना काफी आसान है लेकिन उस पर Long Time तक Work करना काफी लोगो को मुश्किल लगता है, खासकर जब शुरुआत में कुछ Earning नही होती है।

जैसा की हमने बताया Blog बनाना काफी आसान है, आप Blogger तथा WordPress दोनो प्लेटफॉर्म पर अपना Blog बना सकते है। चूंकि WordPress पर Blog बनाने के लिए आपको एक Domain तथा Hosting लेना होती है, जबकि Blogger पर आप Free में Blog बना सकते हैं।

Blogger

Blogger Google का ही प्लेटफॉर्म है जोकि आपको Free Hosting व Domain देता है। Blogger पर आप कुछ ही मिनटों में New Blog Create कर सकते हैं। आपको Blogger को अपने Browser में Search करना है और अपनी Gmail Id से Login कर लेना है, जिस भी नाम से आप Blog बनाना चाहते हैं उस Domain Name से आप अपना Blog बना सकते हैं।

WordPress

WordPress पर आपको Domain तथा Hosting दोनो ही खरीदना होता है इन दोनो को Combine करके WordPress को Install किया जाता है जहा से आप Post डालते है और अपने Blog को मैनेज करते है। अगर आप Free Blog बनाना चाहते हैं तो आप Blogger का Use कर सकते हैं, वही अगर आपके पास Invest करने के लिए पैसे है तो आप WordPress का ही Use करे क्योंकि लगभग सभी बड़े Bloggers WordPress का ही Use करते है।

Blog बन जाने के बाद आपको उसपर पोस्ट डालनी है, आप Tech, Money Making, Study से रिलेटेड Blog बना सकते हैं। अगर आप Micro Niche पर Blog बनाए तो यह ज्यादा बेहतर रहता है। आपको अपने Blog का Analytics, Search Console आदि बना लेना है जिससे आप इसकी Progress को Track कर पाए।

Adsense से कमाने के तरीके (AdSense Earning Tips)

  1. आपको अपने Blog व YouTube पर कॉपीराइट फ्री और Quality Content डालना होगा।
  2. अपनी Website के Ads पर खुद क्लिक ना करे और ना ही किसी और को क्लिक करने को कहे।
  3. आपकी वेबसाइट का थीम मोबाइल ऑप्टिमाइज वा यूजर फ्रेंडली होना चाहिए।
  4. अपने Ads Placement पर ध्यान दे। 
  5. YouTube पर सही Tags का Use करे।

Adsense Approval कैसे ले (How to get Adsense Approval)

  • आपके Blog पर कम से कम 15 Index पोस्ट होनी चाहिए।
  • Blog का थीम User Friendly होना चाहिए।
  • Blog Post SEO Optimize होनी चाहिए।
  • अपने Blog का SEO भी अच्छे से करे।

कुछ Time बाद जब आपके Blog पर अच्छा Quality Content हो जाए और Traffic आने लगे तो आपको AdSense के लिए Apply कर देना है। Apply करने के 14 दिन अंदर AdSense आपकी Website को Review करेगा और आपको Mail करके बता देगा कि आपको Approval मिला है या नही।

यदि नही मिला तो वह आपकी Website में क्या Problem है इसे भी बताता है जिसे आप सुधार कर फिर से Apply कर सकते है।

Google Adsense अकाउंट कैसे बनाये 

हमलोगों ने अच्छे से जान लिया कि google adsense kya hai, और अब जानेंगे कि गूगल एडसेंस एकाउंट कैसे बनाये?
और अभी तक आपने ब्लॉग या वेबसाइट नही बनाया है तो आप मेरे आर्टिकल पढ़ कर अपनी वेबसाइट फ्री में बना सकते हैं।

गूगल एडसेंस एकाउंट कैसे बनायें- 

अपने website or youtube channel से पैसे कमाने के लिये आपके पास एक monetize adsense account होना चाहिए , google adsense account बनाने के लिए निम्न steps देखें-

Step 1 – google adsense sign up now
इस click here पर क्लिक कीजिए – click here
तो आपको एक हरा रंग Sign Up Now का बटन दिखेगा उसको जोर से दबाइये।
Step 2 – url website and email id
अब आपको अपने वेबसाइट का url डालना है, जैसे allgyan4u का url allgyan4u.com है। इसके बाद आपको अपना email id डालना है और फिर Get helpful AdSense info at that email address का ऑप्शन दिखेगा तो आपको YES कर देना है। इसके बाद save and continue कर देना है।

Step 3 – click on i agree button
save and continue वाला बटन जोर से दबाने के बाद आपको एक message दिखेगा जिसमे ‘I Agree’ लिखा होगा, तो आप उसको जोर से दबा कर ok कर दीजिए।

Step 4 – fill personal information
अब आपको अपना सारा details अच्छे से ध्यानपूर्वक भरना होगा ,जैसे-
contact information – इसमें सम्पर्क पता डालना है

country or territory – इसमें आपको अपना देश का नाम डालना है

time zone- भारत का I.S.T +5:30 घण्टे है

account type – इसमे individual डाल दीजिये

name and address- अपना नाम और पता डाल दें

primary contact- इसमे अपना नम्बर डाले

how did you get to know adsense- इसमे से आप कोई भी ऑप्शन choose कर लें।

adsense email preferences- इसमे आप all select कर लें

ये सब करने के बाद आपका 90% adsense account बन जायेगा बाकी के 10% google adsense की team आपके email-id पर मेल करके confirm करेगी, email आने में 2-3 दिन लग सकता है।

Google AdSense कैसे कार्य करता है? (How does Google AdSense work) 

जो अपनी site में ads डालते है उन्हें publisher कहा जाता है और जिसका ads हमे दिखता है वो advertiser होते हैं. मान लीजिये आपकी blog में Airtel का ads दिखा रहा है, इसका मतलब ये एक advertiser है.

अगर आप किसी company का ads अपनी site पे दिखाना चाहते हो तो ये सम्भब नहिं के आप उस company के साथ direct बात कर सको. Google AdSense क्या है? ऐसे में आप कितनी company के साथ बात करोगे. इसीलिए Google ने Adwards के नाम से एक product सुरु किया. इसके जरिये बड़ी बड़ी company या जो कोई भी अपनी product या company को world में promote करना चाहते है वो उसके जरिये register कर सकते है और अपनी ads add कर सकते है.

सारे company या products की keywords होती है. Keywords वो होते है, जिससे लोग Google पे search करते हैं. अगर आपकी website पे किसी product का keyword है तो आपकी website उसी keywords के related ads दिखाई देगा. जब Google के Robots आपकी blog पे visit करते है और आपकी website में कोई keyword डिटेक्ट करते है तो वो उसे Adwards से match कराके उसके जो products है वोही ads दिखाते है.

आपने आपनी blog में smartphone के बारे में लिखा है तो आपकी blog में smartphone से related advertise दिखाई देगा. ये सब ads उन company का है जो Google Adwards में अपनी products में उससे रेअल्तेद keywords डाले हैं. और जब भी हम उनके keywords को अपनी post में use करते है, तो हमे उनके ही ads दिखाई देते हैं.

और एक है Interest-based advertising. जब आप कोई e-commerce या कोई product के website visit करते है तो सब की history और data आपकी browser में save होके रहता है. जब आप फिर कोई blog या website visit करते हो जिसमे AdSense के ads है तो वो आपकी browser की data को access करके अपने पिछले visit किये हुए page के हिसाब से ads दिखता है.

AdSense ये मानता है के आपका उसमे interest है तो आपको उसके related ads शो करता है. मान लीजिये के अपने अभी Flipkart का website visit किया और उसमे एक mobile धुंद रहे थे, तो आपकी next AdSense Flipkart या फिर mobile related ही होगा.

Google AdSense से कितने पैसे कमाए जा सकते है (How much money can be earned from Google AdSense) 

Google AdSense से आप महीने के लाखो रुपए कमा सकते है। इसके लिए आपके YouTube या Blog पर अच्छा ट्रैफिक होना चाहिए। बहुत से Bloggers है जो लाखो रूपए सिर्फ एक Website से कमाते है।

अगर आप भी AdSense से लाखो रुपए कमाना चाहते है तो आपके High CPC वाले Keywords पर पोस्ट लिखनी चाहिए जिससे आपको Per Click के अधिक पैसे मिलेंगे।

Google adsense से payment कैसे आती है। (How to get payment from google adsense) 

जब आप google adsense से पैसे कमाने लगते है तो आपके मन मे एक सवाल आने लगता है कि मेरी google adsense payment मुझे कैसे मिलेगी। Google AdSense क्या है? तो हम आपको बता दे कि जब आपके google adsense account में 10 dollar हो जाते है तो google की तऱफ से एक latter आपके दिये गए address पर भेजा जाता है।

जिसमे आपको PIN code दिया जाता है जिसे google को पता लग जाता है कि वह आपका ही account है। और जब आपके account में 100 dollar हो जाते है तो आप इसे अपने bank account में trasfer करा सकते है। क्योकि google 100 dollar से कम के amount को नही trasfer करता है।

गूगल AdSense उपयोग से क्या लाभ है? (What are the benefits of using Google AdSense)

  • AdSense से आप घर बैठे पैसे कमा सकते है।
  • AdSense से आप Dollars में Earn करते है जोकि Indian Rupee में Convert होकर आपके Bank Account में आता है।
  • AdSense से Payment Time पर आपके Bank Account में आ जाता है।
  • यह अन्य Advertisement Network से बेहतर है। 

FAQ- गूगल एडसेंस पर पूछे जाने वाले सवाल जवाब :-

 
गूगल एडसेंस से कितने पैसे कमा सकते हैं?

गूगल एडसेंस से आप लाखों रूपये महीने के कमा सकते हो इसकी कोई सीमा नहीं है, यह पूरी तरह से आपके काम के ऊपर निर्भर करता है.

गूगल एडसेंस से कितने पैसे निकाल सकते हैं?

आप गूगल एडसेंस के द्वारा न्यूनतम 100$ निकाल सकते हैं. जब आपके अकाउंट में 100$ पुरे हो जाते हैं आप आप Withdrawal के लिए Request कर सकते हैं. हर महीने की 21 से 25 तारीख के बीच गूगल एडसेंस की पेमेंट आटोमेटिक आपके बैंक अकाउंट में आ जाती है.

Google AdSense दूसरे विज्ञापन नेटवर्क से किस तरह अलग है?

Google Adsense आपके Blog और Web साइट पर दिखाए Ads के Types के हिसाब से Publisher को Click या Ads के Impression आधार पैसे देता है. Google AdSense प्रोग्राम दूसरों सभी Ads Network अलग है, क्योंकि यह आप के ब्लॉग और वेबसाइट पर Google Adword की से Recommend किए विज्ञापन ही दिखाता है.

Conclusion  

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख  Google AdSense क्या है? -जाने गूगल AdSense से पैसे कैसे कमाए?  जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.

यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

hi.wikipedia.org/wiki

Google AdSense क्या है? -जाने गूगल AdSense से पैसे कैसे कमाए?

Leave a Comment