Google Docs क्या है? इसे कैसे Use करें की पूरी जानकारी (2024)

दोस्तों अगर आपके पास कंप्यूटर नही है और आपको एक अच्छी से Docs फाइल बनानी है  Google Docs क्या है? तो ये पोस्ट आपके लिए बहुत ज्यादा हेल्पफुल होने वाली है जिसमे हम आपको बतायेंगे की Google Docs क्या है, इसका इस्तेमाल कैसे करे और इसके क्या क्या फायदे है। तो जैसा की आप सभी को पता है की टेक्नोलॉजी आज इतनी ज्यादा बढ़ चुकी है की जो काम आप पहले कंप्यूटर से करते थे वो काम आज अपने मोबाइल फोन से कर सकते है जैसे की फोटो एंड वीडियो एडिटिंग, टाइपिंग और Document बनाना है।

इनके अलावा भी ऐसे बहुत से काम है जो आप अपने फोन से कर सकते है चाहे वो काम Business से Related हो या फिर आपके School Project से। अगर आपको लिखना पसंद है या फिर आप एक Content Writer है तो आप Google Docs के बारे में जरूर जानते होंगे।

वैसे जो लोग MS Word पर काम करते है वो तो जानते ही होंगे की Google Docs क्या है और अगर आप नही भी जानते है की Google Docs क्या है तो कोई Problem नही है। अगर आप आज की पोस्ट को End तक अच्छे से पढ़ते है तो आपको पता सब चल जायेगा की Google Docs क्या है, Google Docs इस्तेमाल कैसे करे और इसके क्या क्या फायदे है इसके अलावा Google Docs के बारे मे आपको संपूर्ण जानकारी मिलेगी। 

Google Docs क्या है? इसे कैसे Use करें की पूरी जानकारी (2022)
TEJWIKI.IN 

Google Docs क्या है?

Google Docs एक फ्री वेब-आधारित वर्ड एडिटर प्रोग्राम है. जिसे गूगल द्वारा विकसित और संचालित किया जा रहा है. इस ऑनलाइन वर्ड एडिटर के द्वारा डॉक्युमेंट्स बनाना, शेयर करना, संपादित करना, सामुहिक चर्चा करना, अपडेट करना आदि काम आसानी से किए जा सकते है. गूगल डॉक्स पर्सनल तथा बिजनेस दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध है.

गूगल डॉक्स का पूरा नाम गूगल डॉक्युमेंट्स है. और यह गूगल की बिजनेस सर्विस G Suite का हिस्सा है. जिसके तहत बिजनेस यूजर्स को फुल ऑनलाइन बिजनेस सुइट ऑफर किया जाता है.

इस सेट में गूगल डॉक्स के अलावा गूगल शीट्स (स्प्रेडशीट प्रोग्राम), गूगल स्लाइड्स (प्रेजेंटेशन प्रोग्राम), गूगल ड्राइव (क्लाउ-स्टोरेज सर्विस) आदि शामिल है.

गूगल डॉक्स के द्वारा आप एम एस वर्ड तथा अन्य वर्ड एडिटर प्रोग्राम की भांति सारा काम कर सकते है. साथ में डॉक्युमेंट्स को सामुहिक चर्चा के लिए Online Collaboration कराने के लिए अन्य यूजर्स के साथ शेयर भी कर सकते है. ऑनलाइन सामुहिक चर्चा की सुविधा का अन्य परंपरागत वर्ड एडिटर्स में अभाव है. इसलिए, ज्यादातर स्मॉल एंड मीडियम ऑनलाइन बिजनेस गूगल डॉक्स को प्राथमिकता देते है.

Google docs क्या है पूरी जानकारी हिंदी में 

Google द्वारा बनाया गया यह प्रोडक्ट है जिसे हम बिना किसी कीमत के ऑनलाइन यूज़ कर सकते हैं इसमें हम डॉक्स फाइल बनाते है. अगर आप अपने लिए एक बेहतरीन तरीके से डॉक्यूमेंट बनाना चाहते हैं तो आप Google डॉक्स का यूज कर सकते हैं इसमें भी बहुत सारे feature है जो आपको एमएस वर्ड में मिलता है इसमें भी आप कई तरह के font यूज कर सकते हैं. Google डॉक्स में बार-बार सेव करने की जरूरत नहीं पड़ता है यह हमारे गूगल

ड्राइव में ऑटोमेटिक सेव होते रहता है जिसे हम कहीं से भी एक्सेस कर सकते हैं।
मान लो हम कहीं गए हैं और हमें अपने इन फाइलों की जरूरत है तो हम इसे वहीं पर के कंप्यूटर से या मोबाइल से ही इसे निकाल सकते हैं और यूज कर सकते हैं।

यहां पर कई तरह का template और डिजाइन दिया रहता है जहां से आप अपने लिए अलग अलग तरीके से डॉक्यूमेंट क्रिएट कर सकते हैं या आप कोई प्रेजेंटेशन फाइल बनाना चाहते हैं तो उसे यहां पर आप बना सकते हैं अपने फाइल को एक नए लुक दे सकते हैं। इस में दिए गए इस स्प्रेडशीट फाइलों या डॉग फाइलों को आप नए नए लुक में डिजाइन कर सकते हैं और उसमें कई तरह के font यूज कर सकते है।

गूगल डॉक्स का संक्षिप्त इतिहास (Brief History of Google Docs in Hindi)

गूगल डॉक्स को आम लोगों के लिए 9 मार्च, 2006 को लॉन्च किया गया था. वर्तमान में इसका मालिक गूगल इंक है. और इसे अपडेट तथा संभालने की जिम्मेदारी भी गूगल की है.

इस प्रोग्राम का जो रूप आज हमारे लिए उपलब्ध है. शुरुआत में नहीं था. क्योंकि, इस वर्ड एडिटर प्रोग्राम को असल में गूगल ने नहीं बल्कि Upstartle ने विकसित किया था.

इस कंपनी ने Writely नाम से अपना वेब-आधारित वर्ड एडिटर सॉफ़्टवेयर विकसित किया था. जिसे 2005 में पेश किया गया. इस कंपनी को गूगल ने खरिद लिया. और Writely का नाम बदलकर गूगल डॉक्स कर दिया.

इस प्रकार गूगल डॉक्स Writely तथा XL2Web इन दो प्रोग्रामों से मिलकर विकसित हुआ है. साथ में गूगल द्वारा अधिग्रहित कंपनी DocVerse की तकनीक को समाए हुए है.

गूगल ने 2012 में QuickOffice का अधिग्रहण कर लिया. जिसके बाद गूगल डॉक्स का मोबाइल डिवाइसों के लिए उपलब्ध होना आसान हो गया. और एंड्रॉइड तथा आईऑस के लिए मोबाइल एप के रुप में परिणाम हमारे सामने है.

मोबाइल एप के अलावा गूगल डॉक्स को सभी मुख्य ब्राउजरों (गूगल क्रोम, फायरफॉक्स, ओपेरा मिनी, सफारी आदि) में वेबसाइट के जरिए, क्रोम एक्सटेंशन, क्रोम ऑएस एप आदि के जरिए एक्सेस किया जा सकता है.  

इसी सुविधा के कारण आज गूगल डॉक्स का खूब इस्तेमाल किया जा रहा है. और एम एस वर्ड को कड़ी टक्कर दे रहा है.

गूगल डॉक्स  को Access कैसे करे की जानकारी  

Google Docs को आप कई तरीके से Access कर सकते है क्योकि यह एक Web आधारित Word एडिटर टूल है तो इसके लिए आपको किसी मशीन या किसी खास Softwear की आवश्यकता नही होती है इसको आप किसी भी Internet Supportable Device में कंही भी Access कर सकते है तो चलिए अब हम आपको बताते है की वो तरीके कौन कौन से है जिससे आप Google Docs को Access कर सकते है।

1) Google Docs Website से 

Google Docs को चलाने का सबसे पहला तरीका Google Docs Website है जिसके लिए आपको बस अपना Internet On करना है और Chrome पर Google Docs सर्च करना है और Google Docs की Website पर क्लिक करना है। आप यँहा क्लिक करके Google Docs की Website पर जा सकते है।

उसके बाद आप आसानी से Google Docs Use कर सकते है अगर आप Chrome पर गूगल Docs सर्च कर रहे है तो इसके लिए आपको Google Docs पर Log In करने की जरूरत नही पड़ती है क्योकि आपकी ID पहले से ही बनी होती है।

2) Download Google Docs App

Google Docs को इस्तेमाल करने का दूसरा तरीका ये है की आप Google Docs की App को Download कर लें। अब सवाल आता है की Google Docs को Download कैसे करे तो हम आपको बताते है की आप Google Docs को Download कैसे करे। Google Play Store पर Google Docs App को 4.3 का रेटिंग प्राप्त है, 1M लोगों ने इस App को Reviews दिये है और 1B+ से ज्यादा लोग इस App को Download कर चुके है तो इससे आप अंदाजा लगा सकते है की Google Docs कितना पॉपुलर है।

Google Docs App को Download करने के लिए आपको सिंपलि Google Play Store पर Google Docs सर्च करना है उसके बाद आपके सामने Google Docs App आ जायेगी अब आपको उसे Download करके Install कर लेना है। या फिर आप यँहा क्लिक करके Google Docs App को Download कर सकते है और उसका इस्तेमाल कर सकते है।

3) Google Drive से

Google Docs को Access करने का ये तरीका बहुत की कम लोगों को पता होगा। अगर आप Website और App के द्वारा Google Docs को Access नही करना चाहते है तो आप Google Drive से भी Google Docs को इस्तेमाल कर सकते है। इसके लिए आपको इन Steps को फॉलो करना होगा।

Step 1) इसके लिए सबसे पहले आपको Google Drive को Open करना है।

Step 2) उसके बाद आपको नीचे की ओर बने Plus Icon पर क्लिक करना है।

Google Drive

Step 3) उसके बाद आपको उसमे Google Docs का Option मिल जायेगा और आप वँहा से Google Docs का इस्तेमाल कर सकते है।

Google Docs से लाभ  (Advantages of Google Docs in Hindi)

गूगल डॉक्स प्रोग्राम मुफ्त उपलब्ध है. यह इसकी सबसे बड़ी खासियत है. और इसी के कारण फ्रीलांसर राइटर्स, पत्रकार, ब्लॉगर्स, कंटेट राइटर्स, लेखक आदि की पहली पसंद है.

कम कीमत या कहें कि फ्री के अलावा भी गूगल डॉक्स के अन्य लाभ (Google Docs Benefits in Hindi) है. जिनके बारे में नीचे बताया जा रहा है.

  • मुफ्त उपलब्ध
  • क्लाउड-आधारित
  • गूगल सर्च करें
  • शेयरिंग एवं सामुहिक चर्चा संभव
  • मल्टी-डिवाइस सपोर्ट
  • एड-ऑन की सुविधा
  • ऑफलाइन वर्क संभव
  • एम एस वर्ड के अनुकूल
  • टेम्प्लेट्स की सुविधा
  • विभन्न फाइल फॉर्मेट सपोर्ट
  • अपडेटेड सॉफ्टवेयर
  • उपयोग में आसान  

#1 मुफ्त उपलब्ध

दुनियाभर में मौजूद फ्री वर्ड एडिटर्स प्रोग्राम्स में एक बेहतरीन प्रोग्राम है गूगल डॉक्स. जो यूजर्स के लिए ऑनलाइन उपलब्ध है. जिसे मात्र ब्राउजर के जरिए एक्सेस किया जा सकता है.

फ्री होने के बावजूद इसके फीचर्स किसी भी कीमती वर्ड एडिटर प्रोग्राम्स से कम नहीं है. बल्कि, कई मायनों में उनसे बेहतर फीचर्स और टूल्स प्रोवाइड कराता है.

#2 क्लाउड-आधारित

गूगल डॉक्स में किया गया सारा काम क्लाउड में सेव रहता है. यानि आपको बार-बार Ctrl+S दबाने की कोई जरूरत नहीं है.

आपके द्वारा टाइप एक अक्षर भी ऑटोसेव किया जाता है. गूगल डॉक्स की ऑटोसेव तथा ऑटोसिंक सुविधा यूजर्स के सभी डॉक्युमेंट्स को अपडेट रखती है. चाहे उसने किसी भी डिवाइस में काम किया हो.

आप कहीं भी, किसी भी डिवाइस में अपने डॉक्युमेंट्स पर वर्क कर सकते है. उन्हे सेव करने का झंझट नहीं रहता है. आप जहाँ जाते है वहीं आपके डॉक्युमेंट साए की तरह आपके साथ-साथ रहते है. इन डॉक्युमेंट्स को गूगल की क्लाउड स्टोरेज सर्विस गूगल ड्राइव के जरिए कभी भी एक्सेस किया जा सकता है. पर्सनल यूजर्स को 15 जी बी मुफ्त क्लाउड स्टोरेज मिलती है. जिसे फीस देकर बढ़वा सकते है.

क्लाउड स्टोरेज की सुविधा का सबसे बड़ा फायदा ये होता है. चाहे आपकी लोकल मशीन खराब हो जाए. आपकी हार्ड डिस्क डैमेज हो जाए. फिर भी आपका डेटा सुरक्षित रहता है.

#3 गूगल सर्च करें

आपने बिल्कुल सही पढ़ा है. आप गूगल डॉक्स में ही गूगल सर्च सुविधा का लाभ उठा सकते है.

गूगल डॉक्स के मोबाइल एप यानि सभी एंड्रॉइड यूजर्स तथा आईफोन यूजर्स एप के अंदर बिल्ट-इन सर्च फीचर के जरिए इंटरनेट सर्च करके ग्राफिक्स, वीडियो, म्युजिक, पैराग्राफ, सुविचार आदि जोड़ सकते है.

उदाहरण के लिए मान लिजिए.

आपको लेख के लिए एक इमेज चाहिए. और वो इमेज आपके पास नहीं. तो इस इमेज को पहले आप डाउनलोड करेंगे फिर इनसर्ट करके डॉक्युमेंट में जोडेंगे. मगर, गूगल डॉक्स के सर्च फीचर के जरिए आप सीधे इंटरनेट सर्च करेंगे और इमेज बिना डाउनलोड करें डॉक्युमेंट में जोड़ देंगे.

यह सभी कार्य करने के लिए आपको एप भी नहीं छोड़ना पड़ता है. यहाँ गूगल डॉक्स अपने सभी कीमती और फ्री प्रतिद्वंदीयों को धूल चटा देता है.

#4 शेयरिंग एवं सामुहिक चर्चा संभव

आपने मार्केटिंग के लिए कंपनी का फ्लायर तैयार किया है. जिसे फाइनल अप्रुवल मार्केटिंग टीम के अन्य सदस्यों की सहमती के बाद मिलेगी. इस स्थिति में आप इस फ्लायर को अलग-अलग सभी सदस्यों को ईमेल करेंगे. इसके बाद, ये सदस्य आवश्यक एडिटिंग करने के बाद वापस आपके पास भेजेंगे.

आप संपादित की गई जानकारी, डिजाइन का विश्लेषण करने के बाद फाइनल कॉपी तैयार कर पाएंगे. इस तरह एक डॉक्युमेंट तैयार होता है.Google Docs क्या है? लेकिन, इस समस्या को समाप्त किया है गूगल डॉक्स के शेयर एण्ड कोलाबोरेशन फीचर ने. जिसके द्वारा आप डॉक्युमेंट को वेब लिंक के जरिए शेयर कर पाते है.

इस वेब लिंक को कोई भी इंटरनेट यूजर एक्सेस कर पाता है.

यदि किसी डॉक्युमेंट पर टीम वर्क की जरूरत है. तब आप अन्य यूजर्स को इनवाइट भेजकर उन्हे डॉक्युमेंट एडिटिंग की इजाजत देकर सामुहिक रूप में एक डॉक्युमेंट पर वर्क करा सकते है.

इस तरह काम करने पर डॉक्युमेंट की एक कॉपी रहती है. और अन्य यूजर्स द्वारा किए जा रहे फेरबदल रिविजन कॉपी के रूप में सेव रहते है. जिन्हे कोई भी यूजर एक्सेस कर सकता है.

#5 मल्टी-डिवाइस सपोर्ट

गूगल डॉक्स को आप किसी भी ब्राउजर के जरिए एक्सेस कर सकते है. यह वर्ड एडिटर प्रोग्राम सभी मुख्य ब्राउजरों के जरिए इस्तेमाल किया जा सकता है. एम एस वर्ड या फिर अन्य वर्ड एडिटर प्रोग्राम्स की तरह आपको किसी विशेष उपकरण (कम्प्युटर या लैपटॉप) की जरुरत नहीं है.

आप एक स्मार्टफोन में भी फुल फीचर्स के साथ गूगल डॉक्स का उपयोग कर सकते है. यह सभी यूजर्स के लिए एक समान, एक रूप में उपलब्ध है.

कम्प्युटर तथा लैपटॉप पर वेबसाइट के अलावा क्रोम एक्सटेंशन के रूप में यूजर्स के लिए उपलब्ध है. तो मोबाइल और टैबलेट्स के लिए एप विकसित किया गया है. जिसे एंड्रॉइड यूजर्स गूगल प्ले स्टोर से और आईफोन यूजर्स एप स्टोर से मुफ्त डाउनलोड कर सकते है. विंडॉज तथा अन्य मोबाइल प्लैटफॉर्म इस एप को उनके एप स्टोर से डाउनलोड कर सकते है.

#6 एड-ऑन की सुविधा

गूगल डॉक्स को अतिरिक्त ताकत और क्षमता प्रदान करने का काम करते है एड-ऑन.

यह एक छोटी सी फाइल होती है जो किसी प्रोग्राम को उसकी क्षमता के अतिरिक्त फीचर्स प्रदान करती है.

गूगल क्रोम स्टोर में एक ही काम विशेष को पूरा करने के लिए दर्जनों एक्सटेंशन मौजूद है. जिन्हे आप इंस्टॉल करके गूगल डॉक्स की फंक्शनेलिटी में इजाफा कर सकते है.

#7 ऑफलाइन वर्क संभव

गूगल डॉक्युमेंट का बेस्ट यूजर अनुभव आपको ऑनलाइन वर्क करने में महसूस होता है. और इस प्रोग्राम को ऑनलाइन काम करने के लिए ही विकसित किया गया है.

लेकिन, हर यूजर हर वक्त ऑनलाइन नहीं रह सकता है. और ना ही हर जगह इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध है. इसलिए, ऑफलाइन वर्क करने के लिए भी गूगल डॉक्स को सक्षम बनाया गया है. जब आप “गूगल डॉक्स पर ऑफलाइन काम कैसे करें” गूगल करेंगे तो सैंकड़ों की संख्या में जवाब मिल जाएंगे. इसलिए गूगल जरूर करें.

इसके अलावा गूगल द्वारा मोबाइल एप और क्रोम एक्सटेंशन विकसित किए गए है. जिनकी मदद से गूगल डॉक्स पर ऑफलाइन करना संभव है.

How to Use Offline Google Docs in Hindi

  • स्टेप: #1 – कम्प्युटर पर या लैपटॉप से गूगल डॉक्स की होम स्क्रीन पर जाए.
  • स्टेप: #2 – अब सबसे ऊपर बाएं तरफ जाकर मुख्य मेनू पर क्लिक करें.
  • स्टेप: #3 – मुख्य मेनु से Settings पर क्लिक करें.
  • स्टेप: #4 – सेटिंग्स से “Offline” एक्सेस को ऑन कर दें.
  • स्टेप: #5 – इसके बाद क्रोम ब्राउजर में गूगल डॉक्स ओपन करें. और ऑफलाइन काम करना शुरु कर दें.

 

ध्यान दें

ऊपर बताए गए स्टेप्स को फॉलो करने से पहले “Google Docs Offline Chrome Extension” क्रोम ब्राउजर में इंस्टॉल होना चाहिए. और सारी प्रक्रिया केवल क्रोम ब्राउजर की सामान्य टैब (प्राइवेट नहीं) में पूरी करें.

#8 एम एस वर्ड के अनुकूल

यदि आप एम एस वर्ड पर काम करने के आदी थे तो कोई बात नहीं है. आपकी इस सुविधा का पूरा ख्याल गूगल डॉक्स ने किया है. आपको गूगल डॉक्स पर स्विच करने पर कोई असुविधा नहीं होगी. और ना ही वर्ड डॉक्युमेंट्स को अपडेट करना है.

आप सभी वर्ड डॉक्युमेंट्स को गूगल डॉक्स के इम्पॉर्ट फीचर के द्वारा वर्ड डॉक्युमेंट्स को गूगल डॉक्स में कनवर्ट कर सकते है. कनवर्ट करने पर डॉक्युमेंट की फॉर्मेटिंग खराब नहीं होती है. इसलिए आपको समय खराब करने की जरूरत नहीं रहती. आपने जहाँ पर काम बंद किया था. वहाँ से काम शुरू कर सकते है.

#9 टेम्प्लेट्स की सुविधा

गूगल डॉक्स एक ऑनलाइन प्रोग्राम है. तो हर यूजर जल्दी में रहता है. और इस प्रोग्राम को ऐसे ही यूजर्स को ध्यान में रखकर स्पीड के लिए विकसित किया गया है. आप फॉर्मेटिंग के चक्कर में समय व्यर्थ ना करें. इसके लिए बिल्ट-इन टेम्प्लेट्स तैयार किए गए है.

आप अपने काम के हिसाब से किसी एक टेम्प्लेट को चुनकर अपना कार्य शुरु कर सकते है. शेष काम गूगल डॉक्स संभाल लेता है. यदि आपको खुद का रिजूम बनाना है तो आप रिजूम टेम्प्लेट लेकर सिर्फ जानकारी भरकर दो मिनट में ही ऑनलाइन रिमूज तैयार कर सकते है.

रिजूम तो एक बानगी भर है. इसके अलावा दर्जनों प्रकार के टेम्प्लेट्स गैलेरी में उपलब्ध है. साथ में कई ऑनलाइन सर्विसेस भी गूगल डॉक्स टेम्प्लेट्स उपलब्ध करवाती है.

#10 विभिन्न फाइल फॉर्मेट सपोर्ट

गूगल डॉक्स में विभिन्न प्रकार के डॉक्युमेंट्स सपोर्ट किए जाते है. आप केवल वर्ड फाइल ही नही बल्कि कई प्रकार की अन्य फाइलें भी ओपन कर सकते है. इनमें निम्न नाम शामिल है.

  • .doc
  • .docx
  • .docm
  • .dom
  • .dot
  • .dotx
  • .html
  • .txt
  • .rtf.
  • .odt

#11 अपडेटेड सॉफ्टवेयर

गूगल डॉक्स प्रोग्राम क्लाउड कम्प्युटिंग की ताकत का इस्तेमाल करता है. इसलिए सभी यूजर्स के लिए इसका एक और नया अपडेटेड वर्जन उपलब्ध रहता है.

यह सुविध अन्य वर्ड एडिटर प्रोग्राम्स में सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं रहती है. केवल कुछ प्रीमियम यूजर्स ही अप-टू-डेट वर्जन पर काम करने में कामयाब हो पातें है. Google Docs क्या है? मगर, गूगल डॉक्स का हर नया फीचर, टूल बीटा वर्जन में पास होने के बाद सभी यूजर्स के लिए तुरंत उपलब्ध करवा दिया जाता है.

#12 उपयोग में आसान 

गूगल डॉक्स का उपयोग करना बहुत ही आसान है. इसका यूजर इंटरफेस साधारण यूजर को ध्यान में रखकर विकसित किया गया है. इसके डैशबोर्ड में एम एस वर्ड की भांती कमांड्स की भरमार नहीं है.

आप गूगल डॉक्स का बेसिक सीखने के बाद आराम से इसके ऊपर काम करके खुद डॉक्युमेंट्स भी तैयार कर सकते है. इसके बाद गूगल डॉक्स की एडवांस ट्रैनिंग लेकर इसके पेशेवर यूजर बनकर सुपर स्पीड में अपना काम कर सकते है. यदि आपने एम एस वर्ड पर काम किया है तो गूगल डॉक्स पर काम करना आपके लिए बाएं हाथ का खेल है. इसलिए, घबराएं नहीं खुद पर विश्वास बनाएं रखें.

Google Docs से हानि  (Disadvantages of Google Docs in Hindi)

कहा गया है कि चांद में भी दाग होता है. तो फिर गूगल डॉक्स में कुछ कमियाँ ना हो ऐसा संभव नहीं है.

वैसे तो इसकी कीमत इसकी सभी कमियों को ढकने के लिए पर्याप्त है. फिर भी कुछ छोटी-मोटी कमी है. जिनकी चर्चा नीचे की जा रही है.

  • गूगल डॉक्स ऑनलाइन उपलब्ध है. और सारा डेटा क्लाउड पर सेव रहता है. इसलिए इसे एक्सेस करने के लिए हमेशा इंटरनेट चाहिए. जो हर यूजर के लिए थोड़ा सा मुश्किल काम है.
  • डॉक्युमेंट्स भी ऑनलाइन रहते है. इसलिए, ऑफलाइन काम करना मुश्किल हो जाता है. और लोकल कॉपी सेव करने के बाद फिर उसका अपडेट वर्जन डाउनलोड करने का झंझट बना रहता है.
  • ऑफलाइन काम संभव है. लेकिन, हर यूजर टेक सेवी नहीं होता.
  • अन्य वर्ड एडिटर्स की तुलना में कम पावरफुल फीचर्स है.

Google Docs का Use कैसे करें (How to Use Google Docs in Hindi)

गूगल डॉक्स प्रोग्राम को ऑनलाइन किसी भी इंटरनेट कनेक्शन युक्त डिवाइस के द्वारा आसानी से एक्सेस किया जा सकता है. इसके लिए किसी खास सॉफ्टवेयर या मशीन की जरुरत नहीं है.

हम यहाँ पर तीन प्रमुख तरीके बता रहे है. जिनके द्वारा आप गूगल डॉक्स को जब चाहे तब एक्सेस कर सकेंगे.

  • Google Docs Website
  • Google Drive
  • Mobile App

#Google Docs Website

गूगल डॉक्स को एक्सेस करने का सबसे भरोसेमंद और सरल तरीका गूगल डॉक्स की वेबसाइट है. जिसके द्वारा किसी भी इंटरनेट डिवाइस में ब्राउजर द्वारा इस वर्ड एडिटर प्रोग्राम को एक्सेस किया जा सकता है.

गूगल डॉक्स का वेब-एड्रेस इस प्रकार है.

https://docs.google.com

इस वेबसाइट को अपने डिवाइस में इंस्टॉल किसी भी ब्राउजर की एड्रेस बार में कॉपी करके सर्च करने पर आप गूगल डॉक्स की होम स्क्रीन पर पहुँच जाएंगे.

होम स्क्रीन पर पहुँचने के बाद आपसे लॉग इन करने के लिए कहा जाएगा. तो लॉग इन करने के लिए गूगल अकाउंट का इस्तेमाल करें. यदि आपके पास गूगल अकाउंट नहीं है तो पहले खुद का गूगल अकाउंट बनाए.

गूगल अकाउंट से लॉग इन करने के बाद New बटन पर क्लिक करें और अपना डॉक्युमेंट तैयार करें.

ध्यान दें

यदि आप इस वेब-एड्रेस को क्रोम ब्राउजर में सर्च करेंगे तो लॉग इन करने की कोई जरूरत नहीं रहती है. इसलिए बेहतर एक्सेस, स्पीड और नियंत्रण के लिए आप क्रोम ब्राउजर में ही गूगल डॉकस का उपयोग करें.

 

#Google Drive

 

गूगल शीट्स की तरह गूगल डॉक्स को भी आप गूगल ड्राइव एप के माध्यम से उपयोग कर सकते है. यह तरीका वेब वर्जन और मोबाइल एप दोनों पर काम करता है.

गूगल ड्राइव से गूगल डॉक्स को एक्सेस करने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें.

  • स्टेप: #1 – गूगल ड्राइव ओपन करें.
  • स्टेप: #2 – इसके बाद New पर क्लिक करें.
  • स्टेप: #3 – अब उपलब्ध विकल्पों में से पहले Google Docs का चुनाव करें फिर Blank Document पर क्लिक करें.
  • स्टेप: #4 – ऐसा करते ही आपके सामने गूगल डॉक्स ओपन हो जाएगा.

#Google Docs Mobile Application

आपके पास कम्प्युटर या लैपटॉप का जुगाड़ नहीं है. और आप स्मार्टफोन अथवा टैबलेट में गूगल डॉक्स का उपयोग करने का विचार कर रहे है तो गूगल डॉक्स का मोबाइल एप आपके लिए ही बना है.

क्योंकि गूगल डॉक्स एप एंड्रॉइड, आईऑएस तथा विंडॉज आदि लोकप्रिय प्लैटफॉर्म्स के लिए मुफ्त उपलब्ध है. Google Docs क्या है? साथ में कुछ अन्य मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम्स जैसे ब्लैकबेरी के लिए भी एप विकसित किया गया है.

अब सवाल आता है कि गूगल डॉक्स एप डाउनलोड कैसे करें?

तो इसका जवाब नीचे दिया जा रहा है. आप दिए गए स्टेप्स को फॉलों करके एप को आसानी से डाउनलोड करने में कामयाब हो जाएंगे.

  • स्टेप: #1 – सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर में जाए
  • स्टेप: #2 – अब सर्च बॉक्स में “google docs” लिखकर सर्च करें
  • स्टेप: #3 – प्राप्त परिणामों में से Google Docs का चुनाव करें या फिर इस लिंक पर टैप करें – Google Docs App
  • स्टेप: #4 – अब Install बटन पर टैप करके एप इंस्टॉल कर लें.
  • स्टेप: #5 – इंस्टॉल होने के बाद Open पर टैप करें और ऑन स्क्रीन निर्देशों का पालन करते हुए एप को शुरु करें.

गूगल डॉक् को उपयोग करने की प्रक्रिया 

  1. Google Doc के लिए आपको gmail account की आवशयकता पड़ती है . अगर आपके पा Google  अकाउंट है तो आप लॉग इन कर सकते है , और यदि नही है तो आप अपना अकाउंट बना भी सकते है .
  2. उसके बाद अपने ब्राउज़र में जाकर Google app  आइकॉन पैर क्लिक कर जो की राईट साइड में दिया रहता है .
  3. आपके सामने कुछ option शो होगे icon के रूप में उसमे से Google Doc आइकॉन पैर क्लिक करे
  4. उसके बाद आप उसमें किसी भी प्रकार का डॉक्यूमेंट create कर सकते हैं या फिर कोई कॉपी पेस्ट करके भी क्रिएट कर सकते हैं।
  5. जब आप डॉक्यूमेंट पर काम करना शुरू करते हैं तो वर्ड डॉक्यूमेंट की तरफ एक एडिटिंग टूल बार ओपन हो जाता है। जिससे आप किसी भी तरह की Editing , फॉर्मेटिंग, प्रिंटिंग, शेयरिंग,आदि कर सकते हैं। चाहे तो आप डॉक्यूमेंट को rename  भी कर सकते हैं।
  6. इसकी खास बात और है कि अगर आप google doc  में जल्दी से कोई प्रोफेशनल डॉक्यूमेंट बनाना चाहते हैं तो आप search templete के द्वारा बनाए templete  का इस्तेमाल करके मनपसंद डोकोमेंट को बना सकते हैं।

Google Docs कैसे कार्य करता है? 

गूगल डॉक्स पूरी तरह से क्लाउड-आधारित गूगल की निःशुक्ल सेवा है। यह सेवा पारंपरिक माइक्रोसॉफ्ट वर्ड की तरह ही काम करता है। इसमें केवल इतना ही अंतर है की माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में फाइल आपकी हार्ड ड्राइव में सहेजे होती है जबकि गूगल डॉक्स में आपके दस्तावेज़ गूगल डिस्क में सहेजे जाते है।

यह पारंपरिक वर्ड प्रोसेसर की तुलना में कई फायदे जैसे कि रीयल-टाइम में सहयोगी संपादन और स्वचालित बैकअप आदि प्रदान करता है। Google Docs क्या है? पूरी तरह से क्रॉस-प्लेटफ़ॉर्म होने की बजह से आप इसे किसी भी ब्राउज़र या डिवाइस से एक्सेस कर सकते हैं। यदि अपने कभी भी माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस का उपयोग किया है तो आपको गूगल डॉक्स को उपयोग करने में कोई कठनाई नहीं आने वाली है। गूगल डॉक्स में आपको स्क्रीन के शीर्ष पर एक ही टूल रिबन मिलता है इसके साथ ही यही पर आपको बहुत सारे कीबोर्ड शॉर्टकट भी देखने को मिलते है।

ये सभी वही बिकल्प होते है जिन्हे आप वर्षों से उपयोग करते आ रहे है। गूगल डॉक्स का सबसे बड़ा फायदा यह है की आपको अपने दस्तावेज़ को एडिट या मॉडिफाइड करने के लिए एक डेडिकेटेड एप्लिकेशन की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। इन सभी कामो के लिए आप एक जीमेल अकाउंट के साथ ही अपने ब्राउज़र से एक्सेस कर सकते हैं।

गूगल डॉक्स , Sheets या Forms को एक क्लिक में ओपन करने के Shortcuts

 

इन शॉर्टकट्स का इस्तेमाल करने के लिए इंटरनेट कनेक्टिविटी, गूगल अकाउंट से लॉगइन, विंडोज, मैक या ChromeOS डिवाइस का होना आवश्यक है।

Google के इस नए फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको ब्राउज़र एड्रेस बार में निम्न शॉर्टकट्स को टाइप करना होगा।

1. Google Docs Shortcuts:

Google Docs को ओपन करने के लिए के लिए ब्राउज़र को Open करें और एड्रेस बार में doc.new, docs.new या documents.new टाइप करें, इससे नया Google Docs क्रिएट हो जाएगा।

2. Google Sheets Shortcuts:

Google Sheets को ओपन करने के लिए के लिए ब्राउज़र एड्रेस बार में sheet.new, sheet.new या spreadsheets.new टाइप करें, इससे नया Google Sheets क्रिएट हो जाएगा।

3. Google Sites Shortcuts:

Google Sites को ओपन करने के लिए के लिए ब्राउज़र एड्रेस बार में sites.new या website.new टाइप करें, इससे नई वेबसाइट क्रिएट और डिजाइन का ऑप्शन मिल जाएगा।

4. Google Slides Shortcuts:

Google Slides में नयी स्लाइड ओपन करने के लिए ब्राउज़र एड्रेस बार में slide.new, slides.new, deck.new या presentaction.new टाइप करें, इससे नया Google Slide Show ओपन हो जाएगा।

5. Google Forms Shortcuts:

Google Slides में नयी स्लाइड ओपन करने के लिए ब्राउज़र एड्रेस बार में form.new या forms.new टाइप करें, इससे आसानी से Google Forms को एक क्लिक से ओपन कर सकते हैं।

इस तरह से आप Google Shortcuts का इस्तेमाल करके Google Docs, Sheets, Sites, Slides और Forms को One Click से Open कर सकते हो।

Google Docs  प्रोग्राम कैसे सीखें (How to Learn Google Docs in Hindi)

अब हम मुख्य सवाल पर आते है कि गूगल डॉक्स कैसे सीखें?

तो हम आपको बता दें गूगल डॉक्स को सीखना बहुत ही आसान है. आप एम एस वर्ड का उपयोग करते है तो किसी भी अतिरिक्त ट्रैनिंग की कोई जरूरत नहीं है.

यदि आप नए है और शुरुआत ही गूगल डॉक्स से हो रही है. तब आप नीचे बताए गए तरीकों में से किसी भी तरीके का चुनाव करके गूगल डॉक्स की ट्रैनिंग लें सकते है.

  • ऑनलाइन कोर्स करें
  • किताबें खरिदें
  • इंटरनेट से सीखें
  • गूगल हेल्प सेंटर की मदद लें
  • एम एस ऑफिस सीखें

 

#1 ऑनलाइन कोर्स करें

गूगल डॉक्स को सीखकर महारत हासिल करने का सबसे तेज और उपयुक्त तरीका है किसी ऑनलाइन कोर्स में एंरॉल करना.

क्योंकि इन कोर्सेस को आप अपनी जरूरत और उपलब्ध समय के आधार पर चुनाव करते है. इसलिए सीखने में ज्यादा ध्यान लगता है.

आजकल डिजिटल शिक्षा का बोलबाला है. इसलिए आपको दर्जनों ऑनलाइन एजुकेशन पोर्टल मिल जाएंगे. जहाँ से आप बेस्ट ऑनलाइन कोर्सेस टू लर्न ग़ूगल डॉक्स ढूँढ़कर एडमिशन लेकर सीखना शुरु कर सकते है.

  • Coursera
  • Udemy
  • KhanAcademy
  • Lynda
  • SkillShare
  • Alison

ये नाम सिर्फ बानगीभर है. जब आप इंटरनेट पर गूगल डॉक्स ट्रैनिंग के वीडियो कोर्स ढूँढ़ना शुरु करेंगे. तो ऐसे दर्जनों नाम सामने आ जाएंगे.

गूगल डॉक्स के प्रोफेशनल कोर्स तथा बेसिक कोर्स आपको Udemy Portal पर मिल जाएंगे. आप यहाँ जाकर अपने लिए बेस्ट गूगल डॉक्स कोर्स ढूँढ़कर एंरॉल करके ट्रैनिंग शुरु करें.

#2 किताबें खरिदें

किताबें ज्ञान का भण्ड़ार होती है. इसलिए, किसी भी चीज को सीखने का सैद्धातिंक तरीका किताबों में मिलता है. और इतिहास गवाह है Google Docs क्या है? किताबें हम इंसानों की सबसे वफादार मित्र साबित हुई है.

इसलिए, आप भी गूगल डॉक्स बेस्ट बुक्स खरीद सकते है. ये किताबें आपको एमेजन जैसे ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल में मिल जाएंगी.

यदि, आप ऑनलाइन शॉपिंग नहीं करते है. तब आप मार्केट में जाकर किताबों की दुकानों पर गूगल डॉक्स की ट्रैनिंग देने वाली बढ़िया बुक्स खरीद सकते है.

हमारा अनुभव कहता है आपको सूचना तकनीक और नई टेक्नोलॉजी से संबंधित किताबें ऑनलाइन ही खरिदनी चाहिए. ऐसा करने से आपका समय और कुछ पैसा दोनों बचते है.

#3 इंटरनेट से सीखें

“Learn free google docs” जब आप इस टर्म को गूगल करेंगे तो आपके सामने हजारों परिणाम आ जाएंगे. इन परिणामों में सैंकड़ों वेबसाइट्स के नाम उभरकर आएंगे. जो गूगल डॉक्स की मुफ्त ट्रैनिंग प्रोवाइड करवाती है.

लेकिन, आपके लिए इन वेबसाइट्स तक पहुँचना थोडा मुश्किल हो सकता है. इसलिए हमने कुछ वेबसाइट्स के नाम आपके लिए खोजे है. जहाँ से आप गूगल डॉक्स फ्री में सीख सकते है.

  • GCFglobal
  • Hubspot
  • Howstuffworks
  • HowtoGeek

इन वेबसाइट्स पर मौजूद Google Docs Beginners Guide के जरिए आप शुरुआत से सीखेंगे. और इसके बाद एडवांस ट्रैनिंग की ओर बढ़ेंगे.

#4 गूगल हेल्प सेंटर की मदद लें

हर ऑनलाइन प्रोडक्ट का हेल्प सेंटर होता है. इसी तरह गूगल डॉक्स का भी हेल्प सेंटर है. जिसके जरिए यूजर्स की मदद की जाती है.

आप भी इस हेल्प सेंटर की मदद से गूगल डॉक्स पर काम करना सीख सकते है. यहाँ पर दो प्रकार से सीखने की सहुलियत है.

  • Help Articles
  • Community

Help Articles – गूगल डॉक्स के बारे में बहुत सारे हेल्प आर्टिकल्स लिखे हुए है. जिनके द्वारा आप गूगल डॉक्स का उपयोग करना सीख सकते है.

इन हेल्प आर्टिकल्स को आप नीचे मौजूद लिंक पर क्लिक करके मुफ्त एक्सेस कर सकते है. यह लिंक आपको सीधे गूगल डॉक्स हेल्प सेंटर पर पहुँचा देगी.

गूगल डॉक्स हेल्प सेंटर

Google Docs Community – गूगल के संस्थापकों का मानना है कि लंबा चलने के लिए साथ की जरूरत पड़ती है. इस सिद्धांत की पालना करते हुए. गूगल डॉक्स की कम्युनिटी बनाई गई है.

यहाँ पर गूगल डॉक्स यूजर्स आपस में एक-दूसरे यूजर्स की समस्याओं को सुलझाने का सामुहिक प्रयास करते है. इसलिए, आप भी गूगल डॉक्स कम्युनिटी जरूर जॉइन करें.

गूगल डॉक्स कम्युनिटी से जुड़ने और मदद लेने तथा करने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें.

गूगल डॉक्स कम्युनिटी  

#5 एम एस ऑफिस सीखें

गूगल डॉक्स को सीखने का सबसे सरल और सीधा तरीका है एम एस ऑफिस सीख लिया जाए. यानि ऑफिस सीखने के साथ-साथ गूगल डॉक्स की ट्रैनिंग मुफ्त होगी.

ऐसा हम इसलिए कहे रहे है. एम एम वर्ड और गूगल डॉक्स दोनों लगभग एक जैसे प्रोग्राम है. इसलिए, वर्ड ट्रैनिंग लेने के बाद गूगल डॉक्स पर आसानी से काम किया जा सकता है.

दूसरी बात यह है कि एम एस वर्ड की ट्रैनिंग आपको आसानी से उपलब्ध हो जाएगी. लेकिन, गूगल डॉक्स सीखने के लिए आपको पापड़ बेलने पड़ेगे तब जाकर कहीं कोई गुरु मिलेगा. ज्यादा चांस है यह गुरु भी डिजिटल गुरू हो.

इसलिए एम एस ऑफिस सीखना ज्यादा बेहतर है. इसे सीखने के लिए आप इंटरनेट, किताबें, ऑनलाइन कोर्स, कम्प्युटर इंस्टिट्यूट्स आदि का सहारा लें सकते है.

Google डॉक्स और MS वर्ड में अंतर (Difference Between Google Docs and MS Word)

यह सवाल हर कोई पूछता है कि गूगल डॉक्स और एम एस वर्ड क्या अंतर है. और क्या गूगल डॉक्स एम एस वर्ड से बेहतर वर्ड एडिटर प्रोग्राम है?

इस सवाल का जवाब देने के लिए अलग से लेख लिखा जा सकता है. Google Docs क्या है? तब भी इन दोनों प्रोग्राम्स की तुलना (Comparison between Google Docs and MS Word in Hindi) के लिए शब्द कम पड़ जाएंगे.  

इसलिए, हमने नीचे एक छोटा सा प्रयास किया है. और इन दोनों प्रोग्राम्स का तुलनात्मक अध्ययन किया है. इस तुलना से आप खुद निर्णय कर सकेंगे कि कौनसा वर्ड एडिटर प्रोग्राम आपके लिए उपयोगी और बेहतर है.

  • गूगल डॉक्स सभी यूजर्स के लिए मुफ्त उपलब्ध है. लेकिन, एम एस वर्ड केवल खरिदने वाले यूजर्स के लिए मिलता है. इसलिए इसकी एक्सेस सीमित है. हर कोई इस प्रोग्राम का उपयोग नहीं कर सकता है.
  • गूगल डॉक्स का उपयोग आप असीमित डिवाइसों पर बिना सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करें कर सकते है. मगर, एम एस वर्ड केवल एक ही डिवाइस का लाइसेंस देता है. दूसरे डिवाइस में सॉफ़्टवेयर उपयोग करने के लिए अलग से लाइसेंस खरिदना पड़ेगा.
  • गूगल डॉक्स यूजर्स पूरी तरह गूगल सर्वर पर निर्भर रहते है. उनका सारा डेटा क्लाउड पर सेव रहता है. जिसे ऑफलाइन एक्सेस करना हर समय संभव नहीं है. इसलिए, इंटरनेट ना हो तो गूगल डॉक्स तनाव का कारण बन सकता है.
  • मगर, एम एस वर्ड पूरी तरह ऑफलाइन काम करने के लिए विकसित किया गया है. सारा डेटा लोकल मशीन में सेव रहता है. इसलिए, इंटरनेट हो ना हो आपका काम नहीं रुकेगा.
  • एम एस वर्ड का यूजर इंटरफेस सरल मगर पावरफुल है. इसलिए प्रोफेशनल तथा बिजनेस क्लाइंट्स इसी वर्ड एडिटर प्रोग्राम को प्राथमिकता देते है. लेकिन, औसत यूजर्स के लिए गूगल डॉक्स एक बेहतर और सस्ता वर्ड एडिटर प्रोग्राम है.
  • गूगल डॉक्स क्लाउड-आधारित है. इसलिए सारा काम ऑटोसेव रहता है. आपका एक भी अक्षर गायब नहीं होगा. लेकिन, ये सुविधा एम एस वर्ड के साथ नहीं मिलती है. आपको बार-बार Ctrl+S दबाना पड़ता है.
  • गूगल डॉक्स को विभिन्न फाइल फॉर्मेट में डाउनलोड किया जा सकता है. लेकिन, एम एस वर्ड कम फाइल फॉर्मेट की सुविधा के साथ पीडीएफ की सहुलियत देता है. जो गूगल डॉक्स में सीमित है.
  • गूगल डॉक्स पर सामुहिक काम किया जा सकता है. एम एस वर्ड में इस फीचर का अभाव है.
  • गूगल डॉक्स का उपयोग छोटे डिवाइसों पर भी बढ़िया तरीके से किया जा सकता है. जो एम एस वर्ड में सीमित है.

ये कुछ बुनियादी अंतर है इन दोनों प्रोग्राम्स में. अब आप खुद सोचिए और निर्णय लिजिए कि एम एस वर्ड बेहतर है या फिर गूगल डॉक्स ने आपको लुभा लिया है.

Conclusion

मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख Google Docs क्या है? इसे कैसे Use करें की पूरी जानकारी (2024) जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.

यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

hi.wikipedia.org/wiki

Google Docs क्या है? इसे कैसे Use करें की पूरी जानकारी (2024)

Join our Facebook Group

   Join Whatsapp Group

Leave a Comment